१- इरोस इंटरनेशनल, सलमान खान की फिल्म जय हो को अगले साल २४ जनवरी को रिलीज़ करेगा. इरोस फिल्म की को-प्रोडूसर भी है.
२- विद्या बालन की स्पाई फिल्म बॉबी जासूस में अभिनेता अर्जन बाजवा विलेन की भूमिका में होंगे.
३- सोनाक्षी सिन्हा के साथ ओक्कादु की हिंदी रीमेक फिल्म में अर्जुन कपूर कबड्डी चैंपियन का रोल करेंगे.
४- सनी देओल को तलाश है अच्छी स्क्रिप्ट की, अपने बेटे की लौंचिंग के लिए.
५- कोफ्फी विथ करण के सेट पर पड़े couch पर ही सो गए सलमान खान.
६- डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर और अभिनेता अर्जुन कपूर ने मूड दी रणवीर सिंह की मूछें.
७- १९८२ की फिल्म शौक़ीन के रीमेक का निर्देशन तेरे बिन लादेन के अभिषेक शर्मा करेंगे.
८- इमोशनल थ्रिलर फिल्म ट्रैफिक का निर्माण फॉक्स स्टार इंडिया और एंडेमोल मिल कर करेंगे. यह एंडेमोल का बॉलीवुड में डेब्यू होगा.
९- ''मेरी फिल्म का नाम बड़े भैया नहीं है- सूरज बडजात्या .
१०- आदित्य रॉय कपूर और परिणीती चोपड़ा ने फिल्म दावत इ इश्क के लिए लखनऊ में होली मनायी.
११- दिव्या खोसला कुमार की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म यारियां अब १० जनवरी को रिलीज़ होगी.
१२- आज रिलीज़ हुई थी कल हो न हो.
१३- नहीं होगी ऋतिक रोशन की सर्जरी.
१४- हैप्पी बर्थडे यमी गौतम और बप्पी लहरी.
२- विद्या बालन की स्पाई फिल्म बॉबी जासूस में अभिनेता अर्जन बाजवा विलेन की भूमिका में होंगे.
३- सोनाक्षी सिन्हा के साथ ओक्कादु की हिंदी रीमेक फिल्म में अर्जुन कपूर कबड्डी चैंपियन का रोल करेंगे.
४- सनी देओल को तलाश है अच्छी स्क्रिप्ट की, अपने बेटे की लौंचिंग के लिए.
५- कोफ्फी विथ करण के सेट पर पड़े couch पर ही सो गए सलमान खान.
६- डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर और अभिनेता अर्जुन कपूर ने मूड दी रणवीर सिंह की मूछें.
७- १९८२ की फिल्म शौक़ीन के रीमेक का निर्देशन तेरे बिन लादेन के अभिषेक शर्मा करेंगे.
८- इमोशनल थ्रिलर फिल्म ट्रैफिक का निर्माण फॉक्स स्टार इंडिया और एंडेमोल मिल कर करेंगे. यह एंडेमोल का बॉलीवुड में डेब्यू होगा.
९- ''मेरी फिल्म का नाम बड़े भैया नहीं है- सूरज बडजात्या .
१०- आदित्य रॉय कपूर और परिणीती चोपड़ा ने फिल्म दावत इ इश्क के लिए लखनऊ में होली मनायी.
११- दिव्या खोसला कुमार की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म यारियां अब १० जनवरी को रिलीज़ होगी.
१२- आज रिलीज़ हुई थी कल हो न हो.
१३- नहीं होगी ऋतिक रोशन की सर्जरी.
१४- हैप्पी बर्थडे यमी गौतम और बप्पी लहरी.
No comments:
Post a Comment