Monday, 1 May 2023

Salman Khan को लगा डर, Kangana Ranaut ने कहा डरने की जरूरत नहीं



देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर फिल्म
#Emergency का निर्माण और निर्देशन तथा फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका करने वाली बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत लगता राजनीति में उतरने जा रही है.



देहरादून उत्तराखंड पहुंची कंगना रानौत की पत्रकार वार्ता से तो ऐसा ही लगता है. वह बड़ी ही चतुराई से पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दे रही थी.




उदाहरण के रूप में उन्होंने दुबई में सलमान खान द्वारा भारत को सुरक्षित न बताये जाने पर सवाल को लेकर कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं.




उन्होंने २०२४ के चुनाव भी २०१९ वाला परिणाम देंगे की भविष्यवाणी की. एक ही सेक्स में शादी को समर्थन दे कर उन्होने अपने मतदाता बढाने का प्रयास किया.




साथ चल रहे विधायक के काम की सराहना करते हुए, उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह इनसे और ज्यादा काम लें. #kanganaranaut

No comments: