अजित कुमार की तमिल और तेलुगु फिल्म विवेगम बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा रही है। वह अब रजनीकांत की फिल्म कबाली और प्रभाष की फिल्म बाहुबली के लिये भी चुनौती साबित हो सकती है। १४ दिनों में १५७ करोड़ का बिज़नेस कर चुकी यह फिल्म कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। विवेगम ने तमिलनाडु में पहले दिन १.२१ करोड़ का कलेक्शन का रजनीकांत की फिल्म कबाली (११२ करोड़) के पहले दिन के कीर्तिमान को पछाड़ दिया। फिल्म ने दूसरे वीकेंड में ८.५० करोड़ का कलेक्शन कर बाहुबली द बेगिनिंग के तमिलनाडु में ८.२० करोड़ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। यह फिल्म यूएई में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली तमिल फिल्म बन गई है। इस फिल्म के एक्शन हीरो अजित कुमार ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों में सह भूमिकाओं से की थी। तमिल फ़िल्म आसई (१९९५) ने उनके करियर को बिलकुल बदल दिया। इसके बाद अजित कुमार ने एक के बाद एक काधल कोट्टई और काधल मन्नन जैसी सुपर डुपर हिट रोमांटिक फ़िल्में दी। वालि, मुगवारी और कंडूकोंदन कंडूकोंदन में मेथड एक्टिंग करने वाले अजित ने अमरकलम, धीना, विलेन, वरलरु और बिल्ला में एक्शन हीरो का चोला पहना। उन्होंने अपनी तमिल फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर के तीन फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते। रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में समान रूप से सफल अजित के लिए अमरकालम फिल्म महत्वपूर्ण है। उन्हें अच्छी तरह से याद है कि १७ मार्च १९९९ को सुबह १०.३० मिनट पर वह पहली बार अपनी फिल्म की नायिका शालिनी से मिले थे। यह पहली नज़र का प्यार था। दोनों ने ही बाद में शादी कर ली।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 11 September 2017
अपनी एक्शन फिल्म की नायिका से शादी करने वाले अजित कुमार
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment