Showing posts with label पुरस्कार. Show all posts
Showing posts with label पुरस्कार. Show all posts

Sunday 11 August 2019

THE FIRST-EVER DADASAHEB PHALKE AWARDS SOUTH 2019 TO BE HELD ON SEPTEMBER 20



After five successful marquee events in Mumbai & Delhi, Dadasaheb Phalke International Film Festival (DPIFF) is all set to launch its first-ever Most Prestigious Dadasaheb Phalke Awards South to honour and appreciate the creativity & talent of South Film Industry on September 20, 2019, in Hyderabad, Telangana. The ceremony has recognized and feted South Indian actors and films for their achievements in the past. DPIFF AWARD is a unique initiative intended to honour the entertainment industry and to appreciate the creativity, in the presence of celebrities, dignitaries, industrialists, delegates and media personnel.

After witnessing the contribution of South Indian Film Industry into the Indian Cinema, team DPIFF makes sure to set a platform in South where the talent & creativity can be honoured. The DPIFF platform will set a realistic benchmark to motivate, inspire & nurture the talent of South Indian Cinema on National Level. This award is different from the prestigious Dadasaheb Phalke Awards instituted by the Government of India.



Abhishek Mishra CEO of DPIFF Says – “The Dadasaheb Phalke International Film Festival is to honour the lifetime effort of the father of Indian cinema, Dadasaheb Phalke ji. The Award Function will celebrate the brilliance of the Indian Cinema, which is making an effort to acknowledge as well as aid nascent projects by bringing them to mainstream audiences”. The main aim & motive of DPIFF is "Appreciation to the Creation".

The event at N-Convention, Madhapur, in Hyderabad will honour some of Tollywood's biggest names. Chief guest for the first ever Most Prestigious Dadasaheb Phalke Award South will be Hon’ble Governor of Telangana Shri E.S.L. Narashiman Ji and Shri Chandrasekhar Pusalkar Ji Grandson of Dadasaheb Phalke Ji will grace the event and do the lamp-lighting.

A report said that they got confirmation from Mahesh Babu who will be present at the function as a Guest. He reportedly said he is honoured and delighted to accept the invitation. Besides Mahesh, Samantha Akkineni, JagapathiBabu, Rakul Preet Singh, Devi Sri Prasad, Anushka Shetty, Nandita Swetha, Paayal Rajput, Charmy Kaur, PuriJagannadh, Lakshmi Manchu, Mohan Babu are among the A-list of celebrities who will grace the awards gala.


Political leaders, industrialists, some well-known artists and Telugu cinema's biggest names and chief guests of the event will also present at the event. It is a great event when everyone's favourite actors and chief guests come together and honour the awards that have deserving the young talent from South India. Tollywood fansalready started discussing the prestigious Dadasaheb Phalke Awards South on social media. It looks like everyone except award show organizers is aware of this growing hype.

Even celebrities and filmmakers need a public boost of confidence here and there. Movie award shows give Tollywood entertainers a chance to receive recognition for their contribution and sincere efforts for the cinema. Tollywood is one of the biggest industries in the world and in addition to supporting this festival, they gave their nod to participate in the gala. With that said, the team DPIFF is excited to host the event in the city.

All eyes are on 20th September 2019 and the fans just can’t wait to watch their favourite celebrities enthral them with their performances. DPIFF has decided to paint joy and smiles on the faces of those who cannot be in Hyderabad, to witness what may be the biggest celebration of South Indian Films, by ensuring every candid aspect reaches the social media circles through tons of live posts on their own social media network and through the official celebrity profiles.

Saturday 25 May 2019

Sunny Pawar बना New York Indian Film Festival का श्रेष्ठ बाल अभिनेता


१९वे न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (19th New York Indian Film Festival) २०१९ मेंफिल्म चिप्पा (Chippa) के लिए भारत के सनी पवार (Sunny Pawar) को श्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार दिया गया है। इस पुरस्कार के लिए चार दूसरे प्रतिभागी भी नामित थे।

सफ़दर रहमान (Safdar Rehman) द्वारा निर्देशित फिल्म चिप्पा १० साल के बच्चे को जीवन के नए अनुभव देने वाली एक रात की कहानी है।

सनी पवार (Sunny Pawar) की पहली फिल्म लायन (Lion) थी। इस फिल्म में सनी ने देव पटेल (Dev Patel) के किरदार सारू की बचपन की भूमिका की थी।

फिल्म लायन के लिए सनी पवार को क्रिटिक चॉइस अवार्ड्स में बेस्ट यंग परफ़ॉर्मरएएसीटीए अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर अवार्डएशिया पसिफ़िक स्क्रीन अवार्ड्स स्पेशल मेंशन ग्रैंड जूरी प्राइज में नामांकित किया जा चुका है।

कहानी के अनुसार  चिप्पा को उसकी दसवी सालगिरह की पूर्व संध्या मेंउसके गायब पिता का एक पत्र प्राप्त होता है।  अब उसे तय करना है कि वह अपने फूटपाथ को छोड़ कर कुछ बेहतर पाने के लिए जाए।

इस फिल्म की कहानी सिर्फ एक रात की है। इस एक रात की अपनी यात्रा में ही चिप्पा को अपने पिता के संबंधों की जानकारी होती है।

दुनिया के कई दूसरे फिल्म मेलों में दिखाई जाने वाली फिल्म चिप्पा (Chippa) के सह कलाकारों में चन्दन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal)मसूद अख्तर (Masood Akhtar)सुमीत ठाकुर (Sumeet Thakur) और माला मुख़र्जी (Mala Mukherjee) के नाम उल्लेखनीय हैं।  


Krishika Lulla का दूसरा म्यूजिक वीडियो - क्लिक करें 

Friday 3 May 2019

Asha Bhonsale और Ankita Lokhande को न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड



सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले (Asha Bhonsale), पंडित अजय पोहनकर, एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी (Moushumi Chatterjee) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

मुंबई के यशवंत राव चौहान ऑडिटोरियम में आयोजित न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड अपने क्षेत्रों में कुछ ख़ास करने वाली हस्तियों को पिछले १० साल से दिए जा रहे है।

इस अवार्ड में संगीतकार बप्पी लहिरी , एक्टर मकरंद देशपांडे, आभा सिंह और विठल कामत द्वारा इन हस्तियों को सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर आशा भोसले ने कहा, “हर अवार्ड ख़ास होता है ।" अंकिता लोखंडे ने कहा, “पहली फ़िल्म मणिकर्णिका के लिए मुझे ये अवार्ड मिला है । इसलिए मैं बहुत ही खुश हूँ कि लोगों को मेरा काम पसंद आया।“

दिए गए प्रमुख अवार्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट आशा भोसले (Asha Bhonsale) और मौसमी चैटर्जी (Moushumi Chatterjee), श्रेष्ठ निर्देशक राज कौशल, बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक कमाल आर ख़ान और बेस्ट डांस मास्टर गीता कपूर (Geeta Kapoor) उल्लेखनीय रहे । 



हंसा एक संयोग- देव नेगी- क्लिक करें 

Wednesday 24 April 2019

Sonali Bendre को I Am Woam Award


हार्वर्ड और IE के भूतपूर्व छात्र करण गुप्ता और IE बिज़ेनस स्कूल द्वारा शुरू किये गये अनोखे आई एम वूमन अवॉर्ड्स महिला की उपलब्धियों का जश्न मनाता है और उनकी ताक़त को पहचानता है। इसकी शुरुआत चार साल पहले की गई थी। ये कार्यक्रम एक ऐसा अभियान है जिसका मानना है कि महिलाएं शक्ति का भंडार हैं। इस मंच पर हर साल ताक़तवर महिलाएं अपनी निजी और प्रोफ़ेशनल ज़िंदगी के बारे में बात करती हैं जिसके ज़रिए वो तमाम महिलाओं को प्रेरित करती हैं।

आई एम वूमन अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण के‌ दौरान एक बार फिर से महिला अचीवर्स द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने का जश्न‌ मनाया गया और ऐसी महिलाओं द्वारा किये गये अद्भुत कार्यों को सम्मानित किया गया। इस साल इस पुरस्कार से नवाज़े जानेवालों की फ़ेहरिस्त में अभिनेत्री और लेखिका सोनाली बेंद्रे, व्यवसाई और‌ डिज़ाइनर नीता लुल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सकपाल, इंफ़ोसिस की लर्निंग हेड किशा गुप्ता, जेनेसिस की को-फ़ाउंडर दीपिका गेहानी, लेखिका प्रिया कुमार, सामाजिक‌ कार्यकर्ता और वकील दीपिका सिंह रजावत और सामाजिक कार्यकर्ता निहारी मंडाली शामिल हैं। इस शो को होस्ट किया पावर वूमन मानसी जोशी रॉय और गायिका मानसी स्कॉट ने। दोनों‌ के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन अभिनेता और निर्देशक रोहित रॉय, तनुज विरमानी और प्रवीण दबास ने किया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में ज़ाएद खान, सुलेमान मर्चेंट, आरती और कैलाश सुरेंद्रनाथ, संदीप सोपारकर आदि उपस्थित थे। इनके अलावा 2017 में हुए आई एम वूमेन अवॉर्ड्स की विजेता क्रिषिका लुल्ला और 2016 की विजेता किरण बावा, महेका मीरपुरी और रेश्मा मर्चेंट भी मौजूद थीं।

इस साल हुई परिचर्चा में इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि किस तरह से बिज़नेस में दिलचस्पी लेनेवाली  महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाये और किस तरह से वो सभी मिलकर अपने-अपने समाज की मदद कर सकती हैं।

एक लम्बे समय तक न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कराकर हाल ही में काम पर लौटीं सोनाली बेंद्रे ने‌ कहा, "मेरी मां अक्सर कहा करती थी कि कब तक जब कि आप आर्थिक रूप से स्वतंत्रत न हो जाओ, तब तक शादी मत करो। अगर आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र नही‌ं हो तो आप अपने लिये कभी खड़े नहीं हो सकोगे। फिर ये आप पर निर्भर करता है कि आप अगले दिन ही हार मान जाओ। वो अलग बात है।‌ ये आपकी च्वाइस है। मगर आपको अपनी शुरुआत आर्थिक रूप से एक स्वतंत्र व्यक्ति के तौर पर करनी पड़ेगी।
इस तरह से रिश्तों में एक किस्म की बराबरी भी बनी रहती है।"

बेहद उत्साहित नज़र आ रहीं सोनाली ने आगे कहा, "मुझे हमेशा से अवॉर्ड्स और रिवॉर्ड्स दोनों ही पसंद रहे हैं मगर अवॉर्ड्स के लिए मेरे दिल में एक अलग ही जगह रही है। मुझे लगता है कि करण गुप्ता एज्युकेशन फ़ाउंडेशन बहुत अच्छा काम‌ कर रहा है। ऐसे में मेरे लिए ये अवॉर्ड और ज़्यादा मायने रखता है।"

अन्य पुरस्कार विजेताओं ने भी इस साल पुरस्कार जीतने पर अपनी ख़ुशी साझा की। 2018 में आई एम वूमन अवॉर्ड से सुष्मिता सेन, टाटा ग्रुप की इंडस्ट्रियलिस्ट लिया टाटा, अभिनेत्री और आरजे मलिश्का मेंडोसा, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति धावाले और प्रीति श्रीनिवासन, एडवोकेट आभा सिंह और दानदाता मिशेल पूनावाला, अंतर्राष्ट्रीय डिज़ाइनर शेन पिकॉक और व्यवसायी भावना जसरा को दिया गया था। वहीं 2017 में आई एम पुरस्कार अमृता फ़डनवीस, लक्ष्मी अग्रवाल, गौरी सावंत, फ़राह अली खान, मालिनी अग्रवाल, शाहीन मिस्त्री और क्रिषिका लुल्ला को प्रदान किया गया था। अगर 2016 की बात की जाये तो ये पुरस्कार सोनम कपूर, रेशमा मर्चेंट, महेका मीरपुरी, रौनक रॉय, देविता सराफ़, किरण बावा, निशा जामवाल, अमृता रायचंद, रूबल नागी और लकी मोरानी को दिया गया था।

करण गुप्ता ने कहा, "IE बिज़नेस स्कूल और KGEF सक्रिय रूप से बिज़नेस करनेवाली महिलाओं की मदद करता है और उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान करता है। हम इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं कि बिज़नेस में महिलाओं को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि हम उन्हें हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं।"

अंत में 70 के दशक का वो मशहूर अंग्रेज़ी गाना याद आता है जिसके बोल कुछ इस तरह से हैं - 'आई एम अ वूमन।।। हियर मी रोर, इन नंबर्स टू बिग टू इग्नोर। इफ़ आई हैव टू, आई कैन डू एनिथिंग। आई एम स्ट्रॉन्ग, आई एम इनविंसिबल, आई एम अ वूमन'



अपने परिवार के साथ 'महर्षि' Mahesh Babu - क्लिक करें 

Thursday 11 April 2019

Vidya Balan ने नामित की Zoya Akhtar की Gully Boy


हाल ही में आयोजित क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स में, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी का नामांकन प्रस्तुत करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) को उनकी फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के लिए अगले साल के पुरस्कार के लिए एक योग्य दावेदार के रूप में घोषित किया है।

इस साल के शुरू में रिलीज़ हुई गली बॉय ने देश और विदेशों में बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त की है।

धारावी के रैपर से प्रेरित, गली बॉय भारत की प्रमुख हिप-हॉप उप-संस्कृति पर रोशनी डालती है। फिल्म को देशभर से काफ़ी सरहाया गया है। वही दूसरी ओर मेड इन हैवन कुछ अमीरों के सुंदर चेहरों के पीछे रहस्य का खुलासा करते हुए और साथ ही बड़ी शादियाँ के पीछे छिपे बड़े झूठ का पर्दाफाश करते हुए आपका ध्यान केंद्रित करना बखूबी जानती है।


दोनों कंटेंट को बड़े पैमाने पर इसकी अनोखी कथानक और प्रभावशाली किरदार के लिए सरहाया जा रहा है और इन दो जानदार कहानियों के पीछे स्पष्ट रूप से ज़ोया का हाथ है।

2019 की पहली तिमाही में ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) की यात्रा बड़े पर्दे तक सीमित नहीं थी; बहु-प्रतिभाशाली महिला डिजिटल युग के पहले छोर पर अपनी श्रृंखला 'मेड इन हैवन' के साथ तहलका मचा दिया है जिसे शानदार रिव्यू प्राप्त हुए है। श्रृंखला 'मेड इन हैवन' अमेज़ॅन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला में से एक है, जो कि बड़ी और शानदार भारतीय शादियों के दूसरे पक्ष की कहानी है। जोया अख्तर ने पहले ही शो के सीज़न 2 की पुष्टि कर दी है, जो प्रशंसकों के लिए बहुत खुशी की बात है।


चार फीचर फिल्म, दो शार्ट फ़िल्म और एक वेब श्रृंखला के सफ़र के साथ, जोया अख्तर (Zoya Akhtar) उन अग्रणी फिल्म निर्माताओं में से एक हैं जिन्होंने मनोरंजन उद्योग में अपनी एक जगह बना ली है। उनकी परियोजनाओं को उनकी प्रभावशाली कहानियों और बहुआयामी पात्रों के लिए जाना जाता है।

फिल्म कड़के कमाल के का ट्रेलर - क्लिक करें 

Wednesday 3 April 2019

विश्व पटल पर मौजूदगी दर्ज करा कर खुश है राजकुमार राव



ओमान में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवार्ड्स २०१९ में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को परफ़ॉर्मर ऑफ़ द इयर पुरस्कार दिया गया है।

इस अवार्ड के लिए अपनी खुश जताते हुए राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने कहा, “मुझे ख़ुशी है कि मैं पूरी दुनिया के दर्शकों का मनोरंजन कर सका हूँ। यह पुरस्कार मेरा बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार पा कर मुझे ख़ुशी इस बात की हुई है कि मैं अपनी फिल्मों से न केवल भारतीय दर्शकों का बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन कर  सका हूँ।”

२०१८ में राजकुमार राव की ओमर्ता, फन्ने खान, स्त्री, लव यू अलिया और ५ वेडिंग्स जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुई थी। राजकुमार राव की यह फ़िल्में भिन्न जोनर की और राव के लिए भिन्न भूमिकाओं वाली फ़िल्में थी। वह इन फिल्मों में आतंकवादी से लेकर रिपोर्टर तक, गाँव के बेफिक्रे लडके से शहर के मवाली तक बने थे।

हालाँकि, स्त्री को छोड़ कर बाकी सभी फिल्मों को भारत के बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  लेकिन, नर्गिस फाखरी (Nargis Fakhri) के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्टारकास्ट वाली फिल्म ५ वेडिंग्स ने राजकुमार राव को हॉलीवुड तक पहुंचा दिया।

इस साल भी उनकी कुछ अच्छी फ़िल्में रिलीज़ होनी है। इनमे एक लड़की को देखा था रिलीज़ हो कर फ्लॉप हो चुकी है। आने वाले हफ़्तों में मेंटल है क्या, मेड इन चाइना और तुर्रम खान जैसी फ़िल्में रिलीज़ होनी है।

उन्हें, निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बैनर तले बनाई जाने वाली तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया गया है। छोटे शहर की कहानीयों पर इन फिल्मों के एवज में राकुमार राव (Rajkumar Rao) को २४ करोड़ मिलेंगे।


गन पे डन के गीत गर्ल फ्रेंड पर चवन्नी फेंकेंगे दर्शक !- क्लिक करें 

Thursday 24 January 2019

Rakkhosh wins Best Director - Jury award at RIFF


Cutting out the riff raff, India’s first POV film (a film where the camera is rigged to see everyone and everyone is seen talking to the camera) Rakkhosh - setup entirely at a Mental Asylum, won the Best Director Award at the Rajasthan International Film Festival (RIFF) 2019 on Wednesday. 

Team Rakkhosh, consisting of Producer Sayali Deshpande, Creative Producer Prashen Kyawal, Writer and Director Sri Vinay Salian, actress Sonamoni Jayant were part of the award winning team. Deshpande accepted the award on behalf of the directors. 


“When I heard the script, I knew I wanted the world to hear this story. So I decided to bankroll it,” says Sayali. 


Sri Vinay Salian who was then supposed to be just the writer for the film, got a narration of this story called Patient No 302, by Narayan 'Tummbbad' Dharap, and was asked to write it. “I didn’t want to read the story and I said that I would write it first and if they didn’t like it, I would then read the book and then modify my script. Thankfully, they liked the story,” says Salian who has co directed the film along with Abhijit Kokate. 

Rakkhosh produced by Santosh and Sayali Deshpande also Sanjay Mishra, Priyanka Bose, Tannishtha Chatterjee among others with Prashen Kyawal as the


Creative Producer and Dinesh Poojari as the editor.


Boman Irani launches his production house Irani Movietone today- क्लिक करें 

Sunday 9 December 2018

ग्लोबल स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी


मंटो अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को हाल ही में एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड में सम्मानित किया गया है। यह सम्माननवाज़ को दूसरी बार मिला है।

बहुमुखी प्रतिभा का सफ़र
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक उत्कृष्ट प्रतिभा के पावरहाउस है। नवाज को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भूमिकाये लिखी जाती है। यह बहुमुखी प्रतिभा वाला  अभिनेता एक लंबा सफर तय कर चुका है।

भिन्न भूमिकाओं वाली फ़िल्में
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अब तक गैंग्स ऑफ वासेपुरकहानीतलाशब्लैक फ्राइडेबजरंगी भाईजानकिक,  मांजी द माउंटेन मैनमॉम और बाबुमोशाई बन्दुकबाज़ जैसी फिल्मों के ज़रिये अपने काम में विविधता का प्रदर्शन किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इकलौते ऐसे अभिनेता हैजो एक के बाद एक अच्छा प्रदर्शन देने में कभी भी नाकाम नहीं रहे है।


अवार्ड ही अवार्ड्स
अभिनेता को फिल्म मंटो के लिए क्रिटिक्स तथा आम जनता से खूब प्रशंसा मिली । इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने हाल ही में आयोजित एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स (एपीएसए) में दूसरी बार 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनके लिए अवार्ड जीता। यह नवाजुद्दीन का आत्मविश्वास था की जिन्होंने उर्दू लेखक सादत हसन मंटो को स्क्रीन पर इस तरह से विश्वासपूर्वक निखारा की हर कोई चकित रह गया ।

हॉलीवुड एक्टरों से तुलना
इस साल प्रतिष्ठित ७१ वें कान फिल्म फेस्टिवल और सिडनी फिल्म फेस्टिवल में प्रभाव डालने के बादइस साल अक्टूबर में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल २०१८  में विशेष स्क्रीनिंग के लिए मंटो चुनी गयी थी। फिल्म में नवाजुद्दीन के शानदार अभिनय पर एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन ने  इतालवी स्टार मार्सेलो मास्त्रोइन्नी की तुलना नवाज़ से की। यहाँ बताते चले कि इससे पहले रमन राघव 2.0 (२०१६ ) में उनके अभिनय की तुलना हॉलीवुड अभिनेताओंहीथ लेजर और एंथनी हॉपकिन्स से की गई थी।


नंदिता के कारण
नंदिता दास के कारण, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी दूसरी बार यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पा रहे हैं । नवाजुद्दीन कहते हैं, "मंटो हमेशा मेरे करियर की सबसे विशेष फिल्मों में से एक है। मैं नंदिता दास का आभारी हूंजिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए चुना । 

२०१९ में सेक्रेड गेम्स २ भी
अगले वर्ष यानी २०१९ में भी नवाज़ अपना जलवा कायम रखते हुए अनेक अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। देखा जाए तो वेब वर्ल्ड में तहलका मचाने वाली वेब सीरीज सीक्रेड गेम्स का सेकंड सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस वेब सीरीज में नवाज का गणेश गायतोंडे डॉन सभी को पसंद आया।

अतिया शेट्टी के साथ रोमांटिक
सीरीज के साथ ही नवाज रोमांटिक फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में अभिनेत्री आथिया शेट्टी संग इश्क़ लड़ाते नजर आएंगे तो वही शिवसेना सुप्रीमो बाळा साहब ठाकरे की बायोपिक फिल्म ठाकरे में बाळासाहब के किरदार में  नजर आएंगे।

Monday 3 December 2018

Kajol awards Zeenat Aman and Helen at the Lux Golden Rose Awards


Like every other year, this year too The Lux Golden Rose Awards  witnessed A-list celebrities charming the awards night along with some memorable performances.


Lux Golden Rose award for the Boldest Beauty of the decades was jointly awarded to two of the boldest beauties Indian cinema ever had Zeenat Aman and Helen. While giving the award to these legends, Kajol commented on how they both were way ahead of their geneartion when it came to making bold decisions in terms of their characters, dressing or attitude.



‘EXPERIENCE MACAO FESTIVAL’ in Delhi - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 31 October 2018

दूसरा एशिया स्पा वेलफ़ेस्ट अवार्ड २०१८


दिल्ली में वेलफेस्ट २०१८ की शानदार सफलता के बाद, भारत की अग्रणी लक्जरी वैलनेस और लाइफस्टाइल मैगजीन एशिया स्पा इंडिया अब मुंबई वेलफ़ेस्ट लेकर आये है ।

मैगज़ीन के मुख्य संपादक और प्रकाशक परिणीता सेठी द्वारा क्यूरेटेड, यह फेस्टिवल न केवल उन लोगों के लिए है जो पहले से ही 'फिट और शानदार' हैं, बल्कि दूसरों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित करता हैं।


एशिया स्पा को शहर में वापस आने पर गर्व है जो कि बॉलीवुड के अपने अवार्ड शो के नए एडिशन के साथ अपने घर आये है. जिसमे  बॉलीवुड, ग्लैमर, फिटनेस और लाइफस्टाइल सहित सभी क्षेत्रों से प्रमुख हस्तियों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया ।

२९  और ३० अक्टूबर के बीच चले इस कार्यक्रम मैं पहले दिन फिटनेस सम्बंधित अधिवेशन हुआ।जिसमे शहर की नामचीन हस्तियां  शामिल हुई।

दूसरे दिन अवार्ड शो हुआ|

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सुनील शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, रविना टंडन, गौहर खान, श्रद्धा सल्ला और हर्षवर्धन राणे ने फिट एंड फैबुलस पुरस्कार जीता।


शाम को करिश्मा तन्ना, दीया मिर्जा, दीनो मोरिया, नंदीता महतानी, हरभजन सिंह, गीता बसरा, करण तकर, युलिया वंतूर, सिमोन खान, एली अवराम, दिव्या खोसला कुमार, क्वीन सिंह, पूजा माखीजा, टेरेन्स लुईस जैसी हस्तियों समेत नम्रता पुरोहित, यश बिड़ला, अतुल कसबेकर, फराह खान अली, शिवोहम, समीर पुरोहित, ईफा श्रोफ, आलन्ना पांडे, दीन पांडे, समीर नेरुकर, नवाज मोदी सिंघानिया, निखिल कपूर, आरती सुरेंद्रनाथ, कृष्ण सुरेंद्रनाथ, अनिल सिंह, श्वेता शेट्टी, समीर श्रीवास्तव, वालुस्का डी सूजा, प्रिया कटारिया पुरी, हेमा हरिरामनी, मालवीका मोहनन और शीबा आकाशदीप को भी प्रतिष्ठित 'फिट एंड फैब्युलस' ट्रॉफी से नवाजा गया।

इस कार्यक्रम ने एशिया स्पा  इंडिया के दूसरे संस्करण ने  वेलनेस और फिटनेस इंडस्ट्री को नवाजा है । इंडस्ट्री के साथ अपना सहयोग बनाते  हुए, एशिया स्पा इंडिया देश में तेजी से बढ़ रहे वेलनेस इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम कर नए ऊंचाइयों तक पहुंचने की इच्छा रखता है।


परिनीता सेठी ने कहा, "दिल्ली में वेलफेस्ट २०१८  बहुत ही बढ़िया रहा था  और यह फेस्टिवल मुंबई में लेकर आना स्वाभाविक था। इस फेस्टिवल के माध्यम से हम कल्याण के कई मार्गों को उजागर करना चाहते हैं। केवल हमारे पास सूचनात्मक सत्र ही नहीं हैं जो हमारे दैनिक जीवन में कल्याणकारी चीजों को शामिल करने के तरीके को सिखाते हैं, हम इन सभी के अलावा फिट और  दृढ़ संकल्प से जीवन में सभी क्षेत्रों के प्रतिभावानों को भी सम्मानित किया हैं।"



पटियाला में पटियाला बेब्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 25 October 2018

एशिया स्पा वेलफ़ेस्ट अवार्ड २०१८ में बॉलीवुड


दिल्ली में वेलफेस्ट २०१८ की शानदार सफलता के बाद, भारत की अग्रणी लक्जरी वैलनेस और लाइफस्टाइल मैगजीन ; एशिया स्पा इंडिया गर्व से अब मुंबई वेलफ़ेस्ट लेकर आये है ।

मैगज़ीन की मुख्य संपादक और प्रकाशक परिणीता सेठी द्वारा क्यूरेटेड, यह फेस्टिवल न केवल उन लोगों को के लिए है जो पहले से ही 'फिट और शानदार' हैं, बल्कि दूसरों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित करने वाला भी हैं।

एशिया स्पा को अपने शहर में वापस आने पर गर्व है। यह वापसी बॉलीवुड के अपने अवार्ड शो के नए एडिशन के साथ हो रही है।

इस मे बॉलीवुड, ग्लैमर, फिटनेस और लाइफस्टाइल सहित सभी क्षेत्रों से प्रमुख हस्तियों का स्वागत किया जाएगा।


२९ और ३० अक्टूबर को चलने वाले इस कार्यक्रम मैं पहले दिन फिटनेस से सम्बंधित अधिवेशन होंगे, जिसमे शहर के नामचीन विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे |

अवार्ड शो में दीया मिर्जा, दीनो  पांडे, सिमोन खान, अतुल कसबेकर, यश बिड़ला, शिवोहम, गौहर खान, नम्रता पुरोहित, इफा श्रॉफ, टेरेन्स लुईस, पूजा मखीजा, दीपिका मेहता, क्वीन सिंह, श्रद्धा सल्ला, हर्षवर्धन राणे, आरती सुरेंद्रनाथ, गीता बसरा, करण टक्केर और एली अव्राम शामिल होंगे।

सूत्र यह भी बताते हैं कि सुनील शेट्टी और सोनाक्षी सिन्हा समेत बॉलीवुड के बड़े और हाई प्रोफ़ाइल पर्सनालिटी के भी इस अवार्ड नाईट में शामिल होने की उम्मीद हैं।


Shakti Arora's first Diwali gift for wife Neha - पढ़ने के लिए क्लिक करें