Showing posts with label प्रीमियर. Show all posts
Showing posts with label प्रीमियर. Show all posts

Sunday, 12 February 2023

Starry premiere of Shiv Shastri Balboa

 


The Grand premiere of Shiv Shastri Balboa took place at PVR Icon in Versova, Mumbai. Many celebrities including Malaika Arora, Boman Irani, Ranvir Shorey, Saiee Manjrekar, Darshan Kumar, Anees Bazmee, David Dhawan, Mahavir Jain, Vivek Vaswani, Karan Tacker, Govind Namdeo, Pitobash Tripathy and Sikandar Kher were seen at premiere celebrating with the cast and crew of Shiv Shastri Balboa including Anupam Kher, Neena Gupta, Swarnima and Tarun Rathi, Jugal Hansraj, Anita and Ashutosh Bajpay, Sharib Hashmi, Asha Varieth, Nargis Fakhri among others.

 



A beautiful red carpet evening celebrating the joy of friendship, the joy of entertainment and most importantly, the joy of Shiv Shastri Balboa that brought all the artists, cast and crew together, took place.

 



Starring Anupam Kher, Neena Gupta, Nargis Fakhri, Jugal Hansraj, Sharib Hashmi, Written and Directed by Ajayan Venugopalan, Produced by Tarun Rathi, Executive producer Ashutosh Bajpay, Asha Varieth.

 



Don't miss Shiv Shastri Balboa in your nearby theatres!

Saturday, 12 November 2022

NATIONAL AWARD-WINNING FILM GOSHTA EKA PAITHANICHI TO PREMIERE IN SINGAPORE

Winning the ‘Best Marathi Film’ award at the recent 68th National Film Awards, Goshta Eka Paithanichi will make its theatrical premiere in Singapore. The makers have organised the event to give the much-awaited film a befitting welcome to the theatre screens. The film will be showcased at Carnival Cinema, Golden Mile Tower, Singapore on Sunday 13th November. Stars present at the premiere will be Mrinal Kulkarni and Sayali Sanjeev among others.

 

 

 

'Goshta Eka Paithanichi' follows the journey and struggles of a strong-willed woman. It stars Sayali Sanjeev in the lead role along with actors Milind Gunaji and Suvrat Joshi. Much before its release the film gathered widespread acclaim and is one of the most anticipated films of this year. Speaking about the Singapore premiere, Sayali Sanjeev said “Our film has won critical acclaim and we are proud to be presenting it on a global scale. I feel people will see themselves through the various shades of every character and it will resonate nationally and internationally”

 

 

 

Akshay Bardapurkar, Producer shared his thoughts on the international premiere “Our film deserves to be celebrated far and wide. It has been a rewarding journey, from the national awards to now premiere it in Singapore. At every milestone, we are glad to back a stunningly realistic film which has created cinematic brilliance through great contribution across departments”.

 

 

 

Commenting on the event, Piiyush Singh, COO of Golden Ratio Films said “We are proud of the team behind the making of this beautiful National Award-winning film and we are finally ready to share it with audiences. Through the Singapore Premiere, we want to take the magic of the movie overseas before releasing it in India”

 

 

 

The film is produced by Akshay Vilas Bardapurkar, Abhayanand Singh, Piiyush Singh and Saurabh Gupta and co-produced by Chintamani Dagade.

Thursday, 2 December 2021

अहान शेट्टी के तड़प बने केएल राहुल !



कल (१ दिसम्बर २०२१ को), जब फिल्म तड़प का प्रीमियर मुंबई में हो रहा था, तमाम कैमरा क्रिकेटर केएल राहुल पर तने हुए थे.


बेशक, राहुल, सुनील शेट्टी परिवार के काफी निकट है और जल्द ही परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उनके सुनील शेट्टी की फ्लॉप अभिनेत्री बेटी अतिया से रोमांस की खबरें स्टेडियम के स्टैंड से बाहर भी सुनाई और दिखाई देती है.


पर तड़प के प्रीमियर पर उनकी टाइमिंग गलत थी. इस दिन पूरा फोकस तड़प के नायक अहान शेट्टी और उनकी नायिका तारा सुतारिया पर होना चाहिए था.


तड़प अहान के करियर के लिहाज़ से महत्वपूर्ण फिल्म है. यह फिल्म तेलुगु RX100 की रीमेक फिल्म है. फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया का है. वह ऎसी फिल्मो के माहिर निर्देशक हैं.


अहान इस साल लांच होने वाले आखिरी सितारा बच्चे हैं. उनसे पहले परेश रावल के बेटे आदित्य और डैनी डेंगजोप्पा के बेटे रिन्ज़िन्ग का डेब्यू फ्लॉप रहा था.


क्या अहान शेट्टी साल के जाते जाते इस ट्रेंड में बदलाव लायेंगे. इस सवाल का जवाब कल मिल जाएगा.


Friday, 13 December 2019

Rakesh Sawant की फिल्म Mudda 370 J&K का प्रीमियर



मुददा ३७० जे एंड के इस फिल्म का प्रीमियर अँधेरी के पीवीआर में आयोजित किया गया । इस दौरान फिल्म के निर्माता अतुल कृष्णा और  भंवरसिंग पुंडीर, निर्देशक राकेश सावंत, राखी सावंत, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, अंजली पांडे, तन्वी टंडन, निसार अख्तर, सैयद अहमद, साहील मल्तीखान, दीपक शर्मा, राज झुत्शी, सौरभ दुबे, सुजाता मेहता समेत अन्य कास्ट और क्रू भी उपथित थे।

पृथ्वी पर एक स्वर्ग, कश्मीर के सुरम्य स्थानों में स्थित मुददा ३७० जे एंड के उन खूबसूरत स्थानों की कहानी बतलाता है जो १९४७ के युद्ध बाद से लहू लुहान हो गया। कई बार जम्मू और कश्मीर में विद्रोहियों को बर्फ को लाल करते देखा है, तो कई बार नौजवानों ने आतंकवादी बनकर उसकी खूबसूरत फ़िज़ाओं में बारूद बिखेरा।

यह कहानी विस्थापित कश्मीरी पंडितों की है, उनके दर्द और पीड़ा की है जो अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बन गए थे। कश्मीर दशकों से ३७० और ३५ (अ) जैसे  धाराओं  के घावों से घिर गया है। फिर भी कश्मीर की भावना निरंकुश है, और यह कहानी एकदम सही जगह साबित हुयी,  एक कश्मीरी पंडित दीनानाथ के बेटे सूरज और एक मुस्लिम लड़की अस्मा के बीच की एक प्रेम कहानी के लिए।


यह कहानी १९८९ की है, जहां सूरज और अस्मा का प्यार कश्मीरी सीमा उग्रवाद की सीमा पार कर जाता है। क्या सूरज और अस्मा का प्यार रक्तपात को पछाड़ पाएगा ?  जम्मू-कश्मीर घाटी, राजनीतिक पृष्ठभूमि में  कश्मीर की भावना, आशा और प्रेम की इसी कहानी को बतलाता है राकेश सावंत की फिल्म  मुददा ३७०,जे एंड के ।

इस फिल्म में हितेन तेजवानी, मनोज जोशी, राज झुशी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, भंवर सिंह पुंदिर, शाबाझ खान, ब्रिज गोपाळ, मास्टर अयान और राखी सावंत इन उम्दा कलाकारों का समावेश है। अंजली पांडे और तन्वी टंडन  इन दो नवोदित कलाकारों का भी इस फिल्म में परिचय किया गया है। मुददा ३७० जे एंड के का म्यूजिक कंपोज्ड किया है सईद अहमद, साहिल मुल्ती खान और राहुल भट्ट ने , जबकि गीतों के इन भावपूर्ण गीतों के बोल निसारअख्तर, सीमा भट्ट और शाहिद अंजुमन ने  लिखे है। और इन गीतों को गाया है ज्येष्ठ गायिका आशा भोसले, शान, पलक मुंचाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली, अविक दोजन चटर्जी ने।

यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को सिनेमाघरों मे प्रदर्शित होगी।

Monday, 18 November 2019

SONY MAX पर Sonakshi Sinha की फिल्म Khandaani Shafakhana का वर्ल्ड प्रीमियर

 

सोनाक्षी सिन्हा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म खानदानी शफाखाना सिनेमाघरों में २ अगस्त २०१९ को प्रदर्शित हुई थी।  एक छोटे शहर की लड़की के गुप्त रोगों का इलाज़ करने वाले अपने खानदानी दवाखाना को खुद चलाने की कहानी पर इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। २६ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म किस बुरी तरह से असफल हुई, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता  है कि  २६ करोड़ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ५ करोड़ की कमाई ही कर सकी।

अब इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, सोनी मैक्स द्वारा २२ नवंबर को किया जा रहा है।  यह फिल्म रात ८ बजे से प्रसारित होगी।

ऐसा देखा गया है कि अगर कोई फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले चर्चित हुई है, लेकिन बॉक्स  ऑफिस पर  सफलता नहीं पा सकी है तो वह टीवी पर ज़्यादा देखी जाती है।  खानदानी शफाखाना ऐसी ही फिल्म साबित हो  सकती है।

सोनाक्षी सिन्हा के साथ वरुण शर्मा,  अनु कपूर, बादशाह, प्रियांशु जोरा, कुलभूषण खरबंदा, राजेश शर्मा और नादिरा बब्बर अभिनीत फिल्म खानदानी शफाखाना में  डायना पेंटी, सुनील शेट्टी और  रवीना टंडन का स्पेशल अपीयरेंस  दर्शकों को आकर्षित कर सकता है। यह तीनों, बादशाह के साथ सुनील शेट्टी और रवीना टंडन की १९९६ में रिलीज़ फिल्म रक्षक के शहर की लड़की गीत पर थिरकते नज़र आएंगे।

खानदानी शफाखाना की निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता है।

Friday, 14 December 2018

हिंदी फिल्म भागते रहो का प्रीमियर


पिछले दिनों, अँधेरी मुंबई के सिनेपोलिस सिनेमा में, साक्षी क्रिएशन्स और श्रुति एंटरटेनमेंट की फिल्म भागते रहो का प्रीमियर हुआ।  

इस प्रीमियर पर, एक्टर मुकेश खन्ना, जानेमाने एस्ट्रोलॉजर पंडित पवन कौशिकएक्ट्रेस एकता जैन, सारू मैनी, डी जे शेज़वुड, श्वेता खंडूरी, मनीष चिरावाला पहुंचे ।


फिल्म की कास्ट में सुनील पाल, गोपी भल्ला, रिया दीपसी और अभय रायचंद भी मौजूद रहे।

फ़िल्म के अन्य कलाकारों में राजपाल यादवदिनेश हिंगू, शेखर शुक्ला, नितीश चौबे, संजीव सोनी, अली, सनी, आदेश, बद्रीश छाबड़ा, भूपेंद्र और अन्य हैं ।


फ़िल्म के लेखक निर्देशक प्रफुल तिवारी हैं। वह जानेमाने टीवी सीरियल डायरेक्टर हैं। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं शांति भूषण और बिज़नेस हेड हैं राकेश सबरवाल। इस फ़िल्म को प्रेजेंट किया है ला रेवेस ने।

फिल्म के निर्माताओं में साक्षी क्रिएशन्स के सुनील तिवारी और श्रुति एंटरटेनमेंट के सूरज बेहरा और सह निर्माता रिखब जैन और करण चौहान हैं ।

इंडियन आइडल में सिम्बा टीम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 6 November 2018

राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट के रेड कार्पेट प्रीमियर पर हॉलीवुड के सितारे

Wednesday, 8 August 2018

खुले में शौच के खिलाफ फिल्म हलका का ट्रेलर लॉन्च

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, एचसीएल की सीईओ और शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी रोशनी नदार मल्होत्रा, एमओएचयूए के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, संगीतकार तिकड़ी शंकर, एहसान और लॉय ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म हलकाके कलाकारों और राजधानी दिल्ली के करीब दो सौ बच्चों के दल के साथ सोमवार को कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में फिल्म हलकाका ट्रेलर लॉन्च किया।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीला माधव पांडा द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार पारिजा फिल्म्स के साथ मिलकर परोपकारी शिव नादर फाउंडेशन की पेशकश वाली इस फिल्म में बाल अभिनेता तथास्तु पिचकू मुख्य भूमिका में हैं।

रणवीर शौरी और पाओली डैम उनके माता-पिता की भूमिका में हैं।

पंद्रह से अधिक वैश्विक प्लेटफॉर्मों की यात्रा कर चुकी यह फिल्म खुले में शौच से मुक्त होने के लिए झोपड़पट्टी के एक बच्चे के सपने की कहानी कहती है, जिसका अपना एक निजी शौचालय है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘मुझे दो महीने पहले दुर्गा शंकर और अन्य सहयोगियों के साथ फिल्म हलकाको देखने का सुअवसर मिला। स्वच्छ भारत अभियानसफलता की ओर बढ़ रहा है और नीला माधब पांडा निर्देशक और रोशनी नादर जैसे निर्माता के कारण ही यह अभियान सफल हो रहा है।

इन्होंने इस अभियान के मर्म को समझते हुए इसके मजबूत संदेश को एक सशक्त माध्यम के जरिये प्रचारित-प्रसारित करके इसे जन-जन तक पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय भी इस फिल्म के मजबूत विषय के साथ गहरे तक जुड़ा हुआ है। हम इस फिल्म के साथ साझेदारी करके बेहद प्रसन्न हैं, क्योंकि इस तरह की सरल कहानियां ही जनता के बीच एक स्थायी प्रभाव छोड़ती हैं। हमें विश्वास है कि पिचकू की अपनी शौचालय बनाने की यात्रा हर किसी के द्वारा देखी जानी चाहिए।

रोशनी नादर मल्होत्रा ने मनोरंजक होने के साथ-साथ एक प्रेरणादायक फिल्म से जुड़ने पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा, "शिव नादर फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत यह पहली पहला है, जो हमारे समाज का एक मजबूत प्रतिबिंब भी है, क्योंकि इसके दृष्टिकोण में मनोरंजन के साथ अहम संदेश भी है।"

उन्होंने कहा, ‘शिव नादर फाउंडेशन इस फिल्म का हिस्सा बनकर प्रसन्न है, जो खुले में शौच के खिलाफ एक युवा बच्चे के व्यक्तिगत युद्ध को रेखांकित करता है। उनका लक्ष्य न केवल अपने जीवन, बल्कि उसके आसपास के कई अन्य लोगों की जीनवशैली को बदलना भी है।"

शिव नादर फाउंडेशन इस धारणा को प्रभावी ढंग से रेखांकित करता है कि परिवर्तन का ध्वजावाहक कोई भी हो सकता है, एक व्यक्ति भी और एक बच्चा भी। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को भी अपने सपने तक पहुंचने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।


कार्यक्रम में संगीत निर्देशकों शंकर, एहसान और लॉय द्वारा फिल्म के शीर्षक ट्रैक का एक सुंदर प्रदर्शन भी किया गया।

उन्होंने कहा, ‘संगीत इस फिल्म की कथा का अभिन्न अंग है और हमें इस तरह की फिल्म से जुड़ने पर गर्व है, जो एक हल्के दिल से और मनोरंजक तरीके से एक प्रासंगिक सामाजिक विषय को सामने लाता है।

उन्होंने कहा, ‘हमें दृढ़ विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल और दिमाग पर स्थायी प्रभाव डालेगी। हमें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म प्लेटफॉर्मों पर इस फिल्म के लिए बेशुमार प्यार मिला है और यही प्यार भारतीय लोगों से पाने के लिए ललायित हैं।

बता दें कि हलका7 सितंबर को भारत में रिलीज होगी।


Priyanka, Farhan and Zaira begin filming for Ronnie and Sid’s next - क्लिक करें 

Wednesday, 27 June 2018

अंट-मैन एंड वास्प के ग्लोबल प्रीमियर के रेड कारपेट पर फिल्म की स्टार कास्ट

हॉलीवुड के स्टार पॉल रड और एवंजलीने लिली, मर्वेलस की फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प की बाकी टीम के साथ लॉस एंजेल्स में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर पर रेड कारपेट पर चलते नज़र आये।

अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर के बाद मार्वेलस की यह सुपरहीरो फिल्म १४ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

रेड कारपेट पर पॉल रड और एवंजलीने लिली के साथ अमेरिकी रैपर टीआई, जिन्होंने फिल्म में डेव की भूमिका की है, भी चले। उनके अलावा माइकल डगलस, मिशेल फीफर, आदि की भी रेड कारपेट मौजूदगी दर्ज हुई।

इस फिल्म एवंजलीने लिली ने, पॉल रड के अंट-मैन के अपोजिट वास्प की भूमिका की है।

फिल्म में माइकल डगलस ने हेंक पीम और मिशेल फीफर ने जेनेट वैन डैने की भूमिका की है।

अंट-मैन एंड द वास्प का निर्देशन पहली अंट-मैन फिल्म के निर्देशक पेटों रिड ने ही किया है।

निर्माता केविन फीज की फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प भारत में १३ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

हालाँकि, यह फिल्म लॉस एंजेल्स में रेड कारपेट के एक हफ्ते बाद, ६ जुलाई को अमेरिका में रिलीज़ हो रही है।  


स्विमिंग पूल में हिना खान, मुस्लिम हैरान-परेशान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 17 May 2018

टॉम ऑल्टर की आखिरी फिल्म 'किताब' का प्रीमियर

पुराने अभिनेता श्री टॉम ऑल्टर अभिनीत "किताब" नामक पुरस्कार विजेता लघु फिल्म का प्रीमियर नई दिल्ली में आयोजित हुआ। टॉम ऑल्टर को उनकी आखिरी फीचर फिल्म में देखा जाएगा और शानदार अभिनय के लिए याद किया जाएगा, यह फिल्म इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के बढ़ते प्रभाव पर आधारित है, इसलिए, फिल्म स्क्रीनिंग के अलावा, "पुस्तकों  पर इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट के प्रभाव" के विषय पर एक पैनल चर्चा भी की गई।

यह आयोजन महादेव रोड पर फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में हुआ। पूरे कार्यक्रम में जाने-माने व्यक्तित्वों और पैनलिस्टों, पद्मभूषण डॉ बिंदेश्वर पाठक, संस्थापक सुलभ स्वच्छता आंदोलन, श्रीमती मैत्रेय पुष्पा, उपन्यासकार और हिंदी लेखक, उपाध्यक्ष, हिंदी अकादमी, और साथ ही फिल्म के निदेशक कमलेश के मिश्रा भी उपस्थित थे।

पैनल चर्चा में, डॉ पाठक ने कहा, "आजकल, लोग गैजेट्स और मोबाइल में उलझ गए हैं। इन सभी गैजेट्स को समर्थन की आवश्यकता है, वे बिजली, इंटरनेट और सभी जैसे किसी भी समर्थन के बिना काम नहीं कर सकते हैं, लेकिन हमारी किताबें निःशुल्क हैं। गैजेट भी महत्वपूर्ण हैं लेकिन यह किसी पुस्तक के अनुभव को प्रतिस्थापित नहीं कर सकता है। "

जबकि, श्रीमती मैत्रेयी ने कहा, "किताब का इतिहास पुराना है, यह जीवन के हर चरण में बदलाव करता है और चीजें बहुत बदल गई हैं, हमें किसी पुस्तक के लिए किसी भी तकनीक की आवश्यकता नहीं है। हम किसी भी किताब को कहीं भी पढ़ सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की तकनीक आगे तक पहुंच चुकी है, मोबाइल फोन भी छोटे गांवों में महिलाओं के लिए भी उपयोगी हैं। लेकिन किताबों की संस्कृति कभी खत्म नहीं होगी और इसे खत्म नहीं होना चाहिए। "

पुरस्कार विजेता निर्देशक कमलेश के मिश्रा द्वारा निर्देशित, प्रभावशाली फिल्म बताती है, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के बढ़ते प्रभाव के कारण, किताबें हमसे दूर हो रही हैं। और पौराणिक अभिनेता लेट टॉम ऑल्टर ने इस फिल्म में एक पुराने पुस्तकालय अध्यक्ष की भूमिका निभाई है और पुस्तकालय में आने वाले अंतिम पाठक को लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।

खैर, 'किताब' ने सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म, कलकत्ता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टिवल जीता। फील द रील इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (यूके) के लिए फाइनल, टॉम ऑल्टर को दूसरे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चुना गया। यहा तक की लास एंजिल्स सिने फेस्ट (अभी भी फाइनलिस्ट की दौड़ में) और रोम स्वतंत्र स्वतंत्रता पुरस्कार के लिए आधिकारिक चयन के लिए सेमीफाइनल में।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया फेसबुक चार्ट्स पर बिग बी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 18 November 2017

गोवा में होगा मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस का प्रीमियर

अगाथा क्रिस्टी के बेस्टसेलिंग उपन्यास मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस ​पर बनी फिल्म भारत में ​२४ ​नवंबर को रिलीज़ होगी।  लेकिन, इससे पहले इस फिल्म का प्रीमियर ​४८ वें ​ इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में हो जायेगा । मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस एक ट्रेन  में सफर कर रहे तेरह अजनबियों की कहानी है, जिन पर  एक हत्या में शामिल होने का शक किया जा रहा है।  इस रहस्य को सुलझाने के लिए जासूस हरक्यूल पोयरॉट आगे आते है। ​फिल्म का प्रीमियर २१ नवंबर को फेस्टिवल के वर्ल्ड ऑफ सिनेमा सेक्शन में होगा । भारत सरकार द्वारा हर साल २० नवंबर से ​​२८,२०१७  तक आयोजित ​इस फेस्टिवल की इस साल की थीम ​सेलेब्रेटिंग द फ्यूचर ऑफ़ सिनेमा - ब्रिंगिंग यंगस्टर्स द बेस्ट माइंडस ऑफ़ द सिनेमेटिक वर्ल्ड है। 
​​मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस ​के बारे में:​ 

मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस​, कैनेथ ब्रैनाग द्वारा निर्देशित  ​एक​ ​​अमेरिकन रहस्य ​ड्रामा फिल्म है, ​जिस की पटकथा माइकल​ ग्रीन​ ​ने लिखा है। यह ​अगाथा क्रिस्टी द्वारा​ लिखे ​१९३४  ​के उपन्यास पर आधारित है। फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में टॉम बाटेमैन, पेनेलोप क्रूज़, विलियम डैफो, जुडी डेन्च, जॉनी डेप, जोश गाद, डेरेक जैकोबी, लेस्ली ओडोम जूनियर, मिशेल पैफ़िफ़र और डेज़ी रिडले के साथ हरक्यूल पोरॉट के रूप में ब्रानाग ​अहम् किरदार निभाता ​हुए नजर आएंगे ।​ ​यह फिल्म क्रिस्टी के उपन्यास का चौथा अनुकूलन है।