बॉलीवुड गलियारों से खबर है कि जॉन अब्राहम ने २००२ की हिट फिल्म आँखे के सीक्वल आँखें २ को छोड़ दिया है। इस फिल्म में जॉन पहली बार एक अंधे का किरदार करने जा रहे थे। २००२ की आँखें में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल अंधे किरदारों में थे। यह फिल्म एक गुजराती नाटक पर थी, जिसमे एक बैंक मैनेजर तीन अंधे आदमियों से अपने ही बैंक में डकैती डलवाता है। फिल्म में बैंक मैनेजर का किरदार अमिताभ बच्चन ने किया था। सीक्वल फिल्म आँखें २ में अमिताभ बच्चन निगेटिव रोल में ही हैं। लेकिन, अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल ने सीक्वल फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम आ गए थे। आँखे २ का निर्देशन अनीस बज़्मी कर रहे थे। अनीस बज़्मी और जॉन अब्राहम ने पिछले साल ही वेलकम रिटर्न्स जैसी हिट फिल्म दी थी। जॉन ने दो कारणों से फिल्म छोड़ी। पहला यह कि वह फ़ोर्स २ के सेट पर घायल हो गए थे। फिल्म का शिड्यूल पिछड़ गया था। दूसरा यह कि जॉन अब्राहम ने अपनी फीस बढ़ा कर १२ करोड़ कर दी थी, जिसे फिल्म के निर्माता गौरांग दोषी नहीं दे पा रहे थे। अनीस बज़्मी ने भी जॉन को बनाये रखने की भरसक कोशिश की थी। अब खबर है कि जॉन अब्राहम के बदल के रूप में किसी ए ग्रेड के अभिनेता की खोज की जा रही है। अनिल कपूर फिल्म में आ गए हैं। फिल्म में एक हीरोइन के लिए कैटरीना कैफ से संपर्क साधा गया है। आँखें (२००२) में बिपाशा बासु और सुष्मिता सेन नायिकाएं थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 4 May 2016
आँखें २ से बाहर जॉन अब्राहम !
Labels:
Akshay Kumar,
Amitabh Bachchan,
Anees Bazmi,
John Abraham,
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment