अपनी लम्बी-चौड़ी और गठीली कद काठी से ऑन स्क्रीन अपने बड़े बड़े दुश्मनों को धूल चटाने वाले जैसन स्टैथम का मुकाबला अब एक दैत्याकार शार्क से होने जा रहा है। हत्यारी दैत्याकार मछली की दास्तान वाली इस फिल्म का नाम मेग है। मेग कहानी है दो गोताखोरों की, जिनका शगल गहरे समुद्र में डुबकियां लगाना है। कभी का समझ लिया गया था कि ग्रेट वाइट शार्क ख़त्म हो चुकी है। लेकिन, जोनास टेलर और मसाओ तनाका जब सत्तर फुट गहरे समुद्र में पहुंचते हैं तो उन्हें मालूम होता है कि उनमे से अब तक बची रह गई एक मेगलोडोंस मछली अब आज़ाद घूम रही है । यह दैत्याकार मछली मरीना ट्रेंच से भाग कर कैलिफ़ोर्निया के समुद्र तट की ओर जा रही है। इन दोनों को ही इसे रोकना है। बताते हैं कि चीनी बाजार के बढ़ते आकार को देखते हुए निर्माता इस फिल्म में शार्क का रुख कैलिफ़ोर्निया के बजाय चीन की ओर करना चाहते हैं। इससे फिल्म को चीन की प्रोडक्शन कंपनी ग्रेविटी का साथ मिल जायेगा। मेग, स्टीवन अल्टेन के १९९७ में लिखे उपन्यास मेग: अ फिल्म नॉवेल ऑफ़ डीप टेरर पर आधारित है। इस उपन्यास पर फिल्म बनाने का अधिकार डिज्नी ने १९९७ में ही प्राप्त कर लिए थे। उसी दौरान फिल्म डीप ब्लू सी (१९९९) रिलीज़ हुई थी। परन्तु यह फिल्म दर्शकों पर शार्क मछलियों का आतंक जमा पाने में नाकामयाब रही थी। इस लिए फिलहाल मेग पर फिल्म बनाने का इरादा छोड़ दिया गया। अलबत्ता, स्क्रिप्ट के ड्राफ्ट ज़रूर लिखे और रद्द किये जाते रहे। अब जबकि, जुरैसिक वर्ल्ड ने दर्शकों पर दैत्याकार समुद्री मछलियों का आतंक पैदा कर दिया है, मेग ने अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। जोनास टेलर का किरदार जैसन स्टैथम करेंगे। बाकी की स्टार कास्ट का चुनाव होना है। इस फिल्म का निर्देशन नेशनल ट्रेजर के जॉन टर्टलटाब कर रहे हैं। यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 11 May 2016
जैसन स्टैथम करेंगे दैत्याकार शार्क का मुकाबला !
Labels:
Hollywood,
Jason Statham
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment