अगले साल मार्च में रिलीज़ होने जा रही फिल्म गुलाब गैंग का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है.निर्माता अनुभव सिन्हा की इस फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन कर रहे हैं. बुंदेलखंड की जागरूक महिलाओं द्वारा स्त्रियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाये गए इस गंग की सभी सदस्याएं गुलाबी साडी पहना करती हैं, इसलिए इस गंग का नाम गुलाबी गंग पड़ा. इन दिलेर महिलाओं पर केंद्रित इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित गुलाबी गैंग की लीडर की भूमिका में हैं. उनके साथ नेगेटिव भूमिका में जूही चावला दिखायी पड़ेंगी। फ़िल्म में माही गिल, शिल्पा शुक्ल और तनिष्ठा चटर्जी जैसे अभिनेत्रियों की साझीदारी देख कर ऐसा लगता है, जैसे लम्बे समय बाद कोई पूरी तरह से स्त्रियों पर केंद्रित फ़िल्म देखने को मिलेगी। इस पोस्टर में गुलाबी साडी पहने माधुरी दीक्षित हाथों में हंसिया और कुल्हाड़ी पकड़े काली अवतार में नज़र हैं। यह पोस्टर गुलाबी गैंग की खानी को काफी कुछ बयान करने वाला पोस्टर साबित होता है. जैसा कि इस पोस्टर से साफ़ होता है कि गुलाबी गैंग अगले साल ७ मार्च को रिलीज़ होगी। इस काऱण से, माधुरी दीक्षित की एक ही फिल्मों का १० जनवरी को होने वाला मुक़ाबला टल गया है। अगले साल दस जनवरी को माधुरी दीक्षित की दो फ़िल्में गुलाब गेंग और डेढ़ इश्क़िया रिलीज़ होने जा रही थीं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 22 November 2013
गुलाबी गैंग की कहानी पोस्टर की जुबानी !
अगले साल मार्च में रिलीज़ होने जा रही फिल्म गुलाब गैंग का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है.निर्माता अनुभव सिन्हा की इस फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन कर रहे हैं. बुंदेलखंड की जागरूक महिलाओं द्वारा स्त्रियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाये गए इस गंग की सभी सदस्याएं गुलाबी साडी पहना करती हैं, इसलिए इस गंग का नाम गुलाबी गंग पड़ा. इन दिलेर महिलाओं पर केंद्रित इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित गुलाबी गैंग की लीडर की भूमिका में हैं. उनके साथ नेगेटिव भूमिका में जूही चावला दिखायी पड़ेंगी। फ़िल्म में माही गिल, शिल्पा शुक्ल और तनिष्ठा चटर्जी जैसे अभिनेत्रियों की साझीदारी देख कर ऐसा लगता है, जैसे लम्बे समय बाद कोई पूरी तरह से स्त्रियों पर केंद्रित फ़िल्म देखने को मिलेगी। इस पोस्टर में गुलाबी साडी पहने माधुरी दीक्षित हाथों में हंसिया और कुल्हाड़ी पकड़े काली अवतार में नज़र हैं। यह पोस्टर गुलाबी गैंग की खानी को काफी कुछ बयान करने वाला पोस्टर साबित होता है. जैसा कि इस पोस्टर से साफ़ होता है कि गुलाबी गैंग अगले साल ७ मार्च को रिलीज़ होगी। इस काऱण से, माधुरी दीक्षित की एक ही फिल्मों का १० जनवरी को होने वाला मुक़ाबला टल गया है। अगले साल दस जनवरी को माधुरी दीक्षित की दो फ़िल्में गुलाब गेंग और डेढ़ इश्क़िया रिलीज़ होने जा रही थीं.
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment