Monday, 3 June 2019

Amyra Dastur की चार फ़िल्में


इस समय, अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के पास चार बॉलीवुड फ़िल्में और दो साउथ की फ़िल्में हैं। इन छह प्रोजेक्ट के बीच वह लगातार भाग दौड़ कर रही है। ख़ास बात यह है कि यह सभी फ़िल्में इसी साल रिलीज होगी।

अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) की राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) २६ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वह राजकुमार राव का रोमांस बनी हैं। 

Amyra Dastur की दूसरी फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) है। इस फिल्म में भी वह राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ हैं।  लेकिन, राव की गुज्जु बीवी की भूमिका मौनी रॉय (Mouni Roy) कर रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म, मेन्टल है क्या के एक महीने बाद ३० अगस्त को रिलीज़ होगी।  


तीसरी फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam), तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय दत्त (Sanjay Dutt) हैं। फिल्म में Amyra Dastur की जोड़ी अली फ़ज़ल (Ali Fazal) के साथ बनी है। अमायरा की भूमिका छोटी मगर सशक्त है। अभी यह साफ़ नहीं है कि यह फिल्म कब रिलीज़ होगी।  

चौथी हिंदी फिल्म टी-सीरीज़ की कोई जाना नहीं (Koi Jaana Nahin) हैं। अमीन हाजी निर्देशित फिल्म कोई जाना नहीं एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के नायक कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) हैं। इस फिल्म में राज जुत्शी (Raj Zutshi) और अदिति गोवित्रिकर (Aditi Gowatrikar) भी हैं।  कोई जाना नहीं, ११ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

ज़ाहिर है कि Amyra Dastur के पास फिल्मों की कमी नहीं है। इसके बावजूद वह अपनी हर फिल्म के साथ न्याय करना चाहती हैं। वह अपने करैक्टर को स्वभाविक बनाने के पूरे प्रयास करती है। 


अमायरा, इस समय दो तमिल फ़िल्में कर रही हैं।  वह अपनी फिल्मों को डब करवा के भी पूरी कर सकती हैं। लेकिन, संवाद अदायगी में स्वभाविकता लाने के लिए अमायरा दस्तूर ने तमिल सीखी है।वह तमिल शिक्षक से तमिल बोलने और उच्चारण में महारत की कोशिश में हैं।

अमायरा की दो तमिल फिल्मों में से एक प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर (Psychological Thillrफिल्म है। इस फिल्म में अमायरा बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगी । इस फिल्म के निर्देशक आदिक रविचंद्रन हैं।

दूसरी तमिल फिल्म ऊंडी ऊंडी उझेकनम कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अमायरा नायक सन्धानम हैं।


Sunday, 2 June 2019

Super 30 का पोस्टर


GQ Best Dressed में Katrina Kaif और 'S' का जलवा
















राष्ट्रीय सहारा ०२ जून २०१९




‘भारत’ को भारत में भारत की चुनौती

  
हॉलीवुड की दर्जन से ज्यादा सुपर हीरो वाली फिल्म एवेंजरस एन्डगेम ने, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के तमाम सुपर सितारों सलमान खान, आमिर खान, हृथिक रोशन और रणबीर कपूर की फिल्मो के ब्लॉकबस्टर कारोबार को पछाड़ दिया था । फिल्म ने बजरंगी भाईजान (३२१ करोड़), टाइगर जिंदा है (३३९.२५ करोड़), आमिर खान की फिल्म पीके (३४०.८० करोड़) और रणबीर कपूर की फिल्म संजू (३४२.५३ करोड़) के कारोबार को पीछे धकेल दिया था । लेख लिखे जाने तक यह फिल्म ३६० करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है । लेकिन, इतना तय है कि एवेंजरस एन्डगेम ने हॉलीवुड फिल्मों में बॉलीवुड के सुपरस्टारों को चुनौती देने का उत्साह पैदा कर दिया है । यह गेम चेंजर फिल्म साबित हो रही है । यही कारण है कि आने वाले हफ़्तों में, किसी सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, आदि का दिल अपनी फिल्मों को लेकर घबरा रहा होगा ।

अजय देवगन को चुनौती किआनु रीव्स
हालाँकि, लेख छपने तक भारत के बॉक्स ऑफिस पर १० मई को अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे को हॉलीवुड के सुपरस्टार किआनु रीव्स की फिल्म जॉन विक: चैप्टर ३- पेराबेल्लम, कड़ी चुनौती साबित हो रही होगी । इस लिहाज़ से २४ मई को अर्जुन कपूर की स्पाई फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड की, हॉलीवुड की विल स्मिथ के जिनी वाली लाइव एक्शन फंतासी फिल्म अलादीन के सामने क्या बिसात है । उसे तो एलिज़ाबेथ बैंक्स की फिल्म ब्राइटबर्न का हॉरर भी डराएगा । ३१ मई को, प्रभुदेवा के विलेन वाली तमन्ना भाटिया अभिनीत हॉरर फिल्म ख़ामोशी को गॉडज़िला किंग ऑफ़ मॉन्स्टरस की विज्ञान फंतासी पनपने ही नहीं देगी । लेकिन, विशालकाय गॉडज़िला का जिस्म ५ जून को सलमान खान के लिए चुनौती साबित हो सकता है ।

गॉडजिला और डार्क फ़ीनिक्स से ‘भारत’ को खतरा
बॉलीवुड के सुपर सितारों के सुपर इम्तिहान का सिलसिला ५ जून से शुरू हो जायेगा । इस दिन, ईद वीकेंड का फायदा उठाने के लिए सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज़ हो रही है । इस फिल्म से सलमान खान के स्टारडम की कड़ी परीक्षा होनी है । क्योंकि, इसी साल उनकी एक दूसरी फिल्म दबंग ३ भी क्रिसमस वीक का फायदा उठाने के लिए २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है । जैसी कि  उम्मीद की जा रही है, गॉडज़िला किंग ऑफ़ मॉन्स्टरस भारत के दर्शको के बीच क्लिक हो जाती है तो वितरकों के लिए सिनेमाघरों से गॉडज़िला के प्रिंट हटाना आसान फैसला नहीं होगा। सलमान खान तो ज्यादा से ज्यादा प्रिंट्स में फिल्म रिलीज़ कर, बढ़िया वीकेंड निकालना चाहेंगे। मगर, इस समय भी उन्हें, हॉलीवुड की एक लेडी म्युटेंट जीन ग्रे का मुकाबला करना होगा । जीन ग्रे का चरित्र एक्स-मेन फिल्मों का पसंदीदा है । फिल्म डार्क फ़ीनिक्स इस किरदार जीन ग्रे पर है, जो एक मिशन के दौरान कॉस्मिक फ़ोर्स से टकरा कर सुपर पॉवर वाली म्युटेंट बन जाती है । इस भूमिका को सोफी टर्नर कर रही है । फिल्म में, भारतीय दर्शकों की एक दूसरी पसंदीदा म्युटेंट मिस्टीक भी है । इस भूमिका को जेनिफ़र लॉरेंस कर रही है, जो अपनी हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों के कारण भारतीय दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं । इधर, जिस प्रकार से, भारतीय दर्शकों ने वंडर वुमन और कैप्टेन मार्वल जैसी हॉलीवुड लेडी सुपर हीरो को पसंद किया है, कोई शक नहीं अगर सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर छींके आ जाएँ । अगले हफ्ते ही मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल सलमान खान का रास्ता पूरी तरह से रोक देंगे ।

सलमान खान की दबंगई, लेडी जेडाई की चुनौती ?
सलमान खान को, दूसरा बड़ा खतरा स्टार वार्स सीरीज की आखिरी फिल्म स्टार वार्स : द राइज ऑफ़ स्काईवॉकर से होगा । स्टार वार्स सीरीज की तमाम फ़िल्में दर्शकों की पसंदीदा रही हैं । आम तौर पर, स्टार वार्स सीरीज की फ़िल्में भी क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हुआ करती है। द राइज ऑफ़ स्काईवॉकर की खासियत यह है कि इस फिल्म का केंद्रीय चरित्र एक लेडी जेडाई है । इस आखिरी जेडाई का नाम री है । इस भूमिका को डेज़ी रिडले कर रही हैं । फिल्म में ब्लैक पैंथर की योद्धा नाकिया की भूमिका करने वाली ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री लुपिता न्योंगओ स्पेस पायरेट की भूमिका कर रही है । ज़ाहिर है कि स्टार वार्स सीरीज की फिल्म द राइज ऑफ़ स्काईवॉकर और उसकी लेडी जेडाई सलमान खान की दबंगई को बड़ी चुनौती देने जा रही हैं ।

कबीर सिंह के सामने टॉय स्टोरी 
इस बार, गर्मियों की छुट्टियाँ बच्चों को खुश करने वाली साबित होने जा रही है । २१ जून को, भारत मे लोकप्रिय टॉय स्टोरी सीरीज की चौथी फिल्म टॉय स्टोरी ४ रिलीज़ हो रही है । इस एनीमेशन सीरीज की पहली तीन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करने में कामयाब हुई हैं । इसलिए, भारतीय बच्चों के लिए मनोरंजक फिल्म टॉय स्टोरी ४ बच्चों के अभिभावकों को भी अपनी ओर खींच सकती है । ऐसे में नुकसान होगा शाहिद कपूर का । उनकी आधुनिक देवदास डॉक्टर पर फिल्म कबीर सिंह २१ जून को रिलीज़ हो रही है । रंगून जैसी बड़ी असफल फिल्म देने वाले शाहिद कपूर की कबीर सिंह से कड़ी परीक्षा होगी । इसके अलावा हेलेन मिरेन की एक्शन फिल्म एना भी कबीर सिंह को चुनौती देगी ।

कंगना रनौत पर स्पाइडर-मैन का जाल
हिंदी फिल्मों के लिहाज़ से जुलाई में सनी देओल के बेटे करण देओल का डेब्यू ख़ास होगा । उनकी फिल्म पल पल दिल के पास १९ जुलाई को रिलीज़ हो रही है । इसी हफ्ते दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला और एक हफ्ता पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी रिलीज़ होगी । जुलाई में रिलीज़ होने वाली ख़ास फिल्म होगी कंगना रानौत की मेंटल है क्या ! इस फिल्म के सामने हृथिक रोशन की बायोपिक फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हो रही थी। लेकिन, अब इसकी रिलीज़ टाल दी गई है । जुलाई में कंगना रानौत, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण देओल और दिलजीत दोसांझ को हॉलीवुड के स्पाइडर-मैन की फिल्म स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम और एक्शन एडवेंचर द लायन किंग से नुकसान उठाना पड़ सकता है । यह दोनों फ़िल्में, हिन्दुस्तानी दर्शकों के पसंदीदा सुपर हीरो करैक्टर स्पाइडर-मैन तथा सिम्बा, मुफासा और स्कार की हैं । भारतीय दर्शकों को भी इन फिल्मों का इंतज़ार है ।

राज करेंगे भारत के सुपरस्टार
पूरी उम्मीद है कि अगस्त में भारत के सुपर स्टार राज करेंगे । क्योंकि, १५ अगस्त को दक्षिण के बाहुबली प्रभाष की पहली हिंदी फिल्म साहो, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस रिलीज़ होगी । अगस्त में ही, मौनी रॉय और राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना, श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे और सोनाक्षी सिन्हा की अभी तक अनाम फिल्म रिलीज़ हो रही है । अगस्त में, हॉलीवुड से फ़ास्ट एंड फ़ुरियस सीरीज की स्पिन-ऑफ फिल्म हॉब्स एंड शॉ और द एंग्री बर्ड्स मूवी २ ही भारतीय दर्शकों की जानी-पहचानी   होगी । इसलिए यह मानना गलत नहीं होगा कि अगस्त का महीना हिंदी फिल्मों का हो सकता है।


आखिरी मुक़ाबला
बॉलीवुड के सुपर सितारों की फ़िल्में रिलीज़ होने का सिलसिला आखिरी तिमाही में बनेगा । निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत अनाम एक्शन फिल्म, अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी, अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंथी, अर्जुन कपूर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत और सलमान खान दबंग ३ के पीछे अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ इस तिमाही में रिलीज़ होंगी । दिलचस्प नज़ारा तब होगा, जब जोएक्विन फ़ीनिक्स और रॉबर्ट डिनीरो की फिल्म जोकर, २ अक्टूबर को हृथिक रोशन की अनाम फिल्म के सामने होगी । अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ को भी एंजेलिना जोली की फंतासी फिल्म मालफिसेंट : मिस्ट्रेस ऑफ़ ईविल, बेन अफ्लेक की अनाम फिल्म, नाओमी हरिस की एक्शन फिल्म ब्लैक एंड ब्लू से, स्ट्रीट डांसर ३डी को साइंस फिक्शन फिल्म टर्मिनेटर डार्क फेट, हॉरर डॉक्टर स्लीप और एक्शन एडवेंचर सोनिक द हेजहॉग से, पागलपंथी को एनीमेशन फिल्म फ्रोजेन २ से तथा ऐतिहासिक फिल्म पानीपत, फॅमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वह, दबंग ३ तथा गुड न्यूज़ को जुमांजी सीक्वल, स्टार वार्स द राइज ऑफ़ स्काईवॉकर तथा एनीमेशन स्पिएस इन डिस्गाइज़ से कड़ी चुनौती मिलेगी । इसके बाद ही पता चलेगा कि हॉलीवुड की चुनौतियों को जीतता हुआ, कौन बॉलीवुड अभिनेता सुपरस्टार साबित होता है ?

बॉलीवुड न्यूज़ २ जून २०१९


रामजेठमलानी बनने की तैयारी में सुमित व्यास
ट्रिपलिंग सीज़न २ की अपार सफलता के बाद, सुमित व्यास अब १९५९ में देश को झकझोर देने वाले हाईप्रोफाइल नानावती मर्डर केस की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। कमांडर कावस मानेकशॉ नानावती को उनकी पत्नी के प्रेमी, प्रेम आहूजा के ह्त्या के लिए गिरफ़्तार किया गया था। इस मामले को सबसे ज्यादा हाई-प्रोफाइल मर्डर केस  माना जाता है। कोर्ट के ट्रायल के दौरान मशहूर वकील और सांसद रहे राम जेठमलानी ने पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की मदद की थी। वेब सीरीज वर्डिक्ट में सुमित व्यास इन्ही लीजेंडरी वकील राम जेठमलानी की भूमिका में नजर आएंगे। अपनी इस भूमिका के बारे में सुमित बताते हैं, “जेठमलानी की भूमिका निभाना बेहद ज़िम्मेदारी का काम है। मैं इसे अच्छी तरह जाने बिना एक लिविंग लीजेंड के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता ।हालाँकि खराब स्वस्थ्य की वजह से सुमित और निर्माताओं का जेठमलानी से मिल मुमकिन नहीं था, इसके बावजूद सुमित ने राम जेठमलानी के जीवन और काम को अच्छी तरह समझने हरचंद कोशिश करने का फैसला किया है । उन्होंने सुसेन एडेलमैन द्वारा लिखित राम जेठमलानी की बायोग्राफी 'रिबेल: अ बायोग्राफी ऑन राम जेठमलानी' को कई बार पढ़ा है । अब यह तो सीरीज स्ट्रीम होने के बाद ही पता चलेगा कि सुमित व्यास खुद को रामजेठमलानी की भूमिका में कितना ढाल पाए हैं !

संतोषी के बैडबॉय बनेंगे मिथुन के बेटे
निर्माता साजिद कुरैशी ने, जब अपनी बेटी अमरीन को हिंदी फिल्मों की नायिका बनाने के लिए फिल्म बनाने का फैसला किया तो निर्देशन की कमान राजकुमार संतोषी को सौंप दी । कभी, सनी देओल के एक्शन अवतार को उभारने वाले राजकुमार संतोषी, इस बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं । राजकुमार संतोषी अपनी इसी फिल्म में, मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे नमषी चक्रवर्ती को बैडबॉय बनाने जा रहे हैं । दरअसल अमरीन कुरैशी और नमषी चक्रवर्ती की रोमांटिक जोड़ी की फिल्म का टाइटल बैडबॉय है । इस फिल्म की कहानी को फटा पोस्टर निकला हीरो और अजब प्रेम की गज़ब कहानी की लाइन पर रोचक और रोमांटिक बताया जा रहा है । बताते हैं कि संतोषी ने साजिद कुरैशी की बेटी और मिथुन के बेटे को भी तमाम ऑडिशन लेने के बाद ही फिल्म के रोमांटिक जोड़े के लिए चुना है । बैडबॉय की शूटिंग बंगलूर में शुरू हो चुकी है । फिल्म का ६५ दिनों का शिड्यूल बंगलूर में पूरा करने के बाद, मुंबई में संक्षिप्त शिड्यूल पूरा किया जाएगा । इसके बाद कुछ गानों की शूटिंग विदेशी धरती पर की जायेगी । साजिद कुरैशी, अपनी फिल्म बैडबॉय को इसी साल दीवाली पर रिलीज़ करने जा रहे हैं । दीवाली में एक दूसरे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल ४ की रिलीज़ भी तय है । देखिये, साजिद और साजिद का यह टकराव बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाता है ?

मेन इन ब्लैक को सिद्धांत चतुर्वेदी और सान्या मल्होत्रा की आवाज़
१९९७ में, टॉमी ली-जोंस के एजेंट के और विल स्मिथ के एजेंट जे के साथ शुरू मेन इन ब्लैक फ्रैंचाइज़ी की फ़िल्में अब इंटरनेशनल हो गई हैं। मेन इन ब्लैक सीरीज की पहली तीन फिल्मों का निर्देशन बैरी सोंनेनफ्लेड ने किया था। इन तीनों ही फिल्मों को पूरी दुनिया के साथ साथ भारत में भी बड़ी सफलता मिली थी। भारत में इन तीनों फिल्मों को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था। चूंकि, मेन इन ब्लैक अब इंटरनेशनल हो गई है। अब  फिल्म में टॉमी ली-जोंस और विल स्मिथ की जोड़ी नज़र नहीं आएगी। इस फिल्म को युवा स्पिन-ऑफ दिया गया है। अब फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ और टेसा थॉम्पसन एजेंट एच और एजेंट एम की भूमिका करते नज़र आएंगे। इन दो ब्रिटैन के इन दो युवा एजेंट को हिंदी में आवाज़ बॉलीवुड के मशहूर गली बॉय एमसी शेर और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा देंगे। क्रिस हेम्सवर्थ और टेसा थॉम्पसन जैसे हॉलीवुड सितारों को आवाज़ देना, इन दोनों युवा एक्टर्स के लिए फख्र की बात है। क्रिस (थॉर) और टेसा (वलकीरी) की जोड़ी थॉर रग्नारोक और अवेंजर्स एन्डगेम में खूब जमी थी। दुनिया के दर्शक इस जोड़ी को एक साथ ज़्यादा फिल्मों में देखना चाहते हैं। सिद्धांत और सान्या को उनकी यह केमिस्ट्री हिंदी में आवाज़ दे कर झलकानी होगी।  मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल १४ जून को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है । 

आतंकवाद पर नीरज पाण्डेय की सीरीज 
नीरज पाण्डेय की फ़िल्में आतंकवाद पर केन्द्रित होती हैं । अ वेडनेसडे, बेबी और नाम शबाना के तमाम चरित्र आतंकवाद के खिलाफ थे । उनकी फिल्म बेबी का एक आतंकवादी पाकिस्तान में छिपे आतंकी मसूद अज़हर से प्रेरित था । अब, नीरज पाण्डेय इसी मसूद अज़हर के भारत में किये गए कारनामों पर सीरीज बनाने जा रहे हैं । यह सीरीज २००१ में संसद भवन पर आतंकी हमले में मसूद अजहर की भूमिका पर सिलसिलेवार होगी । पिछली फिल्म ऐयारी के फ्लॉप होने के बाद, नीरज का इरादा इस विषय से हट कर फिल्म बनाने का था । उन्होंने अजय देवगन को ध्यान में रख कर चाणक्य की पटकथा लिखी थी । मगर, अजय देवगन की व्यस्तता के कारण, फिलहाल उन्हें इस प्रोजेक्ट को पीछे धकेलना पडा है । नीरज पाण्डेय इस खाली समय का उपयोग वेब सीरीज को बनाने में करेंगे । इस फिल्म की स्टारकास्ट में परेश रावल और जिमी शेरगिल को शामिल किया गया है । खबर है कि सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में आतंकी अबू उस्मान की भूमिका करने वाले ईरानी एक्टर सज्जाद देलाफरूज़ को खल भूमिका में लिया जा रहा है । संभव है कि वह इस सीरीज में मसूद अजहर की ही भूमिका करें । इस लेख के प्रकाशित होने तक सीरीज की शूटिंग शुरू भी हो चुकी होगी । 

डिंपल की हॉलीवुड फिल्म टेनेट
सत्तर के दशक की बॉबी गर्ल डिम्पल कपाडिया से कौन नहीं डाह करना चाहेगा ! कभी बॉलीवुड की बड़ी और अभिनयशील एक्ट्रेस मे शामिल डिंपल कपाडिया इधर हिंदी फिल्मों में नज़र नहीं आ रही थी । उन्हें कभी अपनी बेटी और दामाद के साथ या हाल ही में भतीजे करण कपाडिया की फिल्म ब्लैक की रिलीज़ के दौरान देखा गया था । उनकी पिछली हिंदी फिल्म वेलकम बेक २०१५ में रिलीज़ हुई थी । ऐसा सुना जा रहा था कि वह अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में खास भूमिका कर रही हैं । लेकिन, अब उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली खबर यह है कि वह हॉलीवुड की एक फिल्म टेनेट में नज़र आने वाली है । निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की स्पाई एक्शन फिल्म में डिंपल की भूमिका हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन, आरोन टेलर-जॉनसन और माइकल कैन के साथ साथ है । डिंपल ने जब यह फिल्म साइन की, उस समय उन्हें खुद फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बहुत कुछ नहीं मालूम था । नोलान और उनके कास्टिंग डायरेक्टर ने डिंपल की पुरानी फुटेज देख कर, उन्हें इस रोल के लिए चुना था । ख़ास बात यह है कि पहली नज़र में राजकपूर की बॉबी बन गई डिंपल को कभी भी ऑडिशन नहीं देना पडा । लेकिन, क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म के लिए उन्हें पहली बार ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना पडा । टेनेट १७ जुलाई २०२० को रिलीज़ होगी।

क्या खुद को स्क्रीन पर उतारेंगे आयुष्मान खुराना ?
कभी टेलीविज़न पर शो होस्ट करके शोहरत पाए, आयुष्मान खुराना का सितारा बड़ी तेज़ी से बुलंद हुआ है । उन्हें निर्माता जॉन अब्राहम ने पहला मौका फिल्म विक्की डोनर में दिया था । इस फिल्म में आयुष्मान ने एक गीत भी गया था । फिल्म हिट हुई और वह गीत भी पॉपुलर हुआ । बाद में उन्हें कुछ दूसरे गीत भी गाये । वह लेखक भी हैं । उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ एक किताब क्रेकिंग द कोड लिखी है । यह किताब दिल्ली के एक लडके के मुम्बई की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की दास्तान है । यह कहानी आयुष्मान खुराना के जीवन पर ही लिखी गई है । अब इस किताब पर रोडीज के रघुराम एक सीरीज बनाना चाहते हैं । क्या इस सीरीज में, आयुष्मान खुराना खुद की भूमिका करेंगे ? किताब पर सीरीज की बात शुरूआती दौर में हैं । रघुराम के लेखकों की टीम काम कर रही है कि इसे सीरीज में किस प्रकार से उतारा जाए । यह भी खबर थी कि इस सीरीज को विकसित और निर्देशित करने के लिए ताहिरा को लिया जा सकता है । लेकिन, ताहिरा खुद अपनी फिल्म में व्यस्त है । उनकी यह फिल्म उनकी मौलिक पटकथा और कहानी पर आधारित होगी । अलबत्ता, यह दूसरी बात होगी कि वेब सीरीज में खुद को करते हुए, आयुष्मान खुराना नज़र आयेंगे या नहीं !

प्रभुदेवा की देवी तमन्ना की ख़ामोशी !
प्रभुदेवा और तमन्ना भाटिया की जोड़ी की पहली हिंदी फिल्म ख़ामोशी की रिलीज़ जून तक के लिए टाल दी गई है । ख़ामोशी का ३१ मई के बजाय जून में रिलीज़ किये जाने का दक्षिण कनेक्शन है । ख़ामोशी में प्रभुदेवा गूंगी बाहरी तमन्ना को डराते हैं । लेकिन, दक्षिण में यह जोड़ी रोमांस करती है । इन दोनों ने पहली बार, २०१६ में रिलीज़ तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म देवी में रोमांस किया था । इस फिल्म की सीक्वल फिल्म देवी २, ख़ामोशी की ओरिजिनल रिलीज़ की तारीख़ ३१ मई को रिलीज़ हो रही थी । दक्षिण में एक स्टार कास्ट की दो दो फिल्मों का रिलीज़ होना उचित नहीं समझा गया । अब ख़ामोशी, सलमान खान की फिल्म भारत की रिलीज़ के कुछ दिनों बाद, १४ जून को रिलीज़ होगी ।  यह चिंता का विषय हो सकता है । लेकिन, अगर ख़ामोशी ३१ मई को भी रिलीज़ होती तो भी इसे सिर्फ पांच दिनों का कारोबार करने का ही मौक़ा मिलता । क्योंकि, भारत ५ जून को रिलीज़ हो रही है । चक्री टोलेती की उच्च सिनेमा तकनीक से बनी, सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ख़ामोशी अपने कथ्य के बल पर आगे के दिनों में अच्छा कारोबार कर सकती है । दक्षिण में, प्रभुदेवा और तमन्ना की डांसिंग जोड़ी काफी मशहूर है । क्या इस जोड़ी को हिंदी फिल्मों में भी सफलता मिलेगी ?

मीजान और शर्मीन- भंसाली की प्रतिभाशाली जोड़ी !
मंगेश हडावले निर्देशित फिल्म मलाल का ट्रेलर, अब तक १ करोड़ बार देखा जा चुका है। इस फिल्म से मीजान और शर्मीन की नई जोड़ी डेब्यू कर रही है। इस जोड़ी पर तमाम निगाहें इस लिए हैं कि इस जोड़ी को संजय लीला भंसाली द्वारा पेश किया जा रहा है। भंसाली ने ही, २००७ में फिल्म सावरिया से, ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को पेश किया था। उनकी फिल्मों में काम करने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का करियर आसमान छू रहा है। मीजान और शर्मीन भी स्टार किड्स की श्रेणी में आते हैं। मीजान, पुराने जमाने के कॉमेडियन जगदीप के पोते हैं तथा शर्मीन संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्मों की परम्परा में मलाल भी एक रोमांस फिल्म है, लेकिन बिलकुल अलग तरह के। इस रोमांस की शुरुआत टकराव और तकरार से होती है, जो बाद में गहरे रोमांस में बदल जाती है। संजय लीला भंसाली ने, मलाल के लिए चुन लेने के बाद मीजान और शर्मीन को मीडिया और सोशल साइट्स से बिलकुल अलग रखा है। इसीलिए इन दोनों के चेहरे में नयापन है। फिल्म जब रिलीज़ होगी, तब मालूम पड़ेगा कि इन नए चेहरों के भीतर कितने प्रतिभा है!

क्या ! जॉन अब्राहम की नायिका दिव्या कुमार !!
जॉन अब्राहम की, २०१८ में रिलीज़ हिट फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल बनाए जाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । सत्यमेव जयते में, जॉन अब्राहम की नायिका आइशा शर्मा थी । लेकिन सीक्वल में उनकी नायिका दिव्या खोसला कुमार होंगी । यह चुंकाने वाला चुनाव है । दिव्या खोसला कुमार, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी है । वह दो फ़िल्में यारियां और सनम रे का निर्देशन कर चुकी हैं । सबसे ख़ास बात यह है कि दिव्या ने २००४ में, जब वह दिव्या खोसला हुआ करती थी, अनिल शर्मा निर्देशित और अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल अभिनीत फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से फिल्म डेब्यू किया था । लेकिन, इस खूबसूरत अदाकारा ने, इस फिल्म के तुरंत बाद फिल्मों को अलविदा कह दी और २००५ में, भूषण कुमार से शादी कर ली । उन्होंने यकायक फिल्मों को अलविदा क्यो कहा, यह आज भी रहस्य है । लेकिन, यही दिव्या कुमार अब ३७ साल की उम्र में वापसी करने जा रही हैं। मिलाप जवेरी ने, दिव्या के लिए फिल्म की कहानी से गहराई से जुड़ी हुई सशक्त भूमिका लिखी है । फिल्म में उन्हें देखना दिलचस्प होगा ।  

Saturday, 1 June 2019

आर्टिकल १५ का ट्रेलर


एल्बम खुदा और यादें - गीत बेवफा


तमिल फिल्म गोरिल्ला का ट्रेलर


लेखक-निर्देशक डॉन सैंडी की तमिल डकैती फिल्म गोरिल्ला की कहानी दिलचस्प लगती है ।

निठल्लों का एक गैंग बैंक में डकैती डालने की योजना बनाता है। इस डकैती में वह एक  चिंपांज़ी की मदद लेते हैं। क्या यह गैंग  कामयाब होता है ? क्या उनकी डकैती के आड़े वह चिंपांज़ी आ जाता है

तमिल डकैती थ्रिलर कॉमेडी फिल्म गोरिल्ला को देखते समय दर्शकों को इन सभी सवालों का जवाब हँसते- हंसाते और सांस अटकाते हुए मिल जाएगा।

गोरिल्ला डॉन सैंडी की दूसरी फिल्म है।  वह इसके पहले महाबलीपुरम का लेखन-निर्देशन कर चुके हैं। 

गोरिल्ला में जीवा, शालिनी पांडेय, राधा रवि, योगी बाबूराजेंद्रन, आदि डकैती डालने वाले गिरोह के सदस्य हैं। 

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar in Spain meeting Football Legends

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar with David James 


The 2018/19 Season of the UEFA Champions League is all set to end with a high-octane match between European football super-houses Liverpool FC and Tottenham Hotspur FC.

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar with Gaizka Mendieta

As UEFA’s Official Guest from India, Farhan Akhtar and Shibani Dandekar toured the iconic Wanda Metropolitan Stadium yesterday.

Farhan Akhtar with Cafu 

Today, the couple watched a football match played between the Footballing Legends followed by a meet and greet session with the legends themselves.

Farhan Akhtar with Alassandro Del Piero

Watch the UEFA Champions League Final (Liverpool FC vs Tottenham Hotspur FC) live and exclusive in India on SONY TEN 2 (English) and SONY TEN 3 (Hindi) on 2nd June 2019 at 12:30AM.


Farhan Akhtar with Robert Pires

म्यूजिक विडियो Tu Mujhme Jee Raha Hai- जसवंत देव श्रेष्ठा


चतुरनाथ को ईद का तोहफा



शुक्रवार (३१ मई) एक समुदाय विशेष के लिए खास था। देश के बड़े मुसलमान समुदाय के रोज़े चल रहे हैं। रमज़ान का यह आखिरी शुक्रवार है, जिसे अलविदा जुमा कहते है। कुछ लोग इसको छोटी ईद भी कहते हैं।

इस अलविदा जुमा ने हिंदी फिल्म चतुरनाथ को खास बना दिया है। फिल्म ३१ मई को आल इंडिया प्रदर्शित हुयी है। निर्माता को सिनेमाघरों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक हर जगह फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिली  है। ३१ मई को फिल्म प्रदर्शित करते हुए निर्माता डर रहे थे कि, अगले हफ्ते सलमान खान की 'भारत' रिलीज़ हो रही है। फिल्म को ५ दिन में सिनेमाघरों से निकाल दिया जायेगा। किन्तु शानदार ओपनिंग मिलने से इस फिल्म को अगले सप्ताह भी अपने सिनेमाघरों में चलाने का वादा सिनेमा मालिकों ने किया है। अब यह फिल्म 'भारत' के साथ भी स्क्रीन शेयर करेगी. भले डेली एक शो ही फिल्म को मिले।

आपको बता दें कि, आर्गन एंटरटेनमेंट की फिल्म 'चतुरनाथ' में पीपली लाइव फेम ओंकारदास मानिकपुरी पहली बार लीड रोल में दिखेंगे। उनका फिल्म में चतुरनाथ के टाइटल रोल के साथ तीन किरदार है। इसी फिल्म में स्पेन की प्रसिद्द नृत्यांगना-अभिनेत्री नीरा सुआरेज़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। फिल्म में ओंकारदास और नीरा सुआरेज़ के अलावा उत्तर प्रदेश के कलाकार देश दीपक, राजेश मौर्या, अरविन्द अग्रवाल, लल्लन लहिरी, मनोज अग्रवाल,  महिमा तिवारी, कंचन भारद्वाज, आरती, अखिलेश गौड़ आदि ने अहम् भूमिका निभायी है।

फिल्म का संगीत सिंह ब्रदर्स और डीजे भरली ने दिया है, गीत लिखे हैं सुप्रसिद्ध गीतकार पंडित किरण मिश्र, एस आर भारती और निरंजन ने। कैमरामैन पप्पू के शेट्टी और एडिटर दीपक गुप्ता है। फिल्म के प्रचार- प्रसार की जिम्मेदारी वनअप रिलेशन्स पीआर एजेंसी ने संभाली है। फिल्म को सीबीऍफ़सी ने यू / ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म हास्य और मनोरंजन से भरपूर है। कॉमेडी के साथ एक्शन है, इमोशन है, ड्रामा है। इस फिल्म के  निर्माता अरविन्द अग्रवाल और निर्देशक स्वदेश है। 

तेलुगु फिल्म HIPPI यानि बॉक्सिंग के साथ घपाघप चुम्बन


निर्माता  Kalaippuli S Thanu के बैनर V Creations के अंतर्गत बनाई गई रोमकॉम फिल्म हिप्पी भरपूर मसाला फिल्म है।  फिल्म RX 100 से मशहूर अभिनेता Karthikeya और Digangana Suryavanshi की जोड़ी वाली इस तेलुगु फिल्म में हर बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग सीन के बाद इस जोड़ी के ज़ोरदार चुम्बन हैं।  फिल्म को रोमकॉम बताया जा रहा है, लेकिन ट्रेलर से यह एक्शन फिल्म लगती है।

कार्तिकेय को, २०१८ में रिलीज़ फिल्म RX 100 से बड़ी सफलता मिली थी।

फिल्म में कार्तिकेय की नायिका दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) हिंदी टेलीविज़न सीरियलों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उनका टीवी करियर २००२ में सोनी के शो क्या हादसा क्या हकीकत की बाल भूमिका करके हुआ था। उन्हें स्टार प्लस के शो एक वीर की अरदास वीरा की वीरा बलदेव सिंह की भूमिका से पहचान मिली।

दिगांगना का हिंदी फिल्म डेब्यू गोविंदा (Govinda) की फिल्म फ्राईडे (Fryday) से हुआ था। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म जलेबी (Jalebi) भी रिलीज़ हुई । इस साल उनकी गोविंदा के साथ एक दूसरी फिल्म रंगीला राजा (Rangeela Raja) भी रिलीज़ हुई । यह तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई ।

इसके बाद, दिगांगना ने दक्षिण का रुख किया । अब वह तेलुगु फिल्म हिप्पी में कार्तिकेय की नायिका बन कर आ रही हैं । क्या हिप्पी में Digangana Suryavanshi का हिप्पी अवतार, उन्हें करियर की पहली हिट फिल्म दिला पायेगा ! 

कार्तिकेय और दिगांगना सूर्यवंशी के अलावा जज़्बा सिंह और जेडी चक्रवर्ती भी दूसरी महत्वपूर्ण  भूमिकाओं में हैं। फिल्म हिप्पी के लेखक निर्देशक टीएन कृष्णा हैं। 

Kabir Singh के लिए मिथुन और अरिजीत सिंह