Thursday, 28 November 2013

क्या सलमान खान करण के कान में बयान करेंगे अपना प्यार, सम्बन्ध और शादी का सच !

Displaying DSC_9816.jpg
सलमान खान को बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल  बैचलर्स में शुमार किया जाता है।  उनका नाम हर उस अभिनेत्री के साथ जुड़ा, जिनके साथ सलमान खान ने फ़िल्में कीं. इसमे सबसे ज़यादा सीरियस रोमांस ऐश्वर्य राय से चला. इसके बाद भी सलमान खान के इश्क़ के किस्से उड़े, लेकिन वह नक़ली ज़यादा साबित हुए. शाहरुख़ खान से लेकर आमिर खान तक, सभी खान सलमान खान की शादी की खबर सुनाने को बेताब रहते हैं. लेकिन, सलमान हैं कि मानते नहीं।
  Displaying DSC_9867.jpg
बहरहाल, अब १ दिसंबर से करण जौहर का शो 'कॉफी विथ करण ' स्टार वर्ल्ड पर टेलीकास्ट होने जा रहा है तो यह उम्मीद किया जाना स्वाभाविक है कि सलमान खान इस शो में करण  जौहर के सामने कुछ बेबाक बयान करेंगे। इस शो को लेकर जो खबरें हैं उनसे साफ़ होता है कि पहला एपिसोड सलमान खान के साथ होगा।  बताते हैं कि कॉफी विथ करण  में सलमान खान ने करण  के साथ सब कुछ शेयर किया है, प्यार शादी और अकेले सोने का दर्द भी।  करण  जब सलमान खान से पूछेंगे कि क्या वह रिलेशनशिप में हैं, तो सलमान खान जवाब देंगे ''मैं रिलेशनशिप बनाना चाहता हूँ, लेकिन----! यह लेकिन क्या है इसे जानने के लिए कॉफी विथ करण  को देखना तो बनता ही  है. यह शो रात ९ बजे देखा जा सकता है.
Displaying DSC_9806 (2).JPG
 

No comments: