Showing posts with label Vidyut Jammwal. Show all posts
Showing posts with label Vidyut Jammwal. Show all posts

Monday 18 February 2019

विद्युत जामवाल ने हाथी के बच्चे को शिशु से किशोर होते देखा


शिशु हाथी हमेशा अपनी माँ के साथ ही रहते हैं। लेकिन अभयारण्य का 3 महीने का प्यारा सा शिशु हाथी मूनबीम, अभिनेता विद्युत की फैमिली एडवेंचर फिल्म - जंगली की शूटिंग के दौरान अपनी माँ की परछाई से बाहर निकला।



फिल्म में एक दृश्य था जिसे वीजे का किरदार अपने हाथी दोस्त भोला के साथ निभा रहा था। उसी समय शॉट्स के बीच ही मूनबीम ने एक गेंद को पकड़ा और सेट पर वीजे और हाथी भोला को साथ खेलने के लिए उकसाने लगा। 

यह इस शिशु हाथी के लिए उम्र के दूसरे पड़ाव पर आ जाने का महत्वपूर्ण क्षण था जो अन्यथा इससे पहले मानव स्पर्श के संपर्क में आया ही नहीं था।

अभिनेता हाथियों के साथ संवाद करने में सक्षम होने के लिए प्रतिदिन महावतों के साथ प्रशिक्षण ले रहे थे। उन्हें बताया गया था कि मूनबीम अभी बात करने के लिहाज से बहुत छोटा है, इसलिए वीजे हमेशा उसकी मां के साथ ही बातचीत किया करते थे।


धीरे-धीरे मूनबीम ने भी वीजे को जवाब देना शुरू कर दिया और उस एक दृश्य की शूटिंग के दौरान, उसने एक गेंद पकड़ी और उसके साथ खेलना शुरू कर दिया--और साथ ही वीजे से भी अपेक्षा की कि वे उसे गेंद पास करें और उसके साथ पकड़म-पकड़ाई खेलें और उसके साथ घूमें। और यह तो बस शुरुआत ही थी।

मूनबीम अब टीम का सबसे कम उम्र का सदस्य बन गया। वीजे ने उसको खुश रखने के लिए सेट पर उसके लिए एक अलग पूल बनाने का अनुरोध भी किया है।

विद्युत जामवाल ने कहा, "एक शिशु हाथी को किशोर होते देखना बेहद अनोखा था। मनुष्यों की ही तरह, हाथियों का भी अपने परिवार के साथ बहुत करीबी रिश्ता होता है। मूनबीम के इस जेस्चर ने हमें महसूस कराया कि उनके जिस झुंड के साथ हम शूटिंग कर रहे हैं, उसमें अब हमारा स्वागत है।"

जंगली का शूट इसी तरह के और भी बेहद खूबसूरत क्षणों से भरपूर रहा, जिनका शहरों में बीतने वाले हमारे नियत जीवन में मिल पाना असंभव है। मुझे खुशी है कि हम इस फिल्म के साथ इन अनुभवों को भी बड़े पर्दे पर दिखा पाने में सक्षम होंगे।


पूजा भट्ट के लिए कोई पर्दा छोटा नहीं !- क्लिक करें

Thursday 18 October 2018

Teaser of Vidyut Jammwal starrer Junglee release with Badhaai Ho !


After producing one of the most-awaited family comedy of the year ‘Badhaai Ho’, Junglee Pictures is all set to present the teaser of their next big family adventure ‘Junglee’. Starring one of the biggest action heroes Vidyut Jammwal, the film is directed by Hollywood film Chuck Russell (maker of ‘The Mask’ & ‘The Scorpion King’.

The teaser takes one through the breath-taking visuals of the forest as a voiceover introduces us to the story of this jungle. By revealing just a glimpse of the plot, the teaser has managed to create quite an impact leaving the audiences excited for more.

Talking about the teaser, Priti Shahani – President, Junglee Pictures said “With the overwhelming response to Badhaai Ho, we decided to give audiences glimpse of what we have in store and Dussehra seemed as an opportune time to share it. Junglee will be a very special film for the family audience and we look forward to their reactions.


‘Junglee’ certainly has a set it's unique position with the international collaboration with director Chuck Russell, power-packed action and an underlying message of the truth about elephant poaching around the world. The family action adventure film revolves around the incredible friendship between a man and elephant. Vidyut, sometime back, had also posted an adorable picture online introducing the elephant and his very dear friend ‘Bhola’, giving us a peek into his unique bond they share.

Talking about the teaser, actor Vidyut Jammwal said, “Junglee has been a truly unique experience. Becoming one with nature and being welcomed into the world of the animals was just incredible. It taught me so much about the wonderful relationship that can exist between man and animal and it definitely brought me closer to my own craft as an artist and my abilities as a human being. I can't wait for everyone to join us in our adventure starting with the teaser we've just launched.”


Directed by Hollywood Filmmaker Chuck Russell and produced by Junglee Pictures, the film is set to release on 5th of April, 2019.


उम्र को मात देती हैं ७० की हेमा और ६४ की रेखा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 29 September 2018

कमांडो ३ में विद्युत् जम्वाल के धुंआधार एक्शन के साथ अदा की अदा


२०१३ में शुरू, विद्युत् जम्वाल के बिजली जैसे एक्शन से भरी फिल्म कमांडो अब तीसरी पायदान में पाँव रख चुकी है।

सितम्बर के आखिरी हफ्ते में, कमांडो ३ की शूटिंग, न्यू यॉर्क में शुरू हो गई। कमांडो सीरीज की पहली दो फिल्मों कमांडो अ वन मैन आर्मी और कमांडो २ : द ब्लैक मनी ट्रेल को सामान्य सी सफलता मिली थी।

इसके बावजूद, विपुल अमृतलाल शाह को तीसरी कमांडो की ज़रुरत महसूस हुई थी।

कमांडो २ में, कमांडो में विद्युत् जम्वाल की नायिका पूजा चोपड़ा नहीं ली गई थी। उनकी जगह अदा शर्मा आ गई थी। मगर, कमांडो ३ में भी, विद्युत् जम्वाल की नायिका अदा शर्मा ही हैं।

न्यूयॉर्क में, अदा शर्मा और विद्युत् जम्वाल के बीच कुछ रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए हैं। एक रोमांटिक गीत का फिल्मांकन भी इसी दौरान हुआ है। साफ़ है कि फिल्म में अदा शर्मा और विद्युत् जम्वाल की रोमांटिक जोड़ी बनी हुई है।

लेकिन, यह सोचना गलत होगा कि अदा शर्मा, विद्युत् जम्वाल से रोमांस करने तक सीमित हैं।


वह फिल्म में विद्युत् के साथ पाँव से पाँव और पंच से पंच तक मिला कर चलने जा रही है। कमांडो ३ में, अदा शर्मा की भूमिका भावना रेड्डी की है। शायद फिल्म में वह भी, विद्युत् की तरह कमांडो हैं।

अदा द्वारा अपने  सोशल अकाउंट में पोस्ट किये गए चित्र से तो ऐसा ही लगता है। वह इस चित्र में आकर्षक पोशाक में किक बॉक्सिंग का प्रदर्शन कर रही हैं।

कमांडो ३ के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं।  आदित्य दत्त ने, तनुश्री दत्ता के साथ फिल्म आशिक़ बनाया अपने से फिल्म डेब्यू किया था।

उनकी पिछली फिल्म टेबल नंबर २१ थी, जो २०१३ में रिलीज़ हुई थी।

आदित्य दत्त की निर्देशित वेब सीरीज करेनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन को काफी पसंद किया जा रहा है।


नाना को छूने लगी है तनुश्री दत्ता की आग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करे 

Monday 3 September 2018

अब फ्लोर पर कमांडो ३

पांच साल पहले रिलीज़ फिल्म कमांडो अ वन मैन आर्मी (२०१३)अब तीसरी पायदान तय कर रही है। 
दिलीप घोष निर्देशित पहली कमांडो फिल्म को सफलता मिलने के बाद इसकी सीक्वल फिल्म कमांडो २: द ब्लैक मनी ट्रेल २०१७ में रिलीज़ हुई।

पहली कमांडो फिल्म में, एक्टर विद्युत् जम्वाल की नायिका पूजा चोपड़ा थी, सीक्वल फिल्म में अदा शर्मा आ गई।

पहली फिल्म के डायरेक्टर दिलीप घोष की जगह एक्टर- डायरेक्टर देवेन भोजानी ने ले ली थी । 

पहली कमांडो में विद्युत् जम्वाल का सैनिक कमांडो करणवीर सिंह डोगरा चीन की सीमा पर आतंकी गतिविधियों को ख़त्म करने में जुटा हुआ था तो दूसरी कमांडो में वह ब्लैक मनी के खिलाफ मुहीम छेड़ रहा था।

अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म शुरू होने जा रही है। फिल्म का विषय का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, यह विषय सम-सामायिक ही होगा।

इस तीसरी कमांडो में विद्युत् जम्वाल को निर्देश टेबल नंबर वन और करेनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन के डायरेक्टर आदित्य दत्त देंगे।

कमांडो ३ में, कमांडो २ की अदा शर्मा तो होंगी ही, उनके साथ अंगिरा धर और गुलशन देवैया को भी शामिल किया गया है।

इस फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और विपुल शाह ने किया है। फिल्म २०१९ के उत्तरार्ध मे रिलीज़ होगी।

कमांडो २ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई थी । क्या आदित्य दत्त का साथ विद्युत् जामवाल की कमांडो ३ को हिट बना पायेगा ?   

एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश सोई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 30 July 2018

जंगली में होंगे विद्युत् जम्वाल के कलरीपायट्टु एक्शन


हाल ही में, अमेरिका की एक पॉप कल्चर वेबसाइट लूपर ने, विश्व के श्रेष्ठ मार्शल आर्टिस्टों की लिस्ट जारी की थी।

इस लिस्ट में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता विद्युत् जम्वाल भी हैं।

गठीले बदन के स्वामी, विद्युत् जम्वाल ने २०११ में रिलीज़ एक्शन फिल्म फाॅर्स में जॉन अब्राहम के अपोजिट एक विलेन की भूमिका की थी।  इस फिल्म में इन दोनों हट्टेकट्टे अभिनेताओं के हाथ से हाथ वाले मल्ल युद्ध के दृश्य थे।

पहली फिल्म में विलेन की भूमिका के बावज़ूद विद्युत् जम्वाल ने हिंदी फिल्मों का नायक बनने में बहुत जल्दी सफलता प्राप्त कर ली।

२०१३ में रिलीज़ अपनी दूसरी ही एक्शन फिल्म कमांडो: अ वन मैन आर्मी में विद्युत् जम्वाल ने कैप्टेन करणवीर सिंह डोगरा की भूमिका की थी। इस फिल्म में विद्युत् जम्वाल ने अपने एक्शन में केरल की प्राचीन मार्शल आर्ट विधा कलरीपायट्टु का उपयोग किया था। इस फिल्म के बाद विद्युत्  जम्वाल एक्शन हीरो के रूप में मशहूर हो गए।

कलरीपायट्टु एक काफी पुरानी, अतीत में खो गई युद्ध विधा है। इस विधा पर विद्रोह के भय से ब्रितानी सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया था। अब इसे फिर पहचाना जाने लगा है।

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म द मिथ में जैकी चैन ने इस मार्शल आर्ट से दुनिया को परिचित कराया था।

बॉलीवुड के अभिनेताओं में विद्युत् जम्वाल के अलावा टाइगर श्रॉफ ही इस युद्ध विद्या के जानकार है। उन्होंने इस विद्या का प्रदर्शन अपनी एक्शन फिल्म बागी में बखूबी किया था।

अब विद्युत् जम्वाल इस मार्शल आर्ट्स के आधार पर अपने एक्शन आगामी जंगल फिल्म जंगली में करेंगे। चक रसेल निर्देशित जंगली भारत के वनों में अंतर्राष्ट्रीय शिकारियों द्वारा हाथियों का अवैध शिकार करने पर केंद्रित है।

जंगली इसी साल रिलीज़ होगी ।  


नोरा फतेही का दिलबर बनाम सुष्मिता सेन का दिलबर दिलबर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें