यू ट्यूब पर सर्च कीजिये। आपको राज़ ४ के अपलोड होने का पता चलेगा। लेकिन, यह भट्ट प्रोड्यूक्शन्स की राज़ फ्रैंचाइज़ी की फिल्म नहीं। राज़ फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म का टाइटल तो राज़ रिबूट है। यू ट्यूब की राज़ ४ वास्तव में, साउथ के निर्देशक कोडी रामकृष्णन की तेलुगु फिल्म अरुंधति है। प्रियमणि की मुख्य भूमिका वाली अरुंधति हॉरर फिल्म है। तेरह करोड़ की लागत में बनी २००९ में रिलीज़ अरुंधति ने बॉक्स ऑफिस पर ५५ करोड़ की कमाई की थी। इसे हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया तो राज़ ४ टाइटल के साथ यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया गया। वास्तव में राज़ फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म को महेश भट्ट राज़ रिबूट टाइटल के साथ रिलीज़ कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाश्मी और गौरव अरोड़ा के साथ कीर्ति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं। राज़ रिबूट के सीन दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म की याद दिल देंगे। रेहान अपने ऑफिसियल काम से अपनी बीवी शाइना के साथ रूमानिया जाता है। वहां, उन्हें जिस घर में टिकाया जाता है, शाइना महसूस कराती हैं कि वह भुतहा घर है। वह रेहान को सब बताती है। लेकिन, रेहान उसकी बात पर ध्यान नहीं देता। इस पर शाइना रोमानिया में अपने पूर्व मित्र इमरान हाश्मी से मिलती है, जो उसे भुतहा घर से बचाता है। राज़ फ्रैंचाइज़ी की अब तक की फिल्मों में भुतहा घर और भूत का भय ही छाया रहा है। इस चौथी फिल्म में भी भूत है और इमरान हाशमी भी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 9 September 2016
यह राज़ ४ नहीं तेलुगु फिल्म अरुंधति है
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 8 September 2016
VMate Uses Innovative Danmaku Chat for Madaari’s Online Release
-
Madaari Danmaku Generates 1,000 Comments per Minute Peak Time-
VMate, a video platform that
offers free HD-copyrighted movies, has set a new trend in movie marketing and
audience engagement with the online release of movie “Madaari” on August 31. VMate
used Danmaku, a commentary sharing system, with the cast and crew of the film
during its launch. Danmaku, which means “bullet curtain”, refers to a live chat
system in which viewers can plaster comments directly on top of an uploaded
video.At 9
PM on 31st
Aug, as VMate launched the much-publicized online release of Madaari, Actor
Jimmy Shergill and Director Nishikant Kamat, conducted a live Danmaku
interaction for 3
hours - all through the online streaming of the movie. The innovative
chat format drew lot of viewer interest with comments reaching 1,000 per
minute during its peak time.
“I have never used such an innovative and creative way to chat. I spoke to the viewers and my fans while the movie was screening on their phone. It cannot get better than this!” said Actor Jimmy Shergill post the chat session
This is the first time in India that a movie platform has used Danmaku for live audience engagement while the movie is screening, setting a new cultural phenomenon. Danmaku live comments are extremely popular among young people in China, Japan and other Asian countries and are fast becoming a new way of online viewing.
About VMate
VMate, a video platform, allows users to steam and download high definition-copyrighted movies at zero cost. VMate allows streaming across different qualities, from 1080P to 144P, and also recommends videos based on user’s watch history and interest. Users can also share movies offline. VMate comes with a smooth, simple and stylish interface and a promise to bring dynamic, trending content related to movies to a single click.
Download VMate from Google Play
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Daisy Shah paired with Rishi Bhutani for film “RAMRATAN”
Sab Star Movies feature film “RAMRATAN” was launched in
lavish way on 7thSeptember
2016
at Hotel Novotel, Juhu Mumbai. Name of the banner SAB itself carries names of
three producer Sanjay Patel, Ashwin Patel & Bharat Dodiya and the film is
being directed by Govind Sakariya. A auspicious Pooja was performed on stage
followed by introduction of entire team with media and guests after which a
romantic shot was canned as Muhurat shot on Daisy Shah and Rishi Bhutani.
Rajpal Yadav and Mahesh Thakur who were present there expressed their good
wishes to makers and entire team. Director Govind Sakariya said that the
subject of “RAMRATAN” is a romantic film with pinch of comedy and thrill. Show
was anchored by Pooja Mishra. Film “RAMRATAN” is being made under the banner of ‘Sab
Star Movies’ with direction of Govind Sakariya, produced by Sanjay Patel,
Ashwin Patel & Bharat Dodiya, Co-producer Kaushik Patel & Pankaj
Dodiya. Story & screenplay by Praful Parekh, dialogue by Anwar Shah, music
Bappi Lahiri, cinematography by Arvind Singh Puvar, associate creative director
Ashok Ghosh & Dhananjay Singh, executive producer Hemal Joshi,
choreographers Lolipop, Mudssar & Shabina Khan, editor Ashok Rumade and art
by Pradeep Singh. Starring: Daisy Shah, Rishi Bhutani, Mahesh Thakur, Sudha
Chandran, Rajpal Yadav, Rituu Sachdev, Angela Krislinzki, Arvie Gupta, Angel
Thakur, Roshni Rajput, Prashant Rajput, Tarun Dutta & Satish Kaushik. Film
is going on floor on 10th
Sept.
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बार बार देखो : हॉलीवुड से प्रेरित टाइम ट्रेवल रोमांस
कुछ
दिनों पहले, ९ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की
रोमांस फिल्म बार बार देखो का ट्रेलर सोशल साइट्स पर वायरल हुआ। यही ट्रेलर सिनेमाघरों में भी दिखाया जा रहा है। इस ट्रेलर को
देखने के बाद ही यह कहा जाने लगा कि बार बार देखो हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित टाइम ट्रेवल फिल्म है। ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा के चरित्र जय को कभी फ़्लैश बैक तो कभी फ़्लैश फॉरवर्ड में जाते और फिर वर्तमान में वापस आते हुए दिखाया गया। एक सीन में जय से दिया (कटरीना कैफ) कहती है कि दो दिनों के हनीमून के बाद पूछ रहे हो कि मैं इस कमरे में क्या कर रहा हूँ। यह सभी प्रसंग जय के किरदार के माध्यम से दिखाई देते हैं। यानि, जय का किरदार कल्पना करता या भूत और भविष्य में जाता और
वापस आता लगता है। साफ़ तौर पर यह चरित्र टाइम ट्रेवल कर सकता है। इसके साथ ही कहा गया
कि बार बार देखो इस या उस हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित लगती है। इन अनुमानों पर कान
दे तो बार बार देखो से डेब्यू कर रही नित्या मेहरा की फिल्म एक-दो नहीं कोई आधा
दर्जन हॉलीवुड की टाइम ट्रेवल फिल्मों की नक़ल या कॉपी-पेस्ट लगती है।
हॉलीवुड
की कॉपीकैट हिंदी फ़िल्में बनाना बॉलीवुड का पुराना शगल है। चूंकि, बड़ी संख्या में हिंदी दर्शक हॉलीवुड की फिल्मों को नहीं देखता। इसलिए, हॉलीवुड की हिंदी कॉपी करना ओरिजिनल जैसा लगता है। इसलिए, जैसे ही किसी भिन्न
कहानी वाली फिल्म का ऐलान होता है, कयास लगाए जाने लगते हैं कि यह फिल्म किस
हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित है या उसकी कॉपी कैट है। इस लिहाज़ से बार बार देखो का
किसी हॉलीवुड फिल्मों की नक़ल होना ख़ास बात नहीं। यहाँ जो ख़ास बात यह है कि बार
बार देखो कोई आधा दर्ज़न फिल्मों की घालमेल है। पूरी फिल्म किस फिल्म या फिल्मों से
प्रेरित है, इसका पता तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही चलेगा। लेकिन, फिलहाल उन
हॉलीवुड फिल्मों के बार में जानना दिलचस्प होगा, जिन पर बार बार देखों को बना कहा
जा रहा है।
पांच हॉलीवुड फ़िल्में की बार बार देखो
नित्या
मेहरा की फिल्म बार बार देखो टाइम ट्रेवल फिल्म लगती है। ट्रेलर जितना कुछ कहता
है, उससे बार बार देखो हॉलीवुड कि पांच टाइम ट्रेवल फिल्मों का चर्बा लगती है। बिल मरे की फिल्म
ग्राउंडिंग डे, जेनिफर
गार्नर की फिल्म १३ गोइंग ऑन ३०, एरिक बाना की फिल्म द टाइम ट्रैवलर्स वाइफ, डोम्ह्नल ग्लीसन की फिल्म अबाउट टाइम और एडम सैंडलर की क्लिक हिट और मशहूर टाइम ट्रेवल फ़िल्में हैं। ,कम से कम, बार बार देखो का
ट्रेलर इन्हीं फिल्मों की ओर इशारा करता लगता है। आइये जानते हैं हॉलीवुड की इन टाइम
ट्रेवल फ़िल्मों के बारे में-
एडम
संड्लेर की क्लिक (२००६)
यह
मानने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है, जो दावा करते हैं कि अपने ट्रेलर से बार
बार देखो एडम सैंडलर की फिल्म ‘क्लिक’ की नक़ल है। अपने काम में डूबे हुए आर्किटेक्ट को एक यूनिवर्सल रिमोट मिल जाता है। इस रिमोट के ज़रिये वह समय को आगे पीछे कर सकता है और अपनी ज़िन्दगी के विभिन्न पहलुओं को खंगाल सकता है। अब गड़बड़ यहाँ होती है की रिमोट खुद उसकी ज़िन्दगी को नियंत्रित करने लगता है। इस फिल्म का निर्देशन फ्रैंक करसी ने किया था। फिल्म में एडम सैंडलर के साथ केट बेकिंस्ले और क्रिस्टोफर वाल्केन की मुख्य भूमिका थी।
१३
गोइंग ऑन ३० (२००४)
एक
लड़की अपनी १३ वी वर्षगाँठ पर इच्छा व्यक्त करती है कि जब वह अगली सुबह उठे तो तीस
साल की परिपक्व औरत के रूप में। वह टाइम ट्रेवल कर अपना भविष्य देखती है, गलतियाँ समझती है
और फिर वापस आकर उन्हें सुधारने में जुट जाती है। डायरेक्टर गैरी विनिक की इस
फिल्म में जेनिफर गार्नर,मार्क रुफेलों और जूडी ग्रीअर ने मुख्य किरदार किये थे। मार्क रुफेलो के किरदार के लिहाज़ से देखें तो बार बार देखो १३ गोइंग ऑन ३० से प्रेरित
लगती है। बार बार देखो में भी सिड यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा का किरदार अपने
भविष्य में जाकर होनी को देखता है।
द
टाइम ट्रैवलर्स वाइफ (२००९)
शिकागो
के लाइब्रेरियन में ऐसी शक्ति है कि वह जब चाहे टाइम ट्रेवल कर सकता है। अब यह बात
दीगर है कि इससे उसके वैवाहिक जीवन में जटिलताएं पैदा होने लगती है। डायरेक्टर रॉबर्ट श्वेंटके की फिल्म 'द टाइम ट्रेवलर्स वाइफ' में एरिक बाना ने लाइब्रेरियन की भूमिका की थी, जो
टाइम ट्रेवल कर सकता है। २००९ में रिलीज़ एरिक बाना और राचेल मैकएडम्स की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म ड्रामा से भरपूर थोड़ी गंभीर फिल्म थी। लेकिन, बार बार देखो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और
कटरीना कैफ की जोड़ी हंसी मज़ाक के क्षणीं में डूबी भी नज़र आती है। वहीँ हॉलीवुड की
फिल्म की कहानी नायिका के माध्यम से कही गई है।
डोम्ह्नल ग्लीसन की अबाउट
टाइम (२०१३)
इक्कीस
साल के टिम को पता चलता है कि वह टाइम ट्रेवल कर सकता है तथा उसकी ज़िन्दगी में क्या
होना है और जो हो चुका है, का पता भी लगा सकता है। वह एक लड़की के साथ अपनी ज़िन्दगी
अच्छी तरह से बिताने के लिए टाइम ट्रेवल का इस्तेमाल करता है, लेकिन सब कुछ इतना आसान भी नहीं
होता। अबाउट टाइम २०१३ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन रिचर्ड
कर्टिस ने किया था। फिल्म में डोम्ह्नल ग्लीसन, रेचल मैकएडम्स और बिल नाइ की
मुख्य भूमिका थी। अबाउट टाइम की कहानी के अनुरूप ही बार बार देखो के दोनों मुख्य चरित्रों
की ज़िन्दगी में भूचाल आया जैसा नज़र आता है। ,
केआनु रीव्स की लेक
हाउस (२००६)
एक
डॉक्टर और एक आर्किटेक्ट, दो भिन्न टाइम फ्रेम में रह रहे हैं। दोनों एक दूसरे को रोमांटिक
पत्र लिखने लगते हैं और पोस्ट भी करते हैं। डॉक्टर २००६ के टाइम फ्रेम में रह रही है, जबकि आर्किटेक्ट
२००४ के टाइम फ्रेम में। डायरेक्टर अलेजांद्रो अग्रेस्ती कि इस फिल्म में केआनु रीव्स ने आर्किटेक्ट और सांड्रा बुलक ने डॉक्टर का रोल किया था। स्पीड के बाद यही
जोड़ी फिल्म साथ आ रही थी। क्या बार बार देखो में भी यही कहानी है !
सीन भी कॉपी
बार बार देखो हॉलीवुड फिल्मों की कट-पेस्ट ही नहीं, दृश्यों की कॉपी भी की गई है। फिल्म के कुछ शॉट्स हूँ-ब-हूँ हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी किये गए है। जय (सिद्धार्थ मल्होत्रा) का टाइम ट्रेवल करने के दृश्य हैंगओवर २ के दृश्यों की नक़ल लगते है। ट्रांसपेरेंट हॉलोग्राफिक स्क्रीन पर जोड़ घटना करता जय का किरदार अ
ब्यूटीफुल माइंड और द सोशल नेटवर्क के हीरो की याद दिलाता है ।
नित्या मेहरा की फिल्म तीस सालों के टाइम फ्रेम में फैली फिल्म है। फिल्म के प्लाट को भी पिछले १२ सालो के दौरान रिलीज़ फिल्मों से लिया गया है। ज़ाहिर है कि हिंदी फिल्मों के काफी दर्शक लेक हाउस, क्लिक और १३ गोइंग ऑन ३० जैसी हॉलीवुड फिल्मों से परिचित नहीं। यही कारण है कि फिल्म का ट्रेलर हिंदी फिल्म दर्शकों में उत्सुकता और उत्तेजना पढ़िए करने वाला है। अब काफी कुछ निर्भर करेगा नित्या मेहरा की कल्पनाशीलता और नित्या मेहरा के साथ अनुवब पाल और श्री राव की पटकथा पर।
अल्पना कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 7 September 2016
जुड़वा पार्कर भाइयों की ‘किन’
यह जोनाथन और जोश बेकर जोड़ी की बड़ी सफलता कही जानी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के जुड़वा भाइयों की इस डायरेक्टर जोड़ी ने अपनी लघु फिल्मों के ज़रिये न केवल शोहरत पाई, बल्कि एक लघु फिल्म के बलबूते किन बनाने का ऐलान कर जैक रेनर, जेम्स फ्रांको, जोए क्रवित्ज़ और डेनिस क्वैड जैसे सितारों को अपनी फिल्म की कास्ट में शामिल कर लिया। जोनाथन बेकर और जोश बेकर की लघु फिल्म बैग मैन पिछले साल एसएक्सएसडब्लू में दिखाई गई थी। इस फिल्म को समीक्षकों के अलावा दर्शकों द्वारा भी काफी सराहा गया था। इसे देख कर २०१५ की ड्रामा फिल्म रूम की निर्माता कंपनी शान लेवी की लेप्स और नो तरके कैम्पिंग ने इस शार्ट फिल्म को पूरी लम्बाई की फिल्म में तब्दील करने का ऐलान कर दिया। ,इन जुड़वा भाइयों की फिल्मों की खासियत विजुअल इफेक्ट्स होते हैं। इनकी फिल्मों में लाइव करैक्टर के साथ साथ एनिमेटेड करैक्टर बड़ी खूबी से जोड़े जाते हैं। इस विज्ञानं फंतासी फिल्म 'किन' की कहानी डेनियल कैसी ने लिखी है। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू हो जायेगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अमेरिकन डकैती कथा फाइंडिंग स्टीव मैकक्वीन
फाइंडिंग स्टीव मैकक्वीन
का, हॉलीवुड के महान अभिनेता या १२ इयर्स अ स्लेव के निर्देशक स्टीव मैकक्वीन से भी कोई सरोकार नहीं। यह स्टीव मैकक्वीन, घोस्ट राइडर सीरीज
की फिल्मों के निर्देशक मार्क स्टीवन जॉनसन की फिल्म फाइंडिंग स्टीव मैकक्वीन
टाइटल का हिस्सा है। फाइंडिंग स्टीव मैकक्वीन एक अपराध फिल्म है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट कीथ शेरोन
और केन हिक्सन ने लिखी है। यह कहानी है ऑहियो के कुछ अपराधियों की, जो राष्ट्रपति
रिचर्ड निक्सन के चुनाव के लिए जुटाए गए अवैध गुप्त फण्ड से ३० मिलियन डॉलर चुराने का इरादा करते हैं। उनका इरादा ब्लैक मेलिंग करने का भी है। यह अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती बन जाती है। इस अपराध फिल्म में वॉरक्राफ्ट के ट्रेविस फिमेल और केट बोंसवर्थ के अलावा फारेस्ट व्हिटकर और
विलियम फिचनर पहले से ही शामिल हैं। यह एक चरित्र आधारित फिल्म है। इस
फिल्म को देखते समय दर्शक अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने जा रहा है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ट्रेलर : लम्बी फिल्मों की छोटी झलक
पिछले दिनों, दो
फिल्मों अजय देवगन की फिल्म शिवाय और सोहेल खान की फिल्म फ्रीकी अली के ट्रेलर
जारी हुए । इस ट्रेलर की रफ़्तार और पकड़ के लिए तारीफ की गई । अजय देवगन ने ट्रेलर
के ज़रिये फिल्म की कहानी की झलक देने के बजाय फिल्म के एक्शन पर केन्द्रित रखा । जहाँ,
फ्रीकी अली का ट्रेलर २.३१ मिनट का था, वहीँ, शिवाय का ट्रेलर फ्रीकी अली के
ट्रेलर से कुल १२० सेकंड ज्यादा यानि ३.५१ सेकंड का था । शिवाय के ट्रेलर की ख़ास
बात यह थी कि यह हिंदी फिल्मों में अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर था । इस साल की
दीवाली बताएगी कि शिवाय बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है, लेकिन फिलहाल तो यह
ट्रेलर बॉलीवुड फिल्मों के सबसे लम्बे ट्रेलर का नया कीर्तिमान स्थापित कर चूका है
।
तीन मिनट से ज्यादा
लम्बे ट्रेलर
तीन मिनट से ज्यादा
लम्बे ट्रेलरों वाली फिल्मों में सनी लियॉन की मस्तीजादे को दूसरा सबसे लंबा
ट्रेलर कहा जा सकता है । मस्तीजादे के ट्रेलर की कुल लम्बाई ३.४२ मिनट थी । अन्य
लम्बे ट्रेलरों में मिर्जया (३.३३ मिनट), मोहनजोदड़ो (३.३१
मिनट), रमन राघव २.० (३.२२ मिनट), हाउसफुल ३ (३.२८ मिनट), ढिशूम (३.१९ मिनट), सुल्तान (३.१८ मिनट), तेरा सुरूर (३.१८
मिनट), वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (३.१६ मिनट), हैप्पी न्यू इयर
(३.१२ मिनट), बागी (३.१० मिनट), उड़ता पंजाब (३.०९ मिनट), रुस्तम (३.०८ मिनट), रॉकी हैण्डसम (३.०५
मिनट) और मदारी (३.०३ मिनट) फिल्मों के नाम शामिल हैं ।
हिन्दुस्तानी
फिल्मों में सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर
रजनीकांत की फिल्म कबाली
का ट्रेलर ट्रेलर ३० अप्रैल २०१६ को रिलीज़ हुआ था । कबाली का ट्रेलर केवल एक मिनट
छः सेकंड लम्बा था । इस ट्रेलर को शुरुआत के १२ दिनों में ही एक करोड़ ७१ लाख
दर्शकों द्वारा देख लिया गया था । इस प्रकार से यह ट्रेलर हिन्दुस्तानी फिल्मों का
सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया
। यह देख फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, “रजनीकांत लुक्स लाइक बाप का
बाहुबली’ । यह फिल्म २२ जुलाई २०१६ को रिलीज़ हुई ।
किसी हिंदी फिल्म का
सबसे ज्यादा देखा जाने ट्रेलर
विक्टर उर्फ़ विजय
कृष्ण आचार्य निर्देशित और आमिर खान-कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म धूम ३ का ट्रेलर २.४५ मिनट लंबा था । यह
ट्रेलर ३० अक्टूबर २०१३ को रिलीज़ हुआ था । पहले १२ दिनों में ही धूम ३ का यह
ट्रेलर हिंदी फिल्मों का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया । इसे एक करोड़
७० लाख दर्शकों द्वारा देखा गया । यह फिल्म ३० दिसम्बर २०१३ को रिलीज़ हुई थी ।
२४ घंटों में
ट्रेलर रिलीज़ होने
के २४ घंटों के अन्दर सबसे ज्यादा देखे जाने के लिहाज़ से सलमान खान की फिल्म प्रेम
रतन धन पायो टॉप पर है । सूरज बडजात्या निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को २४ घंटों
में ३०.८ लाख दर्शकों द्वारा देखा गया । जबकि, इतने दर्शक बटोरने के लिए सलमान खान
की फिल्म बजरंगी भाईजान को दो दिन लग गए थे । पी के को तो २० लाख दर्शकों के लिए
दो दिन इंतज़ार करना पडा था । सलमान खान की फिल्म से पहले यह कीर्तिमान हृथिक रोशन
की फिल्म बैंग बैंग के नाम दर्ज था, जिसे पहले २४ घंटों में २८ लाख दर्शकों द्वारा
देखा गया । अन्य फिल्मों में किक के ट्रेलर को २४ घंटों में महज १६ लाख और फैन के
टीज़र को १२ लाख दर्शक मिले ।
२०१६ में सबसे
ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर
इस साल अब तक रिलीज़
फिल्मों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पांच ट्रेलरों में सलमान खान की फिल्म
सुलतान (३.१६ करोड़), शाहरुख़ खान की फिल्म फैन (२.४२ करोड़), टाइगर श्रॉफ की फिल्म
बागी (२.०६ करोड़), वरुण धवन की फिल्म ढिशूम (१.८५ करोड़) और अक्षय कुमार की फिल्म
हाउसफुल ३ (१.७८ करोड़) के नाम शामिल है ।
पसंदीदा पांच
युट्यूब पर सबसे
ज़्यादा पसंदीदा ट्रेलरों में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड
स्टोरी (३.२४ लाख), अजय देवगन की फिल्म शिवाय (२.७८ लाख), सलमान खान की फिल्म
सुलतान (२.०२ लाख), शाहरुख़ खान की फिल्म फैन (१.८० लाख) और टाइगर श्रॉफ की फिल्म
बागी (१.०८ लाख) को दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया ।
पसंदगी का प्रतिशत
दर्शकों की पसंदगी
के लिहाज़ से ९७.७३ प्रतिशत के साथ फिल्म एम् एस धोनी ही टॉप पर है । इसके बाद
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फ्रीकी अली (९७.६१), अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक(९६.७८),
सोनम कपूर की फिल्म नीरजा (९५.८०) और अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट (९५.७१) को
पसंद करने वाले दर्शकों का प्रतिशत सबसे ज्यादा था ।
दर्शकों को नापसंद
जहाँ तक २०१६ के
सबसे ज्यादा नापसंद ट्रेलर की बात है सलमान खान की फिल्म सुल्तान टॉप पर है ।
सुल्तान के ट्रेलर को १७ हजार से ज्यादा दर्शकों द्वारा नकारा गया । इसके बाद १६.६
हजार की नापसंदगी के साथ टाइगर श्रॉफ की फिल्म अ फ्लाइंग जट्ट का स्थान है । तीसरे
नंबर पर १३.९ हजार दर्शकों ने हाउसफुल ३ के ट्रेलर को नकारा । नापसंदगी के मामले
में शाहरुख़ खान अक्षय कुमार के पीछे थे । उनकी फिल्म फैन के ट्रेलर को १३.८ हजार
दर्शकों ने नापसंद किया । हृथिक रोशन की फिल्म मोहेनजोदड़ो के ट्रेलर को १३.६२ हजार
दर्शकों द्वारा नापसंद किया गया ।
सबसे ज्यादा देखे
जाने वाले पांच ट्रेलर
जहाँ तक रिलीज़ के
बाद अब तक सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले ट्रेलरों का सवाल है आमिर खान की पीके
सबसे ऊपर है । १९ दिसम्बर २०१४ को रिलीज़ इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक १४.५५ करोड़
दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है । इस ट्रेलर को ४५,४१५ दर्शक पसंद करते हैं और ६
हजार से ज्यादा दर्शक नापसंद भी । दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार की फिल्म बेबी का
ट्रेलर ८.३३ करोड़ की दर्शकता के साथ है । अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट को ६.४६
करोड़ दर्शकों द्वारा देखा जा चूका है ।
दुनिया का सबसे लंबा
ट्रेलर
दुनिया के सबसे
लम्बे ट्रेलर वाली फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी । स्वीडन की फिल्म अम्बिअंस का ट्रेलर तीन मैट्रिक्स फिल्मों की लम्बाई जितना लंबा है । यह
फिल्म ७२० घंटों की होगी । मतलब इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को ३० दिन लगातार
सिनेमाघरों में रहना होगा । इस फिल्म का पहला ट्रेलर २०१४ में रिलीज़ किया गया था ।
इस ट्रेलर की लम्बाई ७२ मिनट थी । दूसरा ट्रेलर २०१८ में रिलीज़ होगा । इसे ज्यादा लंबा
ट्रेलर कहा जा रहा है । इसकी लम्बाई ७२ घंटा होगी । यह पूरा ट्रेलर श्वेत-श्याम
होगा । लेकिन, इसमे कोई भी संवाद नहीं होंगे । इस फिल्म के निर्माता का कहना है कि
फिल्म को सभी द्वीपों में एक साथ दिखाया जायेगा और फिर डिलीट कर दिया जायेगा । इस
प्रकार से यह फिल्म ऐसी सबसे लम्बी फिल्म कहलायेगी, जो अस्तित्व में नहीं है ।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 1 September 2016
क्या सोनाक्षी सिन्हा को एक्शन हीरोइन ?
सोनाक्षी सिन्हा की
शीर्षक भूमिका वाली फिल्म अकीरा कहानी है, कॉलेज की एक लड़की की, जो अनायास ही चार
भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के अपराध में शामिल हो जाती है । अब अकीरा को खुद को निर्दोष साबित करना ही
है, दोषियों को दंड भी दिलाना है । अकीरा इसके लिए कमर कस लेती है । इसके साथ ही
शुरुआत होती है खतरनाक टकराव की, जिसमे जीवित रहना सबसे ज्यादा मुश्किल है ।
अकीरा, दक्षिण के उस निर्देशक ए आर मुरुगाडोस की फिल्म है, जिन्होंने आमिर खान और
अक्षय कुमार को अपनी धुंआधार एक्शन फिल्मों गजिनी और हॉलिडे के
ज़रिये एक्शन हीरो की तरह स्थापित कर दिया था । बॉलीवुड के इन सुपर हीरो के बाद मुरुगाडोस हिंदी फिल्मों की शोख अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा के साथ हैं । सोनाक्षी
सिन्हा को अब तक रोमांस फिल्मों में ही देखा गया है । क्या मुरुगदोस सोनाक्षी को
बॉलीवुड की पहली एक्शन नायिका बना सकेंगे ?
एक्शन
फिल्मों की रोमांस और सेक्स की दवा
एक्शन
की बात की जाए तो बॉलीवुड के तमाम नायकों की तरह नायिका भी एक्शन में हाथ आजमा
चुकी है । रोमांस फिल्मों के दौर में आशा पारेख और साधना जैसी हसीनाएं भी थोड़े हाथ
पैर चला ले जाती थी । लेकिन, इस से उन पर एक्शन हीरोइन का ठप्पा नहीं लगता था । एक्शन हीरोइन का ठप्पा तो
उन फिल्मों में काम करने के बाद भी नहीं लगता था, जिनका हीरो एक्शन हीरो कहलाता था
। अगर ऐसा होता तो गजिनी की असिन को कब का एक्शन हीरोइन का खिताब दे दिया जाता ।
हॉलिडे की सोनाक्षी सिन्हा को अकीर का इंतज़ार न करना पड़ता । वास्तविकता तो यह है
कि धुंआधार एक्शन फिल्मों की नायिकाएं फिल्म में एक्शन के तनाव को कम करने के लिए
दर्शकों के लिए सेक्स और रोमांस की दवा की तरह रखी जाती हैं ।
दस
की एक्शन क्वीन शिल्पा शेट्टी !
क्या
शिल्पा शेट्टी को आज की हिंदी फिल्मों में नायिका के एक्शन शुरू करने वाली
अभिनेत्री कहा जा सकता है ? अनुभव सिन्हा
की फिल्म दस की कहानी आतंकवाद पर केन्द्रित थी । शिल्पा शेट्टी फिल्म में संजय
दत्त, अभिषेक बच्चन और जायद खान के साथ भारत के काल्पनिक एंटी टेररिस्ट सेल की
सदस्य बनी थी । इस फिल्म में शिल्पा ने जीन्स पहनी थी और एक इमारत की बुर्ज से लटक
कर एक्शन किया था । इससे हिंदी फिल्मों की आधुनिका नायिका के एक्शन हीरोइन भी होने
का पता चलता था । इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने द लीजेंड ऑफ़ द्रोण में सिख हथियार
गटका तक चलाया तथा दूसरे एक्शन किये । इस फिल्म के लिए उन्होंने गटका चलाना सीखा ।
शरीर को संतुलित बनाया । कोमलांगी दीपिका पादुकोण भी चांदनी चौक टू चाइना में चीनी मार्शल आर्ट्स कर रही थी । करीना कपूर ने साइज़ जीरो बनाने के बावजूद फिल्म टशन में एक्शन
के थोड़े बहुत हाथ दिखाए थे । लेकिन, इन सब कलाबाजियों के बावजूद यह अभिनेत्रियां बॉलीवुड की
एक्शन हीरोइन का खिताब हासिल नहीं कर सकी ।
कृष
३ की काया कंगना रानौत
बावजूद
इसके कि हिंदी फिल्मों की उपरोक्त अभिनेत्रियों
को एक्शन क्वीन नहीं समझा गया, हीरोइन के एक्शन करने का दौर चलता रहा । कंगना
रानौत ने हृथिक रोशन के साथ फिल्म कृष ३ में विलेन काल की दाहिना हाथ काया की
भूमिका की थी । यह भूमिका काफी कुछ हॉलीवुड फिल्म एक्स-मेन सीरीज की फिल्मों की
म्युटेंट किरदार मिस्टिक जैसा था । लेकिन, कृष ३ के बाद भी कंगना रानौत को
जेनिफ़र लॉरेंस की तरह एक्शन हीरोइन का खिताब नहीं मिला । कंगना रानौत तनु वेड्स
मनु सीरीज की फिल्मों की तनु से ज्यादा ख्यात हुई । इसी दौरान कटरीना कैफ एक था टाइगर,
धूम ३ और फैंटम जैसी फिल्मों में एक्शन कर रही थी । करीना कपूर ने सैफ अली खान के
साथ फिल्म एजेंट विनोद में थोड़े बहुत हाथ पैर चलाये । ऐश्वर्या राय धूम २ में
एक्शन की कलाबाज़ी दिखा रही थी तो जोधा अकबर में तलवार भंज रही थी । दीपिका पादुकोण
ने भी बाजीराव मस्तानी में तलवार चलाई और भारी कवच और जिरह बख्तर पहने । जैक्विलिन फ़र्नान्डिस रेस २ में और तापसी पन्नू फिल्म बेबी में एक्शन की कलाबाजियां खा रही
थी । एमी जैक्सन ने तो फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अपने एक्शन से अक्षय कुमार को डोमिनेट कर लिया। दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की एक्शन फिल्म एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज और प्रियंका चोपड़ा फिल्म बेवॉच में एक्शन भूमिकाएं कर रही हैं। इसके बावजूद इन अभिनेत्रियों को बॉलीवुड की एक्शन हीरोइन नहीं कहा जा सकता । क्यों नहीं
कोई दीपिका या प्रियंका कहलाती बॉलीवुड की एक्शन क्वीन ?
कौन
है बॉलीवुड की एंजेलिना जोली
हॉलीवुड की एंजेलिना
जोली का नाम लेते ही लारा क्राफ्ट का किरदार याद आ जाता है । लारा क्राफ्ट को समय
से मुकाबला करते हुए खलनायक के चंगुल से पुरानी कलाकृतियों को बचाना है । यह पूरी
सीरीज एंजेलिना जोली के किरदार के इर्द गिर्द घूमती थी । एंजेलिना जोली सही मायनों
में एक्शन हीरोइन साबित होती थी । एंजेलिना के बाद कुछ दूसरी अभिनेत्रियों ने भी
एक्शन फिल्मो में अपनी पहचान बनाई । हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों की जेनिफ़र लॉरेंस
का नाम ख़ास उल्लेखनीय है । इस लिहाज़ से बॉलीवुड
की कोई भी अभिनेत्री एंजेलिना जोली और जेनिफ़र लॉरेंस के खांचे में फिट नहीं बैठती ।
यहाँ तक कि मर्दानी की रानी मुख़र्जी और मैरी कोम की प्रियंका चोपड़ा भी इस के आसपास
तक नहीं । बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों ने एक्शन के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही की।
सोनाक्षी
सिन्हा एक्शन क्वीन क्यों ?
भारत
मे, ख़ास तौर पर बॉलीवुड में कोई एक्शन हीरोइन पैदा क्यों नहीं होती ? हालाँकि,
दक्षिण की अनुष्का शेट्टी और हंसिका मोटवानी ने अपनी फिल्मों में धुंआधार एक्शन
किये हैं । लेकिन, यहाँ की ज़्यादातर नायिकाएं सेक्स बम ही बनी हुई हैं । दरअसल,
हमारे देश में नायिका प्रधान एक्शन फ़िल्में बनाने का सिलसिला शुरू नहीं हो सका है ।
फूल बने अंगारे और खून भरी मांग की रेखा, अंजाम और गुलाब गैंग की माधुरी दीक्षित,
ज़ख़्मी शेर की डिंपल कपाडिया ने अपनी बाजुओं की ताकत दिखाने की कोशिश की । लेकिन,
फिल्म निर्माताओं को उन पर विश्वास नहीं जमा । इस लिहाज़ से सोनाक्षी सिन्हा की
अकीरा ख़ास इस लिए है कि इसे एक्शन फिल्मों के उस्ताद मुरुगदोस बना रहे हैं । यह
फिल्म दक्षिण की जिस हिट एक्शन फिल्म मौन गारू की रीमेक है, वह नायक प्रधान फिल्म
थी । सोनाक्षी सिन्हा इस नायक के जूते में पैर डाले हैं । ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा
अपने डीलडौल और एक्शन में महारत के ज़रिये दर्शकों को बतौर एक्शन नायिका प्रभावित
कर सकती हैं । उन्हें एक्शन नायिका का खिताब देने का दूसरा कारण यह है कि वह अभिनय
देव निर्देशित फिल्म फ़ोर्स २ में जॉन अब्राहम के साथ रॉ एजेंट का एक्शन से भरपूर
किरदार कर रही हैं ।
नायिका
के एक्शन करने का सिलसिला ख़त्म होने नहीं जा रहा । अभी कैंसर से उबरी लिसा रे
फिल्म इश्क फॉरएवर में एक्शन कर रही थी । भारतीय अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर परम गिल
की फिल्म वारियर सावित्री आधुनिक सावित्री की दास्तान है, जो अपने सत्यवान को
बचाने के लिए खून खराबा करने में नहीं चूकती । इस फिल्म की आधुनिक सावित्री
निहारिका रायजादा हैं । मसान, अलोन और बेबी जैसी फिल्मों में छोटी भूमिका कर चुकी
निहारिका के बतौर नायिका पहली फिल्म है । इसलिए, वह ज़रूर चाहेंगी कि उनकी एक्शन
नायिका सावित्री सफल हो और वह बतौर एक्शन हीरोइन बॉलीवुड में स्थापित हो सकें ।
क्या सोनाक्षी सिन्हा और निहारिका रायजादा इस नायिका को स्थापित कर पाएंगी ?
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 31 August 2016
सांस लेना मना है इस घर में
अमेरिकी फिल्म समीक्षकों द्वारा श्रेष्ठ हॉरर फिल्मों में शुमार की जा रही निर्देशक फेड अल्वारेज़ की फिल्म 'डोंट ब्रीद' कहानी है दोस्तों के एक ग्रुप की, जो एक अंधे धनी व्यक्ति के घर यह सोच कर घुस जाते हैं कि वह आराम से बड़ी डकैती डाल लेंगे. लेकिन, वास्तव में वह गलत थे. क्यों!
इस फिल्म में स्टेफेन लैंग ने अंधे धनी का किरदार किया है. डोंट ब्रीद अमेरिका में २६ अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है. ८८ मिनट लम्बी इस फिल्म के निर्माण में १० मिलियन डॉलर से कम खर्च हुए थे. लेकिन, यह फिल्म अब तक ३०.८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर चुकी है. भारत में यह फिल्म इस शुक्रवार २ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है. फिल्म का रीढ़ कंपा देने वाला ट्रेलर-
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ट्रक ड्राइवर से डिटेक्टिव बनेंगे एंड्रू स्कोट
टीवी सीरीज शर्लाक और बांड फिल्म स्पेक्टर के विलेन एंड्रू स्कोट क्राइम थ्रिलर फिल्म स्टील कंट्री में मुख्य भूमिका कर रहे हैं। बैंकसाइड फिल्म्स की पेंनसिल्वानिया की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म का निर्देशन साइमन फेलोज कर रहे हैं। ब्रेंडन हिगिंस की लिखी इस फिल्म में एंड्रू एक ट्रक ड्राइवर डोनाल्ड का किरदार कर रहे हैं, जो एक यवक की रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने के लिए डिटेक्टिव का काम करने लगता हैं। इस जांच पड़ताल से पता चलता है कि उस युवक का क़त्ल किया गया था। इस पर्दाफाश के बाद उसे भयानक घटनाओं से दोचार होना पड़ता है। साइमन फेलोज ने इस फिल्म से पहले मलिस इन वंडरलैंड का निर्देशन किया था। टीवी सीरीज शर्लाक के लिए बाफ्टा अवार्ड जीत चुके एंड्रू स्कोट के साथ इस फिल्म में टीवी क्राइम सीरीज द फॉल की एक्ट्रेस ब्रोना वॉघ और हाल ही में ओलिवियर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड जीत चुकी अभिनेत्री डेनिस गफ भी है। इस फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया में २६ अगस्त से शुरू हो गई है। एंड्रू स्कोट की आगामी फिल्मों में रेचल वेष, टॉम विल्किंसन और टिमोथी स्पैल के साथ डेनियल, फिलिप्पा लोथोर्पे की फिल्म स्वेलोज एंड अमजोंस और जॉन बटलर की फिल्म हैंडसम डेविल उल्लेखनीय है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भारत में सात अक्टूबर को रिलीज होगी ‘क्वीन ऑफ काटवे’
भारतीय मूल की अमेरिकन फिल्मकार मीरा नायर
की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित फिल्म ‘क्वीन ऑफ काटवे’ भारत के सिनेमाघरों में सात अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है । परन्तु, इससे पहले डिज्नी की इस फिल्म का
प्रीमियर सितंबर में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया होगा । क्वीन ऑफ़ काटवे सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। 'क्वीन ऑफ काटवे'
युगांडा के ग्रामीण इलाके की एक साधारण लड़की की
प्रेरित करने वाली सच्ची कहानी है, जिसकी शतरंज के खेल से परिचय
होने के बाद दुनिया बदल जाती है। अपने परिवार और समुदाय के सहयोग से उसके अंदर अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियन बनने और अपने सपने पूरे करने का आत्मविश्वास पैदा होता है। यह फिल्म अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म में डेविड ओयेलोवो, ल्युपिटा न्योंगो और मैडिना नालवांगा मुख्य भूमिका में हैं। मैडिन नालवंगा ने शतरंज चैंपियन फिओना म्यूटेसी की भूमिका की है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 30 August 2016
'अन्ना' का पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बैंजो के लिए गीतकार रितेश देशमुख
इरॉस इंटरेनशनल की मराठी फिल्म निर्देशक रवि जाधव निर्देशित फिल्म "बैंजो" में अभिनेता रितेश देशमुख मुख्य किरदर कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि रितेश ने फिल्म के 'राडा राडा' गीत की कुछ पंक्तियाँ भी लिखी है। दिलचस्प बात यह है कि बैंजो का चरित्र मुम्बई से जुड़ा हुआ है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भी मुम्बई में रियल लोकेशंस पर हुई है। इस से यह फिल्म महाराष्ट्र की संस्कृति से जुड़ गयी है। मराठी होने के नाते रितेश
ने
डांस नंबर
राडा
के मूड के अनुसार अमिताभ भट्टाचार्य से गीत
लिखने
के लिए
कहा जिसमे
'
खुल्ला करायचा
'
राडा राडा
, आदि सहित स्थानीय मराठी शब्द का
इस्तेमाल करने का
सुझाव दिया । अमिताभ ने तदनुसार गीत की रचना की। इरोज इंटरनेशनल की इस फिल्म में रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी की मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 23 सितंबर २०१६ को पूरे देश में सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी ।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नहीं रहे हॉलीवुड के यंग फ्रैंकेंस्टीन जीन वाइल्डर
यंग फ्रैंकेंस्टीन, सिल्वर स्ट्रीक, विली वोंका, ब्लेजिंग सैडलस, स्टिर क्रेजी के
हास्य अभिनेता
जीन
वाइल्डर नहीं रहे। २९ अगस्त की रात अल्ज़्हेइमरस की बिमारी से ग्रस्त जीन की तबियत
यकायक बिगड़ी और उनका देहांत हो गया। वह ८३ साल के थे। जीन वाइल्डर अपने समय के श्रेष्ठ हास्य
अभिनेताओं में शुमार किये जाते थे। बोनी एंड क्लाइड से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जीन वाइल्डर को फिल्म निर्देशक मेल ब्रूक की फिल्म द
प्रोडूसरस से ज़बरदस्त शोहरत मिली। इस फिल्म में लियो ब्लूम की उनकी भूमिका से उनके अभिनय की अविश्वसनीय रेंज का पता चलता था। इस फिल्म के बाद मेल ब्रुक्स और जीन वाइल्डर का
आजीवन का साथ बन गया। जीन ने मेल ब्रुक्स की ब्लेजिंग सैडल और यंग फ्रैंकेंस्टीन में यादगार भूमिकाएं की। द प्रोडूसरस के लिए जीन को ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला था। विली वोंका और चॉकलेट फैक्ट्री में उन्होंने मुख्य भूमिकाएं की। जीन अपनी फिल्मों
से श्रेष्ठ अभिनेता तो साबित होते ही थे, यह फ़िल्में क्लासिक फिल्मों में भी शुमार हो
जाती थी। सत्तर-अस्सी के दशक में रिचर्ड प्रयोर के साथ उनकी लोकप्रियता आसमान पर
थी। वाइल्डर
में किसी भी प्रकार की भूमिकाएं करने की क्षमता थी। इसीलिए उन्हें जीवन के आखिरी
सालों में फिल्मों से दूर हो जाने के बावज़ूद याद किया जाता था। वह फिल्म द वर्ल्डस ग्रेटेस्ट लवर के निर्माता, निर्देशक और लेखक थे। जीन ने द एडवेंचर ऑफ़ शर्लाक होम्स स्मार्टर ब्रॉदर, संडे लवर्स, द वुमन इन रेड और हॉन्टेड हनीमून का भी निर्देशन किया। उनकी आखिरी फिल्म रिचर्ड प्रयोर के साथ अनदर यू १९९१ में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म प्रयोर और वाइल्डर, दोनों की आखिरी फिल्म थी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 28 August 2016
हॉलीवुड सितारों का आर्कटिक जस्टिस
आरोन वूडली और डिमोस राइसेलास की डायरेक्टर जोड़ी की एनिमेटेड ३ डी फिल्म आर्कटिक जस्टिस: थंडर स्क्वाड में हॉलीवुड के सितारों की भरमार है। एलेक बाल्डविन, जेम्स फ्रांको, एंजेलिका ह्यूस्टन और ओमर सय के बाद फिल्म से जेरेमी रेनर को भी जोड़ लिया गया है। लेकिन, यह सितारे रूपहले परदे पर दिखाई नहीं, सुनाई पड़ेंगे। इस फिल्म का निर्माण एम्बी के एंड्रिया इरवोलिनो और मोनिका बकार्डी द्वारा किया गया है। फिल्म के एनीमेशन पर टोरंटो स्टूडियो ने काम किया है। इस स्टूडियो के डिमोस ने शार्क टेल, द प्रिंस ऑफ़ इजिप्ट जैसी फिल्मों पर काम किया है। फिल्म के एनिमेटर डेस्पिकेबल मी और आइस एज के कैल ब्रुनकर हैं। आर्कटिक ब्लास्ट डिलीवरी सर्विस में काम करने वाला आर्कटिक फॉक्स स्विफ्टी टॉप डॉग बनना चाहता है। इसके लिए वह गुप्त ढंग से एक रहस्यमय डिलीवरी के गन्तव्य का पता लगाने का प्रयास करता है। यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ होगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वीडियो टेप पर समारा का 'रिंग्स'
जूलिया का दोस्त एक वीडियो देखता है। इस वीडियो को देखने के बाद जूलिया को पता चलता है कि उस वीडियो पर एक बुरी आत्मा का साया है, जो टेप देखने वाले को सात दिनों में मार डालेगी। जूलिया अपने मित्र को बचाने के लिए खुद का बलिदान करने को तैयार हो जाती है। लेकिन, इसी दौरान उसे पता चलता है कि उस वीडियो मूवी के अंदर भी एक मूवी है, जिसमे भयानक सच छुपा है। यह कहानी है २८ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही हॉरर फिल्म रिंग्स की। रिंग्स रिबूट है २००२ में रिलीज़ गोर वरबिंस्की निर्देशित फिल्म द रिंग की। यह फिल्म जापानी फिल्म रिंग' (१९९८) और इसके २००५ में रिलीज़ हिडेओ नकता निर्देशित सीक्वल फिल्म द रिंग २ की रिबूट फिल्म है। समारा को उसकी माँ डुबो का मार देना चाहती हैं, क्योंकि, उसे पता चलता है कि समारा एक अभिशप्त आत्मा है। लेकिन, समारा हर बचा ली जाती है। इसी समारा की आत्मा उस वीडियो टेप की फिल्म में रहती है। निर्देशक ऍफ़ जेवियर गुटिरेज की रिबूट फिल्म में २००२ और २००५ की फिल्मों की नाओमी वॉट्स नहीं होंगी। वीडियो फिल्म देखने वाली जूलिया की भूमिका में माटिल्डा एना इंग्रिड लुट्ज़ और उनके बॉय फ्रेंड होल्ट की भूमिका में अलेक्स रॉय कर रहे हैं। समारा का रोल अभिनेत्री बोनी मॉर्गन कर रही हैं। पिछले दिनों रिंग्स का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। पहली द रिंग ने बॉक्स ऑफिस पर ४८ मिलियन डॉलर की लागत पर २४९ मिलियन डॉलर कमाए थे। हालाँकि, सीक्वल फिल्म को न तो सराहना मिली और न ही अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। रिंग की रिबूट फिल्म का ट्रेलर दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित कर पाने में असमर्थ रहा है। अब देखने की बात होगी कि ३३ मिलियन बजट वाली रिंग्स बॉक्स ऑफिस पर कितना बिज़नस कर पाती है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 27 August 2016
छोटे परदे से बड़े परदे की आवाज़ें !
छोटे परदे से बड़े परदे पर छाने वाले शाहरुख़ खान, विद्या बालन, ग्रेसी सिंह, आदि चेहरे गिनती के होंगे। लेकिन, छोटे परदे के रियलिटी म्यूजिक शो ने बॉलीवुड को काफी प्रतिभाएं दी हैं। बेशक बॉलीवुड के संगीकारों ने इन प्रतिभाओं को पहचाना और परखा। लेकिन, मंच तो टेलीविज़न ने ही दिया, जिसे कभी रूपहले परदे का दुश्मन समझा जाता था। आज हालात यह है कि फिल्मों में पार्श्व गायिकी करने के लिए बेताब कच्ची पक्की प्रतिभाएं छोटे परदे पर अपनी कला दिखाने की जद्दोजहद में असफल हो जाने पर आंसू बहाती नज़र आती हैं।
मेरी आवाज़ सुनो से सुनिधि चौहान
शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि गायिकी का पहला टैलेंट शो मेरी आवाज़ सुनो दूरदर्शन से प्रसारित हुआ था। १९९६ में डीडी नेशनल पर शुरू इस शो की पहली विजेता सुनिधि चौहान थी। इस शो के जज लता मंगेशकर, पंडित जसराज, भूपेन हज़ारिका और मन्ना डे थे। शो के एंकर अन्नू कपूर थे। सुनिधि चौहान ने ज़ी के म्यूजिक रियलिटी शो ज़ी सारेगामापा में भी हिस्सा लिया था। उन्हें पहला मौका आदेश श्रीवास्तव ने फिल्म शस्त्र में दिया। सुनिधि का पहला हिट गीत राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त का टाइटल सांग था, जो उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था । सुनिधि के खाते में मेहबूब मेरे (फ़िज़ा), बुम्बरो (मिशन कश्मीर), आ आ तैयार हो जा (अशोक), इश्क़ समुंदर (कांटे), आ भी जा (सुर), भागे रे मन (चमेली), धूम मचाले (धूम), ऐसा जादू डाला रे (खाकी), दीदार वे (दस), शीला की जवानी (तीस मार खान), गुन गुन गुना (अग्निपथ), आदि उल्लेखनीय हैं। सुनिधि चौहान को आज की आशा भोसले कहा जाता है।
सारेगामापा की संजीवनी और श्रेया घोषाल
हिंदी फिल्म करीब के गीत चोरी चोरी जब नज़रें मिली की गायिका संजीवनी और देवदास के तमाम गीतों की गायिका श्रेया घोषाल सारेगामापा की देन हैं। संजीवनी पहले ज़ी सारेगामापा शो की विजेता थी। विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म करीब में उनको पहला मौका दिया। संजीवनी को बॉलीवुड में ज़्यादा सफलता नहीं मिली। लेकिन, ज़ी सारेगामा के ७५ वे चिल्ड्रन'स एपिसोड से बंगाली गायिका श्रेया घोषाल ने संजयलीला भंसाली का ध्यान आकृष्ट कर पाने में सफलता हासिल की। भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म देवदास में पारो के गाये सभी गीत गवाये। इन गीतों के बाद श्रेया घोषाल हिंदी फिल्म संगीत का बड़ा नाम बन गई। अग्निपथ का चिकनी चमेली जैसा सेक्सी गीत गा कर उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।
फेम गुरुकुल के अरिजीत सिंह
सोनी टेलीविज़न पर म्यूजिक रियलिटी शो फेम गुरुकुल का प्रसारण २७ जून २००५ को हुआ था। इस शो का केवल एक ही सीजन हो सका। इस सीजन के विजेता क़ाज़ी तौकीर को बॉलीवुड में कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन, इस शो के एक प्रतिभागी अरिजीत सिंह आज बॉलीवुड के स्थापित नाम हैं। वह एक ऐसे गायक हैं , जो सलमान खान से पंगा लेने का माद्दा रखता है। अरिजीत सिंह ने मर्डर २ फिल्म से फिल्म डेब्यू किया था। आशिक़ी २ के गीतों ने अरिजीत सिंह को स्थापित नाम बना दिया। आज वह लगभग सभी बड़े बॉलीवुड एक्टर्स के लिए आवाज़ दे चुके हैं।
चैनल वी की पॉपस्टार्स नीति मोहन
चैनल वी के म्यूजिक रियलिटी शो पॉपस्टार्स की नीति मोहन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के गीत इश्क़ वाला लव ने उन्हें मशहूर किया । वह फिल्म सोचा न था में अभिनय कर चुकी हैं।
इंडियन आइडल की नौंवी गायिका मोनाली ठाकुर
मोनाली ठाकुर आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में श्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार पाने वाली गायिका बन चुकी हैं। मोनाली ने इंडियन आइडल सीजन २ स्पर्द्धा में नौवा स्थान पाया था। इस शो से मशहूर होने के बावजूद मोनाली का संघर्ष ख़त्म नहीं हुआ। अनु मालिक ने जानेमन फिल्म के क़ुबूल है गीत उनसे गवाया। प्रीतम ने फिल्म रेस के दो गीत ज़रा ज़रा टच टच मी और सेक्सी लेडी गीत गवाये। इन गीतों के बाद मोनाली की बॉलीवुड में अपनी पहचान बन गई। आयुष्मान खुराना की फिल्म दम लगा के हईशा के गीत मोह मोह के धागे ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जितवा दिया।
जो जीता वही मोहम्मद इरफ़ान
स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो जो जीता वही सुपर स्टार २ के विजेता तथा अमूल स्टार वौइस् ऑफ़ इंडिया और सारेगामा के प्रतिभागी मोहम्मद इरफ़ान का सिंगिंग डेब्यू मणि रत्नम की फिल्म रावण से हुआ था। उन्हें मर्डर २ के गीत फिर मोहब्बत से पहचान मिली। वह एक विलेन, किक, ब्रदर्स और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में गीत गा चुके हैं।
सिंगिंग सुपर स्टार कमाल खान
कमाल खान रियलिटी शो सारेगामापा सिंगिंग सुपर स्टार २०१० के विजेता हैं। वह फिल्म द डर्टी पिक्चर के इश्क़ सूफियाना गीत के लिए ज़ी सिने अवार्ड्स फ्रेश सिंगिंग टैलेंट २०१२ जीत चुके हैं। वह अब तक तीस से ज़्यादा हिंदी-पंजाबी फिल्मों के गीत गा चुके हैं।
इंडियन आइडल से 'राजनीति' तक अंतरा मित्रा
बंगाल से डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ कर बॉलीवुड सिंगिंग में किस्मत आजमाने आई अंतरा मित्रा ने भी इंडियन आइडल में हिस्सा लिया। उन्होंने स्पीड फिल्म में सोनू निगम के साथ लविंग यू गीत गाया। राजनीति फिल्म के मोहित चौहान के साथ गीत भीगी भागी सी से उन्हें पहचान मिली। पिछले साल रिलीज़ फिल्म दिलवाले में वह काजोल की आवाज़ बनी। उन्होंने काजोल के लिए गेरुआ गीत गाया।
फ़िल्मी गीतों पर आधारित रियलिटी शो अब हर चैनल पर दिखाए जाने लगे हैं। बड़े सिंगर ही नहीं, एक्टर भी इन शो में जज का काम करते नज़र आ रहे हैं इसके साथ ही यह शो काफी टफ हो गए हैं। खबर है कि गायक अर्जित सिंह एंड टीवी के शो रॉ स्टार में यो यो हनी सिंह की जगह लेने जा रहे हैं। अरिजीत सिंह के होने का मतलब शो के तमाम रॉ स्टार को अपने टैलेंट को प्रदर्शित करने में खासी मेहनत करनी होगी। अब देखते हैं कि अरिजीत के आने के बाद रॉ स्टार के सिंगिंग स्टार कितने परिपक्व साबित होते हैं।
मेरी आवाज़ सुनो से सुनिधि चौहान
शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि गायिकी का पहला टैलेंट शो मेरी आवाज़ सुनो दूरदर्शन से प्रसारित हुआ था। १९९६ में डीडी नेशनल पर शुरू इस शो की पहली विजेता सुनिधि चौहान थी। इस शो के जज लता मंगेशकर, पंडित जसराज, भूपेन हज़ारिका और मन्ना डे थे। शो के एंकर अन्नू कपूर थे। सुनिधि चौहान ने ज़ी के म्यूजिक रियलिटी शो ज़ी सारेगामापा में भी हिस्सा लिया था। उन्हें पहला मौका आदेश श्रीवास्तव ने फिल्म शस्त्र में दिया। सुनिधि का पहला हिट गीत राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त का टाइटल सांग था, जो उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था । सुनिधि के खाते में मेहबूब मेरे (फ़िज़ा), बुम्बरो (मिशन कश्मीर), आ आ तैयार हो जा (अशोक), इश्क़ समुंदर (कांटे), आ भी जा (सुर), भागे रे मन (चमेली), धूम मचाले (धूम), ऐसा जादू डाला रे (खाकी), दीदार वे (दस), शीला की जवानी (तीस मार खान), गुन गुन गुना (अग्निपथ), आदि उल्लेखनीय हैं। सुनिधि चौहान को आज की आशा भोसले कहा जाता है।
सारेगामापा की संजीवनी और श्रेया घोषाल
हिंदी फिल्म करीब के गीत चोरी चोरी जब नज़रें मिली की गायिका संजीवनी और देवदास के तमाम गीतों की गायिका श्रेया घोषाल सारेगामापा की देन हैं। संजीवनी पहले ज़ी सारेगामापा शो की विजेता थी। विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म करीब में उनको पहला मौका दिया। संजीवनी को बॉलीवुड में ज़्यादा सफलता नहीं मिली। लेकिन, ज़ी सारेगामा के ७५ वे चिल्ड्रन'स एपिसोड से बंगाली गायिका श्रेया घोषाल ने संजयलीला भंसाली का ध्यान आकृष्ट कर पाने में सफलता हासिल की। भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म देवदास में पारो के गाये सभी गीत गवाये। इन गीतों के बाद श्रेया घोषाल हिंदी फिल्म संगीत का बड़ा नाम बन गई। अग्निपथ का चिकनी चमेली जैसा सेक्सी गीत गा कर उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।
फेम गुरुकुल के अरिजीत सिंह
सोनी टेलीविज़न पर म्यूजिक रियलिटी शो फेम गुरुकुल का प्रसारण २७ जून २००५ को हुआ था। इस शो का केवल एक ही सीजन हो सका। इस सीजन के विजेता क़ाज़ी तौकीर को बॉलीवुड में कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन, इस शो के एक प्रतिभागी अरिजीत सिंह आज बॉलीवुड के स्थापित नाम हैं। वह एक ऐसे गायक हैं , जो सलमान खान से पंगा लेने का माद्दा रखता है। अरिजीत सिंह ने मर्डर २ फिल्म से फिल्म डेब्यू किया था। आशिक़ी २ के गीतों ने अरिजीत सिंह को स्थापित नाम बना दिया। आज वह लगभग सभी बड़े बॉलीवुड एक्टर्स के लिए आवाज़ दे चुके हैं।
चैनल वी की पॉपस्टार्स नीति मोहन
चैनल वी के म्यूजिक रियलिटी शो पॉपस्टार्स की नीति मोहन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के गीत इश्क़ वाला लव ने उन्हें मशहूर किया । वह फिल्म सोचा न था में अभिनय कर चुकी हैं।
इंडियन आइडल की नौंवी गायिका मोनाली ठाकुर
मोनाली ठाकुर आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में श्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार पाने वाली गायिका बन चुकी हैं। मोनाली ने इंडियन आइडल सीजन २ स्पर्द्धा में नौवा स्थान पाया था। इस शो से मशहूर होने के बावजूद मोनाली का संघर्ष ख़त्म नहीं हुआ। अनु मालिक ने जानेमन फिल्म के क़ुबूल है गीत उनसे गवाया। प्रीतम ने फिल्म रेस के दो गीत ज़रा ज़रा टच टच मी और सेक्सी लेडी गीत गवाये। इन गीतों के बाद मोनाली की बॉलीवुड में अपनी पहचान बन गई। आयुष्मान खुराना की फिल्म दम लगा के हईशा के गीत मोह मोह के धागे ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जितवा दिया।
जो जीता वही मोहम्मद इरफ़ान
स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो जो जीता वही सुपर स्टार २ के विजेता तथा अमूल स्टार वौइस् ऑफ़ इंडिया और सारेगामा के प्रतिभागी मोहम्मद इरफ़ान का सिंगिंग डेब्यू मणि रत्नम की फिल्म रावण से हुआ था। उन्हें मर्डर २ के गीत फिर मोहब्बत से पहचान मिली। वह एक विलेन, किक, ब्रदर्स और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में गीत गा चुके हैं।
सिंगिंग सुपर स्टार कमाल खान
कमाल खान रियलिटी शो सारेगामापा सिंगिंग सुपर स्टार २०१० के विजेता हैं। वह फिल्म द डर्टी पिक्चर के इश्क़ सूफियाना गीत के लिए ज़ी सिने अवार्ड्स फ्रेश सिंगिंग टैलेंट २०१२ जीत चुके हैं। वह अब तक तीस से ज़्यादा हिंदी-पंजाबी फिल्मों के गीत गा चुके हैं।
इंडियन आइडल से 'राजनीति' तक अंतरा मित्रा
बंगाल से डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ कर बॉलीवुड सिंगिंग में किस्मत आजमाने आई अंतरा मित्रा ने भी इंडियन आइडल में हिस्सा लिया। उन्होंने स्पीड फिल्म में सोनू निगम के साथ लविंग यू गीत गाया। राजनीति फिल्म के मोहित चौहान के साथ गीत भीगी भागी सी से उन्हें पहचान मिली। पिछले साल रिलीज़ फिल्म दिलवाले में वह काजोल की आवाज़ बनी। उन्होंने काजोल के लिए गेरुआ गीत गाया।
फ़िल्मी गीतों पर आधारित रियलिटी शो अब हर चैनल पर दिखाए जाने लगे हैं। बड़े सिंगर ही नहीं, एक्टर भी इन शो में जज का काम करते नज़र आ रहे हैं इसके साथ ही यह शो काफी टफ हो गए हैं। खबर है कि गायक अर्जित सिंह एंड टीवी के शो रॉ स्टार में यो यो हनी सिंह की जगह लेने जा रहे हैं। अरिजीत सिंह के होने का मतलब शो के तमाम रॉ स्टार को अपने टैलेंट को प्रदर्शित करने में खासी मेहनत करनी होगी। अब देखते हैं कि अरिजीत के आने के बाद रॉ स्टार के सिंगिंग स्टार कितने परिपक्व साबित होते हैं।
Labels:
गीत संगीत,
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 25 August 2016
कुपोषण के खिलाफ सोनम कपूर की जंग
‘फाइट हंगर फाउंडेशन’ यह मुंबई स्थित एनजीओ, कुपोषण की समस्या पर युध्दस्तर पर निपटने के लिए कार्य कर रहें हैं। और अब उन्होंने अभिनेत्री सोनम कपूर को अपना गुडविल एम्बेसेडर घोषित किया हैं।
फाइट हंगर फाऊंडेशन की सोनम कपूर पहली गुडविल एम्बेसेडर हैं। जो उन्हें इस अभियान के बारें में लोगों में जागरूकता लाने में मदद करेंगीं। यह संस्था राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश इन तीन राज्यों में काम करती हैं। और यहाँ के कुपोषण बाधित बच्चों का निदान करके उनपर इलाज भी करतीं हैं। साथ ही इन बच्चों की माताओं के साथ मिलकर कुपोषण की समस्या सुलझाने पर भी काम करतीं हैं। स्तनपान, बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के साथ ही पोषण आहार उपलब्ध कराने पर भी काम करती हैं।
इस विषय में ज्यादा जानकारी पाने के लिए सोनम कपूर ने हाल हीं में, फाइट हंगर फाउंडेशन के छोटा सायन अस्पताल में रहें मेडिकल पोषण चिकित्सा केंद्र को भेंट दी थी। सोनम ने कहाँ, “हर साल दस लाख से भी ज्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार होने से मर जातें हैं। मेरे लिए यह बात आश्चर्यजनक हैं, आज भी कुछ बच्चे अच्छा आहार और साफ पानी के लिए तरस रहें हैं। यहीं बच्चें हमारा कल हैं। और इन खाली पेट बच्चों के साथ हम शांतीपूर्ण और बेहतर दुनियाँ नहीं बना सकतें।“
इस निरीक्षण भेट के दौरान सोनम कपूर इस अस्पताल में भरती हुए कई कुपोषण बाधित बच्चों से और उनकी माताओंसे मिली। अस्पताल के कर्मचारी वर्ग से भी सोनम ने बातचित कीं।
सोनम कपूर कहती हैं, “पहले तो इन कुपोषित बच्चों को देखना ही मेरे लिए दर्दनाक था। लेकिन इन बच्चों के मिलने के बाद मुझे इस बात का अहसास हुआ की, हमें सब लोगों मिलकर अब कुपोषण के खिलाफ लडना होंगा। तभी यह समस्या दूर हो सकती हैं। इसलिए अब में फाइट हंगर फाउंडेशन के साथ जुड चुकी हूँ। और मुझे गर्व हैं की, यह संस्था मेहनत और लगन से यह काम कर रहीं हैं। और मुझे विश्वास हैं की, लोग साथ आयें तो उनकी यह कोशीश कामयाब होगीं।“
Labels:
Sonam Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'पिंक' में १८ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले १० विजेता
शूजित सरकार की १६ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'पिंक' में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले कुल दस विजेताओं के नाम शामिल है। इन दस हस्तियों ने कुल १८ पुरस्कार जीते हैं। इनमे सबसे ज़्यादा चार नेशनल अवार्ड्स (पीकू, पा, ब्लैक और अग्निपथ के लिए) पाने वाले अमिताभ बच्चन सबसे आगे हैं। फिल्म के एक निर्माता शूजित सरकार ने फिल्म विक्की डोनर के लिए श्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का पुरस्कार जीता था। इसी फिल्म के लिए निर्माता रोनी लाहिरी ने श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। फिल्म के निर्देशक और निर्माता अनिरुद्ध रॉय चौधरी की दो फिल्मों अनुरानन और अंतहीन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ बांगला फिल्म का पुरस्कार मिला है। शांतनु मोइत्रा ने तेलुगु फिल्म ना बंगारू टल्ली के लिए श्रेष्ठ संगीतकार (पार्श्व संगीत) का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। सिनेमेटोग्राफर अभीक मुखोपाध्याय फिल्म पातालघर, भालो ठेको और अंतहीन के लिए श्रेष्ठ छायाकार साबित हो चुके हैं। साउंड रिकार्डिस्ट बिश्वदीप चटर्जी फिल्म मद्रास कैफ़े और बाजीराव मस्तानी, री-रिकॉर्डिंग मिक्सर सिनॉय जोसफ गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, साउंड मिक्सर निहार रंजन सामल फिल्म मद्रास कैफ़े और दीपांकर जोजो चाकी निर्बशितो और शब्दो के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते चुके हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 24 August 2016
नक्सली नईमुद्दीन पर फिल्म बनाएंगे राम गोपाल वर्मा
फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने आज ऐलान किया कि वह नक्सली नईमुद्दीन पर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनाई जायेगी। इससे पहले रामगोपाल वर्मा दो हिस्सों में गैंगस्टर से नेता बने परिताला रवि पर फिल्म रक्त चरित्र का निर्माण कर चुके हैं। लेकिन, नईमुद्दीन पर वर्मा की फिल्म तीन हिस्सों में इसलिए है कि नईम का चरित्र बड़ा काम्प्लेक्स है। वह कभी नक्सल हुआ करता था। फिर वह पुलिस का मुखबिर बन गया। उसकी मुखबिरी पर गुजरात पुलिस को आतंकी गतिविधियों में लिप्त शोहराहबुद्दीन और उसकी बीवी का सुराग मिला था। उसे बाद में गुजरात पुलिस ने एक एनकाउंटर में शोहबरुद्दीन को मार गिराया था । नईम बाद में गैंगस्टर बन गया। वह दक्षिण का नंबर वन किलर था। उसने कई नेताओं का क़त्ल किया। उस पर बीस हत्याओं का आरोप था। उसके बारे में कई विधायकों ने उगाही करने का आरोप लगाया था। वह लीबिया के कर्नल गद्दाफी की तरह अपनी कुंवारी महिला सुरक्षा गार्ड्स की सुरक्षा में चला करता था। इसी गैंगस्टर को तेलंगाना पुलिस ने पिछले दिनों मार गिराया। उसके १२ साथी गिरफ्तार कर लिए गए। रामगोपाल वर्मा इसी किरदार पर फिल्म बनाना चाहते हैं। तीन हिस्सों में फिल्म क्यों ! पर रामगोपाल वर्मा कहते हैं, "नईमुद्दीन की कहानी इतनी जटिल है और उसमे इतनी जानकारी जुटाई गई है कि इसे एक फीचर फिल्म तक सीमित रखना न्याय नहीं होगा। मैंने उसके बारे में जितनी जानकारी जुटाई है, वह रोंगटे खडी करने वाली है।" देखें रामगोपाल वर्मा की फिल्म का नईम कौन अभिनेता बनाता है। फिलहाल तो वह विवेक ओबेरॉय को लेकर गैंगस्टर ड्रामा रॉय बना रहे हैं।
Labels:
Ramgopal Varma,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)