Monday 29 July 2019

अब ९ अगस्त को बनेगी जबरिया जोड़ी


निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने, अपनी फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi) को २ अगस्त के बजाय ९ अगस्त को रिलीज़ करने का फैसला किया है।  इस प्रकार से, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की जबरिया जोड़ी अब एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों में बनती नज़र आएगी।

जबरिया जोड़ी को एक हफ्ते बाद रिलीज़ करने का फैसला समझ से बाहर है।  जबरिया जोड़ी का प्रचार जम कर किया जा रहा था।  फिल्म के आइटम सांग जिला हिलेला ने  दर्शकों को हिलाना भी शुरू कर दिया था।  ऎसी दशा मे, सिर्फ पांच दिन पहले ऐसा फैसला लेने का एक ही काऱण नज़र आता है कि एकता कपूर अपनी दो फ़िल्में लगातार हफ्ते में रिलीज़ नहीं होने देना चाहती थी। लेकिन, एकता कपूर तो शातिर निर्माता है।  क्या उन्हें इस स्थिति की जानकारी पहले से नहीं थी ?


संभव है कि एकता कपूर का यह फैसला, फिल्म जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya) को एक हफ्ते का फायदा पहुंचाने के लिए हो।  क्योंकि, जजमेंटल है क्या को दर्शक पसंद करने लगे हैं।  यह फिल्म एक दूसरे खुले वीकेंड में कुछ ज़्यादा कमाई कर सकती है।  मगर पेंच यह है कि २ अगस्त को सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhaana) रिलीज़ हो रही है।  गुप्त रोगों का इलाज़ करने वाले शफाखाना  चलाने वाली बेबी बेदी यानि सोनाक्षी सिन्हा को कुछ बालिग़ शब्द बोलते देखना, दर्शकों के लिए थ्रिल की मानिंद हो सकता है।  


जहाँ तक जबरिया जोड़ी को ९ अगस्त को रिलीज़ होने के फायदे की बात है, ऐसा कोई फायदा होते नज़र नहीं आ रहा।  ९ अगस्त को राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) की एक्शन थ्रिलर फिल्म प्रणाम (Pranaam) के अलावा रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal) की हॉरर फिल्म मुश्किल फियर बिहाइंड यू (Mushkil Fear behind You) रिलीज़ हो रही है।  एक्शन, थ्रिलर और हॉरर फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग है।  रजनीश  दुग्गल हॉरर फिल्मों के हीरो के तौर पर मशहूर है।  राजीव खंडेलवाल की फिल्मों को देखना अलग अनुभव वाला होता है।


क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की कुछ ख़ास सफल नहीं जोड़ी राजीव खंडेलवाल और रजनीश दुग्गल की फिल्मों का मुक़ाबला कर पाएगी ? इसी सवाल के जवाब में जबरिया जोड़ी की सफलता या असफलता का रहस्य छुपा हुआ है।  

Sunday 28 July 2019

Anil Kapoor, The favourite meme of millennials


A picture of superstar Anil Kapoor had the caption, "One cannot look 30-years old at the age of 63, unless it's Anil Kapoor." Another one said, "Anil Kapoor looks younger than young Anil Kapoor himself."

These are part of hundreds of memes generated everyday on social media talking about how the superstar doesn't seem to be ageing at all.  Clearly he is the favourite and perhaps the youngest meme on Internet.

Every youngster wants to be as fit and fine as Anil Kapoor and many even follow his diet and workout routines.

Anil Kapoor has always been an inspiration for the youngsters. His fitness and infectious energy can give any new kid on the block a run for his money. No wonder that his style and personality has given major goals to the millennials.

In more recent news, the FaceApp took the internet by storm with people showing people an older version of themselves. While many Bollywood celebrities shared their version, it started a frenzy of memes on the forever young Anil Kapoor.

Twitter-verse was full of memes on how every actor can grow old with the FaceApp but not Anil Kapoor, who is looks younger than most of his younger co-stars.

Talking about the same, he said, "I’m so amused and entertained by people’s creativity! Just when I think they would’ve run out of memes to make about me, they surprise me with yet another hilarious take! It’s quite flattering and humbling honestly. I’m happy that I’m able to entertain and maybe even inspire people of all ages, even when I’m not trying!"

राष्ट्रीय सहारा २८ जुलाई २०१९




बॉलीवुड फिल्मों में सितारों की भीड़ में सर उठाती नायिकाएं !


इस स्वतंत्र दिवस वीकेंड पर त्रिकोण संघर्ष टल चुका है।  प्रभाष और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो, अब ३० अगस्त को रिलीज़ होगी।  अब, बॉलीवुड के दो दोस्तों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों मिशन मंगल और बाटला हाउस का ही आमना सामना होगा।  रियल लाइफ घटना पर, जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस को मिशन मंगल की नारी शक्ति से मुक़ाबला करना है।  इस फिल्म की कहानी इसरो की  पांच महिला वैज्ञानिकों की हैं, जिन्होंने भारत के मंगल पर भेजे गए यान के प्रोजेक्ट मिशन मार्स को अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारी के बावजूद सीमित बजट और समय में अंजाम तक पहुंचाया।  इसरो की इन पांच महिला विज्ञानियों की भूमिका विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन कर रही हैं।  अक्षय कुमार की भूमिका इस नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने वाले की ही है।

मुश्किलों से लड़ने का जज़्बा 
देश की स्वतंत्रता के ७२ साल मनाने वाले दिन प्रदर्शित यह फिल्म भारतीय नारी के उस सफर को बयान करने वाली है, जो हर मुश्किल में भी अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने का जज़्बा रखती है।बॉलीवुड देश की ऎसी महिला शक्ति को सलाम करता नज़र आ रहा है।  स्वतंत्रता दिवस २०१९ से स्वतंत्रता दिवस २०२० तक यह सिलसिला रुकने वाला नहीं।  १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ होने जा रही, अभिषेक दुधैया निर्देशित फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया की कहानी, भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की है, जो भुज में पाकिस्तानी हमले में ध्वस्त हो चुकी हवाई पट्टी को स्थानीय लोगों की मदद से मरम्मत करवा कर, भारतीय वायु सेना के जहाज उड़ाने का कारनामा अंजाम देता है।  लेकिन, इस काम में विजय कार्णिक यानि अजय देवगन का चरित्र इकलौता नहीं।  इस फिल्म में संजय दत्त, राणा डग्गुबाती, एमी विर्कपंकज त्रिपाठीअनुपम खेर और यशपाल शर्मा के ढेरों पुरुष चरित्र भी हैं।  लेकिन, पुरुष सितारों की इस भीड़ में भी उभर कर आती है सुंदरबेन, जो गाँव की  सरपंच है और गाँव के लोगों को विजय कार्णिक की मदद करने के लिए प्रेरित ही नहीं करती, खुद भी पाकिस्तानी सेना के हवाई हमलों के बीच भी मौजूद रहती है।  इस भूमिका को सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं।  फिल्म में परिणीति चोपड़ा की हीना रहमान की भूमिका भी ख़ास है । हीना रहमान, पाकिस्तान में भारत की जासूस है, जो भारतीय सेना को अहम सूचनाये उपलब्ध कराती है ।

सोनाक्षी का खानदानी शफाखाना 
सोनाक्षी सिन्हा, इससे पहले खानदानी शफाखाना की बॉबी बेदी की भूमिका में एक सेक्स क्लिनिक चलाती नज़र आएंगी। वह इस क्लिनिक को बढ़िया चलाने और अपने मरीज़ों को आकर्षित करने के लिए लाउडस्पीकर लेकर सड़क पर प्रचारकरती हैं। वह क्लिनिक में आये मरीज़ों के रोगों की जानकारी लेती है। वह मर्दों से वह वह सवाल पूछती है, जिसे आम तौर पर पूछने और बताने में मर्द तक हिचकते हैं। पूछा जा सकता है कि एक लड़की हो कर वह ऎसी 'गन्दी बात' क्यों करती है? लेकिन, बेबी ऐसा कर रही है तो अपने परिवार के लिए।  वह परिवार को खुशहाल रखने के लिए अपने खानदान के बंद पड़े शफाखाना को चलाने का प्रयास करती है और इसमें सफल भी होती है। इस भूमिका को परदे पर शोख, चंचल और शर्मीली सोनाक्षी सिन्हा के रूप में देखना दिलचस्प होगा ।

पुरुष प्रधान बॉलीवुड में धाक !  
हिंदी फिल्मों में भूमिकाये ही नहीं, फिल्म अभिनेत्रियाँ भी पुरुष प्रधान बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने में कामयाब हो रही है । प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड के सबसे सफल सलमान खान के स्टारडम की परवाह किये बिना, उनकी फिल्म भारत छोड़ देती है । एक समय ऐसा लगता है कि प्रियंका चोपड़ा का स्टारडम ख़त्म हो गया । लेकिन ज़ल्द ही उन्हें लेकर, निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी  स्क्रूवाला फिल्म द स्काई इज पिंक का ऐलान कर देते हैं । इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ऐसी माँ की भूमिका कर रही है, जो अपनी पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित बच्ची के देखभाल करती है और उसे मोटिवेशन स्पीकर बनने में मदद करती है । प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लैमर गर्ल की यह भूमिका में क्रांति काबिले तारीफ है ।


दीपिका पादुकोण की छपाक 
धाकड़ अभिनेत्रियों की बात की जाए तो गोलियों की रास लीला राम-लीला की लीला दीपिका पादुकोण कहाँ पीछे हैं । वह ग्लैमर से भरपूर भूमिकाये करते करते, यकायक अपने चहरे को बदसूरत बनाने में नहीं हिचकती । मेघना गुलजार की फिल्म छपाक एसिड पीड़ित लक्ष्मी अगरवाल की साहसिक कहानी है । इस भूमिका को परदे पर अंजाम देकर, दीपिका पादुकोण भी अपने साहस का परिचय दे रही हैं । यह फिल्म हर पहलू से नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है। लेकिन, जब छपाक की नायिका दीपिका पादुकोण, मीटू के अभियोगी लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम करने को तैयार होती है तो उनके प्रशंसकों को नाराज़ होना स्वाभाविक है ।

बोल्ड और अभिनयशील कंगना रनौत 
सशक्त अभिनय कर सकने वाली, बोल्ड और ब्यूटीफुल अभिनेत्री की कोई भी फिल्म नारी प्रधान हो जाती है, जब वह परदे पर आती है । कंगना रानौत ऐसी ही अभिनेत्री है । इसी शुक्रवार रिलीज़ उनकी फिल्म जजमेंटल है क्या एक ऎसी लड़की की कहानी है, जिसे ऐसा भ्रम होता है कि सामने घटी कोई घटना, उसके साथ हुई है । इस फिल्म में राजकुमार राव, अमयारा दस्तूर, जिमी शेरगिल और सतीश कौशिक के चरित्र भी है । लेकिन, दर्शकों का भरोसा कंगना रानौत पर है । वह जिस फिल्म में भी काम करेंगी, उसमे ऐसा कुछ ज़रूर होगा, जो महिलाओं के चरित्र को सशक्त करेगा। फैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फ़िल्में इसका प्रमाण है, जिन्होंने कंगना को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जितवाए । मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में केंद्रीय भूमिका से प्रशंसा बटोर चुकी कंगना रानौत की आगामी फिल्म पंगा, कबड्डी टीम के भारत का नाम रौशन करने की कहानी है । लेकिन, इस फिल्म में महिला कबड्डी टीम के संघर्ष को भी दिखाया गया । इनका नेतृत्व कंगना रानौत ही करती है । कंगना रानौत ही है कि वह धुंआधार एक्शन फिल्म धाकड़ को अपने नाम और इमेज के ज़रिये ज़बरदस्त सुर्खियाँ दिलवाती है ।

कुछ दूसरी अभिनेत्रियां और उनकी फ़िल्में 
मेन्टल है क्या से लेकरपंगा और धाकड़ तक, बॉलीवुड फिल्मों के कथानक में  नायिका बेहद ख़ास है। इन तीनों फिल्मों की मुख्य भूमिका में, कंगना रनौत हैं। लेकिन, बाकी की फिल्मों में कंगना रनौत नहीं।  इसके बावजूद इन फिल्मों की नायिका सशक्त है।  अब इन फिल्मों में चाहे बड़े सितारे हों या अभिनेताओं की भीड़ हो। सोलो फिल्म में नायिका का मज़बूत होना तो स्वभाविक है। ऎसी भूमिकाओं के लिए अभिनेत्री का भी उतना सशक्त होना ज़रूरी है । अभिषेक शर्मा की फिल्म द जोया फैक्टर की पृष्ठभूमि में क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम है । लेकिन, पूरी कहानी घूमती है,  भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली जोया सोलंकी के चेहरे के इर्दगिर्द । परदे पर इस भूमिका को सोनम कपूर कर रही है । पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो शार्पशूटर चन्द्रो तोमर और प्रकाश तोमर की रियल लाइफ पर है । इस भूमिका को तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर कर रही है । ऎसी ढेरों फ़िल्में हैं, जिनमे नायिका अपने नायक से कम नहीं । ऎसी भूमिकाओं से, अपने सशक्त अभिनय के बलबूते पर कोई भी अभिनेत्री खुद को बुलंदियों पर पहुंचा सकती है । फिल्म छिछोरे में, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन आदि के पुरुष चरित्रों के बीच सिर्फ श्रद्धा कपूर ही इकलौता महिला चरित्र है । ज़ाहिर है कि ऎसी भूमिका निगाहों में चढ़ती है । रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह में कार्तिक आर्यन के चरित्र पर भूमि पेडनेकर और अनन्या पाण्डेय के चरित्र भारी साबित हो सकते हैं । अंग्रेजी मीडियम में, इरफ़ान खान के अपोजिट करीना कपूर की भूमिका अहम् है । पानीपत और तानाजी जैसी ऐतिहासिक फिल्मों के महिला चरित्र किसी लिहाज़ से कमज़ोर नहीं हैं । स्ट्रीट डांसर ३डी में पाकिस्तानी डांसर श्रद्धा कपूर, हिंदुस्तान के वरुण धवन पर भारी पड़ सकती है । रूही अफज़ा का भूत तो जाह्नवी कपूर के ज़रिये ही अपना मक़सद पूरा कर सकेगा । इनके अलावा, गुड न्यूज़, शकुंतला देवी, बोले चूड़ियाँ और लाल सिंह चड्डा में नारी चरित्र काफी सशक्त बन पड़े हैं ।  





कुछ बॉलीवुड की २८ जुलाई २०१९


आयुष्मान खुराना के साथ गजराज राव और नीना गुप्ता
आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बधाई हो में असावधानीवश बच्चा पैदा करके, आयुष्मान खुराना के किरदार को शर्मिंदा करने वाली गजराज राव और नीना गुप्ता की जोड़ी, कुछ ज़्यादा सावधान रहेगी।  आयुष्मान खुराना की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान की सीक्वल फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में नीना गुप्ता और गजराज राव फिर  आयुष्मान खुराना के साथ होंगे।  यह फिल्म समलैंगिक संबंधों का अनोखा चित्रण करने वाली बताई जा रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक समलैंगिक पुरुष की भूमिका करेंगे।  फिल्म में उनका साथी, बरेली की बर्फी के राजकुमार राव हो सकते हैं। गजराज राव और नीना गुप्ता ने, बधाई हो में आयुष्मान खुराना के पिता-माँ की भूमिका की थी। शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में इसका दोहराव हो सकता है। आनंद एल राज की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया था। मगर, फिल्म के सीक्वल के निर्देशन का भार हितेश केवल्य को सौंपा गया है। हितेश ने, शुभ मंगल सावधान को लिखा था। सीक्वल फिल्म को भी हितेश ने ही लिखा है। वह एक शार्ट फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।

रजनीकांत के दरबार में नवाब !
फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल १९९३ और विरासत, हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाए और जोड़ी नंबर १ की सह नायिका रही पूजा बत्रा ने कारतूस, सरफ़रोश, मुसाफिर और लक्ष्य जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका करने वाले एक्टर नवाब शाह से शादी कर ली है। २०१७ के बाद से यह दोनों बेकार चल रहे थे। शादी के बाद लगता है नवाब शाह की तकदीर खुल रही है। टाइगर ज़िंदा है में पवन की छोटी भूमिका करने वाले नवाब शाह को रजनीकांत के दरबार में जगह मिल गई है।  नवाब शाह को, रजनीकांत की ए आर मुरुगदॉस निर्देशित फिल्म दरबार में खल भूमिका में ले लिया गया है। इस फिल्म के बुरे लोगों की कतार में नवाब शाह बॉलीवुड से तीसरे लगते हैं।  क्योंकि फिल्म में पहले से ही सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर को दुष्ट पिता-बेटा की भूमिका में लिया जा चुका है।  दरबार में, नवाब शाह, सुनील शेट्टी के दरबार में हाजिरी दिया करेंगे। तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में, दक्षिण के नयनतारा, योगी बाबू, आनंदराज, हरीश उत्तमान औरबोस वेंकट जैसे सितारे केंद्रीय भूमिका में होंगे। फिल्म मे बॉलीवुड से कुणाल खेमू, अतुल कुलकर्णी, सौरभ शुक्ल, रवि किशन जैसे नाम शामिल किये गए हैं। दरबार ९ जनवरी २०२० को रिलीज़ होगी।  उस समय मालूम पड़ेगा कि सितारों से भरी इस फिल्म में नवाब शाह का सितारा कितना बुलंद होता है !

अब डरायेंगे शाहरुख़ खान !
जब हैरी मेट सजल और जीरो की बुरी असफलता के बाद, शाहरुख़ खान फिल्मों से उचाट हैं। उनकी किसी नई फिल्म का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, वह एक के बाद एक, डिजिटल प्लेटफार्म के लिए कार्यक्रमों का ऐलान करते जा रहे हैं। नेटफ्लिक्स के लिए उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सीरीज और फ़िल्में बनाने की प्रक्रिया में हैं। इमरान हाश्मी की एजेंट भूमिका वाली वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड के बाद, शाहरुख़ खान बॉबी देओल को लेकर एक फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ का ऐलान भी कर चुके हैं । यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर प्रवाहित होगी। यह भी खबर थी कि वह किसी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर सकते हैं। अब, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक हॉरर सीरीज का ऐलान किया है। बेताल टाइटल वाली यह हॉरर सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जायेगी। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्राहम तथा सह निर्देशन निखिल महाजन करेंगे। पैट्रिक की नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर सीरीज घौल को काफी प्रशंसा मिल चुकी है। इस सीरीज में राधिका आप्टे केंद्रीय भूमिका मे थी। हॉरर सीरीज बेताल मे विनीत कुमार सिंह और आहना कुमरा मुख्य रूप से डरायेंगे। जब हैरी मेट सजल की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान ने एक हॉरर फिल्म बनाने की मंशा जताई थी। लेकिन, उनकी यह मंशा, कागज़ पर नहीं उतर सकी। संभव है कि अब नेटफ्लिक्स के लिए उनकी हॉरर सीरीज बेताल इस मंशा को पूरी कर रही हो।

अली की फिल्म में ईशान के साथ अनन्या
फ्लॉप स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ के बावजूद, चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय को फिल्मों की कमी नहीं है। वह इस समय, भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन के साथ रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह में वह की भूमिका कर रही हैं। अब, अली अब्बास ज़फर की, बतौर निर्माता पहली फिल्म की नायिका के लिए अनन्या पाण्डेय को साइन किया गया है। स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में टाइगर श्रॉफ और पति पत्नी और वह रीमेक में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करने वाली अनन्या पाण्डेय, इस अनाम फिल्म में, ईशान खट्टर के साथ रोमांस करेंगी। ईशान खट्टर की माजिद मजीदी निर्देशित फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के अलावा दूसरी फिल्म धड़क २०१८ में रिलीज़ हुई थी। निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर, अर्जुन कपूर की बहन जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस कर रहे थे। अली अब्बास ज़फर की अनाम रोमांस फिल्म का निर्देशन वरुण शर्मा करेंगे। ईशान खट्टर काफी सोच समझ कर फिल्मों का चुनाव करते हैं। वह, खुद फिल्म का चुनाव करने के ख्याल से धर्मा प्रोडक्शन्स को अलविदा बोल चुके हैं। धड़क के बाद से, वह पांच फिल्मों को नकार चुके हैं। विशाल भरद्वाज, ईशान को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन, शाहिद कपूर के कहने पर ईशान ने इस फिल्म को भी इनकार कर दिया। संभव है कि वह ज़ल्द ही अपने भाई शाहिद कपूर के साथ एक रोड मूवी में बाइकर की भूमिका में नज़र आयें।

लखनऊ में पत्नी के साथ वह की तलाश में कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन, इम्तियाज़ अली की, २००९ में रिलीज़ फिल्म लव आजकल की सीक्वल फिल्म आजकल की शूटिंग पूरी करने के बाद, लखनऊ में फिल्म पति पत्नी और वह की शूटिंग कर रहे हैं।  आजकल की तरह, पति पत्नी और वह कोई सीक्वल फिल्म नहीं, बल्कि रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म, संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता की केंद्रीय भूमिका वाली इसी टाइटल वाली फिल्म की रीमेक फिल्म है।  पिछले दिनों, कार्तिक आर्यन ने मुंबई से लखनऊ जाते समय, जहाज पर अपना एक चित्र पोस्ट करते हुए लिखा था, "चिंटू त्यागी चले लखऊ. पति  पत्नी और वह कल से।" अब उन्होंने, अपने किरदार चिंटू त्यागी का एक  फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।  इस पोस्ट में वह किसी सरकारी ऑफिस के मुलाज़िम की तरह नज़र आ रहे हैं।  इस चित्र को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "एक किरदार ... उसकी दुनिया को पीछे छोड़ना और फिर दूसरे किरदार में जाना एक दर्दनाक  मगर मज़ेदार प्रक्रिया है। यही एक अभिनेता होने का फायदा है । आपको एक जीवन में इतने सारे जीवन जीने को मिलते हैं।" कार्तिक की यह पोस्ट, उनके भिन्न भूमिकाये करने और उनको स्वाभाविक बनाने की कोशिश का नतीज़ा है। अपनी अब तक की फिल्मों में रोमांटिक पृष्ठभूमि में दिलचस्प भूमिका करने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह की भूमिका बिलकुल अलग है । ज़ाहिर है कि उससे गुजरना भी उनके लिए एक सबक जैसा होगा ।

माधवन की वापसी में खुशाली कुमार की डेब्यू की दही-चीनी
आर माधवन की वापसी के साथ खुशाली कुमार का डेब्यू दही चीनी वाला संयोग है।  जी हाँ, निर्माता भूषण, अपनी बहन और गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार का एक्टिंग डेब्यू करवाने जा रहे हैं।  इस फिल्म से, आर माधवन की बतौर रोमांटिक हीरो वापसी हो रही है।  माधवन को पिछली बार, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ( २०१५) में कंगना रनौत के मनु के रूप में देखा गया था।  इसके बाद वह एक बर्बाद बॉक्सर की भूमिका में फिल्म साला खड़ूस में नज़र आये थे।   शाहरुख़ खान की फ्लॉप फिल्म जीरो में, माधवन को कार्तिक श्रीनिवासन की छोटी भूमिका में देखा गया।  दही-चीनी, खुशाली कुमार की बतौर नायिका पहली फिल्म है।  लेकिन, वह कुछ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं।  उनके कुछ सांग्स वीडियो में मैनु इश्क़ दा लग गया रोग, रात कमाल  है, इक याद पुरानी है,  आदि हैं।  लेकिन, म्यूजिक वीडियो में डांस करने और एक पूरी लम्बाई के  फिल्म में अभिनय करने में  काफी फर्क है।  इस लिहाज़ से, खुशाली कुमार भाग्यशाली हैं कि उन्हें कैमरा के सामने माधवन जैसे  शानदार एक्टर का सपोर्ट रहेगा। माधवन, इस समय राकेट्री द नम्बि इफ़ेक्ट में व्यस्त है।  इसरो के एक वैज्ञानिक के जीवन पर, अंग्रेजी, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में माधवन ने अभिनय के अलावा निर्देशन भी किया है।  माधवन की मौजूदगी में तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दर्शकों की पसंदीदा फिल्मे बन गई थी।  क्या दही-चीनी भी दर्शकों को पसंद आएगी ? खुशाली कुमार के एक्टिंग करियर का भी सवाल है।

बॉलीवुड फिल्मों की वकालत में लक्ष्मी मांचू !
बहती गंगा में हाथ धोना तो कोई तेलुगु फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू से सीखे । दक्षिण से लेकर हिंदी बेल्ट तक विवाद पैदा हुआ शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी की प्यार को लेकर टिपण्णी पर । अपनी फिल्म कबीर सिंह (तेलुगु अर्जुन रेड्डी) में, नायिका के प्रति नायक के हिंसक व्यवहार का बचाव करते हुए संदीप ने कहा कि अगर प्यार मे कोई जोड़ा एक दूसरे को थप्पड़ नहीं मार सकता तो वह सच्चा प्यार नहीं करता। प्यार की यह व्याख्या दक्षिण की गायिका चिन्मई श्रीप्रदा और अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी में इसकी आलोचना की। इन दोनों का समर्थन किया मशहूर तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने। तभी इस विवाद में नाक घुसेड़ी खुद को हिन्दू धार्मिक ग्रंथों का जानकार बताने वाले देवदत्त पटनायक ने। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कबीर सिंह जैसा प्यार बॉलीवुड फिल्मों में तो देखा जा सकता है, लेकिन पुराणों में नहीं। अभी तक सिर्फ एक हिंदी फिल्म डिपार्टमेंट में सत्या भोसले की भूमिका करने वाली लक्ष्मी मांचू ने बॉलीवुड के बचाव में लिखा, “सभी बॉलीवुड फ़िल्में नहीं। सिर्फ एक दुखांत फिल्म बनाने वाले की फिल्म। हम लोग तो गीत संगीत और प्रेम-मोहब्बत और दोस्ती में विश्वास करते हैं।इस समय, बैंकाक में एक टीवी रियलिटी शो की शूटिंग में व्यस्त लक्ष्मी मांचू को, उनका यह कमेंट कोई दूसरी बॉलीवुड फिल्म दिला पायेगा ?

शिल्पा शेट्टी की बारह साल बाद वापसी
हिंदी फिल्म दर्शक, बाज़ीगर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को  बार फिर बड़े परदे पर अपनी फिटनेस का जलवा देख पायेंगे। वह निर्माता रमेश तौरानी  की अनाम फिल्म में दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।  इस फिल्म का निर्देशन अज़ीज़  अज़ीज़ मिर्ज़ा के बेटे हारुन कर रहे हैं।  फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, शिल्पा शेट्टी को करण जौहर की फिल्म दोस्ताना २ में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ देखा जा सकेगा।  इस प्रकार से, शिल्पा शेट्टी १२ साल बाद बड़े परदे पर पूरी लम्बाई की भूमिका में नज़र आएंगी। वह, पिछली बार, २००७ में धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने में सनी देओल की पत्नी की भूमिका की थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉबी देओल के साथ थी। इस फिल्म के बाद, शिल्पा शेट्टी को तीन फिल्मों ओम शांति ओम, दोस्ताना और ढिश्कियाऊं में आइटम सांग में देखा गया।  हारुन मिर्ज़ा की फिल्म में शिल्पा शेट्टी की भूमिका एक लेखिका की होगी।  उनकी इस लेखिका का फिल्म की कहानी में अहम् किरदार होगा।  दिलचस्प तथ्य यह है कि निजी ज़िन्दगी में भी, शिल्पा शेट्टी ने फिटनेस पर दो पुस्तकें द ग्रेट इंडियन डाइट और द डायरी ऑफ़ अ डॉमेस्टिक डिवा लिखी हैं।  यह दोनों पुस्तकें हिंदी मे भी अनुवादित हुई और खूब पॉपुलर हुई हैं।

सूर्या के लिए विलेन बने परेश रावल
दक्षिण की फिल्मों में, बॉलीवुड के विलेन की परंपरा में, परेश रावल भी शामिल होने जा रहे हैं । वह तमिल एक्टर सूर्या की अगली फिल्म सुरराई पोटरु में विलेन किरदार में होंगे।  सुधा कोंगरा निर्देशित फिल्म सुरराई पोटरु की कहानी सेना में कैप्टेन और एयर डेक्कन के संस्थापक जी आर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है।  सूर्या, फिल्म में गोपीनाथ की भूमिका में होंगे। फिल्म की कहानी में परेश रावल की भूमिका प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन्स के सीईओ की होगी, जो गोपीनाथ की एयरलाइन्स की राह में अड़ंगे डालता है ।  सूर्या की पिछली फिल्म एनजीके एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी।  उनकी अगली फिल्म कप्पन है।  इस फिल्म के बाद, वह सुधा कोंगरा की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हिंदी फिल्म दर्शकों ने सुधा की फिल्म इरुधि सुत्तरु का हिंदी संस्करण साला खड़ूस देखा होगा। परेश रावल की भूमिका का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है। पिछले दिनों ही, परेश रावल को, गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर १ के रीमेक में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ कादर खान वाली भूमिका के लिए शामिल किया गया है ।  

फिर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी
बॉलीवुड के गलियारों में सरगर्मी है।  निर्माता लव रंजन ने, अपनी एक अनाम फिल्म में, रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया है।  यह जोड़ी चार साल बाद, फिर एक साथ दिखाई देगी। जिन दिनों, अजब प्रेम की गज़ब कहानी और राजनीति जैसी हिट फिल्मों से, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी सबसे ज़्यादा रोमांटिक साबित हो रही थी, उसी दौरान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को लेकर अयान मुख़र्जी ने रोमांस फिल्म ये जवानी है दीवानी का निर्देशन किया।  रणबीर-कैटरिना की जोड़ी के सामने इस जोड़ी के हिट होने की उम्मीद बहुत कम की जा रही थी। लेकिन, ये जवानी है दीवानी सुपर हिट साबित हुई।  अब यह बात दीगर है कि इस जोड़ी की दूसरी फिल्म तमाशा बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इसके साथ ही यह जोड़ी रियल लाइफ में भी टूट गई।  तमाशा के बाद, दीपिका पादुकोण अपने गोलियों की रासलीला राम-लीला के जोड़ीदार रणवीर सिंह के सफल बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में आई।    इसीलिए बार बार अफवाहों के बाद कि रणबीर और दीपिका जोड़ी बनने जा रही है, किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी।  मगर, अब  लव रंजन ने  दीपिका को साइन कर तमाम अफवाहों को सच ठहरा दिया है। लव रंजन की यह फिल्म, वही फिल्म है, जिसका ऐलान पिछले साल अजय देवगन के  साथ किया गया था।







Friday 26 July 2019

Rajeev Khandelwal की फिल्म Pranaam का ट्रेलर

नवोदय टाइम्स २६ जुलाई २०१९





Thursday 25 July 2019

सत्ते पे सत्ता रीमेक : Katrina Kaif या Deepika Padukone !


पिछले दिनों, पत्रकारों से बात करते हुए, अभिनेत्री  कैटरीना कैफ ने इस खबर से इंकार किया कि कबीर खान की भारत द्वारा पहला विश्व कप जीतने की घटना पर फिल्म '८३ में कपिल देव की पत्नी रोमी देव की  भूमिका के लिए, उनसे बातचीत की गई थी।  इस समय, परदे पर रोमी की भूमिका दीपिका पादुकोण कर रही है। लेकिन, वास्तव में, २०१७ में, जब कबीर खान फिल्म '८३ की कास्टिंग कर रहे थेरोमी की भूमिका के लिए कैटरीना कैफ ही उनके दिमाग में  थी। कबीर  खान, बतौर डायरेक्टर कैटरीना कैफ के साथ न्यू यॉर्क, एक था टाइगर और फैंटम कर चुके थे।  वह रोमी के किरदार को थोड़ा लचीला बना कर, उसमे कैटरीना कैफ को फिट करना चाहते थे।

कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण !
अब कबीर खान की फिल्म '८३ में, रणवीर सिंह के कपिल देव की रोमी कैटरीना कैफ नहीं, दीपिका पादुकोण बन गई।  कुछ ऐसा ही फराह खान और रोहित शेट्टी की, १९८२ की अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक के साथ होता नज़र आ रहा है। पहले खबर थी कि फराह खान निर्देशित सत्ते पे सत्ता रीमेक में हृथिक रोशन के साथ उनकी बैंग बैंग गर्ल कैटरीना कैफ, नायिका होंगी।  लेकिन, बाद में दीपिका पादुकोण का नाम भी  सामने आ गया। खबर पुख्ता थी कि दीपिका पादुकोण फिल्म सत्ते पे सत्ता में हृथिक रोशन की नायिका होंगी।
या दोनों ही !

दो मायने 
लेकिन, इन तमाम खबरों से दो मायने निकल कर आते है कि फिल्म में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण दोनों ही हैं । मतलब कि सत्ते पे सत्ता में रोहित शेट्टी के साथ सूर्यवंशी कर रही कैटरीना कैफ भी है और फरहा खान के साथ हैप्पी न्यू ईयर में शाहरुख़ खान की नायिका दीपिका पादुकोण भी है।  लेकिनवास्तव में  सच क्या है ? हृथिक रोशन की नायिका कैटरीना कैफ है या दीपिका पादुकोण पहली बार उनकी नायिका बनेंगी ! या फिर दोनों ही !

हृथिक रोशन के साथ कैटरीना भी और दीपिका भी
वैसे खबर यह सच्ची लग रही है कि सत्ते पे सत्ता में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण, दोनों ही हृथिक रोशन की नायिका बनाई जाएंगी।  जिन लोगों ने १९८२ की सत्ते पे सत्ता देखी है, उन्हें याद होगा कि सात भाइयों की छः प्रेमिकाओं की लीडर रंजीता थी और हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन के विजय की पत्नी बनी थी । रंजीता एक अमीर पिता की इकलौती अपाहिज लड़की थी, जिसे उसका चाचा मारवा देना चाहता था। इसके लिए वह नायक रवि का हमशक्ल चुनता है।

दोहरी भूमिका के लिए
रंजीता के इस अपाहिज किरदार को कोई कैटरीना या दीपिका कर सकती है। चूंकि, रवि और बाबू हमशक्ल है, ऎसी दशा में अमिताभ बच्चन की तरह हृथिक रोशन की भूमिका भी दोहरी होगी।  उस दशा में, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण, दोनों ही हृथिक रोशन की नायिका होंगी।  क्योंकि क्लाइमेक्स में हमशक्ल बाबू रंजीता के अपाहिज किरदार से मोहब्बत करने लगता है  और उसे चाचा के हाथों मारे जाने से बचाता है।

दर्शको के लिए स्ट्रेसबस्टर Sunil Grover


सुनील ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत नब्बे के दशक में टीवी शो फुल टेंशन में दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी के साथ की थी। बहुत कम लोगों को पता था कि इन वर्षों में, वह न केवल हमारे देश के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन में से एक बन जायेंगे, बल्कि लोगों को गंभीर तनाव और पुराने अवसाद से उबरने में भी मदद करेंगे ।

जब अभिनेता हाल ही में दुबई में  एक लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के लिए तैयार थे तब एक महिला उसके पास गई। उसने खुद को टेंशन से  बाहर निकालने के लिए सुनील का धन्यवाद कर, सुनील को आश्चर्यचकित कर दिया । सुनील कहते हैं, "एक अभिनेता के रूप में, खुदको  को दूसरों के जीवन पर होने वाले प्रभाव का एहसास नहीं होता है क्योंकि हम ज्यादातर स्टूडियो जैसे बंद वातावरण में काम कर रहे होते है, लेकिन जब आप लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं, तो यह बहुत सुंदर होता है।

अभिनेता जो आखिरी बार सलमान खान के साथ भारत में देखे गए, बताते  है कि ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है, "कुछ दिन पहले, मैं एयरपोर्ट लाउंज में एक उड़ान पकड़ने के लिए इंतजार कर रहा था जब एक महिला मेरे पास आई और यह स्वीकार किया कि उसे 100 मिलीग्राम डिप्रेशन की गोलियां लेती थी, लेकिन मेरे टीवी के कारण अब यह दस मिलीग्राम तक कम हो गई है। शो और लाइव एक्ट करते समय के साथ मैंने महसूस किया है कि हास्य लोगों को तनाव से दूर करता  है। मेरे लिए, कॉमेडी एक दवा है और जो आपको हँसाती है, वह एक फार्मेसी है।"

ऋषि कपूर से लेकर अक्षय कुमार और वरुण धवन तक, कई पीढ़ियों के अभिनेताओं ने माना है कि एक अभिनेता के लिए सबसे मुश्किल काम लोगों को हंसाना है। "हाँ, कॉमेडी मुश्किल है और एक कॉमेडियन होना कठिन है," वह स्वीकार करते हैं। जब उनसे पूछा गया की वह कॉमेडी में कैसे आये , और वह जवाब देते  है की , “यह स्वाभाविक रूप से मेरे अंदर से आता है, एक बच्चे के रूप में मेरे  परिवार के सदस्यों और शिक्षकों की नकल करता था और धीरे-धीरे चौराहों की प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था और मुझे पता चले  इससे पहले, यह मेरा पेशा बन गया था, "वह मुस्कुराता है।  मैंने बहुत कम उम्र में अभिनेता बनने का फैसला किया और मैंने आठवीं कक्षा में प्रतियोगिता में भाग लिया था । मुझे अपने प्रदर्शन को सात मिनट तक सीमित करना था, लेकिन समय का ध्यान नहीं रहा । मुझे चेतावनी की घंटी भी नहीं सुनाई दी क्योंकि मैं केवल अपने सामने बैठे लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रहा था जो हंस रहे थे। मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि मैं 12 मिनट के लिए मंच पर था, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी सबसे बड़ी जीत है क्योंकि मैं दर्शकों को इतने लंबे समय तक पकड़ सकता था, "वह यह याद करते हुए कहते हैं कि तब  उन्हें हास्य की शक्ति का एहसास हुआ। "मुझे अभी भी उस चरित्र का नाम, मरियाल सिंह पिसादिरम याद है।"

सुनील ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें कैप्शन "डी 3" लिखा हुआ था, जिसमें उन्होंने सलमान के पुलिस-ड्रामा, दबंग 3 मैं भी नज़र आएंगे।"|

भूल भुलैया में क्यों गुम हुआ Kartik Aryan का रोमांस !


अभिनेता कार्तिक आर्यन, इस समय दोस्ताना २ में जाह्नवी कपूर के साथ, पति पत्नी और वह में अनन्या पाण्डेय और भूमि पेडनेकर के साथ और आजकल में सारा अली खान के साथ रोमांस कर रहे हैं। आजकल के युवाओं की धड़कन बनी इन अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करना, कार्तिक आर्यन के असली रोमांटिक हीरो होने की निशानी है।

पांचवी हसीना से रोमांस 
लेकिन, ऐसा लगता है कि कार्तिक आर्यन फिलहाल एक पांचवी हसीना से परदे पर रोमांस करने का मौका खो चुके हैं। यह हसीन चेहरा दिशा पटानी का है। कार्तिक आर्यन और दिशा पटानी को लेकर निर्देशक अनीस बज्मी एक कॉलेज रोमांस फिल्म शुरू करना चाहते थे। उस समय तक फिल्म का टाइटल तय नहीं था। लेकिन, बात पक्की थी। फिल्म की शूटिंग भी इस साल की आखिरी तिमाही में शुरू हो जानी थी। 

आड़े आया दोस्ताना और भूल भुलैया 
लेकिन, आड़े आ गया दोस्ताना। इसी बीच करण जौहर की फिल्म दोस्ताना २ की शूटिंग अक्टूबर से शुरू किया जाना तय हो गया। इस फिल्म के बाद, जनवरी २०२० से, भूल भुलैया २ की शूटिंग भी शुरू होनी थी। कार्तिक आर्यन, यह सभी फ़िल्में पहले से ही साइन कर चुके थे। ऐसे में, कार्तिक आर्यन के सामने तारीखों की समस्या पैदा हो रही थी।

अनीस बज़्मी ने निकाला 
कार्तिक आर्यन को, दिशा पटानी की रोमांस की भूल भुलैया से निकालने का काम किया अनीस बज्मी ने। अनीस बज्मी ही अनाम रोमांस फिल्म और भूल भुलैया २ का निर्देशन कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी के बीच बातचीत के बाद यह तय पाया गया कि फिलहाल रोमांस को टाला जाए और हॉरर कॉमेडी की भूल भुलैया में ही खोया जाए। इसके साथ ही रोमांस फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए टाल दी गई।