Showing posts with label रिलीज़ डेट. Show all posts
Showing posts with label रिलीज़ डेट. Show all posts

Sunday 24 March 2019

अब्दाली की सेना से ‘पानीपत’ मे लडेगी भूखी प्यासी मराठी सेना


अक्षय कुमार (अक्षयकी फिल्म केसरी की सफलता के बाद, तमाम निगाहें पानीपत पर थी।  इस साल ऐतिहासिक फिल्मों को मिल रही सफलता की दूसरी फिल्म थी केसरी। इससे पहले, पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था।

इसीलिए, जोधा अकबर अकबर जैसी सफल फिल्म बनाने वाले निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत की दर्शकों को प्रतीक्षा है । पानीपत को ६ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है ।

इस फिल्म में, अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन, पद्मिनी कोल्हापुरे और मोहनीश बहल महत्वपूर्ण ऐतिहासिक चरित्र कर रहे हैं।

अर्जुन कपूर ने मराठा सेनापति सदाशिवराव भाऊ की भूमिका कर रहे हैं। मराठा और अफगान सेना के बीच युद्ध में सदाशिवराव भाऊ ने ही मराठा सेना का नेतृत्व किया था।


फिल्म में, संजय दत्त ने अफगान बादशाह अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की है। मराठा सेना और अफगान सेना के बीच ही, १४ जनवरी १७६१ को पानीपत में तीसरा युद्ध लड़ा गया था। इस युद्ध में सदाशिवराव वीरगति को प्राप्त हुए थे।

इस फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में कृति सेनन ने सदाशिवराव भाऊ की पत्नी पारवती बाई, पद्मिनी कोल्हापुरे ने सदाशिवराव की भाभी गोपिका बाई और  मोहनीश बहल ने पेशवा बालाजी बाजी राव की भूमिका की है।


केसरी की तरह, पानीपत के तीसरे युद्ध का वर्णन इतिहास की किताबों से गायब नहीं है। लेकिन,इस युद्ध का वर्णन एक युद्ध की तरह है, जिसमे एक सेना दूसरी सेना से हार जाती है।

मगर, आशुतोष की फिल्म इतिहास के उन पन्नों को सामने लाएगी, जिन्हे इतिहासकारों ने सामने आने नहीं दिया। इस फिल्म में, किस प्रकार से मराठा सेना की मदद हिन्दू राजा नहीं करते तथा किस प्रकार से मुसलमान होने के नाते हिंदुस्तान के मुस्लिम शासक अब्दाली की मदद को आगे आते हैं। हिन्दू राजाओं की उदासीनता के कारण भूख  और प्यास जूझ रही मराठा सेना को बुरी हार का सामना करना पड़ा था।अब यह बात दीगर है कि मुस्लिम शासक भी अपनी गद्दी अब्दाली के हाथों गंवा बैठे।




६ दिसंबर को आएगी पति-पत्नी के साथ और वह !- क्लिक करें 

Thursday 20 December 2018

आप के शहर में 3 मई को अर्जुन पटियाला


निर्माता दिनेश विजन, संदीप लीज़ेल, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है।  फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कृति सैनन और वरुण शर्मा की मुख्य भूमिका है।

अर्जुन पटियाला की कहानी लम्बी औरत और ठिंगने आदमी के रोमांस और लम्बाई के फर्क के कारण पैदा  हास्य की स्थिति को दर्शाने वाली फिल्म है।  इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है।

फिल्म में, कृति सैनन ने लम्बे कद की पत्रकार और  दिलजीत दोसांझ ने छोटे कद के पंजाबी युवा की भूमिका की है।  इन दोनों के बीच के रोमांस में खलल पैदा करने वाले वरुण शर्मा हैं।


अर्जुन पटियाला की, टाइटल से अलग चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ दूसरे हिस्सों में शूटिंग हुई है।  फरवरी २०१८ में शुरू यह शूटिंग, जुलाई में पूरी हो गई थी।

इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १३ सितम्बर २०१८ तय की गई थी।  लेकिन, १३ जुलाई को दिलजीत दोसांझ की हॉकी पर फिल्म सूरमा रिलीज़ हो गई।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली।  इसे देखते हुए और १३ सितम्बर को आधा दर्जन फिल्मों, जिनमे मनमर्ज़िया उल्लेखनीय है, की रिलीज़ को देखते हुए अर्जुन पटियाला को ३ मई २०१९ तक के लिए टाल दिया गया।


फिलहाल, ३ मई को अर्जुन पटियाला सोलो रिलीज़ लग रही है।  


डेविड हारबर की हेलबॉय फिल्म का ट्रेलर - क्लिक करें