भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 29 September 2014
संजय दत्त के घर बैठी माता की चौकी
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 26 September 2014
अब कहाँ चलते हैं 'देसी कट्टे' !
आनंद कुमार २००७ में बतौर लेखक-निर्देशक पहली बार फिल्म डेल्ही हाइट्स में नज़र आये थे। फिल्म को चर्चा और प्रशंसा दोनों मिली। फिर छह साल बाद वह जिला ग़ाज़ियाबाद में पश्चिम उत्तर प्रदेश की रियल लाइफ गैंग वॉर को लेकर आये. अब वह देसी कट्टे के ज़रिये दर्शकों के सामने हैं. यकीन मानिये, अपनी पहली फिल्म से तीसरी फिल्म तक आते आते वह तीन कदम नीचे उतरते चले गए। देसी कट्टे भटकती फिल्म है. दो बच्चे ज्ञानी और पाली देसी कट्टों को इधर उधर पहुंचाने का काम करते हैं. परिस्थितियां उन्हें कानपूर का शार्प शूटर बना देती हैं. सुनील शेट्टी इन दोनों की निशानेबाज़ी से प्रभावित होते हैं. वह उन दोनों को कट्टे से दुश्मनों को मारने के बजाय पिस्तौल से निशाना लगाने के लिए कहता है। ज्ञानी सुनील शेट्टी के साथ चला जाता है। जबकि, पाली नेता का शूटर बन जाता है. फिल्म बेहद उलझी हुई है। यह साफ़ नहीं होता है कि आनंद कुमार क्या दिखाना चाहते हैं ? वह उत्तर प्रदेश के शार्प शूटरों की कहानी दिखाना चाहते हैं या एक शूटर को ओलंपिक्स चैंपियन बनाना चाहते हैं। पूरी फिल्म बेदिल से चलती हुई बेसिर पैर की कहानी भेजती रहती है। आशुतोष राणा और अखिलेन्द्र मिश्रा जैसे अभिनेता तक निर्जीव लगते हैं। जय भानुशाली कुछ हद तक ही जमते हैं. साशा आगा और अखिल कपूर को एक्टिंग का 'क ख ग नहीं आता। टिया बाजपाई न सुन्दर लगती हैं, न सेक्सी। आर्यन सक्सेना ने फिल्म लिखी है, जो बेहद कमज़ोर है । कैलाश खेर का संगीत न तो फिल्म के माहौल के अनुरूप है, न मधुर है। बाकी, दूसरे पक्ष भी कमज़ोर हैं. फिल्म में ज्ञानी और पाली को कट्टों से लगातार फायर करते दिखाया गया है। ऐसे कट्टे कहाँ मिलते हैं आजकल। अब कट्टों से गैंग वॉर भी नहीं लड़ी जाती।
Labels:
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
3 AM तक जागना मना है !
विशाल महाडकर भट्ट कैंप से हैं। वह मोहित सूरी के असिस्टेंट रहे। ब्लड मनी उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी. कुणाल खेमू और अमृता पूरी अभिनीत यह फिल्म चली नहीं. क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लड मनी २०१२ में रिलीज़ हुई थी। दो साल बाद, विशाल की दूसरी फिल्म 3 AM इस शुक्रवार रिलीज़ हुई है. यह हॉरर जेनर की फिल्म है। भट्ट कैंप की हॉरर फिल्मों का अपना फॉर्मेट होता है. विशाल की फिल्म 3 AM भी उसी फॉर्मेट में बनी बेहद कमज़ोर फिल्म है। फिल्म में कहानी है ही नहीं. अब कहानी नहीं है तो स्क्रिप्ट कैसे अच्छी हो सकती है। विशाल महाडकर 3 AM के लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं। इसके बावजूद वह एक अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट पर फिल्म नहीं बना सके। फिल्म की पृष्ठभूमि मुंबई की है, पर फिल्म की शूटिंग राजस्थान के भानगढ़ किले में हुई है। यह किला विश्व का सबसे भयावना किला माना जाता है. कहानी इतनी है कि तीन लोग पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर सीरियल बनाने के लिए एक ऐसी मिल में जाते हैं, जो जल गयी थी और इसमे कई मिल मज़दूर जल मरे थे। इनमे उस मिल का मालिक भी है, जो बड़ा अत्याचारी है। कहानी सुन कर ही लगता है कि वास्तविकता के बजाय कल्पना पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया है। वरना, मुंबई की किसी मिल में साथ के दशक की फिल्मों के जमींदार जैसा, मिल मालिक हो। बहरहाल, यह टीम शूटिंग करने के लिए एक पूरी रात मिल में शूट करती है। पर इस दौरान तीनों मालिक की रूह द्वारा मार दिए जाते हैं। फिल्म में डराने की कोशिश की गयी है, पर फिल्म प्रभावहीन साबित होती है। फिल्म के तमाम एक्टर रणविजय सिंह, अनिंदिता नायर, कविन दवे और सलिल आचार्य अभिनय के लिहाज़ से बेहद कमज़ोर है. अनिंदिता को तो ठीक से हिंदी बोलना तक नहीं आता। अनिंदिता को अभी अमित साहनी की लिस्ट में भी देखा गया था। हिंदी फिल्मों में उनका भविष्य नज़र नहीं आता। फिल्म का संगीत बेकार है। तमाम गीत ठूंसे गए हैं। फिल्म की गति का सत्यानाश कर देते हैं। विजय मिश्रा का कैमरा दर्शकों को डरावने माहौल में ले जाने में कामयाब होता है. फिल्म का संपादन थोड़ा ज़्यादा तेज़ तर्रार होना चाहिए था ।
Labels:
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भिन्न भूमिकाओं की स्मृति कालरा
टीवी एक्ट्रेस स्मृति कालरा बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं. उन्हें किसी भी प्रकार के रोले करने में महारत हासिल हैं. सीरियल करोल बाघ में उन्होंने अपनी वास्तविक उम्र से काफी बड़ी लड़की का किरदार किया था. सुरवीन गुग्गल में वह किशोरी स्कूल छात्रा की भूमिका में थीं. अब वह एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट के सीरियल इत्ती सी खुशी में दर्शकों को मोहने आ रही हैं. इस सीरियल में वह २६ साल की लड़की का किरदार कर रही हैं, जो १४ साल की लड़की की तरह मासूम हैं. इत्ती सी ख़ुशी में उनका किरदार एक दुर्घटना में कोमा में चली जाने के १२ साल बाद होश में आता है. यह दिलचस्प रोल है. स्मृति कहती हैं, "मैं खुद पर एक्सपेरिमेंट करना चाहती हूँ. मैं एक दूसरे से बिलकुल अलग रोल करना चाहती हूँ. जब मैंने नेहा के करैक्टर के बारे में सुना तो महसूस किया कि नेहा के रूप में मैं काफी कुछ कर सकती हूँ."
Labels:
Television,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक और पोर्न स्टार शांति डायनामाइट
इंडो- ब्रिटिश एक्टर शांति डायनामाइट पिछले दिनों मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिखायी दी. सनी लियॉन के बाद वह दूसरी पोर्न स्टार हैं जो किसी हिंदी फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं. वह एक हिंदी आई लव दुबई में मुख्य भूमिका में हैं.
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 25 September 2014
कुछ ऐसा नज़र आएगा बैंक चोर का सीबीआई अफसर !
सभी जानते है कि अभिनेता विवेक ओबेरॉय यशराज फिल्म्स की फिल्म बैंक चोर में सीबीआई अफसर की भूमिका कर रहे हैं। इस किरदार के लिए विवेक ओबेरॉय ने अपने लुक के साथ प्रयोग करने की कोशिश की है। रियल लाइफ सीबीआई अफसर नज़र आने के लिए विवेक ने अपने बाल छोटे कर लिए हैं। चहरे पर छोटी पतली मूछें हैं। लेकिन, अनुबंध की शर्तों के मुताबिक विवेक अपने इस लुक का सार्वजानिक प्रदर्शन नहीं कर सकते। क्योंकि,इस प्रकार से एक किरदार का सस्पेंस और उसके प्रति दर्शकों में उत्सुकता भी ख़त्म हो जाती है। इस लिए विवेक जब किसी इवेंट में जाते है तो उनके सर पर या तो हैट होती है या स्कार्फ़ बंधा हुआ होता है। इसलिए ज़ाहिर है कि देखने वालों में उनके सीबीआई लुक के प्रति उत्सुकता और उत्तेजना पैदा हो रही है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शारजाह इन्टर नेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में अंडर द स्काई
खबर है कि एहसान बख्श प्रोडक्शंस की फिल्म अंडर द स्काई शारजाह इन्टरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायगी । लेखक और निर्देशक एहसान बख़्श की यह फिल्म भारत और नेपाल की सीमा के पास बसे एक गाँव में रहने वाले १२ वर्ष के एक लड़के की कहानी है
. अंडर द स्काई अंधविश्वास और तर्क से परे वैज्ञानिक दृष्टि कोण की लड़ाई है कि कैसे एक १२ साल का लड़का अपने पिता और दादा के अनुभवों के जरिये समाज में बदलाव लाता है । फिल्म में स्वप्निल विजय , प्रतिभा पंत , अनुराग आनंद , प्रियांशु पलरिया , वैदेहि पलरिया, सुरेश शर्मा , कैलाश कांडपाल , सुनील पंत , देवकी नंदन भट्ट , केदार पलरिया, राजू पाण्डेय , जुगल पंत और अंकुर जैसवार आदि मुख्य भूमिका में हैं । इस फिल्म से पहले भी एहसान बक्श एक लघु फिल्म आखिरी मुनादी का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी यह फिल्म कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराही जा चुकी हैं । एन एस डी से अभिनय की बारीकियां सीखने वाले एहसान ने मंगल पाण्डेय,बिल्लू बारबर,पाप, जय संतोषी माँ और कज़रारे जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया है।
अंडर द स्काई का एक दृश्य |
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वापस आ रही है लिसा रे
दर्शकों को याद होगी २००१ में रिलीज़ निर्देशक विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म कसूर। इस फिल्म के नायक अभिनेता आफताब शिवदासानी थे। पर दर्शकों का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा फिल्म की नायिका लिसा रे ने। लिसा रे को हिंदी फिल्मों के दर्शक नुसरत फ़तेह अली खान के गाये गीतों के एल्बम आफ़रीं के टाइटल वीडियो और दलेर मेहंदी के गीतों के एल्बम हर तरफ तेरा चेहरा के वीडियो से पहचानते थे। इन दोनों वीडियो में लिसा रे बिंदास अंदाज़ में अस्तव्यस्त कपड़ों के साथ फिरती नज़र आती थी। इन दोनों वीडियो से लिसा रे ने हिंदुस्तानी दर्शकों में अपनी पैठ बना ली थी. कसूर हिट हुई थी. लिसा रे बाद में भी दीपा मेहता की फिल्म बॉलीवुड/हॉलीवुड और वाटर में नज़र आयीं। फिर वह यकायक लंदन चली गयीं अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने। २००९ में उनके कैंसर पीड़ित होने की खबर आयी। बाद में उन्होंने इलाज़ के द्वारा कैंसर पर विजय पा ली। कहने का मतलब यह कि म्यूजिक वीडियो आफ़रीं से लेकर कैंसर की बीमारी तक लिसा रे भारत में सुर्खियां पाती रहीं। अब सुना गया है कि लिसा रे हिंदी फिल्मों में वापसी की तयारी में हैं। पिछले दिनों वह हांगकांग जाते समय कुछ समय के लिए मुंबई में रुकीं . इस दौरान उन्होंने एक फिल्म के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। पता चला है कि बॉलीवुड के कई बड़े फिल्म निर्माता लिसा रे के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं. लेकिन, उनकी पहली शर्त यह है कि उनका परमानेंट एड्रेस मुंबई का हो। लिसा रे भी तैयार है। जब उनसे बॉलीवुड में वापसी के सम्बन्ध में पूछा गया तो लिसा रे का जवाब था, "हाँ, मैं पिछले दिनों कुछ समय के लिए मुंबई रुकी। बाकी डिटेल में अभी नहीं बता सकती। वैसे मैं मुंबई वापस आ रही हूँ." क्या लिसा रे का हर तरफ जलवा होगा?
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 24 September 2014
टाइम स्क्वेर पर प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल पर्सनालिटी में एक है जो भारत का प्रतिनिधित्व सारे जहाँ में करती है। टाइम स्क्वेर के बिल बोर्ड पर
क्लाइमेट चेंज का सन्देश देती हुई प्रियंका चोपड़ा के साथ वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर पर्सनालिटीज भी साथ में नजर आये।
लोगोंद्वारा
क्लाइमेट चेंज
पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था यह रैली काफी विशाल थी। ५६ विषयो
के अभ्यास के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया की क्लाइमेट चेंज का बुरा असर
स्वस्थ तथा जीवन शैली पर हो रहा है। दुनिया का बदलता तापमान और मौसम के
चलते दुनिया की सेहत पर बेहद बुरा असर पड़ा है और इसके बारे में जागरूकता
फ़ैलाने के अभियान में प्रियंका का के साथ अन्य सेलिब्रिटीज एक साथ खड़े हुए
है।
इस
अभियान के लिए प्रियंका ने यून के क्लाइमेट चेंज समिट के लिए एक वीडियो
शूट किया है जिसमे अल गोर ,बेंडिंग लरविन , ईडी नोर्टन, माइकल
ब्लूमबर्ग,और लेन सोमेरहाल्डर यह सब लोग साथ नजर आएंगे। यह सब लोग पुरे
विश्व से और भारत से है। यूनाइटेड नेशन असिस्टेंट सेक्रेरटरी जनरल रोबर्ट
ओर्र इनके ऑफिस से विशेष तौर पर प्रियंका चोपड़ा को निमंत्रण मिला था।
प्रियंका
चोपड़ा कहती है " यह कोई छोटी बात नहीं है की जिसे दख़लंदाज किया जाये ,
क्लाइमेट चेंज असल में हो रहा है ,और बतौर इस विश्व के नागरिक होने के नाते
हमरा फर्ज है की हम कुछ बदलाव करे। यह काफी उत्साह बढ़ाने वाला है की यह
कम्पैन टाइम स्क्वेर पर होरहा है और मुझे आशा है यह पुरे विश्व तक अपना
सन्देश पहुचायेगा। मैं विश्व के नेताओं के साथ शामिल होने का गर्व है और
जागरूकता बढ़ाने के लिए और परिवर्तन बनाने के लिए इस प्रयास में वैश्विक
हस्तियों साथ बहुत अच्छा रहा। मैं परिवर्तन की इस प्रक्रिया में भारत का
प्रतिनिधित्व करने पर काफी गर्व है महसूस हो रहा है। "
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)