भारत का ४८वा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा में २० से २८ नवंबर तक चलेगा । इस समारोह के आखिरी दिन अर्जेंटीना
के प्रतिभाशाली फिल्ममेकर पाब्लो सीज़र की फिल्म थिंकिंग ऑफ हिम दिखाई जाएगी । इंडो-अर्जेंटीना प्रोडक्शन की यह फिल्म वर्तमान
और भूतकाल में घटती हैं। इस फिल्म की कहानी रवींद्रनाथ टैगोर और अर्जेण्टीनी
नारीवादी लेखक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता विक्टोरिया ओकंपो के बीच की दोस्ती के
बारे में हैं। फिल्म में विक्टर बैनर्जी, एलेनोरा वेक्सलर, हेक्टर बोर्डोनी, और रायमा सेन काम कर रहे हैं। समापन दिवस पर फिल्ममेकर पाब्लो सीजर भी अपनी
फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म के वल्ड प्रीमियर के लिए उपस्थित रहेंगें । इस बारे में बात करतें हुए फिल्म निर्माता पाब्लो
सीजर कहतें हैं, " जब मैं अपनी तीसरी फीचर फिल्म के स्क्रिनिंग के लिए १९९४ में इफी में आया
था। तब से इफी का मेरे दिल में एक खास स्थान हैं। और अब मैं इस बार अपनी ग्यारहवी
फिल्म के साथ इफी में रहूंगा। इफी में अपनी फिल्म के होनेवाले वल्ड
प्रीमियर के लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ।" वैश्विक कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण वार्षिक
कार्यक्रम रहें इफ्फी की इस साल के संस्करण का विषय सेलिब्रेटिंग फ्यूचर ऑफ सिनेमा है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 18 November 2017
रविंद्र नाथ टैगोर और विक्टोरिया ओकम्पो की दोस्ती की थिंकिंग ऑफ़ हिम
Labels:
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment