Showing posts with label Zee tv. Show all posts
Showing posts with label Zee tv. Show all posts

Thursday 20 January 2022

डांस इंडिया डांस की जज बनी मौनी रॉय

 


पिछले तीन दशकों से ज़ी टीवी भारत में रियलिटी टेलीविजन को आकार देने में सबसे आगे रहा है। इस चैनल ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे घरेलू नॉन-फिक्शन फॉर्मेट दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बनकर सामने आए, बल्कि आज भी बेहद चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।



डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पिछले चार सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद जीटीवी. डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के साथ इस शो को भी नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है, जिसने दर्शकों को कुछ असाधारण नन्हें डांसर्स दिए हैं। हाल ही में बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा को इस शो के पहले जज के रूप में चुना गया और अब इस पैनल में उनके साथ शामिल हो रही हैं पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय, जो पहली बार किसी रियलिटी शो को जज करेंगी।



मौनी ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी और जल्द ही शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गईं। टेलीविजन पर उनकी लोकप्रियता के बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में सफलतापूर्वक कदम रखा, जहां उन्होंने कुछ ए-लिस्ट सितारों के साथ काम किया। अब वह डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवें सीजन में जज के रूप में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले ही मौनी एक बढ़िया डांसर रही हैं और अब हमें यह देखने का बेसब्री से इंतजार है कि वो डीआईडी के मंच पर किस तरह की एनर्जी लेकर आती हैं।



मौनी रॉय बताती हैं, ‘‘मैं सुपर टैलेंटेड लिटिल मास्टर्स से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो इतनी कम उम्र में अपनी शानदार डांसिंग कुशलता के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। हमें उनकी भावनाओं का ख्याल रखने की जरूरत है। मुझे भी बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं। तो मैं अपने कॉमेंट्स में अपने शब्दों का खास ध्यान रखूंगी। मुझे यकीन है कि मुझे रेमो सर से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, क्योंकि यह जज के रूप में मेरा पहला शो है और मैं सभी कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं। मैं जानती हूं कि इतने टैलेंटेड बच्चों को जज करना आसान काम नहीं है, लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं इस जिम्मेदारी के साथ न्याय कर पाऊंगी।‘‘



जहां रेमो और मौनी इस शो के नए सीज़न को लेकर उत्साहित हैं, वहीं डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं। इसमें 3 से 13 वर्ष की उम्र के बच्चे हिस्सा लेकर अल्टीमेट लिटिल मास्टर बनने के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। अपने सफर के दौरान हर कंटेस्टेंट को 4 स्किपर्स गाइड करेंगे, जो इन यंग डांसिंग सेंसेशन को सिखाने, उन्हें आगे बढ़ाने और दर्शकों को इम्प्रेस करने में उनकी मदद करेंगे।

Tuesday 11 January 2022

ओ हसीना के लिए शम्मी जी ने कभी रिहर्सल नहीं की- हेलेन

 


सारेगामापा के आगामी शनिवार को टेलीकास्ट होने वाली कड़ी में दर्शकों को स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है। इस कड़ी में मशहूर एक्ट्रेस एवं डांसर हेलन स्पेशल जज बनकर आ रही है। इस कड़ी में प्रतिभागी अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन तो करेंगे ही, हेलेन भी उन्हें कुछ दिलचस्प जानकारियाँ देंगी।


इस कड़ी में फिल्म ‘तीसरी मंजिल‘ के गीत ‘ओ हसीना जु़ल्फों वाली जाने जहां‘ पर व्रज और राजश्री की जबर्दस्त परफॉर्मेंस देखकर हेलन मंत्रमुग्ध हो जाएंगी। इस प्रदर्शन पर होस्ट आदित्य नारायण हेलन से ‘ओ हसीना ज़ुल्फों वाली जाने जहां‘ गाने में उनके आइकॉनिक लुक और डांस परफॉर्मेंस के बारे में पूछते हैं 


बताते चलें कि तीसरी मंजिल के इस गीत में हेलेन मुख्य नृत्यांगना थी । फ्रेम में शम्मी कपूर और आशा पारेख के साथ ड्रम पर बैठा एक युवा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है। यह युवा सलीम खान थे । सलीम खान मशहूर लेखक जोड़ी सलीम- जावेद में एक हैं । वह सलमान खान के पिता है । इस समय हेलेन उनसे विवाहित हैं।


इस गीत को याद करते हुए हेलन स्वर्गीय शम्मी कपूर की यादों में खो जाती है। इसे याद करते हुए हेलेन ने शम्मी कपूर के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया।


उन्होंने कहा, ‘‘व्रज और राजश्री का बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस है! मैं तो पुरानी यादों में खो गई और इसने मुझे आज शम्मी जी की याद दिला दी। शम्मी जी, क्या आप सुन रहे हैं (हंसते हुए)। यदि आज वो यहां होते तो आपकी परफॉर्मेंस देखकर बहुत खुश होते। हमने बहुत-सी फिल्मों में साथ में काम किया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि वो बहुत बड़े शरारती थे और सेट पर हम सभी को खूब हंसाते थे। हालांकि हमने 8-10 बार इस गाने की रिहर्सल की थी, लेकिन शम्मी जी का अपना स्टाइल था। वो कभी कोई रिहर्सल नहीं करते थे। इस गीत पर भी उन्होंने कोई रिहर्सल नहीं किया ।‘‘

Wednesday 29 December 2021

Zee Tv पर स्वर्ण स्वर भारत

 


ज़ी टीवी हमेशा एक ट्रेंडसेटर रहा है, जिसने रियलिटी टेलीविजन के इतिहास में कई पहल की हैं। अब एक बार फिर यह चैनल अपनी तरह का अनोखा भक्ति गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ लेकर आ रहा है।


यह शो भारतीय मूल्यों का उत्सव मनाएगा और कुछ रोचक एवं अपनी-सी लगने वाली कहानियों के एक अनोखे संगम के जरिए हमें अपनी जड़ों तक ले जाएगा, जिन्हें अंतरे और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सामने लाया जाएगा, और जो देश की आबादी के दिलों तक पहुंचेगी।


फैथम पिक्चर्स और कैलासा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रोड्यूस किया गया ‘स्वर्ण स्वर भारत‘, माननीय प्रधानमंत्री की नेक पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव‘ - भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एक विनम्र योगदान है।


यह कार्यक्रम दुनिया भर में हमारी समृद्ध संस्कृति का उत्सव मनाएगा। इस शो में जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास, मशहूर सिंगर्स पद्मश्री कैलाश खेर और पद्मश्री सुरेश वाडकर जजों के रूप में नजर आएंगे, जो कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को सुर,भाव और सार की कसौटी पर परखेंगे। पॉपुलर एक्टर रवि किशन इस शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे।

जहां इस शो ने अपनी शुरुआत से पहले ही देशभर में चर्चा छेड़ दी है, वहीं इसके एक शुरुआती एपिसोड में स्वामी रामदेव विशेष अतिथि बनकर आएंगे और इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। इस शो में आकर वे विस्तार से बताएंगे कि कैसे आने वाले वर्षों में हमारा देश और शक्तिशाली बनेगा। भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत की जड़ों को लेकर उनके विचार आंखें खोल देने वाले होंगे!

Wednesday 2 December 2020

Chetan Hansraj to play Brahmarakshas in Zee TV’s Brahmarakshas 2


After presenting three interesting fiction properties in the festive month of October and captivating its audience with stories that capture the pulse of the Indian middle class, Zee TV now takes its audience on a trip of fantasy. The channel very recently launched the second season of its immensely successful and intriguing weekend thriller, Brahmarakshas. Produced by Balaji Telefilms, the show premiered its first episode on 22nd November with television actress Nikki Sharma essaying the lead character of Kalindi opposite popular actor Pearl V. Puri playing the role of Angad. Having made quite an intriguing start, the show is all set to make an exciting and captivating revelation on this Sunday.



While the initial episodes have introduced viewers to its leading lady Kalindi’s battle against an evil force that seems to be lurking around her, there has been much speculation around the true identity and the human form that this Brahmarakshas will assume. In an exciting turn of events, viewers will find out in the latest episode of the show that the Brahmarakshas is none other than the character Vardhan Chaudhry played by the multi-talented television superstar Chetan Hansraj.



Out of the many negative characters essayed by Chetan, this role seems to be one of his most challenging yet exciting characters to portray. Talking about his love for this genre and what intrigued him to take up this character, Chetan said "The genre of supernatural shows itself has always been my favourite. When I first heard the story, I was instantly hooked, and I felt it had the perfect mix of thrill and drama that are required to complete a show of this kind. This is the best werewolf story we could have right now on Indian television. I am really looking forward to portraying this character because it is something very different from what I have essayed earlier and it brings its own set of challenges. Moreover, I am returning to Zee TV after nearly four to five years and I am glad to be a part of the family once again”.



The actor’s character has a rather ferocious avatar which takes Chetan nearly four hours to step in and out of the look. Talking about his look, Chetan said. “It takes minimum 4 hours and a team of four to five exceptionally skilled people to set the heavy prosthetics on my face. Shooting in the costume, that includes performing various action sequences comes as a big challenge by itself but none of this takes away from the interest and fascination that I have for this role. “While it might be quite a tough process, transforming from Vardhan into Brahmarakshas and back into Vardhan is actually the most exciting part of this character.”

The identity of the Brahmarakshas might be out in the open, but why does Vardhan turn into the Brahmarakshas and why is he after Kalindi?

Thursday 10 September 2020

ज़ी टीवी पर ‘ब्रह्मराक्षस’ का दूसरा सीजन

ज़ी टीवी ने पिछले 27 वर्षों से कई सफल शोज़ दिए हैं और अपने असाधारण एवं अनोखे कार्यक्रमों के साथ अपने दर्शकों का दिल जीता है। जहां इस समय कोविड-19 महामारी के चलते हमारे चारों तरफ अनिश्चितता और निराशा का माहौल है, वहीं ज़ी टीवी ने वक्त की नज़ाकत को समझा और अब अपने बेहद सफल और रोमांचक शो ब्रह्मराक्षसके दूसरे सीजन के साथ अपने दर्शकों को एक काल्पनिक दुनिया में ले जाने को तैयार है। बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बना यह शो, ब्रह्मराक्षस से जुड़ी लोककथाओं से प्रेरित एक अनोखी और दिलचस्प कहानी है, जिसमें वो अपनी दोगुनी ताकत के साथ वापस लौटता है। सोनगढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में कालिंदी नाम की एक साधारण लड़की का  सफर दिखाया गया है, जिसकी किस्मत शैतानी ताकतों में उलझ जाती है और फिर उसकी तकदीर में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां वो शैतान ब्रह्मराक्षस का मुकाबला करने के लिए  अपने अंदर की ताकत जुटाती है। जहां नवविवाहिताओं की शादी वाले दिन उनका अपहरण  करके ब्रह्मराक्षस को ताकत मिलती है, जिससे वो पूरे शहर पर कहर बरपाता है, वहीं कालिंदी की एकमात्र ताकत है अपने जीवनसाथी अंगद के प्रति उसका प्यार! वैसे तो कालिंदी शैतानी दुनिया का सामना करते हुए अपनी सीधी-सादी जिंदगी के रास्ते पर चल रही है, लेकिन अब उसे उन लोगों की रक्षा करने के लिए एक मुश्किल लड़ाई लड़नी होगी, जिनकी वो परवाह करती है! इस शो में पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस निक्की शर्मा, पक्के इरादों वाली कालिंदी का किरदार निभा रही हैं। 21 साल की कालिंदी अपना ग्रेजुएशन पूरा करके अपना मनपसंद जॉब हासिल करने के एक साधारण सपने के साथ एक आम जिंदगी बिताती है। अपनी पढ़ाई, घर के काम और खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कवायद में उसका वक्त गुजरता है। कालिंदी स्वभाव से शर्मीली जरूर है, लेकिन वो अपने प्रति दूसरों के व्यवहार पर इसका असर नहीं पड़ने देती। अपनी खूबसूरती और आकर्षण से अनजान कालिंदी, ऐसे किसी भी अमीरज़ादे को तरजीह नहीं देती, तो उससे आकर्षित होते हैं। लेकिन फिर उसे अंगद से प्यार हो जाता है, जिसका किरदार बेहद टैलेंटेड और पॉपुलर टेलीविजन एक्टर पर्ल वी पुरी निभा रहे हैं।

कालिंदी के विपरीत अंगद एक स्पष्टवादी, आकर्षक और अमीर लड़का है, जिसका व्यक्तित्व ऐसा है कि उस पर कोई भी फिदा हो जाए। हालांकि वो एक सफल आदमी है, लेकिन उसके स्वभाव में फ्लर्ट करना भी शामिल है। अक्सर महिलाएं उससे आकर्षित होती हैं और उसे इस बात का गर्व भी है। हालांकि उसे तब बड़ी हैरानी होती है, जब कालिंदी उसके किसी भी अंदाज पर ध्यान नहीं देती, जबकि उसी अदा पर लड़कियां आकर्षित होती हैं। जब कालिंदी अंगद की जिंदगी में आती है, तो प्यार और जिंदगी के प्रति उसका नजरिया बदल जाता है। उधर कालिंदी की जिंदगी भी उस वक्त एक अलग मोड़ लेती है, जब उन दोनों की प्रेम कहानी के बीच शैतान ब्रह्मराक्षस आ जाता है, ताकि वो कालिंदी से शादी करके सबसे शक्तिशाली राक्षस बन सके। कलिंदी को अब अपने चाहने वालों की रक्षा करने के लिए अच्छाई और बुराई की लड़ाई लड़नी होगी।अपने किरदार के बारे में बताते हुए निक्की शर्मा (कालिंदी) ने कहा, “मैं पहली बार लीड रोल निभा रही हूं और चूंकि यह मौका मुझे अपने पहले थ्रिलर फैंटसी शो में मिला है, तो इससे मेरा उत्साह और बढ़ गया है। मुझे फैंटसी शो बहुत पसंद है, क्योंकि इसमें आपको अपने किरदार के साथ काफी प्रयोग करने का मौका मिलता है, और मेरा मानना है कि यह एक एक्टर के लिए हमेशा अच्छा होता है। जहां मैं कई तरह से कालिंदी से जुड़ती हूं, वहीं मेरा मानना है कि इस रोल में अपनी तरह की चुनौतियां हैं। इस किरदार को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए अलग-अलग तरह की भावनाएं दिखाने की जरूरत है। सुपरनैचुरल ड्रामा की शूटिंग को लेकर मैंने जितने भी दिलचस्प अनुभव सुने हैं, उन्हें देखते हुए अब मैं इस शो को लेकर वाकई बहुत उत्साहित और उत्सुक हूं। अब मुझे इस शो का इंतजार है और मैं उम्मीद करती हूं दर्शकों को भी यह शो जरूर पसंद आएगा।

इस शो को लेकर अपना उत्साह जताते हुए पर्ल वी पुरी (अंगद) ने कहा, “यह बालाजी के साथ मेरा तीसरा शो है, और साथ ही मेरा तीसरा सुपरनैचुरल शो भी है। मुझे अंगद का किरदार निभाने का इंतजार है, क्योंकि यह किरदार बड़ा विचित्र है और उसे लगता है कि वो औरतों का पसंदीदा है। यह किरदार मेरे पिछले रोल्स से काफी अलग है और मैं अपना यह नया सफर शुरू करने को लेकर वाकई बहुत रोमांचित हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को शो का यह सीजन भी बहुत पसंद आएगा।

जब एक आम औरत सबसे ताकतवर शैतान के खिलाफ खड़ी होगी, तो अब आपको भी ये जानने की उत्सुकता होगी कि वो राक्षस अब कहां है? वो कैसा दिखता है? इस बार उसके इरादे क्या हैं? क्या कालिंदी अपने आसपास की शैतानी शक्तियों को मिटाने में सफल होगी? फिलहाल तो यह कोई भी नहीं जानता! ज्यादा जानने के लिए देखिए ब्रह्मराक्षस 2’, जल्द आ रहा है ज़ी टीवी पर। 

Thursday 27 August 2020

“I was studying in school in Chandigarh when Yash Chopra cast me for Trishul,” Poonam Dhillon

 

Zee TV’s popular singing reality show, Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs has been winning over everyone courtesy the amazing performances by the wonderful contestants. While the supremely talented kids have left no stone unturned to entertain the judges and the viewers, the special visits by celebrity guests on the show have truly been like a cherry on the cake. After welcoming the Kakkar siblings, the legendary composer Sajid Khan and the King of Comedy Govinda, Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs is all set to host the famous and gorgeous actresses Padmini Kolhapure and Poonam Dhillon in the next episode. With such iconic beauties of B-Town in the house, the upcoming episode will see the contestants performing to popular and evergreen tracks to woo the judges as well as the guests.

During the shoot, while each and every contestant put in their best to recreate the golden era of 70s and 80s on the stage, it was contestants Gurkirat and Saumya who happened to impress actor Poonam Dhillon and make her nostalgic about a very special memory of that period. As they crooned to iconic songs from her first two films - Trishul and Noorie, Poonam took a trip down memory lane and recollected the period which marked her debut in Bollywood. “I was studying in a school in Chandigarh when Yash Chopra discovered me and cast me for Trishul. The movie starred big actors like Amitabh Bachchan, Sanjeev Kumar, Shashi Kapoor, Hema Malini amongst others and he was looking to cast a fresh face alongside them. He had just seen my photos and he came over to convince me and my parents.  I was just 15 and a half at that time and my plan was to only complete this film and return to Chandigarh to resume my education. I had no plans of doing any film thereafter, but shortly after I returned to Chandigarh after having completed Trishul, he tempted me with an offer for Noorie. I once again travelled from Chandigarh to Mumbai for this film and the rest as they say is history and I never wanted to go back,” revealed Poonam with a faint smile.



Sharing a rather amusing anecdote during the show, Poonam recalled one of her most memorable song shoots and it was with none other than with Jackie Shroff. Reminiscing that moment, Poonam shared, “Jackie and I have an internal joke that dogs are lucky for me and this is from the time we shot for one of our most memorable songs for Teri Meherbaniyan. Both our characters die and a dog who was actually the lead character of this film is imagining a romantic tale between us in this song. Apart from being an equally sweet and romantic track, it was by far the most unique song I had ever shot for and it turned out to be a hit. My second film Noorie too had a part involving a dog and I am just grateful for having that song sung so beautifully. Truly, dogs are quite lucky for me,”

With Poonam Dhillon and Padmini Kolhapure in the house, we are sure this evergreen special will be exceptional and something viewers should watch. It will be full of melodies, memories and surprises.

So tune in to Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs this Saturday and Sunday at 8 pm, only on Zee TV!