सिल्क
स्मिता जैसी अहम किरदार निभानेवाली अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर से
चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आएँगी। मराठी
फिल्म एक अलबेला में वे हिंदी सिनेमा की
मशहूर अभिनेत्री गीता बाली की भूमिका कर रही हैं । मंगलमूर्ति
फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को प्रोडूस कर रहे हैं किमया मोशन पिक्चर प्रोडक्शन और मोनिश
बाबरे और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं शेखर
सरटांडेल। इस फिल्म द्वारा द्वारा महशूर अभिनेता भगवान दादा (भगवान आबाजी पालव) को ट्रिब्यूट होगी। मेक
अप आर्टिस्ट विद्याधर भट्टे और
डिज़ाइनर सुबर्णा राय चौधरी ने
विद्या के इस लुक को वास्तविक रूप देने के लिए काफी रिसर्च किये है । विद्याधर
का कहाँ है "मैं छह से सात विग्स अपने साथ ले गया था काफी हेयर स्टाइल ट्राय करने के बाद हमने विद्या को यह मिडिल
पार्टिंग हेयर स्टाइल को फाइनल किया। विद्या काफी समय से मराठी फिल्म करना चाहती थी। जब हमने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने तुरंत हाँ दी । विद्याधर चाहते थे कि विद्या बालन को
गीताबाली का वास्तविक रूप दिया जा सके, इसीलिए उन्होंने गीताबाली की हर बारीकियों
को ध्यान में रखते हुए विद्या को वास्तविक लगने वाला यह लुक दिया ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 15 May 2016
एक अलबेला में विद्या बालन का गीता बाली लुक
Labels:
Vidya Balan,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment