Wednesday, 12 April 2023

Zee5 पर U- Turn में AlayaF

 


जी ५ पर २८ अप्रैल २०२३ से एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म यू-टर्न प्रसारित होने जा रही है. यह फिल्म एक उत्साहित नवोदित महिला पत्रकार की है, जो एक रहस्यमय यू टर्न से मुड़ने वाले मोटर साइकिल सवारों की मृत्यु के रहस्य को जानना चाहती है. अब यह बात दूसरी है कि इस खोज में स्वयं उसकी जान पर बन आती है.




यू टर्न, रीमेक फिल्म है. यह २०१८ में  प्रदर्शित, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्म यू टर्न की अधिकारिक रीमेक है. तमिल- तेलुगु यू टर्न में पत्रकार की भूमिका सामंथा अक्किनेनी (सामंथा) ने की थी. हिंदी रीमेक में इस भूमिका को अलिया एफ कर रही है.



जैसा कि फिल्म प्रेमी जानते हैं कि अलिया, गुजरे ज़माने के अभिनेता कबीर बेदी की नातिन है तथा पूजा बेदी की बेटी है. अलिया का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन (२०२०) से हुआ था. फिल्म विशेष सफल नहीं रही. पर अलिया को पहचान मिली. उनकी दूसरी फिल्म फ्रेडी (२०२२) प्रदर्शित हुई थी. यू टर्न उनकी तीसरी फिल्म है.




मूल यू टर्न को पवन कुमार ने लिखा और निर्देशित किया था. तेलुगु फिल्म, पवन कुमार की ही कन्नड़ फिल्म की रीमेक थी. हिंदी यू टर्न को. आरिफ खान ने, राधिका आनंद और परवेज शेख के साथ लिखा है. हिंदी फिल्म २ घंटा २० मिनट के अंतराल की है.

Tuesday, 11 April 2023

ट्राइलॉजी होगी SS Rajamouii निर्देशित Mahesh Babu की फिल्म

 


पूरे देश के फिल्म प्रेमियों को उत्साह से भर देने वाला समाचार है. निर्देशक #SSRajamouli की कलाकृति के प्रशंसक इसी समाचार की प्रतीक्षा में थे. 2022 में यह समाचार था कि राजामौली तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबु के साथ एक फिल्म का निर्माण करेंगे.




यह पैन इंडिया अर्थात अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म बताई गई. फिल्म को राजामौली के पिता विजयेन्द्र प्रसाद द्वारा लिखा जाना था. फिल्म को एस एस एम् बी २९ शीर्षक के साथ बनाए जाने की घोषणा भी की गई थी. इसके बाद, इस फिल्म के बारे में सब कुछ ऑस्कर पुरस्कारों की होड़ में खो गया.




अब फिल्म को लेकर बड़ा समाचार है. एस एस राजामौली और महेश बाबू का यह प्रोजेक्ट एक त्रयी अर्थात ट्राइलॉजी होगा. इसे कार्यकारी शीर्षक #SSMB29 #SSMB30 और #SSMB31 के साथ बनाया जाएगा. इस त्रयी को भारी भरकम स्टार कास्ट और बजट में बनाया जायेगा.




फिल्म में महेश बाबू के साथ हॉलीवुड और बॉलीवुड की बड़ी स्टारकास्ट को भी लिया जाएगा. महेश बाबू की नायिका के रूप में श्रद्धा कपूर, किअरा अडवाणी, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण के नाम आगे बढाए जा चुके है.



इस समाचार को लेखक विजयेन्द्र प्रसाद के बाद उनके बेटे एस एस राजामौली ने भी पुष्ट कर दिया है. यह तीनों फ़िल्में आगामी आठ सालों में प्रदर्शित होंगी.

Goldie Behl collaborates with Sonnal A Kakar

 

Prior to joining Rose Audio Visuals, Sonnal worked with brands like Colors and Zee TV to produce engaging fiction content

 

 

 

 In the new financial year, Rose Audio Visuals collaborates with the former Fiction head of Colors Sonnal A Kakar who will bring her creative expertise to the company apart from focusing on newer stories, getting unique formats, and widening the network of talent at Rose Audio Visuals. Together, they will produce exciting new shows for leading GEC channels and TV+ catering to a wider audience.

 

Sonnal has an extensive experience of 19 years in the entertainment industry and has had the privilege of working with renowned channels such as Colors and Zee TV. Her 13-year association with Colors was instrumental in the channel's success story, wherein she played a pivotal role in the development of path-breaking shows like Shakti, Udaan, Uttaran, Sasural Simar Ka, Thapki Pyar Ki, Ishq Mein Marjawan, Mahakali, and Shani, among others.

 


Goldie Behl, the Director of Rose Audio Visuals, expressed his excitement over onboarding & collaborating with Sonnal and says, "Sonnal has vast experience in the entertainment industry and her repertoire of work is exemplary and exhaustive, and I am confident that she will add immense value to Rose Audio Visuals’ journey ahead. We are collaborating with her as a Producer and she will play a pivotal role in our company’s upcoming plans of building strong content for GEC channels and TV+ networks. We are delighted to welcome Sonnal and look forward to her invaluable contributions.”

 


Sonnal A Kakar expressed her enthusiasm about joining the team at Rose Audio Visuals and said, "I am looking forward to the association and collaboration with Rose Audio Visuals. Together we will create and produce content that will engage and entertain our viewers. "

 


Rose Audio Visuals plans to strengthen its place in the TV & TV+ industry with this new appointment. Meanwhile, the OTT vertical grows stronger and continues to be headed by Shradha Behl Singh under the creative vision of Goldie Behl.

पत्रकारों की कल्पना की उड़ान Tiger vs Pathaan

#Bollywood के पत्रकारों के बीच अपनी इज्जत की बेइज्जती कराने की होड़ लगी हुई है. बड़े बैनरो  की कथित फिल्मों को लेकर काल्पनिक समाचार अपनी वेब साईट या सोशल मीडिया पर इस प्रकार के समाचार फैलाए जाते है. पता नहीं इसके लिए कुछ मिलता है या निर्माता सेवा करते है.

 


कथित #TigervsPathaan एक ऎसी ही फिल्म है. बताया गया कि @YRF शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ एक क्रॉसओवर फिल्म टाइगर वर्सेज पठान बनाई जाएगी.

 


इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे. फिल्म को सलमान खान के एजेंट टाइगर और शाहरुख़ खान के रॉ agent पठान का टकराव बताया जा रहा था. यह तक तय कर दिया गया कि फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२४ से प्रारंभ होगी.

 


इसके बाद यह समाचार भी सुर्ख हुआ कि फिल्म के लिए सलमान खान और शाहरुख़ खान लाभ ४०-४० प्रतिशत साझा करेंगे. यानि करोडो रुपये खर्च कर यशराज फिल्म्स २० प्रतिशत के बाबा जी के ठुल्लू से अपनी लागत निकालेगा.

 



चूंकि, करण अर्जुन (१९९५) के २८ साल बाद, यह जोड़ी बनने जा रही थी. इसलिए यह उम्मीद थी कि फिल्म को भयंकर वाला प्रचार मिलेगा. पर हुआ ठीक उल्टा.

 



भटान और टाइगर के चमचे भी फिल्म के प्रति उत्साहित नहीं हुए .अलबत्ता आपस में कुत्ते की तरह लड़ने अवश्य लगेगा.




ऐसे में यशराज फिल्मस की तरफ से टाइगर वर्सेज पठान को लेकर चुप्पी साध लेना ही श्रेष्ठ था. ऐसे अफवाहें अपनी मौत खुद मर जाती है. जैसा कि अब कहा जा रहा है कि यह पूरा प्रोजेक्ट ही काल्पनिक है.

Dinesh Vijan और Kriti Sanon की असंभव प्रेम कहानी!

जी हाँ, यह निर्माता दिनेश विजन की फिल्म का शीर्षक नहीं है, न ही इस फिल्म के नायक स्वयं दिनेश विजन है. बल्कि, फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन के नायक शाहिद कपूर हैं.



अभी अनाम फिल्म कृति सेनन के साथ शाहिद कपूर की पहली फिल्म है. पर निर्माता दिनेश विजन के साथ कृति सेनन के अंतिम फिल्म नहीं है. इसीलिए इसे एक असंभव प्रेम कहानी के साथ बताया जा रहा है.




दिनेश विजन के कृति सेनन के प्रति लगाव को देखते हुए रामगोपाल वर्मा की याद आ जाती है. उर्मिला मातोंडकर के प्रति आसक्त वर्मा तब तक उर्मिला को लेकर फ़िल्में बनाते रहे, जब तक बर्बाद नहीं हो गए. फिर अंतरा माली की बगिया के मालिक बन गए.




इसी प्रकार से, दिनेश विजन ने, सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति सेनन को लेकर राब्ता जैसी फ्लॉप फिल्म निर्देशित कर अपने हाथ जला लिए. पर कृति के लिए जलना नहीं छोड़ना.





इसी का परिणाम था कि राब्ता से लेकर भेड़िया तक कृति ही कृति थी. अब यह बात दूसरी है कि यह तमाम फ़िल्में बड़ी हिट नहीं हो पाई. ऐसे में भी शाहिद कपूर के साथ कृति की अनाम फिल्म को अंतिम फिल्म नहीं कहा जा सकता.




#JioStudios और #MaddockFilms इस रोमांस फिल्म को अनूठी कहानी बताया जा रहा हैं! पर फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद भी फिल्म का शीर्षक नहीं रखा जा सका है.




इस फिल्म के पूरा होने की सूचना फिल्म का एक पोस्टर जारी कर दी गई. जिसमे शाहिद कपूर और कृति सेनन एक मोटर साइकिल पर बैठे अनूठा रोमांस करते दिखाए जाते है. पर शाहिद कपूर जानते होंगे कि यह उतना भी अनूठा रोमांस नहीं. इस रोमांस को देखते हुए कई फिल्मों की याद आ जाती है, जिनमे रोमांस करने के लिए मोटर साइकिल ही मिली थी.





यह फिल्म शीर्षक मिल जाने के बाद, अक्टूबर २०२३ को प्रदर्शित की जानी है.

Thursday, 6 April 2023

Rajanikanth के साथ Lokesh की Thalaivar 171



#LokeshKanagaraj की निर्देशक के रूप में सातवी फिल्म रजनीकांत के साथ होगी. इस फिल्म को कार्यकारी शीर्षक #Thalaivar171 के साथ बनाया जाएगा.





#SundeepKishan के साथ फिल्म # Maanagaram से निर्देशक की कुर्सी पर पहली बार बैठने वाले लोकेश की दूसरी फिल्म #Karthi के साथ # Kaithi थी. इसके बाद, लोकेश कनगराज तमिल फिल्म उद्योग में स्थापित हो गए.





उन्होंने #Vijay के साथ #Master और #KamalHaasan के साथ #Vikram बनाई. इस प्रकार से लोकेश का फिल्म जीवन निरंतर चोटी पर चढ़ता जा रहा है.




बताते हैं कि लोकेश इस समय विजय के साथ #Leo, रजनीकांत के साथ #Thalaivar171 के साथ #Kaithi2 #Vikram3 #Rolex से भी जुड़े हुए है. कदाचित वह लियो के बाद थलैवर १७१ पर काम प्रारंभ करेंगे. उसके बाद कैदी २ का नंबर आएगा. रजनीकांत इस समय निर्देशक #nelsondilipkumar की फिल्म जेलर में व्यस्त है.

Newcommers Initiative के साथ Rajkumar Hirani के बाद Sooraj R Barjatya

 


राजकुमार हिरानी के बाद, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सूरज आर बड़जात्या ने राजश्री की आगामी फिल्म में नए चेहरों को लॉन्च करने के लिए न्यूकमर्स इनिशिएटिव के साथ हाथ मिलाया है।




 

इस फिल्म को जियो स्टूडियो और महावीर जैन के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा।



 

द न्यूकमर्स पहल एक ऐसा मंच है जो पूरे भारत के अभिनेताओं, लेखकों, निर्देशकों, संगीतकारों और तकनीशियनों जैसी नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करता है।




देश के 23 से अधिक प्रमुख फिल्म निर्माता नई प्रतिभाओं को लॉन्च करने, सलाह देने और उनका समर्थन करने की इस असाधारण पहल के साथ आए हैं।




उंचाई फिल्म पर अपनी सफल साझेदारी के बाद महावीर जैन और राजश्री प्रोडक्शंस के बीच यह दूसरा सहकार है।




विगत दिनों, राजकुमार हिरानी फिल्म्स, महावीर जैन और जियो स्टूडियोज ने न्यूकमर्स पहल के तहत एक फीचर फिल्म के माध्यम से दो नए चेहरों को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस सहयोग का उद्देश्य फिल्म उद्योग के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना और नई प्रतिभाओं के विकास को प्रोत्साहित करना है।

हनुमान जयंती पर Prabhas की फिल्म Adipurush के हनुमान !

 



आज हनुमान जयंती है। इस उपलक्ष्य में, निर्देशक #OmRaut की फिल्म #Adipurush का पोस्टर प्रसारित किया गया। इस पोस्टर मे अंजनिपुत्र हनुमान ध्यान मुद्रा में दिखाये गये है।





निर्माता लिखते है- राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान!
यह पोस्टर विगत दिनों प्रसारित किए पोस्टर से अधिक त्रेता युग के निकट है। हनुमान की भूमिका को फिल्म मे मराठी फ़िल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता #devduttnage कर रहे है। 





#Adipurush में राम की भूमिका #Prabhas,  सीता अभिनेत्री #KritiSanon और लक्ष्मण की भूमिका अभिनेता #SunnySingh कर रहे है। यह फिल्म #3D और #IMAX प्रभाव में 16 जून से छविगृहों मे प्रदर्शित हो रही है। @tseries.official @uvcreationsofficial