Tuesday, 14 April 2015

हॉलीवुड में हुआ 'अवेंजर्स : एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' का वर्ल्ड प्रीमियर

यहाँ हुआ अवेंजर्स : एज ऑफ़ उल्ट्रॉन का वर्ल्ड प्रीमियर शो। 
Embedded image permalink
जिसमे फिल्म के सभी सितारों और सितारा मेहमानो ने शिरकत की।  इन हस्तियों को देखने के लिए अवेंजर्स के सुपर हीरोज की पोशाकें पहने प्रशंसकों की भीड़ हाल के बाहर काफी पहले से जुट गई थी।   देखिये एक झलक 
Embedded image permalink
अवेंजर्स : एज ऑफ़ उल्ट्रॉन में हॉकेये का किरदार करने वाले अभिनेता जेरेमी रेनर निर्देशक स्टेन ली के साथ




Embedded image permalink
अवेंजर्स के क्विकसिल्वर आरोन टेलर-जॉनसन (दाढ़ी में) स्टेन ली (बीच में) अन्थोनी मैकी के साथ












Embedded image permalink

पॉल बेटनी




Embedded image permalink 
                                       रैंडी कूचर और मिंडी रॉबिंसन












Embedded image permalink 
जेम्स स्पेडर - इन्होने फिल्म में उल्ट्रॉन के करैक्टर को आवाज़ दी है।










 Embedded image permalink 
एलिज़ाबेथ ओल्सेन - एज ऑफ़ उल्ट्रॉन की स्कारलेट विच











Embedded image permalink
मार्क रफेलो - अवेंजर्स : एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के द हल्क











Embedded image permalink  
                                                          कैप्टेन अमेरिका - क्रिस इवांस









Embedded image permalink 
फिल्म थॉर डार्क वर्ल्ड और टीवी सीरीज एजेंट एस एच आई इ एल डी लेडी सिफ का रोल करने वाली अभिनेत्री    जैमी एलेग्जेंडर









Embedded image permalink 
एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के थॉर क्रिस हेम्सवर्थ




Embedded image permalink 
निक फ्यूरी : सैमुएल एल जैक्सन







Embedded image permalink 
ब्लैक पैंथर - चैडविक बोसमन






Embedded image permalink
कीम व्हिटले




















Embedded image permalink  
टिप और टिन मोजोरामा 











Embedded image permalink 
एल्डन जॉनसन मार्वल की फिल्म डेयरडेविल में फोगी का किरदार करते हैं
 
चोल बेनट
 
बी जे ब्रिट
 
मिंग-ना वेन
 
कोबी समल्डर्स
 
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी के डायरेक्टर जेम्स गन
 
क्रिस हेम्सवर्थ अपने प्रशंसकों के साथ
जैमी एलेग्जेंडर
  
माइकल रूकर
 
एज ऑफ़ उल्ट्रॉन की ब्लैक विडो अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन
 
यह पॉल रड हैं, मर्वेल्स की आगामी फिल्म और बिलकुल नए सुपर हीरो 'अंट-मैन' में चींटी बन जाने वाले आदमी स्कॉट लैंग का किरदार कर रहे हैं

बात करते हुए हॉलीवुड के दो दिग्गज स्टेन ली और जेम्स गन




Embedded image permalink एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के आयरन मैन अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर
 
Embedded image permalink 
अवेंजर्स :एज ऑफ़ उल्ट्रॉन की पूरी स्टार कास्ट का ग्रुप फोटो सेशन 


Embedded image permalink



Monday, 13 April 2015

पंजाबी आइकॉन सुरवीन चावला

​सुरवीन चावला की पॉपुलैरिटी सिर्फ बॉलीवुड में  ही नहीं।  वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर है । हाल ही में सुरवीन को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए पंजाबी आइकॉन अवार्ड्स से नवाजा गया। इस टैलेंटेड एक्टर ने अपना करिअर टीवी से शुरू किया था।  वह अब पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बड़ी तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रही है । सुरवीन ने पंजाबी भाषा की 'धरती', 'सिंह वर्सेज कौर' और 'डिस्को किंग' जैसी कई बड़ी सक्सेसफूल फ़िल्में की है । पंजाबी आइकॉन अवार्ड से नवाज़े जाने के बाद ​सुरवीन ने कहा, ''​ मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मेरे काम को पसंद किया गया।  पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री  में योगदान के लिए मुझ पर गौरव किया गया । में इस सब के लिए अपने सभी फैंस और बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इडस्ट्री को धन्यवाद कहती हूँ ।"
 



'बॉम्बे वेल्वेट' के एक दृश्य में रणबीर कपूर

 Embedded image permalink

अनुष्का शर्मा ने कहा- 'मोहब्बत बुरी बीमारी'

'मोहब्बत बुरी बीमारी' ! इस तस्वीर में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा यही कह रही हैं।  क्या उन्हें एहसास हो गया है कि  मोहब्बत बुरी बीमारी है ! नहीं, कोई निष्कर्ष निकालने की ज़रुरत नहीं।  वह क्रिकेटर विराट कोहली को गुडबाय किस करने नहीं जा रही। यह चित्र अनुराग कश्यप की बॉलीवुड सागा फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' का है।  इस फिल्म में अनुष्का एक जैज़ सिंगर बनी है।  उसी रोल में उन्होंने यह गीत गाया है।

'बेटी' के लिए फैशन शो (तस्वीरें)

सेलिब्रिटीज का शोबाज़ी का अपना तरीका है।  अभी एनजीओ 'बेटी' के लिए भी सेलिब्रिटीज की ऎसी ही शो बाज़ी देखि गई।  इस संगठन के लिए स्मिता ठाकरे और दिव्या खोसला कुमार के साथ भाग्यश्री, गुलशन ग्रोवर, किरण जुनेजा, दलजीत कौर, लकी मोरनी, इन्द्रनील सेनगुप्ता, बरखा बिष्ट जैसे फिल्म और टीवी के सितारे जुटे।  गर्ल चाइल्ड एब्यूज के लिए रैंप पर चले। खूब तस्वीरें खिंची।   डाक्यूमेंट्री 'मैं तमन्ना २' लांच हुई।  उसके बाद सब चल दिए।  पेश है कुछ तस्वीरें -
 Displaying Divya Khosla Kumar, Smita Thackeray and Daisy Shah  at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Smita Thackeray walks the ramp 2 at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Divya Khosla Kumar walks the ramp 1 at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Host Anu Ranjan at a fashion show to stop girl child abuse in association with her NGO 'BETI' & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Daljeet Kaur with son Shaarav at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Divya Khosla Kumar 3 at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Bhagyashree at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Gautam Gulati with a model at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Lucky Morani walks the ramp at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Indraneil Sengupta and Barkha Bisht at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Pooja Batra and Smita Thackeray at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Smita Thackeray with son Rahul Thackeray at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Smita Thackeray walks the ramp 1 at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Divya Khosla Kumar at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpgDisplaying Kiran Juneja, Smita Thackeray and Divya Khosla Kumar at a fashion show to stop girl child abuse in association with Anu Ranjan's 'BETI' NGO & at the 1st look launch of documentary Main Tamanna 2.jpg


Saturday, 11 April 2015

जब नील नितिन मुकेश ने एवलीन शर्मा के साथ हांगकांग बिताई छुट्टियां !

पिछले दिनों अभिनेता नील नितिन मुकेश और अभिनेत्री एवलीन शर्मा को हांगकांग में हाथों में हाथ डाले घूमते और मौज मस्ती करते देखा गया।  इस साल के शुरू में एवलीन शर्मा को दुबई में एक बिज़नेसमैन नवदीप छाबड़ा के साथ डेटिंग करते हुए देखा गया था।  तब यह नील के साथ घूमना, मौज़ मस्ती क्या है ? जल्दी निष्कर्ष निकालने की ज़रुरत नहीं।  यह रियल लाइफ मौज़ मस्ती रील लाइफ के लिए थी।  नील नितिन मुकेश और इवेलिन शर्मा एक ट्रेवल मैग्ज़ीन 'लोनली प्लेनेट' के लिए हांगकांग टूरिज्म पर फीचर कर रहे थे।  हालाँकि, नील नितिन मुकेश और एवलीन शर्मा अपने अपने तौर पर फिल्मों में बिजी हैं।  नील की सलमान खान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पाओ' में ख़ास भूमिका है। एवलीन शर्मा महाक्षय चक्रवर्ती के साथ फिल्म 'इश्क़ेदारियां' और राम कपूर और सनी लियॉन के साथ फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में नायिका की भूमिका में हैं।  लेकिन, अपनी फिल्मों से समय निकाल कर दोनों एक्टर हांगकांग में लक्ज़री क्रूज लाइनर की सुविधाओं का उपयोग करते हुए हांगकांग के खूबसूरत दृश्यों को मैगज़ीन के लिए कैमराबंद करवाते रहे।  नील और एवलीन का हाथों में हाथ इसी शूट के कारण था।




डॉल्फिन के साथ सोफिया हयात का रोमांस (फोटोज)

Displaying sofia 1.jpgDisplaying sofia 2.jpgDisplaying sofia 3.jpgDisplaying sofia 4.jpgDisplaying sofia 5.jpg

नेत्रहीनों के लिए गुनगुनाएंगी दीया मिर्ज़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने नेत्रहीनों के लिए काम कर रही कॉर्पोरेट कंपनी ओमग्रोन से हाथ मिलाया है। खबर है कि दीया इस संस्था के साथ मिल कर नेत्रहीनो के लिए खुद की आवाज़ में कविताओं का एक कैसेट निकलने जा रही हैं। ऐसा एक थेरेपी के अंतर्गत किया जा रहा है। जब कंपनी ने दीया को इस थेरेपी के बारे में बताया तो दीया को यह आईडिया काफी पसंद आया। इस सिलसिले में कंपनी द्वारा दीया से कांटेक्ट करने पर दीया ने बिना देर किये इस नेक काम से जुडने का फैसला कर लिया। दीया कहती हैं, "वह यह मानती हैं कि कविताओं का प्रभाव हमारे जीवन पर काफी पॉज़िटिव पडता है।  यह साहित्य का सबसे अर्थपूर्ण भाग है, जिससे लोगों के जीवन में खासा  बदलाव आता है।" इस संकलन के लिए दीया ने अलग अलग दस कवियों की दस कविताएं गुनगुनाई हैं। इनमें से कुछ कविताएं उनकी अपनी पसंद की हैं और कुछ दूसरों की पसंद। दीया का यह कैसेट जल्द ही प्रशंसकों के हाथों में होगा। 

सनी लियॉन ने बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा अमिताभ बच्चन, अनुष्का और सोनम को

बॉक्स ऑफिस पर 'एस' बिकता है, यह सनी लियॉन ने साबित कर दिया।  शुक्रवार को रिलीज़ सनी लियॉन की पुनर्जन्म पर थ्रिलर फिल्म 'एक पहेली लीला' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ५.३० करोड़ का बिज़नेस किया।  हालाँकि, इस बिज़नेस से वह अपने 'रागिनी एमएमएस २' के रिकॉर्ड का तोड़ नहीं सकी।  रागिनी एमएमएस ने ८ करोड़ से ज़्यादा का नेट फर्स्ट डे कलेक्शन किया था।  लेकिन, सनी लियॉन की फिल्म ने इस साल रिलीज़ अमिताभ बच्चन, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्मों के पहले दिन के बिज़नेस से ज़्यादा बिज़नेस किया।  इस साल का दूसरा सबसे ज़्यादा बिज़नेस करने वाली फिल्म अमिताभ बच्चन और धनुष की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'षमिताभ' थी।  'षमिताभ' ने पहले दिन ३.१८ करोड़ का बिज़नेस किया था। 'षमिताभ' से ज़्यादा बिज़नेस 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का ३.९६ करोड़ था। अनुष्का शर्मा की थ्रिलर फिल्म 'एनएच १०' का ३.११ करोड़ का बिज़नेस तो 'षमिताभ' ' के बिज़नेस से भी कम रहा था।  हॉरर फिल्मों की मल्लिका और सेक्स बम बिपाशा बासु की हॉरर फिल्म 'अलोन' ने पहले दिन ३.५२ करोड़ का बिज़नेस किया था।  सोनम कपूर की 'डॉली की डोली' केवल १.७० करोड़ ही कलेक्ट कर सकी थी।  अब जैसे रिव्यु और माउथ टू माउथ पब्लिसिटी 'एक पहेली लीला' को मिल रही है, उससे लगता है कि वीकेंड पर २ एस यानि सेक्स और सनी लियॉन बिकेंगे।


राजेंद्र कांडपाल 

एषा गुप्ता ने की स्काई डाइविंग

एडवेंचर गेम्स काफी लोगों के पसंदीदा हैं। ऐसे ही एडवेंचर गेम्स के शौकीनों में जन्नत २ और राज़ ३ की नायिका एषा गुप्ता भी हैं।  हालाँकि, उन्हें इस प्रकार के खेलों से डर लगता है।  लेकिन, अगर करना पड़े तो पीछे हटती भी नहीं। हाल ही में एषा गुप्ता ने स्काई डाइविंग की।  वह एथलीट रही हैं।  पिता एयर फ़ोर्स में थे।  ऐसे में उनका एडवेंचर गेम्स पसंद करना स्वाभाविक है।  तभी तो पिछले दिनों स्काई डाइविंग को उन्होंने खूब एन्जॉय किया।  वह कहती हैं, "स्काई डाइविंग के समय मैं नर्वस होने से ज़्यादा उत्साहित थी। एक क्षण को मैं नर्वस हुई थी, जब मेरे पैर प्लेन से नीचे लटक रहे थे।  लेकिन, जैसे ही मुझे नीचे धकेला गया में इसे एन्जॉय करने लगी।  मैं फिर मौका मिले तो स्काई डाइविंग फिर करना चाहूंगी।"




बांड गर्ल स्टेफनी सिग्मन

Embedded image permalink


अब मुरुगदॉस के साथ ह्रितिक रोशन

ह्रितिक रोशन के फैंस के लिए अच्छी खबर बन सकती है।  आमिर खान के साथ 'गजिनी' और अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी हिट हिंदी फ़िल्में बनाने वाले दक्षिण के निर्देशक ए आर मुरुगदॉस ह्रितिक 'बैंग बैंग' रोशन के साथ एक फिल्म बना सकते हैं।  मुरुगदॉस इस समय सोनाक्षी सिन्हा  के साथ एक नायिका प्रधान एक्शन फिल्म 'अकीरा' बनाने में बिजी हैं।  लेकिन, मुरुगदॉस और रोशन जूनियर के सूत्रों की बातचीत तेज़ी से चल रही है।  ह्रितिक रोशन इस समय आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग कर रहे हैं।  इस फिल्म के बाद उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।  हालाँकि, स्क्रिप्ट कई सुनी हैं। ह्रितिक अब रूटीन टाइप फ़िल्में नहीं करना चाहते।  इसीलिए वह दक्षिण के अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने में दिलचस्पी ले रहे है।  बताते हैं कि ह्रितिक रोशन के  एजेंट ने ही मुरुगदॉस के साथ मिल कर बात की शुरुआत की।  मुरुगदॉस ने भी ह्रितिक के लिए कुछ स्क्रिप्ट्स लिख रखी हैं।  अगर इन स्क्रिप्ट्स में से कोई पसंद आ गई तो समझिए कि दर्शकों को ए आर मुरुगदॉस निर्देशित किसी फिल्म में ह्रितिक रोशन एक्शन करते नज़र आएं।  जी हाँ, ह्रितिक रोशन मुरुगदॉस की किसी एक्शन फिल्म ही करना चाहते हैं।  लेकिन, कहानी कुछ हटकर तो होनी ही चाहिए। इस फिल्म को मुरुगदॉस के साथ खुद ह्रितिक रोशन प्रोडूस करेंगे।

Friday, 10 April 2015

टीना देसाई ने छोड़ी सीरियल के लिए हॉलीवुड फिल्म

हॉलीवुड फिल्म 'द बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल' के बाद, इसमें कोई दो राय नहीं कि टीना देसाई हॉलीवुड की टॉप फेवरेट स्टार बन चुकी हैं। अपनी पिछली फिल्म ‘द सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल’ में नज़र आईं टीना देसाईं जल्द ही नेटफ्लिक्स के अगले नए सीरिज़ सेन्स ८ में नज़र आनेवाली हैं।  सिर्फ यही नहीं इस शो की शूटिंग के लिए टीना ने अपना काफी वक़्त सेन्स ८ के नाम कर दिया है । इसकी एक वजह यह भी है कि इस शो की शूटिंग विश्व के चार अलग अलग देशों में हो रही है। मज़ेदार बात तो यह है कि इस शो के अलावा टीना को एडम सैंडलर के साथ फिल्म ‘पिक्सेल’ में बहुत ही खूबसूरत किरदार निभाने का मौक़ा भी मिला था। ‘पिक्सेल’ का निर्देशन क्रिस कोलंबस कर रहे हैं जिन्होंने हैरी पॉटर का निर्देशन किया था। लेकिन, अपने कमिटमेंट का सम्मान रखने वाली टीना देसाई को ना चाहते हुए भी इस फिल्म से अपने कदम पीछे खींचने पड़े।  स्वाभाविक तौर पर, उन्होंने अपना सारा समय सेन्स ८ के नाम जो कर दिया था। 


'प्रेम रतन धन पायो' के सेट पर

Embedded image permalink