अगाथा क्रिस्टी के बेस्टसेलिंग उपन्यास मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस
पर बनी फिल्म भारत में २४ नवंबर को रिलीज़ होगी। लेकिन, इससे पहले इस फिल्म का प्रीमियर ४८ वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़
इंडिया में हो जायेगा । मर्डर ऑन ओरिएंट एक्सप्रेस एक ट्रेन में सफर कर रहे तेरह अजनबियों की कहानी है, जिन पर एक हत्या में शामिल होने का शक किया जा रहा है। इस रहस्य को सुलझाने के लिए जासूस हरक्यूल पोयरॉट आगे आते
है। फिल्म का प्रीमियर २१ नवंबर को फेस्टिवल के वर्ल्ड ऑफ सिनेमा सेक्शन में होगा । भारत सरकार द्वारा हर साल २० नवंबर से
२८,२०१७ तक आयोजित इस फेस्टिवल की इस साल की थीम सेलेब्रेटिंग द फ्यूचर ऑफ़
सिनेमा - ब्रिंगिंग यंगस्टर्स द बेस्ट माइंडस ऑफ़ द सिनेमेटिक वर्ल्ड है।
मर्डर ऑन ओरिएंट एक्सप्रेस के बारे
में:
मर्डर ऑन ओरिएंट एक्सप्रेस, कैनेथ
ब्रैनाग द्वारा निर्देशित एक अमेरिकन रहस्य ड्रामा फिल्म है, जिस
की पटकथा माइकल ग्रीन ने लिखा है। यह अगाथा
क्रिस्टी द्वारा लिखे १९३४ के उपन्यास
पर आधारित है। फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में टॉम बाटेमैन, पेनेलोप
क्रूज़, विलियम डैफो, जुडी डेन्च, जॉनी डेप, जोश गाद, डेरेक
जैकोबी, लेस्ली ओडोम
जूनियर, मिशेल
पैफ़िफ़र और डेज़ी रिडले के साथ हरक्यूल पोरॉट के रूप में ब्रानाग अहम् किरदार
निभाता हुए नजर आएंगे । यह फिल्म क्रिस्टी के उपन्यास का चौथा अनुकूलन है।
No comments:
Post a Comment