Showing posts with label Pankaj Tripathi. Show all posts
Showing posts with label Pankaj Tripathi. Show all posts

Friday 4 May 2018

एक पंकज त्रिपाठी, सात संवाद

फिल्म न्यूटन के लिए ख़ास राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी टीवी और सिनेमा के परदे पर सामान रूप से अनुभव की जाती है।

उनका व्यक्तित्व जितना आकर्षक है, उतनी ही उनकी संवाद अदायगी प्रभावशाली है।

वह जितनी शिद्दत से किसी गैंगस्टर किरदार को कर जाते हैं, उतनी ही दिल्लगी के साथ हास्य अभिनय भी कर ले जाते हैं।

आइये, अब तक ४० फ़िल्में और ६० टेलीविज़न शो कर चुके पंकज त्रिपाठी की फिल्मों के सात  अविस्मरणीय संवाद याद करते है।

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर - यह वासेपुर है ! यहाँ कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और दूसरे से अपना इज्जत छुपता है.

न्यूटन- रूल्स रूल्स करते रहते हैं बेसिक रूल भूल गए. अद्दितिओन के पहले डिवीज़न होता है.

मसान- हमारे पिताजी कहते हैं जो खीर नहीं खाया वह मानुष योनी में पैदा होने का पूरा फायदा नहीं उठाया .

न्यूटन- वोटिंग मशीन एक खिलौने जैसा है. जो पसंद आये, अच्छा लगे, वह बटन दबा दो !

मसान- देवीजी आपको पता है यहाँ २८ ट्रेन रुकती हैं. और कितनी नहीं रूकती ?...! मतलब यहाँ आना आसान है, यहाँ से जाना मुश्किल है.

बरेली की बर्फी- अरे वाह ! यह तो संडास से लेके सुशीला तक सब दिख रहा है !

फेमस- सेक्स करते समय आदमी इमोशनल नहीं हो सकता क्या ?


क्या कहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटोज ? -  देखने के लिए क्लिक करें 

Friday 20 April 2018

बन्दूक से बहती पॉवर बनाती है 'FAMOUS'

चम्बल पर फिल्मों का सिलसिला, फिर शुरू हो गया लगता है। 

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिरैया के बाद, अब जिमी शेरगिल डाकू चोला पहन कर बन्दूक थामने जा रहे हैं।

"पिछले दिनों, डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने राज खत्री फिल्म्स की प्रस्तुति, निर्माता विदिशा प्रोडक्शंस और अमिताभ चंद्र की फिल्म फेमस का पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर मेंभूरे, गाढ़े भूरे रंग की ज़मीन और टीलों के बीच बन्दूक थामे जिमी शेरगिल नज़र आ रहे हैं।"

पोस्टर में लिखे शब्दों से समझा जा सकता है कि इस फिल्म में बंदूके आग उगल रही होंगी।  क्योंकि, फिल्म निर्माताओं के लिहाज़ से बन्दूक ही पावर  का जरिया है।  इस फिल्म का निर्देशन करण ललित  बुटानी ने  किया है।  फेमस करण की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है।

इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ जिमी शेरगिल, के के मेनन, श्रिया सरण, पंकज त्रिपाठी और माही गिल की मुख्य भूमिका है। 

माही गिल और जिमी शेरगिल पर फिल्माया गया गीत आजकल यूट्यूब पर देखा जा सकता है। 

जैकी श्रॉफ को पिछली बार सरकार ३ में देखा गया था।  २०१८ में उनकी कोई आधा दर्जन हिंदी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है।  इनमे पल्टन, ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, साहो और फिरकी उल्लेखनीय हैं।

जिमी शेरगिल और माही गिल, मशहूर गैंगस्टर फिल्म सीरीज साहब बीवी और  गैंगस्टर की तीसरी फिल्म में २७ जुलाई को नज़र आएंगे।

जिमी शेरगिल के  पास भी हैप्पी फिर भाग जाएगी, गन पे डन और टॉम डिक एंड हैरी २ निर्माण के भिन्न चरणों में हैं।

के के मेनन को वोडका डायरीज और बा बा ब्लैक शीप में देखा जा चूका है।  दोनों ही फिल्मों में वह पुलिस किरदार में थे।

उनकी एक फिल्म सन' ७५ पचहत्तर आपातकाल की याद दिलाती फिल्म है।  मेनन, जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म फिरकी में भी नज़र आएंगे।  

"पंकज त्रिपाठी, अब अपने आप में परिचय बन चुके हैं।  उन्हें हाल ही में फिल्म न्यूटन के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में विशेष उल्लेख पुरस्कार दिया गया है।  पंकज त्रिपाठी, गैंगस्टर फिल्म काला में रजनीकांत के साथ  और ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अहम् किरदार करते नज़र आएंगे। "

श्रिया सरन को हिंदी फिल्मो मे ख़ास सफलता नहीं मिली।  इस समय, उनके पास फेमस के अलावा केवल एक हिंदी फिल्म तड़का ही है। 

फेमस, १८ मई को रिलीज़ होगी।  

जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का फाइनल  ट्रेलर - क्लिक करें 

Wednesday 14 March 2018

पंकज त्रिपाठी ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े क्यों की फिल्म काला को हाँ !

न्यूटन,  निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए लोगों की तारीफ पाने वाले पंकज त्रिपाठी, अपनी अगली फिल्म में भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ दिखाई देंगे। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर सुल्तान कुरैशी की भूमिका करने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म काला में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। यह दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनकी पहली फिल्म होगी। दिलचस्प बात यह है कि, जब फिल्म के डायरेक्टर इस रोल के लिए पंकज के पास गए तो कुछ ही मिनट की मीटिंग के बाद पंकज इस रोल के लिए तैयार हो गए। दरअसल स्क्रिप्ट को पढ़े बिना ही पंकज ने इस रोल के लिए हाँ कर दी। क्योंकि वह आइकॉनिक सुपरस्टार रजनीकांत के साथ पर्दे पर आना चाहते थे। कुछ मिनटों में ही इस रोल के लिए हाँ करने की बात पर इस एक्टर ने कहा, "हर कोई रजनीकांत के बारे में जानता है जो एक बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्मों को हमेशा बड़ी कामयाबी मिली है। उनकी फिल्में केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल ही नहीं होती, बल्कि उन फिल्मों की कहानियां भी दमदार होती हैं। मैं हमेशा से ऐसे ही किसी महान कलाकार के साथ फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था। मैं उनके रियल लाइफ पर्सोना से भी बहुत प्रभावित हूँ, उनसे करीब से मिलना था, टाइम स्पेंट करना था उनके मैजिक को करीब से देखना था। इसलिए मैंने दोबारा सोचा भी नहीं। जैसे ही मुझे ऑफर मिला मैंने हाँ कहा, और मुझे खुशी है कि मैंने इस फिल्म में काम किया है।" काला का निर्माण रजनीकांत के दामाद, धनुष के प्रोडक्शन हाउस वुंडरबार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को पी. रंजीत ने डायरेक्ट किया है। देखें,  काला की स्क्रीन पर दो दिग्गजों पंकज त्रिपाठी और रजनीकांत का टकराव क्या 

मैक्सिम के कवर पर गर्मी सी चढ़ गई वाणी कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें