बारह साल बाद, अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर रेडियो जॉकी के किरदार में नज़र आयेंगी। तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के हंसमुख गृहणी की भूमिका कर रही हैं, जो खाली वक़्त में रेडियो जॉकी बन जाती है। २००६ में रिलीज़ फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में विद्या बालन ने एक रेडियो जॉकी जाह्नवी का किरदार किया था। यह किरदार अपनी आवाज़ से लोगों को दीवाना बना लेता है। तुम्हारी सुलु में वह एक बार फिर लोगों को अपनी आवाज़ से दीवाना बनाने की फ़िराक़ में हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का टीज़र जारी किया गया था। इस टीज़र में विद्या बालन अपनी आवाज़ को सेक्सी बनाने की कोशिश करती नज़र आ रही थी। यह टीज़र फिल्म में विद्या के सुलोचना के किरदार के प्रति उत्सुकता पैदा करने वाला है। फिल्म में विद्या बालन के पति का किरदार मानव कौल और सुलु की महिला बॉस नेहा धूपिया बनी हैं। सुरेश त्रिवेणी निर्देशित तुम्हारी सुलु १ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 14 September 2017
एक गृहणी के रेडियो जॉकी बनने की तुम्हारी सुलु
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सेक्सी नहीं, बड़ी खतरनाक हैं बॉलीवुड की हसीनाएं
श्रद्धा कपूर नाज़ुक बदन हैं। वह आशिक़ की माशूका लगती हैं। उन पर रोमांटिक भूमिकाएं फबती भी हैं। इसीलिए उनकी फिल्म का टाइटल हसीना उनकी इमेज पर फबता लगता है। लेकिन, जैसे ही इस टाइटल के साथ पारकर जुड़ता है, यह हसीना एक खतरनाक गैंगस्टर बन जाती हैं। अपूर्व लखिया की फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा कपूर टाइटल रोल कर रही हैं। हसीना दाऊद इब्राहिम की बहन थी, जिसने दाऊद के कराची पाकिस्तान भाग जाने के बाद मुंबई में उसका कारोबार चलाया। श्रद्धा ने इस गोली चलाने के लिये हमेशा तैयार किरदार के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म की शूटिंग के दौरान लोगों को उन्हें पहचानने में दिक्कत होती रही। श्रद्धा कपूर का एक माफिया का किरदार करना काफी बोल्ड फैसला लगता है।
लेकिन, बॉलीवुड की तमाम हसीन-तरीन नायिकाएं अब रफ़ टफ गैंगस्टर किरदारों की ओर आकर्षित होने लगी हैं। तमाम नाज़ुक बदन बॉलीवुड सेक्स बम अब बुलेट चलाने कल लिए तैयार हैं। वह केवल लेडी माफिया बन कर गोलियां नहीं चला रही, बल्कि एजेंट भी बन रही है। वह एक आम लड़की भी है, जो अन्याय के खिलाफ तन कर कड़ी हो जाती है। नायिका प्रधान फिल्म नाम शबाना में तपसी पन्नू का किरदार शबाना खान को एक इंटेलिजेंस एजेंसी हथियारों के सौदागरों को ख़त्म करने के लिए भाड़े में लेती है। शबाना एक बेहद खतरनाक किरदार है। वह छूटते ही गोलियां चलाने और जुडो-कराटे के गुर से दुश्मन की गर्दन तोड़ देने से परहेज नहीं करती है। एआर मुरुगोदास की इमेज एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर वाली है। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को नायिका बना कर फिल्म अकिरा का निर्माण किया था। सोनाक्षी सिन्हा का किरदार अकिरा शर्मा बचपन से ही गलत कामों का विरोध करने वाली लड़की थी, जिसे इसके लिए बाल संरक्षण गृह भेज दिया जाता है। सोनाक्षी सिन्हा ने इस रफ़टफ किरदार को बेहद प्रभावशाली ढंग से किया था।
पिछले दिनों यह खबर थी कि दीपिका पादुकोण विशाल भरद्वाज की फिल्म सपना दीदी में माफिया डॉन का किरदार कर रही हैं। सपना का असली नाम रहीमा खान था, जो सपना दीदी के नाम से मशहूर थी। यह महिला डॉन अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए डॉन दाऊद इब्राहिम की हत्या शारजाह में एक मैच के दौरान करने की योजना बनाती हैं। यह बात दीगर है कि दाऊद को इस खबर का पता चला गया। उसने इससे पहले ही सपना दीदी की हत्या करवा दी। यह फिल्म एस हुसैन ज़ैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित है। हालाँकि, विशाल भरद्वाज ने फिल्म के रहीमा खान पर होने से इंकार किया है। यहाँ ख़ास खबर यह कि विशाल भरद्वाज इस किरदार के लिए रानी मुख़र्जी को लेना चाहते थे। लेकिन, रानी मुख़र्जी ने माफिया क्वीन बनने से साफ़ इंकार कर दिया। दीपिका पादुकोण ने फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला में भी बन्दूक चलाने की शौक़ीन लीला का खतरनाक मगर ग्लैमरस किरदार किया था। रेस ३ में दीपिका पादुकोण की अलीना भी बन्दूक चलाने में माहिर थी। हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में भी दीपिका का सेरेना उंगेर का किरदार काफी खतरनाक था। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर सीरीज में ऋचा चड्ढा का नगमा का किरदार इस लिहाज़ से भी बोल्ड है कि वह अपने बेटे को तक हथियार उठाने और खून बहाने के लिए उकसाती है। ऋचा चड्ढा इस छोटे रोल में भी उभर कर आती है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाली बन्दूक वाली
लेकिन, बॉलीवुड की तमाम हसीन-तरीन नायिकाएं अब रफ़ टफ गैंगस्टर किरदारों की ओर आकर्षित होने लगी हैं। तमाम नाज़ुक बदन बॉलीवुड सेक्स बम अब बुलेट चलाने कल लिए तैयार हैं। वह केवल लेडी माफिया बन कर गोलियां नहीं चला रही, बल्कि एजेंट भी बन रही है। वह एक आम लड़की भी है, जो अन्याय के खिलाफ तन कर कड़ी हो जाती है। नायिका प्रधान फिल्म नाम शबाना में तपसी पन्नू का किरदार शबाना खान को एक इंटेलिजेंस एजेंसी हथियारों के सौदागरों को ख़त्म करने के लिए भाड़े में लेती है। शबाना एक बेहद खतरनाक किरदार है। वह छूटते ही गोलियां चलाने और जुडो-कराटे के गुर से दुश्मन की गर्दन तोड़ देने से परहेज नहीं करती है। एआर मुरुगोदास की इमेज एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर वाली है। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को नायिका बना कर फिल्म अकिरा का निर्माण किया था। सोनाक्षी सिन्हा का किरदार अकिरा शर्मा बचपन से ही गलत कामों का विरोध करने वाली लड़की थी, जिसे इसके लिए बाल संरक्षण गृह भेज दिया जाता है। सोनाक्षी सिन्हा ने इस रफ़टफ किरदार को बेहद प्रभावशाली ढंग से किया था।
पिछले दिनों यह खबर थी कि दीपिका पादुकोण विशाल भरद्वाज की फिल्म सपना दीदी में माफिया डॉन का किरदार कर रही हैं। सपना का असली नाम रहीमा खान था, जो सपना दीदी के नाम से मशहूर थी। यह महिला डॉन अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए डॉन दाऊद इब्राहिम की हत्या शारजाह में एक मैच के दौरान करने की योजना बनाती हैं। यह बात दीगर है कि दाऊद को इस खबर का पता चला गया। उसने इससे पहले ही सपना दीदी की हत्या करवा दी। यह फिल्म एस हुसैन ज़ैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित है। हालाँकि, विशाल भरद्वाज ने फिल्म के रहीमा खान पर होने से इंकार किया है। यहाँ ख़ास खबर यह कि विशाल भरद्वाज इस किरदार के लिए रानी मुख़र्जी को लेना चाहते थे। लेकिन, रानी मुख़र्जी ने माफिया क्वीन बनने से साफ़ इंकार कर दिया। दीपिका पादुकोण ने फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला में भी बन्दूक चलाने की शौक़ीन लीला का खतरनाक मगर ग्लैमरस किरदार किया था। रेस ३ में दीपिका पादुकोण की अलीना भी बन्दूक चलाने में माहिर थी। हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में भी दीपिका का सेरेना उंगेर का किरदार काफी खतरनाक था। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर सीरीज में ऋचा चड्ढा का नगमा का किरदार इस लिहाज़ से भी बोल्ड है कि वह अपने बेटे को तक हथियार उठाने और खून बहाने के लिए उकसाती है। ऋचा चड्ढा इस छोटे रोल में भी उभर कर आती है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाली बन्दूक वाली
हथियार उठा ले तो हीरोइन का पूरा व्यक्तित्व ही बदल जाता है। अंकुर की रोती-बिलखती शोषित लक्ष्मी, जब विनय शुक्ल की फिल्म गॉडमदर में संतोख बेन जडेजा का रील लाइफ किरदार रांभी बन कर बन्दूक उठाती है, तो दोनों ही भूमिकाएं करने वाली शबाना आज़मी को पांचवां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल जाता है। फिल्म अभिनेत्री को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने में नायिका के हाथ में बन्दूक का ख़ास योगदान है। गॉडमदर की शबाना आज़मी से तीन साल पहले सीमा बिस्वास ने शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन में फूलन देवी को ऑन स्क्रीन किया था। इस किरदार के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिली ही, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल गया। यह उनका इकलौता राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड है।
बन्दूक से खेलने वाली नायिकाओं के किरदार करने वाली अभिनेत्रियों में एक हसीना थी की प्रतिमा काज़मी, इश्क़िया की विद्या बालन, गुलाब गैंग की माधुरी दीक्षित, डिपार्टमेंट की मधु शालिनी, शबरी में एशा कोपिकर, कहानी और कहानी २ : दुर्गा रानी सिंह की विद्या बालन के नाम उल्लेखनीय हैं। फिल्म फस गया रे में नेहा धूपिया का हर वक़्त बन्दूक थामे रहने वाला किरदार भी काफी रोचक बन पड़ा था। सुपारी में नंदिता दास गैंगस्टर बनी थी, लेकिन, उन्होंने पूरी फिल्म में गोली नहीं चलाई थी।
कुछ साल पहले यह खबर थी कि अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल के लिये एक विदेशी ड्रामा पेनोजो पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीदें हैं। पेनोजो एक महिला की कहानी है, जिसका पति एक माफिया के लिए काम करता था। पति की हत्या के बाद वह माफिया के गैंग में शामिल हो जाती है और अपने पति के हत्याओं का पता लगा कर अपना बदला लेती है। इस नाटक के फिल्म रूपांतरण पर राम माधवानी काम करने जा रहे थे। लेकिन, अभी तक इस फिल्म का निर्माण ही शुरू नहीं हो सका है। अलबत्ता, फिल्म दिलवाले में काजोल का मीरा का किरदार काफी कुछ मिलता जुलता है।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड में खानदान का सिक्का चलता है मगर.....!
कुछ समय पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी बॉलीवुड में डायनेस्टी रूल का मुद्दा उठा था । उस समय फिल्म इंडस्ट्री दो धड़ों में बंट गई थी। लेकिन क्या सचमुच इंडस्ट्री में खानदान की चलती है ? नाम लें तो पृथ्वीराज कपूर से राज कपूर और फिर ऋषि कपूर और रणबीर कपूर इंडस्ट्री का ऐसा पहला खानदान है। नरगिस, शोभना समर्थ, देओल, बच्चन, खान, अख्तर, आदि बहुत से खानदान ऐसे हैं, जिनके बच्चों का इस इंडस्ट्री में राज है। मगर, क्या यह सभी अपने खानदान के बलबूते ही इतनी शोहरत पा सके। इंडस्ट्री में अपनी जगह बना सके ! पृथ्वीराज कपूर थिएटर से फिल्मों में आये थे। यह भारतीय सिनेमा का शुरूआती युग था। पृथ्वीराज कपूर अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और अभिनय क्षमता के बल पर भारतीय सिनेमा के पहले कपूर परिवार की नींव रख पाने में सफल हुए। लेकिन, उन्होंने अपने बेटों राजकपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर को इंडस्ट्री पर फाॅर्स नहीं किया। राजकपूर ने क्लैपर बॉय से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। खुद को हीरो देखने की ललक में निर्देशक किदार शर्मा का चांटा खाया। इसके बाद ही वह राजकपूर बन पाए। शम्मी कपूर और शशि कपूर ने भी सफलता पाई। लेकिन, पृथ्वीराज कपूर के बेटों या राजकपूर के भाइयों की तरह नहीं। फिल्मों के शुरूआती दौर में नरगिस, शोभना समर्थ, भट्ट, आदि ने सफलता चाहे पा ली हो। लेकिन, बाद की पीढ़ियों को ऎसी सफलता आसानी से नहीं मिली।
राजकपूर ने बेटे ऋषि कपूर को लेकर पहले मेरा नाम जोकर और फिर बॉबी बनाई। हीरो बनाने के लिए तो उन्होंने रणधीर कपूर और राजीव कपूर के लिए भी फ़िल्में बनाई। लेकिन, फिल्म इंडस्ट्री में जगह किसने बनाई। राजीव कपूर का आज कोई नामलेवा नहीं है। शशि कपूर के बेटे फ्लॉप हुए, बेटी संजना ने थिएटर में नाम कमाया। शम्मी कपूर के बेटे का नाम तो कोई भी नहीं जानता होगा। रणधीर कपूर की बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में भरपूर मेहनत करनी पड़ी। रणबीर कपूर बड़ी फ्लॉप फिल्मों के बावजूद आज भी इंडस्ट्री में बने हुए हैं तो केवल अपनी प्रतिभा के बलबूते। अगर प्रतिभा पैमाना नहीं होती मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन यो बेकार न बैठे होते। नरगिस के बेटे संजय दत्त अपनी प्रतिभा के कारण ही फिल्मों में बने हुए हैं। शोभना समर्थ की बेटियां नूतन और तनूजा अपनी प्रतिभा के बलबूते ही इंडस्ट्री में जमी रह सकी । नूतन के बेटे मोहनीश बहल फिल्मों में नाकाम रहे। तनूजा की दो बेटियों में काजोल सफल हुई, जबकि तनिष्ठा को असफलता का मुंह देखना पड़ा। नानाभाई भट्ट के बेटे महेश भट्ट ने बतौर निर्देशक अपनी पहचान बनाई, लेकिन उनकी एक बेटी पूजा भट्ट को शुरूआती सफलता ही मिली। आलिया भट्ट अपनी जगह बनाने कोशिश में हैं।
ज़ाहिर है कि बॉलीवुड में प्रतिभा की पूछ है। शाहरुख़ खान, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, आदि बहुत से एक्टर इसका प्रमाण है। इसके बावजूद कपूरों, देओलों, खानों के बेटो बेटियों के फिल्मों में आने की खबरें सुर्ख हैं। इसे डायनेस्टी रूल नहीं तो क्या कहा जाएगा ? राजनीति के खानदान और फिल्मों के खानदानों में काफी फर्क है। फिल्मों के खानदानियों को जनता के दिलों में अपनी जगह बनानी होती है। जो जगह नहीं बना पाता उसे इंडस्ट्री किनारे कर देती है। इसके बावजूद किसी ख़ास खानदान के बेटे बेटियों के आने का सिलसिला क्यों कायम है? दरअसल, दर्शक खुद चाहता है इन नए चेहरों को देखना। उन्हें शाहरुख़ खान के बेटे, श्रीदेवी की बेटी और सनी देओल के बेटे का इंतज़ार है। वह देखना चाहता है कि क्या शाहरुख़ खान का बेटा बाप की ही तरह प्रतिभाशाली है ? क्या श्रीदेवी की बेटी भी माँ की तरह ग्लैमरस और अभिनयशील है ? क्या सनी देओल के बेटे का घूँसा भी ढाई किलो का साबित होगा? इसी तुलना के मद्देनज़र तमाम स्टार संस और डॉटर इंडस्ट्री में आते हैं। कुछ जगह बना पाते हैं, कुछ देर-सबेर बाहर हो जाते हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 13 September 2017
DJ Hardik donates first earnings
Young
DJ Hardik made his mark in the city’s party circuits recently when he played at
a prominent suburban Mumbai nightplace and made his djing debut. Now, DJ Hardik
is gearing up for his next gig with DJ Akhtar this September 15 at 1 Above in
Lower Parel.In
the meantime, the young man, did a laudable move recently. He donated his first
earnings to Nargis Dutt Foundation to aid the needy. Says Priya Dutt, "in
today’s time, very few kids think of others and want to give back to society.
It is a great gesture. Thank you on behalf of Nargis Dutt Foundation. God bless
you with success.”DJ
Hardik on the other hand avers it is every person’s responsibility to give
back. “What I did was what I should have done anyway. If each of us does his
bit, the world would be a much better place.”
Labels:
news
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पाली हिल फिर हुआ दिलीप कुमार का
मुंबई बंदर के पाली हिल में दिलीप कुमार का २४१२ वर्ग गज में एक बंगला था, जिसमे वह दशकों से रह रहे थे। पिछले ११ सालों से एक प्रॉपर्टी डीलर प्राजिता डेवॅलपर्स से इस प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। अब जा कर, ११ साल बाद, भारत के उच्चतम न्यायलय से ९४ साल के अभिनेता दिलीप कुमार और ७३ साल की उनकी बीवी सायरा बानू को न्याय मिला है। अब पूरी प्रॉपर्टी उनके कब्ज़े में दे दी गई है। सायरा बानू ने इस खबर को सोशल साइट्स पर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया। खुश नज़र आ रही सायरा बानू ने मीडिया को कैमरा चमकाने का मौक़ा भी दिया और प्रॉपर्टी की चाभियां भी दिखाई।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चीन की पृष्ठभूमि पर स्काईस्क्रैपर
ड्वेन जॉनसन एक बार फिर ज़बरदस्त एक्शन अवतार में नज़र आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर रॉसन थर्बर होंगे। रॉसन के साथ द रॉक की यह दूसरी फिल्म होगी। इन दोनों ने पहली बार पिछले साल रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म सेंट्रल इंटेलिजेंस में काम किया था। अब यह जोड़ी एक बार फिर एक्शन मोड में नज़र आएगी। खास बात यह है कि यह फिल्म चीन की पृष्ठभूमि पर है। एफबीआई हॉस्टेज रेस्क्यू टीम के पूर्व लीडर और अमेरिकी युद्ध सेनानी विल फोर्ड सेवानिवृति के बाद गगनचुम्बी इमारतों की सुरक्षा का कारोबार कर रहा है। इ उसे चीन में एक ऊंची इमारत में फंसे अपने परिवार को बचाना है। कहते हैं द रॉक, "सांस रोक देने वाली फिल्म है यह। चीन की सबसे ऊंची इमारत में आग लग गई है। विल फोर्ड कैसे बचाव कार्य करता है, यह देखना रोंगटे खड़े कर देने वाला होगा।" स्काईस्क्रैपर का निर्माण यूनिवर्सल द्वारा लीजेंडरी एंटरटेनमेंट के साथ किया जा रहा है। स्काईस्क्रैपर अगले साल १३ जुलाई को रिलीज़ होगी। इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म का टकराव सोनी की फिल्म हॉटेल ट्रान्सिलवानिया ३, वार्नर ब्रदर्स की कंजूरिंग की स्पिन-ऑफ फिल्म द नन से होगा।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तीन महिलाएं चली छुट्टियां मनाने
तीन औरतें एमी, कार्ला और कीकी, बदज़ुबान, जिनकी कभी कोई तारीफ नहीं करता और काम के बोझ से दबी। वह सुपर बाउल की
छुट्टियां बेहतरीन तरीके से बिताना चाहती हैं। लेकिन, अगर उन्हें अपनी
छुट्टियां बढ़िया तरीके से बितानी हैं तो उन्हें अपनी माओं की मेजबानी करनी होगी और
उनका मनोरंजन करना होगा। क्या होगा ? जब यह तीनों महिलाएं
अपनी माताओं के साथ छुट्टी बिता कर वापस लौटती है तो वह ज़िन्दगी की नई परिभाषा कर
सकती हैं, उनके अपनी माओं के साथ सम्बन्ध पहले से ज़्यादा नज़दीकी हो गए हैं। यह
कहानी है फिल्म द बैड मॉम्स क्रिसमस की। फिल्म में तीन बुरी माताओं के किरदार मिला कुनिस, क्रिस्टन बेल और
कैथरीन हान जैसी समर्थ अभिनेत्रियाँ कर रही हैं। इनके अलावा जे हर्नांडेज़, चेरिल हाइंस, पीटर गलघर, जस्टिन हार्टले, डेविड वाल्टन, क्रिस्टीन बारांस्की और सुसन
सैरन्डन की अहम् भूमिकाएं हैं। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जोन लुकास और स्कॉट
मूर ने किया है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ३ नवंबर २०१७ रखी गई है। इसी तारीख़ को सुपरहीरो फिल्म थॉर: रगनरॉक भी रिलीज़ हो रही है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या फिर बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित होगी 'सिमरन' ?
चंडीगढ़ में जन्मी संदीप कौर जब ७ साल की थी, उसका परिवार कैलिफ़ोर्निया शिफ्ट हो गया। १९ साल की उम्र में वह वोकेशनल नर्स बन गई। एक बार वह अपने जीवन की पूरी कमाई स्टॉक मार्किट में लगा देती है, जो उस समय क्रेश चल रहा था। भाग्य का चमत्कार देखिये कि उसे स्टॉक से दो लाख डॉलर का फायदा हो जाता है। अपने २१ वे जन्मदिन को मनाने संदीप अपने कजिन के साथ लॉस वेगास जाती है। वहां वह जुआ खेलती है। इसमे उसे कुछ हजार का फायदा हो जाता है । इससे उसमे जुआ खेलने की लत लग जाती है । इसके साथ ही उसका पतन शुरू हो जाता है । उस पर लाखों का क़र्ज़ चढ़ता ही है, वह अपराधियों के फंदे में भी फंस जाती है । इसके बाद वह अपराधियों और पुलिस से बचने के लिए एक देश से दूसरे देश भागने लगती है । फिल्म निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता ने इस रियल लाइफ संदीप कौर को ऑन स्क्रीन सिमरन नाम दे दिया। हंसल मेहता की फिल्म सिमरन की नायिका यही संदीप कौर है। फिल्म में इस किरदार को तीन बार (फैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स) की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रानौत कर रही हैं। यह फिल्म १५ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।
विवादों की कंगना
पिछले दो सालों से कंगना रनौत विवादों के घेरे में हैं। उन्होंने हृथिक रोशन के साथ फिल्म कृष ३ में काम किया था। हालाँकि, कृष ३ की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी। लेकिन, खलनायिका के किरदार के बावजूद कंगना रनौत और हृथिक रोशन के किरदार ज़्यादा डूबे हुए नज़र आ रहे थे। इसके साथ ही हृथिक रोशन-कंगना रनौत रोमांस की खबरें ज़ोर मारने लगी। यह खबरे जुलाई २०१४ तक मीडिया की सुर्खियां बनती रही । यह भी कहा गया कि बीवी सुज़ैन रोशन खान से तलाक़ की वजह भी कंगना रनौत थी। इसके बाद जाने क्या हुआ कंगना-हृथिक सम्बन्ध यकायक ख़त्म हो गए। बात केवल संबंधों के ख़त्म होने तक नहीं रही, दोनों के बीच आरोपों प्रत्यारोपों का सिलसिला भी शुरू हो गया। कंगना ने हृथिक पर उनका इ-मेल एड्रेस चुरा कर खुद को गन्दी इ-मेल भेजने का आरोप लगा दिया। उन्होंने हृथिक रोशन से माफ़ी माँगने को भी कहा। हृथिक रोशन ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए, कानूनी कार्यवाही की धमकी भी दी। लेकिन, कंगना ने आरोप लगाना जारी रखा। इसके बाद वह करण जौहर के शो में स्टार संस और डॉटर विवादों में घिरी । उनके पक्ष और विपक्ष में बयानबाज़ी हुई। इसके बाद कंगना रनौत ने आग में घी डालने का काम किया रजत शर्मा के शो में इंटरव्यू देकर। उन्होंने इस इंटरव्यू में हृथिक रोशन सहित आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन, करण जौहर, आदि आदि को लपेटे में ले लिया। पूरा बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया।
विक्टिम या विवादों में घिरने की फितरत !
क्या कंगना रनौत सचमुच बॉलीवुड की विक्टिम है? कंगना हमेशा से रोमांस में फंसती रही और असफल होती रही। उनका पहला रोमांस अध्ययन सुमन से हुआ। हाल ए दिल जैसी फ्लॉप फिल्म से शुरुआत करने वाले अध्ययन की दूसरी फिल्म राज़ द मिस्ट्री कंटिन्यूज कंगना रनौत के साथ थी। उस समय तक कंगना रनौत फैशन फिल्म के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत कर नामचीन बन गई थी। अध्ययन को ऐसा लगता था कि कंगना के साथ फिल्म उनके करियर को बूस्ट करेगी। लेकिन, फिल्म फ्लॉप हो गई। कंगना अध्ययन को छोड़ कर आगे बढ़ चली। वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों ने कंगना को अव्वल दर्ज़े की एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित कर दिया। उन्हें बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में मिलने लगी। यह वाक़या रास्कल्स के दिनों का है। इस फिल्म में कंगना रनौत और लिसा हेडन के साथ अजय देवगन और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे। अजय देवगन और कंगना रनौत वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में भी साथ थे। इन दोनों में बीच अच्छे सम्बन्ध थे। अजय रास्कल्स के सेट्स पर कंगना को प्रैंक किया करते थे। कंगना ने इसे खुद के लिए अजय देवगन का प्रेम समझ लिया। एक रात वह शराब पीकर अजय देवगन के होटल के कमरे में बाहर जम गई और अजय से अभी शादी करने का वादा करने के लिए शोर शराबा मचाने लगी। काफी समझाने बुझाने के बाद ही कंगना को उनके कमरे में भेजा जा सका। अगली सुबह अजय देवगन ने कंगना रनौत से तौबा कर ली। यह किस्सा मुंबई की एक गॉसिप मैगज़ीन में भी प्रकाशित हुआ था।
क्या सिमरन के प्रचार के लिए ?
कहा जा रहा है कि कंगना रनौत का इंटरव्यू और बार बार हृथिक रोशन को कटघरे में खड़ा करना अपनी फिल्म सिमरन को प्रचार देने की उम्मीद से किया जा रहा है। अमूमन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसी प्रकार के नकली रोमांस के किस्से उछाल कर फिल्म में गरमी लाते रहते हैं। इसलिए, कंगना के मामले में यह बात भी सही मानी जा सकती थी। लेकिन, ध्यान देने के बात यह है कि हृथिक रोशन और कंगना रनौत का रोमांस जुलाई २०१४ में ख़त्म हो गया था। अब इस बासी पड़ चुके रोमांस से फिल्म गरम नहीं कराई जा सकती। फिर सिमरन तो नायिका प्रधान फिल्म है। सिमरन का नायक कौन है, बहुत से लोग जानते ही नहीं होंगे। इसलिए, इस फिल्म के लिए रोमांस का एंगल बहुत फायदेमंद साबित नहीं होता।
क्या क्वीन बनेगी सिमरन !
कंगना रानौत की अभिनय प्रतिभा से किसी को इनकार नहीं। तीन तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इसके प्रमाण हैं ही। उन्हें आम और ख़ास, हर प्रकार का दर्शक पसंद करता है। वह सेक्स सिंबल हैं ही, स्टाइल आइकॉन भी हैं। उन्हें विश्वसनीय एक्ट्रेस माना जाता है। वह अपने करैक्टर को आत्मसात कर लेती है। क्या कंगना रनौत तीन साल बाद फिर अपनी फ़िल्म सिमरन से क्वीन साबित होंगी। क्वीन में कंगना एक्ट्रेस थी ही, ग्लैमरस भी लगी थी। उन्हें बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय का खिताब भी मिला था। वह क्वीन फिल्म की रानी मेहरा की भूमिका के उपयुक्त पाई गई थी। सिमरन का किरदार थोड़ा टफ है। यह लड़की महत्वाकांक्षी ही नहीं, लालची भी है। पैसों का लालच उसे अपराध की दुनिया में मोड़ता है। ऐसे किरदार को एक्शन फिल्म की हीरोइन की तरह नहीं किया जा सकता। यह वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई के हाजी मस्तान की रेहाना भी नहीं। यह स्वतंत्र चरित्र है। अगर कंगना रनौत ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बूते इस करैक्टर को परदे पर प्रभावशाली ढंग से उतार दिया तो समझ लीजिये कि यह 'सिमरन' (कंगना रनौत) बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनने जा रही है।
अल्पना कांडपाल
विवादों की कंगना
पिछले दो सालों से कंगना रनौत विवादों के घेरे में हैं। उन्होंने हृथिक रोशन के साथ फिल्म कृष ३ में काम किया था। हालाँकि, कृष ३ की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी। लेकिन, खलनायिका के किरदार के बावजूद कंगना रनौत और हृथिक रोशन के किरदार ज़्यादा डूबे हुए नज़र आ रहे थे। इसके साथ ही हृथिक रोशन-कंगना रनौत रोमांस की खबरें ज़ोर मारने लगी। यह खबरे जुलाई २०१४ तक मीडिया की सुर्खियां बनती रही । यह भी कहा गया कि बीवी सुज़ैन रोशन खान से तलाक़ की वजह भी कंगना रनौत थी। इसके बाद जाने क्या हुआ कंगना-हृथिक सम्बन्ध यकायक ख़त्म हो गए। बात केवल संबंधों के ख़त्म होने तक नहीं रही, दोनों के बीच आरोपों प्रत्यारोपों का सिलसिला भी शुरू हो गया। कंगना ने हृथिक पर उनका इ-मेल एड्रेस चुरा कर खुद को गन्दी इ-मेल भेजने का आरोप लगा दिया। उन्होंने हृथिक रोशन से माफ़ी माँगने को भी कहा। हृथिक रोशन ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए, कानूनी कार्यवाही की धमकी भी दी। लेकिन, कंगना ने आरोप लगाना जारी रखा। इसके बाद वह करण जौहर के शो में स्टार संस और डॉटर विवादों में घिरी । उनके पक्ष और विपक्ष में बयानबाज़ी हुई। इसके बाद कंगना रनौत ने आग में घी डालने का काम किया रजत शर्मा के शो में इंटरव्यू देकर। उन्होंने इस इंटरव्यू में हृथिक रोशन सहित आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन, करण जौहर, आदि आदि को लपेटे में ले लिया। पूरा बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया।
विक्टिम या विवादों में घिरने की फितरत !
क्या कंगना रनौत सचमुच बॉलीवुड की विक्टिम है? कंगना हमेशा से रोमांस में फंसती रही और असफल होती रही। उनका पहला रोमांस अध्ययन सुमन से हुआ। हाल ए दिल जैसी फ्लॉप फिल्म से शुरुआत करने वाले अध्ययन की दूसरी फिल्म राज़ द मिस्ट्री कंटिन्यूज कंगना रनौत के साथ थी। उस समय तक कंगना रनौत फैशन फिल्म के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत कर नामचीन बन गई थी। अध्ययन को ऐसा लगता था कि कंगना के साथ फिल्म उनके करियर को बूस्ट करेगी। लेकिन, फिल्म फ्लॉप हो गई। कंगना अध्ययन को छोड़ कर आगे बढ़ चली। वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों ने कंगना को अव्वल दर्ज़े की एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित कर दिया। उन्हें बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में मिलने लगी। यह वाक़या रास्कल्स के दिनों का है। इस फिल्म में कंगना रनौत और लिसा हेडन के साथ अजय देवगन और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे। अजय देवगन और कंगना रनौत वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में भी साथ थे। इन दोनों में बीच अच्छे सम्बन्ध थे। अजय रास्कल्स के सेट्स पर कंगना को प्रैंक किया करते थे। कंगना ने इसे खुद के लिए अजय देवगन का प्रेम समझ लिया। एक रात वह शराब पीकर अजय देवगन के होटल के कमरे में बाहर जम गई और अजय से अभी शादी करने का वादा करने के लिए शोर शराबा मचाने लगी। काफी समझाने बुझाने के बाद ही कंगना को उनके कमरे में भेजा जा सका। अगली सुबह अजय देवगन ने कंगना रनौत से तौबा कर ली। यह किस्सा मुंबई की एक गॉसिप मैगज़ीन में भी प्रकाशित हुआ था।
क्या सिमरन के प्रचार के लिए ?
कहा जा रहा है कि कंगना रनौत का इंटरव्यू और बार बार हृथिक रोशन को कटघरे में खड़ा करना अपनी फिल्म सिमरन को प्रचार देने की उम्मीद से किया जा रहा है। अमूमन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसी प्रकार के नकली रोमांस के किस्से उछाल कर फिल्म में गरमी लाते रहते हैं। इसलिए, कंगना के मामले में यह बात भी सही मानी जा सकती थी। लेकिन, ध्यान देने के बात यह है कि हृथिक रोशन और कंगना रनौत का रोमांस जुलाई २०१४ में ख़त्म हो गया था। अब इस बासी पड़ चुके रोमांस से फिल्म गरम नहीं कराई जा सकती। फिर सिमरन तो नायिका प्रधान फिल्म है। सिमरन का नायक कौन है, बहुत से लोग जानते ही नहीं होंगे। इसलिए, इस फिल्म के लिए रोमांस का एंगल बहुत फायदेमंद साबित नहीं होता।
क्या क्वीन बनेगी सिमरन !
कंगना रानौत की अभिनय प्रतिभा से किसी को इनकार नहीं। तीन तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इसके प्रमाण हैं ही। उन्हें आम और ख़ास, हर प्रकार का दर्शक पसंद करता है। वह सेक्स सिंबल हैं ही, स्टाइल आइकॉन भी हैं। उन्हें विश्वसनीय एक्ट्रेस माना जाता है। वह अपने करैक्टर को आत्मसात कर लेती है। क्या कंगना रनौत तीन साल बाद फिर अपनी फ़िल्म सिमरन से क्वीन साबित होंगी। क्वीन में कंगना एक्ट्रेस थी ही, ग्लैमरस भी लगी थी। उन्हें बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय का खिताब भी मिला था। वह क्वीन फिल्म की रानी मेहरा की भूमिका के उपयुक्त पाई गई थी। सिमरन का किरदार थोड़ा टफ है। यह लड़की महत्वाकांक्षी ही नहीं, लालची भी है। पैसों का लालच उसे अपराध की दुनिया में मोड़ता है। ऐसे किरदार को एक्शन फिल्म की हीरोइन की तरह नहीं किया जा सकता। यह वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई के हाजी मस्तान की रेहाना भी नहीं। यह स्वतंत्र चरित्र है। अगर कंगना रनौत ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बूते इस करैक्टर को परदे पर प्रभावशाली ढंग से उतार दिया तो समझ लीजिये कि यह 'सिमरन' (कंगना रनौत) बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनने जा रही है।
अल्पना कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 12 September 2017
रांची की गुड़िया, क्या बन पायेगी शकीरा !
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'सुपर डीलक्स' की 'शिल्पा' विजय सेतुपति
डायरेक्टर त्यागराजन कुमारराजा की फिल्म अनीति कटैगल का टाइटल बदल दिया गया है। अब इस तमिल फिल्म का निर्माण सुपर डीलक्स टाइटल के साथ किया जायेगा। इस फिल्म में विजय सेतुपति, फहद फ़ाज़िल, सामंथा और गायत्री मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म की खासियत यह होगी कि सामंथा और गायत्री के बावजूद विजय सेतुपति एक लड़की शिल्पा का किरदार करेंगे। अभी इस फिल्म की महिलाओं की पोशाक में विजय की तस्वीर जारी की गई है। इस तस्वीर में विजय को उनके प्रशंसक भी नहीं पहचान सके। ज़ाहिर है कि इस तस्वीर से सुपर डीलक्स के प्रति दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई होगी!
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हर्षवर्धन राने ने बनाई लोनावला झील के तट पर चाय !
हर्षवर्धन राने को ट्रैवल करना बहुत पसंद
हैं। वह अक्सर अपनी 4 x 4 की जीप में दोस्तों के साथ लंबी यात्राओं के लिए जातें
रहतें हैं। प्रतिभाशाली अभिनेता हर्षवर्धन राने जब शुटिंग नही कर रहें होतें हैं, तब अपने दोस्तों के साथ अक्सर कैपिंग करने के लिए भी निकल पडतें
हैं। हर्षवर्धन अपने दोस्तों में उनके साहसिक यात्रा और जीप के लिए रहें उनके खास
लगाव के लिए जाने जातें हैं। हालही में, वह लोनावला गयें थे। तब इस ट्रिप के दौरान हर्षवर्धन का मन एक झील के पास थोडा
वक्त बिताने का हुआ। हर्षवर्धन हमेशा अपनी जीप में खाने का सामान
रखतें हैं। उन्होंने अपने सामान में चाय बनाने का सारा सामान निकाल कर उस झील
के पास गरमागरम चाय बनायी। हर्षवर्धन बतातें हैं, “ट्रेकिंग के दौरान कुछ असामान्य और रोचक चीजें करना मुझे काफी
पसंद हैं। लोनावला जाने के दौरान मुझे एक ऑफ रोड यह झील देखी। यह बेहद
खुबसूरत झील थी। इसलिए अपनी जीप रोक कें मैं वहाँ गया। वहाँ का नजारा देखतें
हुए चाय और अंडों का लुत्फ उठाया।“
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुपर्न वर्मा और सपन वर्मा का कन्फ्युजन
किसी को पहचानते वक्त गलती करना तो मनुष्य स्वभाव हैं। लेकिन अगर यह
गलती बी-टाऊन के किसी सेलिब्रिटी के साथ हो तो, हर कोई चकित होता हैं। इन दिनों कुछ ऐसा ही फिल्ममेकर सुपर्ण वर्मा के साथ हो रहा
हैं। सुपर्ण ने एक वेब सीरिज यो के हुआ ब्रो बनाई हैं। निर्देशक सुपर्ण वर्मा की फिल्म यो के हो रहा ब्रो एक कॉमेडी थ्रिलर वेब
सीरिज हैं। वुट(वायकॉम) की इस वेबसीरिज में शमिता शेट्टी,
अपारशक्ती खुराना, गौरव पांडे, सुमीत व्यास
और रिध्दीमा पंडित नजर आनेवालें हैं। इन दिनों सुपर्ण वर्मा की इस वेबसीरिज के लिए लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन सपन वर्मा को कॉम्पिलिमेन्टस मिल
रहे हैं। सपन ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट के बात साफ़ करने की कोशिश की, “दोस्तो,
मैंने वुट के लिए यो के हुआ ब्रो निर्देशित नहीं की हैं।
बल्कि सुपर्ण वर्मा इस वेब सीरिज के निर्देशक हैं।“ अपने लंबे फिल्मी सफर में, सुपर्ण ने १२ फिल्में लिखी और चार निर्देशित की हैं। उनकी निर्देशित फिल्मों में एक हॉरर,
एक थ्रिलर, एक कॉमेडी और एक ड्रामा जॉनर की फिल्म हैं। उनके खाते में नवाजुद्दिन सिद्दिकी और बिपाशा बासु अभिनीत आत्मा और वेबसीरिज एक्स पास्ट इज प्रेंजेंट भी दर्ज हैं।
Labels:
Suparn Verma,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इन गॉगल्स में श्रद्धा कपूर का व्यक्तित्व निखर आया है
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब वहीदा रहमान से मिली श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर की पसंदीदा अभिनेत्री वहीदा हैं। वह संवेदनशील अभिनेत्री होने के साथ साथ अच्छी नृत्यांगना भी हैं। श्रद्धा कपूर में भी वहीदा रहमान बनने की चाहत है। अपनी फिल्मों में उन्होंने अपने संवेदनशील अभिनय से दर्शकों को प्रभावित भी किया है। रेमो फर्नॅंडेज़ की डांस फिल्म एबीसीडी २ में श्रद्धा ने अपनी डांस प्रतिभा का परिचय भी दिया था। अब वह अपूर्व लखिया की फिल्म हसीना पारकर के केंद्रीय किरदार में एक जटिल चरित्र को करने की कोशिश करेंगी। देखें वह इसमें कितनी कामयाब हो पाती हैं ! पिछले दिनों उनकी मुलाक़ात वहीदा रहमान से हुई। उनसे मिल कर श्रद्धा कपूर बेहद खुश हुई। उन्होंने अपनी यह ख़ुशी अपने प्रशंसकों से भी बांटी।
Labels:
Shraddha Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 11 September 2017
सुना है काफी फेमस हैं वो- ऋषि कपूर
संजय छैल की रोमकॉम फिल्म पटेल की पंजाबी शादी विशुद्ध मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म परेश रावल और ऋषि कपूर केंद्रीय भूमिका में हैं। गुजराती परेश रावल ने गुजराती हसमुख पटेल का किरदार किया है तो पंजाबी पिता ऋषि कपूर बने हैं, जो खुद पंजाबी परिवार से हैं । इस फिल्म के बारे में ऋषि कपूर ने जो कुछ बताया, पेश है-
फिल्म का मकसद क्या है ?
देखिये हमारी फिल्म मनोरंजन के लिए बनायी गयी है। फिल्म में मैंने पंजाबी और मेरे दोस्त परेश ने गुजराती का किरदार निभाया है। फिल्म में हम सब एक
साथ रहने का प्रयास कर रहे हैं।
आपकी नज़र से कैसी है यह फिल्म ?
देखिये अगर बॉबी फिल्म की कहानी प्राण और
प्रेमनाथ की तरफ से बनती तो वह पटेल की पंजाबी
शादी के रूप में सामने आती। आजकल
अखबारों में भी लोगों को एक ख़ास तरह की लड़की या लड़के की तलाश होती है। यह फिल्म इसी टेंडेंसी का खुलासा करती है।
फिल्म पटेल की पंजाबी शादी आपने किस कारण से की ?
मैंने यह फिल्म सिर्फ परेश रावल के लिए की है। मैंने, यह फिल्म उनके साथ ख़ास तौर से करनी चाही थी। जवानी में हमने बहुत सारी फिल्में की थी
लेकिन इस फिल्म को करने का एक अलग ही मजा था।
आप दोनों ने तो पहले भी ऐसे किरदार किये हैं ? इसमें नया क्या है ?
हम दोनों ने बार बार पंजाबी और गुजराती के रोल तो
किये हैं, लेकिन इस बार क्या अलग किया है, उसके बारे में जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म बहुत अच्छी बन पड़ी है।
आप ४७ साल से लगातार सक्रीय है। कैसा लगता है ?
खुद को खुशनसीब समझता हूँ कि हमारे लिए आज भी ऐसे ऐसे
किरदार लिखे जा रहे हैं। हमारी इस उम्र में तो पहले एक्टर्स रिटायर हो जाया करते थे। मैं तो अमिताभ बच्चन
जी का धन्यवाद कहना चाहूंगा।
आप हर फिल्म में अलग कैसे लगते हैं ?
यह मेरी कोशिश रहती है कि मैं हर फिल्म में अलग
लगूँ।
अपनी कमजोरी और मजबूती क्या मानते हैं ?
एक एक्टर को कभी भी कमजोरी या मजबूती के बारे में
नहीं सोचना चाहिए।
शिल्पा शिंदे के बारे में बताएं ?
हाँ उन्होंने डांस किया है। सुना है काफी फेमस
हैं वो।
Labels:
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लखनऊ में अजय देवगन की 'रेड'
अस्सी के दशक में पड़े, पूरे देश में चर्चित एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स छापे पर आधारित अजय देवगन की फिल्म रेड की शूटिंग आज से लखनऊ मे शुरू हो गई। यह शूटिंग साठ दिनों तक नॉन स्टॉप चलेगी। फिल्म में अजय देवगन आयकर अधिकारी की भूमिका करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन नो वन किल्ड जेसिका और आमिर के निर्देशक राजकुमार गुप्ता करेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन का साथ उनकी बादशाहों की साथी इलेअना डिक्रुज़ देंगी। फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२०१७ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली १० फ़िल्में
रैंक फिल्म का नाम नायक नेट कलेक्शन (रुपये करोड़ों में)
०१- बाहुबली २ (हिंदी) प्रभाष ५११.३०
०२- रईस शाहरुख़ खान १३९.००
०३- टॉयलेट एक प्रेम कथा अक्षय कुमार १३३.६० (अभी फिल्म चल रही है)
०४- काबिल हृथिक रोशन १२६.८५
०५- ट्यूबलाइट सलमान खान १२१.२५
०६- जॉली एलएलबी २ अक्षय कुमार ११७.००
०७- बद्रीनाथ की दुल्हनिया वरुण धवन ११६.६०
०८- बादशाहों अजय देवगन ७१.७४ (अभी फिल्म चल रही है)
०९- हिंदी मीडियम इरफ़ान खान ६९.००
१०- जब हैरी मेट सेजल शाहरुख़ खान ६२.५०
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अपनी एक्शन फिल्म की नायिका से शादी करने वाले अजित कुमार
अजित कुमार की तमिल और तेलुगु फिल्म विवेगम बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा रही है। वह अब रजनीकांत की फिल्म कबाली और प्रभाष की फिल्म बाहुबली के लिये भी चुनौती साबित हो सकती है। १४ दिनों में १५७ करोड़ का बिज़नेस कर चुकी यह फिल्म कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। विवेगम ने तमिलनाडु में पहले दिन १.२१ करोड़ का कलेक्शन का रजनीकांत की फिल्म कबाली (११२ करोड़) के पहले दिन के कीर्तिमान को पछाड़ दिया। फिल्म ने दूसरे वीकेंड में ८.५० करोड़ का कलेक्शन कर बाहुबली द बेगिनिंग के तमिलनाडु में ८.२० करोड़ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। यह फिल्म यूएई में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली तमिल फिल्म बन गई है। इस फिल्म के एक्शन हीरो अजित कुमार ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों में सह भूमिकाओं से की थी। तमिल फ़िल्म आसई (१९९५) ने उनके करियर को बिलकुल बदल दिया। इसके बाद अजित कुमार ने एक के बाद एक काधल कोट्टई और काधल मन्नन जैसी सुपर डुपर हिट रोमांटिक फ़िल्में दी। वालि, मुगवारी और कंडूकोंदन कंडूकोंदन में मेथड एक्टिंग करने वाले अजित ने अमरकलम, धीना, विलेन, वरलरु और बिल्ला में एक्शन हीरो का चोला पहना। उन्होंने अपनी तमिल फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर के तीन फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते। रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में समान रूप से सफल अजित के लिए अमरकालम फिल्म महत्वपूर्ण है। उन्हें अच्छी तरह से याद है कि १७ मार्च १९९९ को सुबह १०.३० मिनट पर वह पहली बार अपनी फिल्म की नायिका शालिनी से मिले थे। यह पहली नज़र का प्यार था। दोनों ने ही बाद में शादी कर ली।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनी पर फिर बिखरेंगे कुछ रंग प्यार के ऐसे भी
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी में कृशा अभिषेक का रवीना टंडन स्टाइल में छतरी डांस
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)