Showing posts with label Rani Mukherjee. Show all posts
Showing posts with label Rani Mukherjee. Show all posts

Tuesday 21 August 2018

रानी मुख़र्जी की हिचकी कज़ाख़िस्तान में

टोरेट्ट सिंड्रोम यानि हिचकी की बीमारी से ग्रस्त लड़की के स्कूल टीचर बनने की कहानी पर, रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी को न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी, बल्कि इस फिल्म को देश विदेश में फिल्म मेलों में सराहना भी मिली थी।

इस फिल्म की शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबॉर्न में दर्शकों द्वारा प्रंशसा हुई थी।

मेलबॉर्न मेले में रानी मुख़र्जी ने असाधारण अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता था।

रानी मुख़र्जी की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म हिचकी को रूस में भी अच्छी सफलता मिली थी।

अब यह फिल्म कज़ाख़स्तान में रिलीज़ होने जा रही है।  चूंकि, कज़ाख जनता को हिंदी फिल्मों में रूचि है, इसलिए, हिचकी को कज़ाख़स्तान की आधिकारिक भाषा रशियन में डब कर रिलीज़ किया जाएगा।

कज़ाख़स्तान में हिचकी १५ स्क्रीन्स में रिलीज़ की जाएगी। २०१५ के बाद, सबसे ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ होने वाली फिल्म हिचकी ही है।

यह फिल्म अगले महीने २० सितम्बर को रिलीज़ होगी।

रानी मुख़र्जी कहती हैं, "यह फिल्म हमारी कमियों और उन पर विजय पाने की कहानी है। मुझे ख़ुशी है कि अब फ़िल्में अपनी यूनिवर्सल अपील के कारण भिन्न संस्कृति और भाषाओँ में रिलीज़ हो रही हैं।"

यहाँ याद दिलाते चलें कि हिचकी, अमेरिकी ड्रामा फिल्म फ्रंट ऑफ़ द क्लास की भारतीय और महिला संस्करण है।  फ्रंट ऑफ़ द क्लास मे, रानी मुख़र्जी की टीचर वाली भूमिका अभिनेता ट्रीट विलियम्स ने निभाई थी।



India’s most explosive film on Human Trafficking: Love Sonia - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 12 August 2018

रानी मुख़र्जी को क्यों आई पिता की याद ?

दक्षिणी गोलार्ध में सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल दी इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ मेलबर्न आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है।

आज सुबह यहां प्रवासी भारतीय अपनी पसंदीदा सुपरस्टार, रानी मुखर्जी को देखने के पूरे मेलबोर्न से इकट्ठा हुए।

मेलबर्न शहर के बीचोंबीच स्थित प्रतिष्ठित फेडरेशन स्क्वायर पर भारतीय तिरंगा गर्व के साथ फहराया गया।

समारोह में प्रीमियर ऑफ़ विक्टोरिया डेनियल अंद्रेव्स, चीफ़ मिनिस्टर ऑफ़ द स्टेट के समकक्ष के साथ ही साथ अन्य भी कई महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे। 


10,000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में रानी ने कहा, "मैं मानती हूँ कि अपने देश का ध्वज फहराना किसी के लिए भी राष्ट्रीय सम्मान की बात है। अपने घर से इतनी दूर ऑस्ट्रेलिया में यह करना और भी विशेष और देशभक्ती की भावना से भरपूर है।

मैं विनीत हूँ कि मुझे मितु और विक्टोरियन सरकार ने यह सम्मान दिया।  इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूँ।

मुझे पिछले २२ सालों से दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और वही प्यार आज मुझे यहां लाया है। इसलिए सबसे पहले मुझे अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करना है।

मुझे मेरे पिता की फिल्म हम हिंदुस्तानी का देशभक्ति गीत "छोड़ो कल की बातें" सबसे ज्यादा याद आता है। आज यहाँ मुझे उनकी बहुत याद आ रही है।


आज शाम 'गोल्ड' का जश्न ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 27 February 2017

रानी मुख़र्जी की 'हिचकी'

एक्शन फिल्म 'मर्दानी' (२०१४) में एक पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार करने के बाद रानी मुख़र्जी ने मातृत्व के लिए फिल्मों से अवकाश ले लिया था।  लेकिन अब वह बिलकुल तैयार हैं।  वह यशराज फिल्म्स की फिल्म हिचकी से अपनी वापसी करेंगी।  इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे।  हिचकी मनीष शर्मा की बतौर फिल्म निर्माता तीसरी फिल्म होगी।  यह फिल्म एक ऎसी औरत की कहानी है, जो अपनी कमज़ोरी को अपनी ताकत बनाती है।  अपनी इस भूमिका के बारे में रानी मुख़र्जी कहती हैं, "मैं ऎसी किसी स्क्रिप्ट की तलाश में थी जो मुझे चुनौतीपूर्ण और उत्तेजक लगे।  हिचकी ऎसी ही फिल्म है।  हम सभी की कोई न कोई कमज़ोरी होती है।  यह कमज़ोरी शारीरिक भी हो सकती है।  यह कमज़ोरी हमें पीछे खींच सकती है।  लेकिन, अगर हम इसे अपनी ताकत बना ले तो हम कुछ भी कर सकते हैं।  हिचकी का यही सकारात्मक आधार है।  इसीलिए मैंने इसे करने का निर्णय लिया।" हिचकी के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्माता करण  जौहर की फिल्म वी आर फॅमिली में रानी मुख़र्जी की कजिन काजोल को डायरेक्ट कर चुके हैं। यशराज बैनर के लिए सिद्धार्थ की पहली फिल्म है हिचकी।  इस फिल्म की दूसरी कास्ट का ऐलान जल्द किया जायेगा।