पंजाबी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्म
जोरावर जबरदस्त रिलीज हुई, पीटीसी मोशन पिचर्स , रजी एम शिंदे और रवींद्र नारायण
निर्मित तथा विनील मारकन निर्देशित म्यूजिक सेंसेशन हनी सिंह अभिनीत फिल्म
"ज़ोरावर" बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हुई है। फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट
मसाले से भरपूर है । जोरावर पहली ऐसी पंजाबी फिल्म है की वर्ल्ड वाइड ६ जगह
प्रदर्शित हुई है यानी की, यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में। फिल्म का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है,
फिल्म के रिलीज
के दिन ही ज़ोरावर ने हिंदी फिल्मों के मुकाबले जबरदस्त कमाई की है। जोरावर इस साल
की पहली पंजाबी फिल्म है जिसने पंजाब में धमाल मचाया है। हनी सिंह पहली फिल्म और
उनके फिल्म रैप सॉन्ग और एक्शन देखने के
लिए लोग सिनेमा घरों का रुख कर रहे है इसी का नतीजा है की फिल्म ने पहले ही दिन २
करोड़ ७३ लाख कमाए है , अंदाजा
है की कमाई आंकड़ा आगे आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगा। पीटीसी
मोशन पिक्चर्स, रजी
एम शिंदे और रवींद्र नारायण द्वारा निर्मित और विनील मारकन निर्देशित तथा हनी सिंह,
पारुल गुलाटी,
गुरबानी
न्यायाधीश, पवन
मल्होत्रा , अंचित
कौर अभिनीत फिल्म जोरावर ६ मई २०१६ को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 7 May 2016
जोरावर का दिखा जोर पहले दिन कमाए २ करोड़ ७३ लाख
Labels:
पंजाबी फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment