Sunday, 2 December 2018

इश्क़ सुभान अल्लाह में हो रहा टेंशन और ड्रामा

कल आ रहा है 'सिंबा' का ट्रेलर

वर्ल्ड एड्स डे परेड पर स्मिता ठाकरे के साथ सनी लियॉन

Smita Thackeray and Sunny Leone unite for Freedom Parade on World AIDS Day


Mukkti Foundation, a non-profit foundation, spearheaded by Smita Thackeray has always been in the forefront when it comes to HIV awareness. The organization has relentlessly worked over the last two decades achieving global recognition by the World Health Organization (WHO) for their work in the field of HIV-AIDS and bringing about a change in the society.


This World AIDS Day, Smita Thackeray undertook the ‘Freedom Parade’ initiative where Sunny Leone, Nisha Harale and she united the Straight and the LGBTQ+ communities to put a fun spin on spreading awareness for the fight against HIV.


“It is time we thought of spreading AIDS awareness by positively joining hands with all the communities. Enjoy your life with small precautions because you have only one life.,” said Smita Thackeray.


“I believe it’s not a choice. I believe you are born a certain way. You are born with a certain right to express yourself in whatever way you want. Love doesn’t know gender. Love doesn’t know whether you are a boy or girl. HIV is a stigma and there are so many ways you can get the disease. Just educate yourself if you don’t know how it spreads. If you want to dress like a woman, dress like a woman. If you want to dress like a man, dress like a man. Most of my friends are gays and lesbians and I am proud of them all,” expressed Sunny Leone.


The awareness against HIV and AIDS is much needed since India has the third largest HIV epidemic in the world, with 2.1 million people living with HIV. The most common means of spreading this HIV epidemic in India is by sexual transmission, which accounted for 86% of new infections in 2017/2018. Official records show that in the year 2017-18 alone 116 HIV positives died in Mumbai, showing a steep rise in HIV prevalence. This is just the official count and we suspect the reality to be even higher. Maharashtra also shows the highest number of HIV positive cases from the whole on India. 



The first step towards Mukkti from HIV began with mass awareness!

 सारा दांव सारा पर- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सारा दांव सारा पर


जानना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर २०१९ के बॉलीवुड की शुरुआत सैफ अली खान की, अक्षत वर्मा निर्देशित डार्क कॉमेडी फिल्म कालकांडी से हुई थी।  यह फिल्म १२ जनवरी को रिलीज़ हुई थी।  इससे भी दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के लिए २०१९ का खत्म सैफ की बेटी सारा अली खान करेंगी।  सारा अली खान की एक्शन कॉमेडी फिल्म सिम्बा २८ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में, सारा के नायक रणवीर सिंह होंगे। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं । सिम्बा, सारा के करियर की दूसरी फिल्म है। सारा अली खान का हिंदी फिल्म डेब्यू भी इसी साल रिलीज़ हो रही फिल्म केदारनाथ से हो रहा है। 

सारा अली खान की केदारनाथ 
सारा अली खान की पहली फिल्म, वास्तव में केदारनाथ थी।  यह पहली फिल्म इस लिहाज़ से थी कि अभिषेक कपूर की केदारनाथ को ही सारा ने पहली बार साइन किया था।  हालाँकि, करण जौहर चाहते थे कि वह इस स्टार किड को डेब्यू कराएं।  लेकिनसारा की माँ अमृता सिंह ने ज़िद्द बाँध ली कि सारा का हिंदी फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्म से न हो।  इसी के बाद, अभिषेक कपूर ने सारा अली खान को केदारनाथ की नायिका बना लिया।  फिल्म में सारा के नायक सुशांत सिंह राजपूत हैं।  अब यह बात दीगर है कि केदारनाथ तमाम पचड़ों में फंसती रही, फिल्म की शूटिंग रुकती और चलती रही।  एक समय तो ऐसा लगा था कि केदारनाथ बंद हो जाएगी।  ऐसे समय में, डैड सैफ का चिंतित होना स्वाभाविक था।  वह मैदान में कूदे।  सारा को निर्माता करण जौहर ने अपनी रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिम्बा के लिए साइन कर लिया।  एकबारगी, सिम्बा सारा की पहली फिल्म बनने को तैयार थी।  लेकिन, यकायक अभिषेक कपूर ने केदारनाथ को ७ दिसंबर को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया।  इस प्रकार से, सारा अली खान द्वारा साइन पहली फिल्म केदारनाथ ही, सारा की पहली रिलीज़ फिल्म भी बन गई।

सैफ के मुक़ाबले में ज़ोया हुसैन का डेब्यू  
केदारनाथ की रिलीज़ के साथ ही बॉलीवुड को एक नया चेहरा मिल गया है।  इस साल बॉलीवुड को कई नए चहरे मिले हैं।  लेकिन, सारा उन सितारा औलादों में हैं, जिनके चारों और अपने स्टार पेरेंट्स का आभा मंडल फैला  रहता है।  अन्यथा, इस साल तो कई नए चेहरे, जिनमे मॉडल भी थी, टीवी स्टार भी और बॉलीवुड से बिलकुल अनजान लड़कियां भी।  सारा के पिता सैफ की फिल्म कालकांडी के साथ ही रिलीज़ बॉक्सिंग पर अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्केबाज़ से जोया हुसैन का डेब्यू हुआ था।  ज़ोया हुसैन ने, मुक्केबाज़ में नायक विनीत कुमार सिंह के रोमांस की भूमिका की थी।  ज़ोया हुसैन मॉडल हैं।  उनकी स्क्रीन प्रजेंस है।  लेकिन, अच्छी बात यह रही कि उनके अभिनय की प्रशंसा भी हुई।  उनकी एक हिंदी फिल्म हाथी मेरे साथी इस साल रिलीज़ हो सकती है।  इस फिल्म में राणा डग्गुबाती बनदेवता की भूमिका में हैं। 

दूसरी भाषा की फिल्मों से एक्टर 
बाहुबली सीरीज की फिल्मों के डब संस्करण की सफलता से दक्षिण से फिल्मों का आना और एक्टरों का हिंदी फिल्मों में काम करना बढ़ा है।  साउथ के कई  स्थापित एक्टर हिंदी फिल्मों में काम करना चाहते हैं।   मराठी फिल्म इंडस्ट्री से भी एक्टर्स की आमद हुई है।  बेशक, इनकी शुरुआत बहुत ज़बरदस्त नहीं हुई, लेकिन बॉलीवुड के एक्टरों के कान खड़े करने वाली ज़रूर हुई है। निर्माता अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी की नायिका खुद अनुष्का ही थी।  लेकिन, इस फिल्म में बांगला फिल्म अभिनेत्री ऋताभरी चक्रवर्ती की भूमिका दिलचस्प थी।  फिल्म की शुरुआत ही उनकी भूमिका के रहस्य से लिपटी होती है।  ईरानी  फिल्म निर्देशक मजीद माजिदी ने मुंबई की  झुग्गियों में रहने वाले कुछ किरदारों पर फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स का निर्माण किया था। इस फिल्म का हिंदी संस्करण दर्शकों के सामने आया। इस फिल्म से, अभिनेता अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ मलयालम फिल्म अभिनेत्री मालविका मोहनन का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था।  वह दक्षिण की आधा दर्जन फ़िल्में कर चुकी हैं।  वह रजनीकांत की आगामी फिल्म पेट्टा की भी नायिका हैं। पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस ईशा रिखी का बॉलीवुड डेब्यू जयेश प्रधान की डांस कॉमेडी फिल्म नवाबजादे से हुआ था। आकर्ष खुराना की कॉमेडी फिल्म कारवां से इरफ़ान खान के साथ मलयालम फिल्म स्टार दुलकर सलमान का डेब्यू हुआ था। वह मलयालम फिल्मों के सुपर स्टार माम्मूटी के बेटे हैं। अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की डेब्यू फिल्म जीनियस की नायिका इशिता चौहान की बतौर नायिका पहली फिल्म मलयालम और तमिल में आशा ब्लैक थी। जीनियस उनकी बतौर नायिका पहली हिंदी फिल्म थी । धीरज कुमार की थ्रिलर फिल्म काशी इन सर्च ऑफ़ गंगा में देविना की भूमिका करने  वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या देवन दक्षिण की  मलयालम, तमिल और कन्नड़ फ़िल्में कर चुकी हैं। 

मॉडलिंग से फिल्मों में 
लखविंदर शाबला की कॉमेडी फिल्म राजा अबरोडिया की नायिका वैषणवी पटवर्द्धन एक मॉडल हैं।  वह सुपर मॉडल इंडिया २०१५ की रनर अप रही है। शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन के साथ फाइव स्टार होटल में काम करने वाली शिउली की भूमिका में बनिता संधू ने बेहतरीन अभिनय किया था।अक्टूबर से पहले, बनिता ने कुछ टीवी कमर्शियल किये थे। ऎसी ही अपनी एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग करते समय शूजित की नज़र बनिता पर गई थी। किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल आयशा शर्मा की पहली हिंदी फिल्म सत्यमेव जयते जॉन अब्राहम के साथ थी।

फिल्म स्टार्स के बच्चे 
हमेशा की तरह, बॉलीवुड के बड़े सितारों के बच्चो का हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला इस साल भी जारी रहा।  शशांक खेतान की फिल्म धड़क से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का फिल्म डेब्यू हुआ। करण जौहर की यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी। उत्कर्ष शर्मा इस लिहाज़ से स्टार किड्ज़ की श्रेणी में आ जाते हैं कि उनके पिता हिंदी की कई बड़ी फिल्मों के निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा है।  उत्कर्ष ने पहली बार अपने पिता की फिल्म ग़दर एक प्रेमकथा में बाल कलाकार की भूमिका की थी। उन्ही को लांच करने के लिए अनिल शर्मा ने फिल्म जीनियस का निर्माण किया था। बाज़ार में सैफ अली खान जैसे एक्टर के साथ डट कर अभिनय करने वाले रोहन मेहरा पुराने जमाने के नायक अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे हैं। 

टीवी एक्ट्रेस भी 
टेलीविज़न सीरियलों की कई चर्चित अभिनेत्रियों ने भी हिंदी फिल्म डेब्यू किया।  इनमे एकता कपूर के शो नागिन की नागिन शिवन्या और महादेव की सति मौनी रॉय ख़ास उल्लेखनीय हैं। मौनी रॉय इस समय, निर्माता करण जौहर की ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी के पहले हिस्से ब्रह्मास्त्र पार्ट १ की शूटिंग कर रही है। लेकिन, उनका फिल्म डेब्यू अक्षय कुमार के साथ हॉकी का पहला गोल्ड जीतने की घटना पर फिल्म गोल्ड से हो चुका है। टीवी शो कुमकुम भाग्य की बुलबुल अरोड़ा की भूमिका से चर्चित मृणाल ठाकुर का हिंदी फिल्म डेब्यू लव सोनिया से हो चुका है। लेकिन, उनकी अगले ससथ दो बड़ी फ़िल्में, हृथिक रोशन के साथ सुपर ३० और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस रिलीज़ होंगी। यहाँ के हम सिकंदर, कुछ तो लोग कहेंगे और कितनी मोहब्बत है जैसे सीरियलों से जानी पहचानी अभिनेत्री कृतिका कामरा का जैकी भगनानी के साथ कॉमेडी फिल्म मित्रों से डेब्यू काफी फुसफुसा रहा। कुछ इसी तरह से, मेरी आशिकी तुम से की इशानी वाघेला के चरित्र से चर्चित राधिका मदान की विशाल भरद्वाज की फिल्म पटाखा से एंट्री सीला पटाखा साबित हुई। एक वीर की अरदास..वीरा से चर्चा में बनी रहने वाली एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी का विशेष फिल्म्स की म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म जलेबी बासी साबित हुई। उनकी इसके बाद रिलीज़ गोविंदा के साथ कॉमेडी फिल्म फ्राईडे भी असफल साबित हुई।

सलमान खान नहीं बना पाए स्टार 
सलमान खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा को हिंदी फिल्मों का नायक बनाने के लिए फिल्म  लवयात्री का निर्माण किया था।  इस फिल्म में आयुष शर्मा की नायिका वारिना हुसैन थी।  लेकिनबड़े तामझाम और प्रचार के साथ रिलीज़ रोमांस फिल्म लवयात्री बुरी तरह से असफल हुई।  साबित हो गया कि बॉलीवुड का सुपरस्टार बीच किसी को स्टार नहीं बना सकता है।  यही बात दूसरे बॉलीवुड के स्टार किड्स और अन्य पर लागू होती है। इसीलिए, हिंदी फिल्म दर्शकों की निगाहें, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की इस साल रिलीज़ हो रही दो फिल्मों केदारनाथ और सिम्बा पर लगी हुई हैं। क्या सारा अली खान को सिर्फ स्टार किड्स के बतौर सफलता मिल जाएगी ? या उन्हें खुद को साबित करना होगा?

बॉलीवुड न्यूज़ ०२ दिसंबर- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ ०२ दिसंबर


फॉक्स स्टार और विशेष फिल्म्स की तीन फ़िल्में
अब फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने विशेष फिल्म्स के साथ भी सहयोग से फिल्मे बनाने का ऐलान किया है।  यह दोनों कुल तीन फ़िल्में बनाएंगे।  इस सहकार के अंतर्गत बनने वाली पहली फिल्म सड़क २ होगी।  इस फिल्म के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है कि यह १९९१ की हिट फिल्म की सीक्वल फिल्म है।  इस फिल्म के  निर्देशक महेश भट्ट होंगे।  लेकिन, यहाँ ख़ास बात यह है कि फॉक्स स्टार और विशेष फिल्मस का सहयोग कोई नई बात नहीं है।  यह दोनों राज़ ३, जन्नत २ और मर्डर ३ जैसी सीक्वल फ़िल्में बना चुके हैं।  तभी तो स्टूडियो का बयान कहता है, "फक्स स्टार स्टूडियोज और विशेष फिल्म्स ने कई लैंडमार्क फिल्मों का निर्माण किया है।  इनकी सिनेमाई यात्रा अनोखी है।  हम उम्मीद कर रहे हैं कि आगे भी हम दिल को छू लेने वाली कहानियां लेकर आएंगे। "  यहाँ, बताते चलें कि सड़क २ से महेश भट्ट की निर्देशन के  क्षेत्र में वापसी हो रही है।  फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ आलिया भट्ट भी होंगी। 

नेटफ्लिक्स के लिए बॉलीवुड की आवाज़
जिन दिनों, २०१६ में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा फिल्म मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्माण किया जा रहा था, उसी दौरान वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा जंगल बुक के लाइव एक्शन रूपांतरण जंगल बुक का भी निर्माण किया जा रहा था। मोगली  लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्देशन एक्टर-डायरेक्टर एंडी सर्किस कर रहे थे।  यह फिल्म भेड़िया बालक मोगली के जंगल के बुरे अनुभवों पर केंद्रित थी।  लेकिन, निर्माण के दौरान इस फिल्म को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।  फिल्म की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ी।  फिल्म के विशेष प्रभाव के दृश्यों को उत्कृष्ट बनाने के कारण भी मोगली की रिलीज़ में रुकावट आई।  फिल्म को २०१६ में रिलीज़ होना था। परन्तु, अप्रैल २०१६ में द जंगल बुक रिलीज़ हो गई।  इसके बाद, वार्नर ब्रदर्स ने मोगली को नेटफ्लिक्स को बेच दिया।  अब नेटफ्लिक्स द्वारा मोगली का हिंदी संस्करण रिलीज़ किया जाने वाला है।  इस हिंदी संस्करण में कई बॉलीवुड एक्टर मोगली के चरित्रों को आवाज़ दे रहे हैं।  माधुरी दीक्षित की आवाज़ में निशा का चरित्र बोलेगा।  अभिषेक बच्चन बघीरा की तरह गुर्रायेंगे।  अनिल कपूर मोगली के दोस्त भूरे भालू बालू को आवाज़ दे रहे होंगे।  करीना कपूर खान की आवाज़ अजगर का की फुंकार में सुनाई देगी।  सबसे बड़ी बात शेर  खान के संवाद जैकी श्रॉफ बोल रहे होंगे।  इस फिल्म में नील सेठी मोगली की भूमिका कर रहे हैं।  यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ७ दिसंबर को प्रीमियर होगी।

मोहम्मद वकील का नया गाना वजूद  
हिन्दुस्तान के जानेमाने सूफी गीत और ग़ज़ल गायक मोहम्मद वकील अपनी नई सिंगल वजूद लेकर आये हैं, जिसे ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है। मोहम्मद वकील जयपुर घराने से हैं और संगीत उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिला है। मोहम्मद वकील कई साल पहले सारेगामा जीत चुके हैं। वजूद गीत को शकील हाश्मी ने लिखा है और इसका संगीत दिया है उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन ने। मोहम्मद वकील ने इस गीत में जान भर दी है क्यूंकि आजकल के संगीत में सिर्फ शोर सुनाई देता है। इस वीडियो में एक बाप और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है ,की किस कठिनाइयों से एक बाप अपने बेटे को पालता है और बड़ा होकर वो उनको वृद्ध आश्रम छोड़ आता है। अकबर ख़ान ने इस वीडियो का निर्देशन किया है।  

ट्रिपलिंग सीजन २ में कुब्रा सैत
कुब्रा सैत का, वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक ट्रांससेक्सुअल चरित्र करना काफी चुनौतीपूर्ण था। क्योंकि यह किरदार उनकी इमेज पर खराब असर डाल सकता था।  इसके बावजूद कुब्रा ने, साहस  का परिचय देते हुए ट्रांससेक्सुअल कुक्कू के किरदार को किया ही नहीं, क्या खूब किया।  उनके साहस और अभिनय की चारो ओर प्रशंसा और सराहना होने लगी।  अब कुब्रा ट्रिपलिंग के लिए तैयार हैं। ट्रिपलिंग के पहले सीजन में, कुब्रा सैत ने कैमिया किया था।  लेकिन, सीजन २ में वह अमोल पराशर के साथ बड़ी भूमिका में होंगी।  कुब्रा का सुमीत व्यास के साथ एक दूसरे डिजिटल शो ऑल्ट बालाजी के वर्डिक्ट - नानावटी वर्सेज स्टेट ऑफ़ महाराष्ट्र में एक कैमिया है। कुब्रा के नज़दीकी बताते हैं कि कुब्रा एक ही समय में कई कई प्रोजेक्ट सम्हाल ले जाती हैं। उन्होंने वर्डिक्ट के लिए लगातार तीन दिन शूटिंग की थी। इसीलिए, कुब्रा ने ट्रिपलिंग के साथ वर्डिक्ट की शूटिंग भी की। ख़ास बात यह है कि कुब्रा अपनी भूमिकाओं की तरह, निजी जीवन में भी काफी बोल्ड हैं।  पिछले दिनों, मीटू कैंपेन के दौरान एक अभिनेत्री निहारिका सिंह ने, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी पर शारीरिक दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उस समय, कुब्रा सैत नवाज़ के साथ खडी नज़र आई थी। उस समय उन पर आरोप लगा था कि वह सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का पक्ष ले रही हैं। 

कानून के दंगल में अक्षय कुमार का मिशन मंगल
विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी जैसी सुंदरियों से घिरे मिशन मंगल पर जाने को तैयार अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल  कानून के लपेटे में हैं।  अमेरिका में रहने वाली एक लेखिका और निर्देशिका राधा भारद्वाज ने यह दावा किया है कि उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुरा कर मिशन मंगल बनाई जा रही है।  इस सन्दर्भ में वह मुंबई हाई कोर्ट भी जा चुकी हैं।  लेकिन, इस फिल्म के एक निर्माता और लेखक आर बाल्की चिंतित नहीं है।  उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है।  इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। यह जगन की पहली हिंदी फिल्म है। इस फिल्म का विषय भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा मार्स मिशन के तहत  मंगलयान सम्प्रेक्षित करने का सफल कारनामा है ।  राधा का इस स्क्रिप्ट को लेकर कहना था कि उन्होंने यह स्क्रिप्ट अतुल कस्बेकर से साझा की थी।  क्योंकि, अतुल कस्बेकर  २०१६ में नीरजा और २०१७ में तुम्हारी सुलु के एक प्रोडूसर थे।  मगर, राधा भारद्वाज के दावे को आर बाल्की खारिज करते हैं।  वह कहते हैं, "किसी भी चर्चित विषय पर दो कहानियां लिखी जा सकती हैं। लेकिन, वह नक़ल कैसे हो सकती हैं।  वैसे स्वागत है राधा भारद्वाज का कि वह ऑफिस आएं और स्क्रिप्ट पढ़ लें।"

राजश्री देशपांडे की फिल्म प्रियंका चोपड़ा के साथ
राजश्री देशपांडेय, अपनी फिल्मों में, अपने अभिनय से ज़्यादा अपनी बोल्डनेस से चर्चित हैं।  मलयालम फिल्म एस दुर्गा (सेक्सी दुर्गा का बदला टाइटल) में उनका नाम दुर्गा था और उन पर कुछ काफी सेक्सी दृश्य फिल्माए गए थे। यह फिल्म पिछले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में विवादित हुई थी । वह आम तौर भी, फिल्मों में उन्मुक्त दृश्य देने से परहेज नहीं करती। हालाँकि, उन्होंने मुख्य धारा की तलाश, किक और मुंबई सेंट्रल जैसी फिल्मों में मामूली सी भूमिकाये की।  लेकिन, एंग्री इंडिया गॉडेस जैसी फिल्मों में उन्मुक्त दृश्यों के कारण वह अख़बारों की सुर्खियां पाती हैं । नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ डिजिटल सीरीज सेक्रेड गेम्स में भी वह बोल्ड किरदार कर रही थी। अब वह शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ कर रही हैं। यह उनका कैमिया होगा।  अपनी इस भूमिका को लेकर राजश्री कहती हैं, "शोनाली मेरी अच्छी दोस्त हैं।  उन्होंने मुझसे फिल्म के एक छोटे रोल के बारे में बताया।  मैंने उनसे कहा कि मैं आपको न कैसे कह सकती हूँ।" उनके प्रशंसक यही उम्मीद करेंगे कि इस फिल्म में भी वह बोल्ड ही होंगी।  राजश्री की एक साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म निर्वाण इन है, जिसमे वह आदिल हुसैन और संध्या मृदुल के साथ हैं।  

चार भाषाओँ में रिलीज़ होगी मोर्टल इंजनस
निर्देशक क्रिस्चियन रिवर्स की फिल्म मॉर्टल इंजिन्स फ्यूचरिस्टिक यानि भविष्य की दुनिया की भयावह कहानी है।  यह फिल्म फिलिप रीव के चार  हिस्सों में उपन्यास के पहले हिस्से पर आधारित है।  साठ मिनट के युद्ध के बाद, पूरी दुनिया भूकंप, ज्वालामुखियों के धमाकों तथा दूसरी अस्थिरताओं  के कारण नष्ट हो चुकी है।  एक घुमन्तु नेता निकोला क्वेरकस एक बड़ा इंजन तैयार करता है और लंदन को पहियों पर खड़ा कर देता है।  अब यह दूसरे शहरों को खाना शुरू कर देते हैं।  ऐसे समय में, एक रहस्यमई युवा महिला हेस्टर शॉ ही इस काबिल है कि वह पहियों पर खड़े इस दैत्याकार शहर को ज़्यादा विनाश करने से रोक सके।  इस मुहीम में उसका साथ, लंदन से देश निकाला दिया गया अपराधी टॉम नट्सवर्थी और एक खतरनाक अपराधी एना फेंग  जिसके सर पर ईनाम रखा गया है, देते हैं।   इस फिल्म में हेस्टर शॉ की भूमिका हेरा हिलमर, रॉबर्ट शिहान ने टॉम नट्सवर्थी और जिहै ने एना फेंग की भूमिका की है।  यह फिल्म १४ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  ख़ास बात यह है कि फिल्म का पोस्टर भी इन चार भाषाओँ में अलग अलग जारी किया गया है।

डिज़्नी की तीन लाइव एक्शन फ़िल्में
वाशिंगटन और डलास फुटबॉल गेम के फॉक्स एनएफएल पर टेलीकास्ट के दौरान डिज्नी ने द लायन किंग का टीज़र ट्रेलर जारी कर सबको लगभग चौंका ही दिया। द लायन किंग, २०१९ में रिलीज़ होने वाली डिज्नी की तीन लाइव एक्शन फिल्मों में से एक है।  टीम बर्टन निर्देशित फिल्म डम्बो सर्कस के उड़ाते हाथी की देखभाल के लिए रखे गए एक आदमी और उसके बच्चों के हाथी से सम्बन्ध की दिलचस्प कहानी है।  एहरेन क्रुगर की पटकथा में, सर्कस के कुछ दूसरे किरदार, फिल्म को दिलचस्प बनाते हैं।  इस फिल्म के बाद, मई में गुई रिची की लाइव एक्शन फिल्म अलादीन रिलीज़ होगी। अलादीन और उसके जादुई चिराग की सदियों पुरानी कहानी पर आधारित यह फिल्म १९९२ में रिलीज़ एनीमेशन फ़िल्म का लाइव एक्शन रूपांतरण है। तीसरी फिल्म द लायन किंग है।  यह फिल्म जुलाई के मध्य में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन जॉन फवरो कर रहे हैं।  एक्टर-डायरेक्टर जॉन फवरो ने, २०१६ में डिज्नी की सफल फिल्म द जंगल बुक का निर्देशन किया था।  फवरो की इस फिल्म की तरह द लायन किंग में भी सीजीआई का भरपूर उपयोग किया गया है।  इससे इसके पशुओं के सभी एनीमेशन चरित्र सजीव हो उठे हैं। द लायन किंग  पूरी दुनिया में १९ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी। 

तीन फिल्म निर्माता, छः फ़िल्में
जॉन अब्राहम, निखिल अडवाणी और भूषण कुमार सफलता से लबरेज हैं।  सत्यमेव जयते  को मिली सफलता के बाद, इन तीनों में साथ फ़िल्में करने का आत्मविश्वास बढ़ा है। निखळ अडवाणी इस जॉइंट वेंचर के लिए फिल्मों के निर्देशन तो कर सकते हैं, बतौर निर्माता भी जुड़े हुए हैं। जॉन अब्राहम अभिनीत बाटला हाउस इन तीनों की बतौर निर्माता पिछली फिल्म है। अब यह तीनों कुल मिला कर छह फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं।  इन फिल्मों को भूषण कुमार की  टी-सीरीज, जॉन अब्राहम की जेए एंटरटेनमेंट और मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी, और निखिल अडवाणी की एमे एंटरटेनमेंट करेंगे। इन फिल्मों में कुछ में जॉन अब्राहम बतौर एक्टर होंगे तो कुछ में सिर्फ बतौर निर्माता शामिल होंगे। इसी प्रकार से निखिल अडवाणी की भूमिका निर्माता और निर्देशक की होगी।  इन जॉइंट वेंचर की फिल्मों का निर्देशन करने के लिए गौरव चावला, समर शैख़, काशवी नायर और रंजीत तिवारी को चुना गया है। गौरव चावला निर्देशित हालिया रिलीज़ फिल्म बाज़ार को सफलता मिली है।  समर शैख़ ने, विद्या बालन अभिनीत फिल्म बॉबी जासूस (२०१४) का निर्देशन किया है। रंजीत तिवारी ने २०१७ में रिलीज़ फिल्म लखनऊ सेंट्रल का निर्देशन किया है। सिर्फ काशवी नायर का ही डेब्यू होना है।यह सभी फ़िल्में २०१९ और २० में शुरू होंगी।

छिछोरे बास्केटबॉल खिलाडी सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड के तिवारी दंपत्ति को खेल फिल्मों का चस्का लग गया लगता है।  नितेश तिवारी की आमिर खान के साथ फिल्म दंगल सुपरडुपर हिट साबित हुई थी। नितेश की पत्नी और निल बट्टे सन्नाटा और बरेली की बर्फी की निर्देशक निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी भी बर्फी से छुट्टी मिली तो कबड्ड़ी कबड्डी करने लगी।  उनकी अगली फिल्म पन्गा कबड्डी पर आधारित खेल फिल्म है।  महिला कबड्डी पर इस फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका कंगना रनौत कर रही हैं। नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे की शूटिंग आजकल मुंबई में हो रही है।  इस फिल्म में एक कॉलेज की बास्केट बॉल टीम के सदस्य की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं।  इस फिल्म में कॉलेज में आम तौर पर दो गुटों की बीच की दुश्मनी का चित्रण हुआ है।  लेकिन, यह दुश्मनी खेल के मैदान में नज़र आएगी। आजकल, इस फिल्म में कॉलेज की दो फुटबॉल टीमों हाउस ३ और हाउस ४ के बीच बास्केट बॉल मैच की शूटिंग हो रही है।  सुशांत सिंह राजपूत हाउस ३ के खिलाड़ी हैं, जबकि हाउस ४ की टीम में ताहिर राज भसीन हैं।  इस फिल्म में श्रद्धा कपूर नायिका की भूमिका में हैं। १९९० के दशक की पृष्ठभूमि पर छिछोरे २०१९ में रिलीज़ होगी।


आज ईसाई रीति से मिसेज़ निक जोनास बन गयी प्रियंका चोपड़ा -क्लिक करें  

राष्ट्रीय सहारा ०२ दिसंबर २०१८



Saturday, 1 December 2018

आज ईसाई रीति से मिसेज़ निक जोनास बन गयी प्रियंका चोपड़ा

फिल्म इंडस्ट्री को रिसेप्शन पार्टी के लिये तैयार रणवीर-दीपिका




Priyanka Chopra  on the American Vogue cover - क्लिक करें 

Priyanka Chopra the first Indian to be on the American Vogue cover


From being the first Indian-born woman to headline a prime time show in the USA, to an icon of girl power, the first breakthrough star in American pop culture and Hollywood,while being one of the  biggest Indian moviestars ,global icon Priyanka Chopra is truly a trailblazer going where no Indian superstar has before and creating ripples at that !

Ambitious & driven , Priyanka Chopra,has set an exemplary example of straddling successful careers both on home turf and America,cutting across continents and playing out the east-meets-west role with both power and superstardom.

Priyanka boasts of a remarkably diverse portfolio – While her production company develops movies across India's film industries, she continues to work tirelessly as an activist and ambassador for UNICEF and recently turned a tech investor in the women-first social network app, Bumble that empowers women to take control of their futures

It’s no wonder then that she becomes the first Indian woman to be on the American cover of Vogue !

After being on the Time Magazine's power cover, one of 15 international international covers she’s featured on, Priyanka Chopra opens up about her modern-day love story with Nick Jonas and her boundary breaking career.


From an excerpt from her interview with Vogue USA, says Priyanka, “ Life prepared me for it , all the moving around .I knew what cultural differences were. I knew that differences don’t make us different. Differences make us interesting.” Revealing an interesting conversation she had with ABC’s casting executive Keli Lee flew to Mumbai to persuade Chopra to meet with her about Quantico, she says “The only thing I told her was: I don’t want my ethnicity to lead the part that I play.I want to have a job. I want to have a plot. I want to have a story.”


Aayush Sharma will not attend Priyanka Chopra wedding !- क्लिक करें 

Aayush Sharma will not attend Priyanka Chopra wedding !


The Priyanka Chopra-Nick Jonas wedding festivities are the talk of the country, with it being the biggest international wedding of this stature in Insja .

The wedding is exclusive, with the guest list being limited to intimate few family and friends . In fact, Priyanka’s best friend,  Arpita Khan Sharma has already landed in Jodhpur with son Ahil!

Unfortunately it seems her husband, the talented Aayush Sharma, will not able to accompany her to the wedding.

Aayush was really keen on attending the wedding since his wife and Priyanka have always shared a very close bond for many years. However, sources report, the actor met with an injury, while undergoing action training for his next film.


A source adds, “Aayush was busy with his action training but it turned out to be very rigorous. He ended up with a hairline fracture in his right and has been advised bed rest for a couple of days. He was so excited about it!”

अमेज़न प्राइम पर पहली तमिल थ्रिलर सीरीज वेल्ला राजा - क्लिक करें 

अमेज़न प्राइम पर पहली तमिल थ्रिलर सीरीज वेल्ला राजा


अमेज़न प्राइम ने, आज अपनी पहली तमिल सीरीज शुरू करने का ऐलान किया। यह सीरीज ७ दिसंबर से, अमेज़न प्राइम के प्राइम दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।

इस सीरीज को, अमेज़न प्राइम द्वारा, ड्रीम वारियर पिक्चर्स के सहयोग से बनाया जा रहा है।  वेल्ला राजा टाइटल के साथ, इस थ्रिलर सीरीज में बॉबी सिंह और पार्वती नायर काम कर रहे हैं।


वेल्ला राजा का प्रसारण, २०० के करीब देशों और क्षेत्रों मे होगा। इसे तेलुगु और हिंदी में भी देखा जा सकेगा। तमिल दर्शकों के लिए ओरिजिनल सीरीज बनाने का विचार अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध तमिल फिल्मों की लोकप्रियता को देखने के बाद पैदा हुआ।

इस वेब सीरीज की कहानी ड्रग माफिया देवा के इर्द गिर्द घूमती है, जो बावा लॉज में छुपा हुआ है।  उसको अपना एक तीन साल पुराना काम पूरा करना है।  लेकिन एक महिला पुलिस अफसर टेरेसा उसके पीछे लगी हुई है। अब देवा के सामने अनुमान से ज़्यादा कठिनाइयां पैदा होने लगी है।


इस सीरीज के निर्माता एसआर प्रकाश बाबू है और  निर्देशन गुहान सेन्नीयप्पन ने किया है।   


रणबीर कपूर की पहली एक्शन फिल्म शमशेरा  शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें