भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 24 September 2014
वाशिंगटन डीसी में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण अपने ट्रुप के साथ परफॉर्म करते हुए.
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बैंग बैंग का तूफ़ान आने से पहले बॉक्स ऑफिस पर भगदड़ मचाती आठ फ़िल्में
कहावत है कि तूफ़ान से पहले शांति छा जाती है। लेकिन, अपनी फिल्म नगरी, बॉलीवुड में इसका उल्टा होता है। तूफ़ान की शंका से पहले भगदड़ मच जाती है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की भरमार हो जाती है। इस २ अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फ़िल्में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म बैंग बैंग और शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की विशाल भरद्वाज निर्देशित ड्रामा फिल्म हैदर रिलीज़ होगी. ख़ास तौर पर दर्शकों को ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग की बेताबी से प्रतीक्षा है। इन दो बड़ी फिल्मों के टकराव से काम बजट की छोटी के बीच भगदड़ जैसी स्थिति है. २६ सितम्बर को सिनेमाघरों में फिल्मों की कतार लगी हुई है. स्क्रीन कम पड़ रहे हैं। कुछ फ़िल्में दो से तीन शो में ही रिलीज़ हो पायेंगी , वह भी मल्टीप्लेक्स में। इन फिल्मों में सतीश रजवाड़े की शिव पंडित और पिया बाजपेई अभिनीत ड्रामा फिल्म मुंबई डेल्ही मुंबई, अभिषेक बिंदल की पुरू छिब्बर, रघुवीर यादव और रिचा सिन्हा अभिनीत सामाजिक व्यंग्य फिल्म मेनू एक लड़की चाहिए, आनंद कुमार की सुनील शेट्टी, अखिल कपूर, जय भानुशाली, साशा आगा और टिया बाजपेई अभिनीत ड्रामा एक्शन फिल्म देशी कट्टे, संजीव विद्वान की उत्तर कुमार और लवली जोशी अभिनीत रोमांस थ्रिलर फिल्म डिअर वर्सेस बेयर, मानसिह हरिशंकर की सोहा अली खान और हर्ष मायर अभिनीत सोशल ड्रामा फिल्म चार फुटिये छोकरे, शिराज हेनरी की नताशा और जय तारी अभिनीत सोशल थ्रिलर बियॉन्ड द थर्ड काइंड, सुनील अग्निहोत्री की मीका सिंह, शान और गैब्रिएला बेरटन्ते अभिनीत फिल्म बलविंदर सिंह फेमस हो गया तथा विशाल इस महाडकर की रणविजय सिंह, अनिंदिता नायर और केविन दवे अभिनीत हॉरर फिल्म ३ए एम रिलीज़ होंगी। इस प्रकार कुल आठ फ़िल्में रिलीज़ होंगी. विचार किया जा सकता है कि इन फिल्मों को कितने स्क्रीन मिलेंगे और कितने दर्शक! क्योंकि, इन फिल्मों को पहले की रिलीज़ खूबसूरत, दावत ए इश्क़, मैरी कॉम, आदि फ़िल्में सभी स्क्रीन देने नहीं जा रहीं। बहरहाल,एक दो स्क्रीन में और छुट्टा दर्शकों तक ही सही, इन फिल्मों की नई स्टार कास्ट को परदे पर नज़र आने का सुख मिलेगा ही। वैसे बलविंदर सिंह फेमस हो गया, देसी कट्टे और चार फुटिया छोकरे के अलावा हॉरर कंटेंट के कारण ३ए एम को दर्शक ज़रूर मिलेंगे।
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 23 September 2014
ऑस्कर्स २०१५ के लिए लायर्स डाइस
दो राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार विजेता फिल्म 'लायर'स डाइस' को फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने ऑस्कर्स २०१५ के लिए भारत की आधिकारिक प्रवष्टि के तौर पर चुना है . गीतू मोहनदास निर्देशित इस हिंदी फिल्म की कहानी हिमांचल प्रदेश में रहने वाली कमला की है, जो अपने दिल्ली में काम करने गए अपने लापता पति को ढूंढने के लिए बेटी मान्या और उसकी प्रिय बकरी के साथ निकलती है. रास्ते में उन्हें एक भगोड़ा फौजी मिल जाता है, जो उन्हें दिल्ली तक ले जाने का वादा करता है . इस रोड मूवी में यह तीनों भूमिकाएं गीतांजलि थापा, मान्या गुप्ता और नाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने की हैं. कमला की भूमिका के लिए गीतांजलि को श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था. दूसरा पुरस्कार राजीव रवि को श्रेष्ठ फोटोग्राफी के लिए मिला . इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने ही लिखा था. गीतू मोहनदास मशहूर मलयाली फिल्म अभिनेत्री हैं. इस फिल्म को ऑस्कर्स में भेजे जाने को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है कि यह फिल्म अभी तक फेस्टिवल्स के अलावा भारत में रिलीज़ ही नहीं हो सकी है. पर इस फिल्म के केरल और पुणे में सितम्बर के तीसरे सप्ताह में रिलीज़ हुई है. इससे ऐसा लगता है कि फिल्म को ऑस्कर्स में भेजने के लिए ही जल्दी में रिलीज़ करवाया गया.
Labels:
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
प्रियंका चोपड़ा ने देखी कैंसर के मरीजों और बच्चों के साथ मैरी कॉम
प्रियंका चोपड़ा ने टाटा मेमोरियल के कैंसर पेशेंट और St Catherines Home के बच्चों को अपनी बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म मैरी कॉम को दिखाया। प्रियंका चोपड़ा ने इसी साल हॉलीवुड की फिल्म प्लेन्स ३ डी के लिए वॉइस ओवर किया था। प्रियंका ने इस फिल्म को भी St Catherines Home के बच्चो को दिखाया था। मैरी कॉम का प्रदर्शन पीवीआर जुहू में किया गया। इस फिल्म को ३२० बच्चों के साथ प्रियंका ने देखा। पेश है इसकी फोटोज -
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या हैप्पी न्यू ईयर के लिए खान इस्तेमाल करेंगे यह TOilet पेपर !
फ़िल्मकार अश्विनी चौधरी ने अपने ट्विटर पेज पर एक चित्र लगाया है, जिसमे टाइम्स ऑफ़ इंडिया का दिनाक २२ सितम्बर २०१४ का बॉम्बे टाइम्स का पृष्ठ टॉयलेट पेपर के बतौर दिखाया गया है. अश्विनी चौधरी ने इस पर "TOIlet paper - ultra absorbent!...Via Orojit Sen" कमेंट किया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को टॉयलेट पेपर बताने वाला बॉलीवुड इसी पेपर के बॉम्बे टाइम्स पुल आउट में अपनी फिल्म की रिलीज़ छपवाने के लिए मोटी रकम खर्च करता है। बॉलीवुड की कोई भी खबर सबसे पहले टाइम्स ऑफ़ इंडिया के बॉम्बे टाइम्स में ही छपती है. बाद में अन्य अख़बारों को भेजी जाती है. अब देखने वाली बात होगी कि द टाइम्स ऑफ़ इंडिया और दीपिका पादुकोण के बीच छिड़ा यह युद्ध (अगर यह वास्तव में युद्ध है, प्रचार की गिमिक नहीं) है, तो देखना दिलचस्प होगा कि हैप्पी न्यू ईयर की रिलीज़ पर शाहरुख़ खान और फराह खान का रुख क्या रहता है! क्या यह दोनों अपनी प्रिय अभिनेत्री का साथ देकर बॉम्बे टाइम्स का बहिष्कार करते हैं या अपनी फिल्म के प्रचार को प्राथमिकता देते हुए अपनी फिल्म में इस टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया भी इस हादसे के बाद दीपिका पादुकोण के कामुक फोटोज प्रकाशित करता है या उसके चित्रों की उपेक्षा करता है. क्योंकि, हैप्पी न्यू ईयर में दीपिका पादुकोण ने जम कर उत्तेजना फैलायी है, ख़ास तौर पर पोल डांस वाले मोहिनी गीत में वह अल्ट्रा सेक्सी नज़र आ रही हैं.
https://twitter.com/DhoopAshwini/status/514262076047380480/photo/1
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 22 September 2014
माधुरी-श्रीदेवी के आइटम सांग्स को नेहा धूपिया की सलामी
अनुराधा प्रसाद और अभिनव शुक्ल की फिल्म इक्कीस तोपों की सलामी में अभिनेत्री नेहा धूपिया पर एक गीत घूर घूर के फिल्मांकित हुआ है। इस वीडियो में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने बोलीवुड की उन तमाम अभिनेत्रियों को अपने नृत्य द्वारा श्रद्धांजलि दी है, जिहोने हिंदी फिल्मों में अपने आइटम सांग्स के द्वारा सिल्वर स्क्रीन को गर्माहट दी है। इस गीत में नेहा धूपिया ने श्रीदेवी, हेलेन, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, आदि के लोकप्रिय आइटम्स पर डांस किया है। इस में नेहा धूपिया माधुरी दीक्षित की फिल्म सैलाब के हमको आजकल है इंतज़ार और दिल धक धक करने लगा , श्रीदेवी के मिस्टर इंडिया के काटे नहीं काटते दिन ये रात, हेलेन के शोले फिल्म में मेहबूबा मेहबूबा, बंटी और बबली में ऐश्वर्या राय के कजरारे, बॉबी में डिंपल कपाड़िया के झूठ बोले कौवा काटे, आदि जैसे मशहूर गीतों की शैली में नृत्य किया है। इक्कीस तोपों की सलामी का निर्देशन रविन्द्र गौतम ने किया है। दिव्येंदु शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में अनुपम खेर और नेहा धूपिया सह भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म १० अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हिप्पोक्रेट दीपिका पादुकोण !
इंग्लिश डेली द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने आज दीपिका
पादुकोण के अख़बार द्वारा अपने स्तनों और कटाव के चित्रों पर मौज वाला
कमेंट्स करने पर की गयी ट्वीट का करार जवाब दिया है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के
बॉम्बे टाइम्स में उसकी पत्रकार प्रिया गुप्ता ने दीपिका पर
जम कर प्रहार किया है और उसे हीप्पोक्रेट करार दिया है. उन्होंने एक
प्रकार से इसे दीपिका पादुकोण का पब्लिसिटी स्टंट भी कह दिया है. अख़बार ने
उनके कैलेंडर गर्ल बनाने से लेकर तमाम पत्रिकाओं आदि के फोटोज को भी
प्रकाशित किया है.निश्चित तौर पर द टाइम्स ऑफ़ इंडिया देश का बड़ा अंग्रेजी
अख़बार है. बॉलीवुड में इसके पेज ख़ास लोकप्रिय होते हैं. पूरा बॉम्बे टाइम्स
फिल्म वालों की पब्लिसिटी के लिए विज्ञापन पेज बना दिया गया है. दीपिका
पादुकोण का ऊप्स मोमेंट निकालने से ऐसा लगता था क़ि यह अख़बार दीपिका की
पब्लिसिटी स्टंट का भागीदार है. बहरहाल, अब अख़बार ने स्थिति साफ़ कर दी है.
दीपिका पादुकोण के लिए चुप रहना ही बेहतर होगा, क्योंकि फिल्म के अलावा जब
किसी फंक्शन में वह रिवीलिंग क्लोथ्स पहन कर जाती हैं तो ऊप्स मोमेंट्स ही
पैदा करना चाहती हैं. इस प्रकरण से मेरा वह दावा भी साबित हुआ क़ि दीपिका
पादुकोण का यह प्रलाप पब्लिसिटी स्टंट ही था, जो बैक फायर कर गया.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 21 September 2014
पायलट सलमान खान और एयर होस्टेस एली एवरम के साथ बिग बॉस ८ का सफर शुरू
बिग बॉस ८ के पॉयलट सलमान खान के जहाज पर सवार १२ यात्री आज (रविवार २१ सितम्बर) से बिग बॉस का तीन महीने से ज़्यादा लम्बे सफर तय करने को निकल चुके हैं. बिग बॉस के इस आठवें सीजन में बिग बॉस ७ की प्रतिभागी एली एवरम, पायलट सलमान खान की एयर होस्टेस की भूमिका में हैं। इस जहाज में सवार यात्रियों के नाम निम्न प्रकार हैं-
१- करिश्मा तन्ना- टीवी और फिल्म एक्ट्रेस (ग्रैंड मस्ती)
२- सोनाली राउत- फिल्म एक्ट्रेस (द एक्सपोज़ )
३- सोनी सिंह - टीवी एक्ट्रेस (घर की लक्ष्मी बेटियां)
४- उपेन पटेल- मॉडल/ फिल्म एक्टर (३६ चाइना टाउन)
५- आर्य बब्बर- एक्टर
६- डिआंड्रा सोआरेस - मॉडल और फैशन डिज़ाइनर
७- सुशांत दिविग्लिकार- मिस्टर गे इंडिया २०१४
८- गौतम गुलाटी- टीवी एक्टर (दिया और बाती हम)
९- सुकृति कांडपाल - टीवी एक्ट्रेस (प्यार की ये एक कहानी सुनो)
१०- प्रणीत भट्ट - टीवी एक्टर (महाभारत- शकुनि)
११- नताशा स्तनकोविक - मॉडल और आइटम गर्ल (सत्याग्रह)
१२- मिनिषा लम्बा - फिल्म एक्ट्रेस (हनीमून ट्रेवल्स और बचना ऐ हसीनो)
१- करिश्मा तन्ना- टीवी और फिल्म एक्ट्रेस (ग्रैंड मस्ती)
२- सोनाली राउत- फिल्म एक्ट्रेस (द एक्सपोज़ )
३- सोनी सिंह - टीवी एक्ट्रेस (घर की लक्ष्मी बेटियां)
४- उपेन पटेल- मॉडल/ फिल्म एक्टर (३६ चाइना टाउन)
५- आर्य बब्बर- एक्टर
६- डिआंड्रा सोआरेस - मॉडल और फैशन डिज़ाइनर
७- सुशांत दिविग्लिकार- मिस्टर गे इंडिया २०१४
८- गौतम गुलाटी- टीवी एक्टर (दिया और बाती हम)
९- सुकृति कांडपाल - टीवी एक्ट्रेस (प्यार की ये एक कहानी सुनो)
१०- प्रणीत भट्ट - टीवी एक्टर (महाभारत- शकुनि)
११- नताशा स्तनकोविक - मॉडल और आइटम गर्ल (सत्याग्रह)
१२- मिनिषा लम्बा - फिल्म एक्ट्रेस (हनीमून ट्रेवल्स और बचना ऐ हसीनो)
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गेम पैसा लड़की का प्रमोशनल सांग
अतुल पटेल और साजन अग्रवाल की पहली फिल्म गेम पैसा लड़की के
प्रमोशनल सांग गाने के लिए सिंगर कुणाल गांजावाला कृष्णा स्टूडियो आये।
फिल्म मॉडर्न मूवी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर टेल बन रही है। संगीतकार देव
सिकदर ने गाना तीन दिन में बना लिया। फिल्म के कलाकार दीपांश गर्ग और सेज़ल
शर्मा भी रिकॉर्डिंग पे आये थे। गाने के डांस मास्टर हैं रिचर्ड और फिल्म
के निर्देशक हैं सचिन अग्रवाल। फिल्म नवंबर में रिलीज़ होगी।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'रंग रसिया' आशीष शर्मा बने झलक दिखला जा ७ के विजेता !
झलक दिखला जा के सातवें सीजन के विजेता सीरियल
रंगरसिया के हीरो आशीष शर्मा बन गए. इस शो के मेगा फाइनल में विजेता का
चुनाव जनता की वोटिंग के आधार पर हुआ. आशीष शर्मा इस लिए विजेता बने,
क्योंकि, रंगरसिया से वह टीवी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
उन्हें इसी लोकप्रियता का फायदा वोटों के रूप में मिला. जबकि, उनके
मुकाबले में शक्ति मोहन और मौनी रॉय बेहतर डांसर थीं. ख़ास तौर पर शक्ति
मोहन तो लाजवाब हैं. ऐसे में डांस पर आधारित शोज में विजेता चुनने का
अधिकार विशेषज्ञ जजस को न देकर जनता को देना, सवाल पैदा करने वाला है. इसमे
कोई शक नहीं कि वोट देने वाले प्रशंसक नृत्यों की भिन्न शैली के जानकार
नहीं होते. अगर, दर्शकों के वोट से ही विजेता का चुनाव होना है तो हफ़्तों
तक माधुरी दीक्षित जैसी सक्षम नृत्यांगना अभिनेत्री और हरफनमौला फिल्म
निर्देशक करण जौहर को जज नियुक्त करने से क्या फायदा. एपिसोड-दर-एपिसोड वोट
अपील कर प्रतिभागियों को रखा और निकाला जा सकता है.
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मुंबई पुणे मुंबई बनी मुंबई दिल्ली मुंबई
मुंबई दिल्ली मुंबई मराठी निर्देशक सतीश रजवाड़े की हिंदी रोम कॉम फिल्म का नाम है। इस फिल्म में शिव पंडित और पिया बाजपेई मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म सतीश रजवाड़े की २०१० में रिलीज़ मराठी की हिट फिल्म मुंबई पुणे मुंबई का हिंदी रीमेक है. मुंबई पुणे मुंबई एक लड़की की कहानी है, जिसे अपने पुरुष मित्र की तलाश है, क्योंकि, उसकी माँ चाहती है कि वह अब शादी कर ले. इस फिल्म में स्वप्निल जोशी और मुक्ता बर्वे मुख्य भूमिका में थे। बाद में इस फिल्म का सीक्वल भी बनाये जाने की खबर थी। सतीश अपनी मराठी फिल्म को हिंदी में शाहिद कपूर के साथ बनाना चाहते थे। प्रारम्भ में शाहिद रीमेक में काम करने के लिए तैयार भी थे। लेकिन, फिर वह पीछे हट गए। सतीश ने शिव पंडित के साथ पिया को लेकर फिल्म का निर्माण पूरा कर लिया. अब यह फिल्म वायाकॉम १८ द्वारा २६ सितम्बर को रिलीज़ की जा रही है.
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)