Wednesday, 26 February 2020

अब हीरोपंथी दिखाएंगे बागी Tiger Shroff


टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म फ्रैंचाइज़ी बागी ३ की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है। अब इस फिल्म के  पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। बागी ३ को ६ मार्च को रिलीज़ हो रही है । लेकिन, बागी ३ की रिलीज़ से पहले ही टाइगर श्रॉफ को हीरोपंथी दिखाने का मौक़ा दिया जा रहा है।

टाइगर की डेब्यू हीरोपंथी
टाइगर श्रॉफ का हिंदी फिल्म डेब्यू २०१४ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म हीरोपंथी से हुआ था। शब्बीर खान के निर्देशन में हीरोपंथी नायिका कृति सैनन की भी पहली फिल्म थी। हीरोपंथी, टाइगर श्रॉफ की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। लेकिन, निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म बनाने के बजाय टाइगर के साथ नई एक्शन एक्शन फिल्म बागी (२०१६) का निर्माण किया। हालाँकि, बागी के निर्देशक भी शब्बीर खान ही थे।

३०० करोड़ का एक्शन हीरो   
साजिद नाडियाडवाला ने बागी फ्रैंचाइज़ी को तीन फिल्मों तक बढ़ा दिया है। लेकिन, हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म बनाने का ऐलान अब किया है। टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रैंचाइज़ी की पहली दो फ़िल्में हिट हुई थी। बागी ३ पर भी दर्शकों की ज़बरदस्त दिलचस्पी है। पिछले साल, टाइगर श्रॉफ ने हृथिक रोशन के साथ ३०० करोड़ कमाने वाले फिल्म वॉर की थी। इसलिए साजिद नाडियाडवाला को लगता है कि टाइगर को एक्शन हीरो के तौर पर लेकर किसी फिल्म को हिट बनाया जा सकता है।

शब्बीर खान के बजाय अहमद खान
शब्बीर खान और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने हीरोपंथी और बागी जैसी दो बड़ी हिट फ़िल्में दी है। लेकिन इन फिल्मों के निर्माता साजिद नाडियाडवाला को शब्बीर खान के बजाय अहमद खान पर ज़्यादा भरोसा है। उन्हें ऐसा लगता है कि अहमद खान, एक्शन हीरो के तौर पर टाइगर श्रॉफ को  ज़्यादा अच्छी तरह से समझ पाए हैं। बागी २ ने इसे प्रमाणित भी किया था। इसलिये हीरोपंथी २ का निर्देशन शब्बीर खान के बजाय अहमद खान भी करेंगे।

क्या कृति होंगी हीरो की हीरोइन ?

अभी तक फिल्म की नायिका के लिए अभिनेत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। हीरोपंथी में कृति सैनन नायिका थी। लेकिन हीरोपंथी में कृति होंगी या नहीं, अभी कहना मुश्किल है। फिल्म को  मई के आसपास फ्लोर पर जाना है। हो सकता है कि उस समय तक टाइगर की नायिका के नाम का ऐलान कर दिया जाए।

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का spin-off प्रोडूस करेंगे Karan Johar


खबर है कि निर्माता करण जौहर अपने डिजिटल सामग्री हेतु बैनर धरमाटिक एंटरटेनमेंट के अंतर्गत, डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का स्पिन-ऑफ शो का निर्माण करेंगे। इस शो का निर्देशन राज मेहता करेंगे, जिनकी पिछले साल रिलीज़ अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किअरा अडवाणी अभिनीत फिल्म गुड न्यूज़ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता पाने में कामयाब हुई थी ।

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के सीक्वल के बाद
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, निर्माता-निर्देशक करण जौहर की, २०१२ में प्रदर्शित एक कॉलेज के छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई पर फिल्म थी। इस फिल्म से वरुण  धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म डेब्यू हुआ था। वरुण धवन और आलिया भट्ट, आज बॉलीवुड के बड़े सितारों में शामिल हैं। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की सफलता के बादकरण जौहर ने, पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में इस फिल्म का सीक्वल स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का निर्माण किया था। पिछले साल रिलीज़, इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दो नए चेहरों तारा सुतरिया और अनन्या पांडेय का डेब्यू हुआ था।  मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी।

२०१२ की फिल्म का स्पिन-ऑफ

नेटफ्लिक्स के लिए करण जौहर का स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का स्पिन-ऑफ २०१२ की फिल्म पर आधारित होगा। अभी फिल्म की पटकथा पर काम हो रहा है। जैसे ही यह काम पूरा होगा, इस शो के ऐलान के साथ साथ स्टार कास्ट का ऐलान भी किया जाएगा। लेकिन, इतना तय है कि जिस प्रकार से दोनो स्टूडेंट फिल्मों के स्टूडेंट अपनी फिल्मो में व्यस्त है, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय में से कोई भी इस शो का हिस्सा नहीं होगा।

Tuesday, 25 February 2020

Anushka Sharam एक पोज़ अनेक









तमिल और तेलुगु फिल्मों और वेब सीरीज की Niharika Kondela




Sunday, 23 February 2020

एकाधिक कहानियों और चरित्रों का लूडो है अन्थोलॉजी फ़िल्में


मर्डर, गैंगस्टर, बर्फी और जग्गा जासूस जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुराग बासु की लम्बे समय से बन रही अनाम फिल्म को अब टाइटल मिल गया है। लूडो टाइटल वाली इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, फातिमा सना शैख़, राजकुमर राव, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे जाने पहचाने सितारे हैं। मगर यह फिल्म में लूडो की बिसात पर नहीं खेल रहे है। यह लोग चार अलग अलग कहानियों में अपराध में लिप्त किरदार कर रहे हैं। बेशक इन सभी अपराधी किरदार वाली कहानियाँ किसी एक मुकाम पर मिलेंगी । यही तो अन्थोलॉजी फिल्मों की खासियत होती है।

अन्थोलॉजी लाइफ इन अ मेट्रो 
अनुराग बासु की, २००७ में रिलीज़ फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का कथानक भी नौ चरित्रों की ज़िन्दगियों के इर्दगिर्द घूमता था, जो किसी न किसी तौर पर एक दूसरे से सम्बंधित होते चले जाते हैं। इस फिल्म में शरमन जोशी, कंगना रनौत और के के मेनन, शिल्पा शेट्टी और के के मेनन, शिल्पा शेट्टी और शाइनी आहूजा, धर्मेंद्र और नफीसा अली तथा कोंकणा सेन शर्मा और इरफ़ान खान के किरदार भिन्न सामाजिक वर्ग के और परिस्थितियों से जूझते लोग थे।  इतने बेहतरीन कलाकारों से अनुराग बासु एक बेहतरीन और सफल फिल्म बना पाने मे कामयाब हुए थे।

भूतों की अन्थोलॉजी घोस्ट स्टोरीज
इस साल के शुरू में, नेटफ्लिक्स पर हॉरर अन्थोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज स्ट्रीम हुई थी।  इस फिल्म में भूतों की मौजूदगी से जुडी चार डरावनी कहानियां, चार भिन्न निर्देशकों अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर द्वारा निर्देशित की गई थी। इन कहानियों में से एक में जाह्नवी कपूर और एक में मृणाल ठाकुर ने अभिनय किया था। नेटफ्लिक्स के लिए रोनी स्क्रूवाला की यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर पाने में असफल हुई थी।

हॉरर अन्थोलॉजी में बड़े सितारे
इस फिल्म का जिक्र करते समय रामगोपाल वर्मा की एक अन्थोलॉजी फिल्म डरना मना है याद आ जाती है।  इस हॉरर ड्रामा अन्थोलॉजी फिल्म के लिए रामगोपाल वर्मा ने छह भिन्न डरावनी कहानियों में सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, शिल्पा शेट्टी, समीरा रेड्डी, ईशा कोपिकर, नाना पाटेकर, सोहैल खान, आदि ढेरों मशहूर बॉलीवुड एक्टरों को जोड़ा था।  इस फिल्म की छह अलग अलग टाइटल वाली कहानिया जंगल में फंसे सात मित्रों द्वारा सुनाई गई छह कहानियों को कहती थी। यह फिल्म १९९७ की अमेरिकी हॉरर अन्थोलॉजी फिल्म कैंपफायर टेल पर आधारित थी। रामगोपाल वर्मा तीन साल बाद, डरना मना है की सीक्वल फिल्म डरना ज़रूरी है लेकर आये। इस फिल्म में भी बड़े सितारों अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, मलिका शेरावत, ईशा कोपिकर, अर्जुन रामपाल, राजपाल यादव, बिपाशा बासु, रणदीप हूडा, आदि के ज़रिये छः डरावनी कहानियों को पेश किया गया था। जंगल में फंसे छह बच्चे भटकते भटकते एक हॉन्टेड हाउस में पहुँच जाते हैं। वहां उन्हें एक बूढी औरत छह डरावनी कहानियां सुनाती थी।

सितारों की भीड़ वाली दस कहानियां
नेटफ्लिक्स की घोस्ट स्टोरीज और रामगोपाल वर्मा की दो हॉरर अन्थोलॉजी फिल्मों से ऐसा भ्रम हो सकता है कि अन्थोलॉजी फिल्मों में हॉरर या भूत वाली कहानियां ही दिखाई जा सकती है। वास्तविकता यह नहीं है। बॉलीवुड ने, बहुत सी अन्थोलॉजी फ़िल्में भिन्न जॉनर में बनाई है। इन फिल्मों में तीन कहानियां होना भी ज़रूरी नहीं। छह कहानियों की दो अन्थोलॉजी फ़िल्में रामगोपाल वर्मा ने बनाई जरूर, लेकिन बॉलीवुड से दस कहानियों वाली अन्थोलॉजी फिल्म भी बन चुकी है। वाइट फैदर फिल्म्स की ७ दिसंबर २००७ को प्रदर्शित फिल्म दस कहानियां, टाइटल के अनुरूप दस लघु कथाओं पर छह निर्देशकों द्वारा बनाई गई फिल्म थी। इन लघु फिल्मों के निर्देशक संजय गुप्ता,अपूर्व लखिया, मेघना गुलजार, रोनित रॉय, हंसल मेहता और जसमीत ढोढ़ी थे। चूंकि, फिल्म में दस कहानियों का चित्रण हुआ था, इसलिए स्वाभाविक तौर पर इस फिल्म में ढेरों सितारों की भीड़ थोड़ी थोड़ी देर के लिए सही, इकठ्ठा हुई थी। फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह, मनोज बाजपेयी, अरबाज़ कहँ, जिमी शेरगिल, अमृता सिंह, मिनिषा लाम्बा, सुधांशु पांडेय, अनुपम खेर, आफताब शिवदासानी, दिया मिर्ज़ा, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, नेहा धूपिया, शबाना आज़मी, मासूम मखीजा, रोहित रॉय, अनीता हसनंदानी, अनुराधा पटेल, डिनो मोरया, तरीना पटेल, नेहा ओबेरॉय, परमीत सेठी और अनूप सोनी जैसे सितारों की भीड़ इकठ्ठा थी।

पॉलिटिकल थ्रिलर युवा
रामगोपाल वर्मा की फिल्म डरना मना है के बाद, दक्षिण के नामचीन निर्देशक मणि रत्नम की एक पॉलिटिकल थ्रिलर अन्थोलॉजी फिल्म युवा प्रदर्शित हुई। मणि रत्नम ने, पहले इस फिल्म का टाइटल हावड़ा ब्रिज रखा था। क्योंकि, फिल्म की कहानी के तीन युवा चरित्रों के जीवन को कहीं न कही हावड़ा ब्रिज ने प्रभावित किया था। इस फिल्म के तीन युवा अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय थे। युवा के तीनों युवा समाज के भिन्न वर्ग से आये विश्वविद्यालय के छात्र थे। इस फ़िल्म की तीन कहानियां हाइपरलिंक फॉर्मेट से जोड़ी गई थी।


रोमांटिक अन्थोलॉजी
बॉलीवुड की फिल्मों का आधार ही रोमांस है। इसलिए रोमांस पर अन्थोलॉजी फ़िल्में बनना स्वाभाविक है। खालिद मोहम्मद ने अपनी रोमांटिक अन्थोलॉजी फिल्म सिलसिले की तीन औरतों की कहानियों को तब्बू, भूमिका चावला, रिया सेन,सेलिना जेटली, अनीता हसनंदानी, दिव्या दत्ता, राहुल बोस, जिमी शेरगिल, अश्मित पटेल और के के मेनन के चरित्रों के ज़रिये बुना था। बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई इस फिल्म की दो खासियत थी- शाहरुख़ खान का एक्सटेंडेड कैमिया और अश्मित पटेल और रिया सेन के बीच कामुकता की हद तक पहुंचा चुम्बन। निर्देशक निखिल आडवाणी ने अकेली ही छह प्रेम कहानियां निर्देशित कर डाली थी। इन छह कहानियों के लिए निखिल ने ढेरों एक्टरों को फिल्म में डाला था। लेकिन, उल्लेखनीय थे सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, गोविंदा, जॉन अब्राहम, जूही चावला, विद्या बालन, आयेशा टाकिया, आदि। यह फिल्म बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर फिल्मों में शामिल है। एकता कपूर ने प्यार और डर से मिला कर रोमांस की  ईज़ाद की।  फिल्म थी लव सेक्स और धोखा, निर्देशक थे दिबाकर बनर्जी। फिल्म में नए चेहरों राजकुमार राव, अंशुमान झा, नुसरत भरुचा, अमित सियाल, आदि के चरित्रों के ज़रिये हॉनर किलिंग, एमएमएस स्कैंडल और स्टिंग ऑपरेशन पर आधारित तीन कहानियों को भय के गूंथ कर दिखाया था। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

मुंबई अन्थोलॉजी
मुंबई की पृष्ठभूमि पर हिंदी फिल्मों की भरमार है। इसलिए, अन्थोलॉजी पर आधारित फिल्मों में मुंबई का होना स्वाभाविक है। सहारा वन की, २०१० में प्रदर्शित अन्थोलॉजी फिल्म मुंबई कटिंग मे  मुंबई में रहने वालों की ११ कहानियों को अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, राहुल ढोलकिया, कुंदन शाह, रेवती, जाहनु बरुआ, रितुपर्णों घोष, शशांक घोष, रूचि नारायण, आयुष रैना और मनीष झा जैसे नामचीन ११ निर्देशकों ने निर्देशित किया था । मुंबई की कहानी कहने वाली फिल्म बॉम्बे टाकीज भी थी । करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप के निर्देशन में चार कहानियों वाली फिल्म बॉम्बे टाकीज को आधुनिक सिनेमा का आगाज़ कराने वाली फिल्म कहा जाता है । अन्थोलॉजी फिल्मों में निर्देशक आशीष आर्यन की फिल्म कनपुरिये का ज़िक्र करना दिलचस्प जानकारी होगा । इस फिल्म में कानपुर के चरित्रों के परिवार और उनकी भविष्य की चिंता पर थी । इसी प्रकार से नीरज घेवान, वासन बाला, अनुभूति कश्यप, श्लोक शर्मा और गीतांजलि राव निर्देशित पांच कहानियों वाली शॉर्ट फिल्म अन्थोलॉजी शॉर्ट में युवाओं के निजी संघर्षों की कहानियाँ थी । करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी निर्देशित चार कहानियों वाली फिल्म लस्ट स्टोरीज में आम शहरी घरों की महिलाओं कामुकता पर आधारित कहानियाँ थी । इन कहानियों को राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, किअरा अडवाणी, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, नील भुपलम, नेहा धूपिया, संजय कपूर, जयदीप अहलावत, आदि की अदाकारी से बुना गया था ।

भय की अनोखी अन्थोलॉजी
एड्स की समस्या पर, माय ब्रदर निखिल से मशहूर हो चुके निर्देशक ओनिर की चार कहानियों में भिन्न क्षेत्रों और लिंगों वाले किरदारों की कहानियों में सिर्फ एक चीज सामान थी, भय । यह कहानियाँ बाल शोषण, समलैंगिकों के अधिकार, कश्मीरी पंडित और वीर्य दान पर आधारित थी. ओनिर ने इन कहानियों में भय को ढूंढ निकला था । अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने केवल एक फिल्म यूँ होता तो क्या होता का ही निर्देशन किया है । लेकिन, इस फिल्म की कहानी दिलचस्प है । फिल्म, जहाज पर सवार कुछ लोगों की है, जिनका आपस मे कोई सम्बन्ध नहीं है । लेकिन, दुर्भाग्य उन्हें एक जैसी स्थिति में डाल देता है । यह जहाज ११ सितम्बर २००१ को अमेरिका की ट्विन टावर्स और पेंटागन पर हमले के लिए इस्तेमाल किये गए जहाज़ों मे से एक है । निर्देशक नसीरुद्दीन ने उन कुछ मिनटों को कैमेरे में बाधा है, जो जहाज के अपहृत किये जाने की खबर के बाद पैदा हुए थे ।

राष्ट्रीय सहारा २३ फरवरी २०२०




कुछ बॉलीवुड की २३ फरवरी २०२०


इन तारीखों पर रिलीज़ होंगी फ़िल्में
दर्शकों में, अपने पसंदीदा एक्टरों की फिल्मों की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। उनका यह इंतज़ार, फिल्म की रिलीज़ की तारीखों के साथ ही शुरू हो जाता है। ऎसी ही एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी है। यह अभिनेता इरफ़ान खान की, २०१७ में प्रदर्शित फिल्म हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ फिल्म है तथा गंभीर बीमारी से उबरे इरफ़ान खान की पहली रिलीज़ फिल्म है। इरफ़ान खान, करीना कपूर और राधिका मदान की होमी अदजानिया निर्देशित यह फिल्म २० मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से पहले, १३ मार्च को, हॉलीवुड की फिल्म ब्लडशूट रिलीज़ हो रही है। इस एक्शन फिल्म के नायक विन डीजल है, जो हिंदी फिल्म दर्शकों में अपनी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के कारण काफी लोकप्रिय है।  यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।  इन्ही तीन भारतीय भाषाओँ में हॉलीवुड की एक दूसरी कंप्यूटर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर भी १७ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म २०१६ की हिट फिल्म ट्रॉल्स की सीक्वल फिल्म है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में, तेलुगु एक्टर राणा दग्गुबाती की जंगल फिल्म हाथी मेरे साथी भी प्रदर्शित हो रही है। निर्देशक प्रभु सोलोमन की २ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित इस फिल्म की शूटिंग तेलुगु, तमिल और हिंदी में साथ साथ हुई है। गाज़ियाबाद में सरोज का रिश्ता भी ३ जुलाई को होने जा रहा है। जी हाँ, यह नवोदित सना कपूर, गौरव पांडेय, रणदीप राय और कुमुद मिश्रा की कॉमेडी फिल्म का नाम है।  सरोज का रिश्ता के निर्देशक अभिषेक सक्सेना है। मनमर्ज़ियाँ (२०१८) के बाद, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म द बिग बुल, २३ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। आर्थिक घोटाला करने वाले हर्षद मेहता के जीवन पर इस फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता की रील लाइफ भूमिका करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़, निकिता दत्ता और शोहम शाह भी ख़ास भूमिकाओं मे हैं। इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं। फिल्म को कुकी गुलाटी निर्देशित कर रहे हैं।  राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की हंसल मेहता निर्देशित फिल्म छलांग, नाम बदल जाने के बावजूद तारीखों के मामले में तुर्रम खान नहीं साबित हो रही है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ फिल्म बदल कर १२ जून २०२० कर  दी गई है। 
हिंदी फिल्म में मनोज मांचू
दक्षिण से एक और तेलुगु फिल्म सितारे मनोज मांचू का हिंदी  दर्शकों से परिचय होने जा रहा है।  मनोज मांचू की २०१७ मे प्रदर्शित पिछली दो तेलुगु फ़िल्में गुंतूरोड़ू और ओक्काडु मिगिलाडु को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी असफलता का  सामना करना पड़ा था।  ओक्काडु मिगिलाडु, १० नवंबर २०१७ को प्रदर्शित हुई थी।  उसके बाद, मनोज की किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं हो सका था।  अब लगभग १५ महीने बाद मनोज मांचू ने अपनी वापसी का ऐलान किया है। उनकी  यह वापसी, बड़ी दमखमदार साबित होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि उनकी वापसी अंतर्राष्ट्रीय होगी।  उन्होंने अपनी शानदार वापसी के लिए खुद फिल्म निर्माता बनने का फैसला भी किया है। वह अपने प्रोडक्शन हाउस एमएम आर्ट्स के अंतर्गत तेलुगु फिल्म अहम् ब्रह्मास्मि का निर्माण करेंगे।  इस फिल्म की मुख्य भूमिका में वह खुद होंगे। इस फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा।  इस फिल्म के निर्देशक श्रीकांत एन रेड्डी होंगे।  अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, फिल्म की शूटिंग ६ मार्च २०२० से शुरू हो जायेगी।
जैक्वेलिन फर्नांडेज का तेलुगु फिल्म डेब्यू
जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का दक्षिण की ओर प्रस्थान हो चुका है। उनको लेकर, दक्षिण से खबर यह है कि वह एक तेलुगु फिल्म में अभिनय करने जा रही है। यह उनका तेलुगु फिल्म डेब्यू होगा। लेकिन, उनका यह डेब्यू काफी ज़बरदस्त होने जा रहा है। वह एक तेलुगु पीरियड ड्रामा फिल्म में पवन कल्याण की नायिका बन कर आएंगी।  इस फिल्म का निर्देशन कृष जागरलमुडी कर रहे हैं। कृष द्वारा निर्देशित पिछली हिंदी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी थी। यह एक ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा फिल्म थी। जैक्वेलिन के साथ, कृष की फिल्म भी ऐतिहासिक पृष्भूमि पर कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म होगी। अभी इस फिल्म के बारे में आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग २९ जनवरी से शुरू हो चुकी है। वैसे जैक्वेलिन के लिए यह फिल्म बड़ी राहत देने वाली होगी। २०१७ में, जैक्वेलिन की दो फिल्में जुड़वाँ २ और अ जेंटलमैन रिलीज़ हुई थी। अ जेंटलमैन असफल हुई थी। २०१८ मे रिलीज़ रेस ३ को बड़ी सफलता नहीं मिल सकी। पिछले साल तो वह साहो में आइटम गीत कर रही थी तो उनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ड्राइव सिनेमाघरों का मुंह तक नहीं देख सकी थी। इस समय भी वह सिर्फ एक हिंदी फिल्म अटैक में अभिनय कर रही है। इस घनघोर एक्शन फिल्म के नायक जॉन अब्राहम है। लेकिन, जैक्वेलिन, जॉन की इकलौती नायिका नहीं। दक्षिण की सुपरस्टार रकुल प्रीत सिंह इसमें स्क्रीन शेयर कर रही है। अब यह तो भविष्य बताएगा कि जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ का तेलुगु फिल्मों में भविष्य कैसा रंग लाएगा!
२८ फरवरी को द इनविजिबल मैन
शैतान चरित्रब्लूमहाउस प्रोडक्शंस के जैसन ब्लूम के दिल के काफी करीब हैं। इसीलिए उन्होंने स्प्लिटग्लास और गेट आउट जैसी शैतानी चरित्रों वाली फिल्मों का निर्माण किया। अब वह२८ फरवरी कोएमी अवार्ड विजेता अभिनेत्री अभिनेत्री एलिज़ाबेथ मॉस के साथ द इनविजिबल मैन लेकर आ रहे हैं। एच जी वेल्स के उपन्यास द इनविजिबल मैन पर आधारित इस फिल्म में एलिज़ाबेथ मॉस ने सेसिलिया की भूमिका की हैजो अपने पुरुष मित्र की हत्या कर फरार हैपर उसे अपने इस अमीर मित्र की दौलत भी मिलने वाली है। इसी बीचसेसिलिया को महसूस होने लगता है कि उसका मृतक पुरुष मित्र उसके आसपास ही है। इस वजह से वह पागल सी हो उठती है। वह समझ नहीं पा रही कि वह जो कुछ देखती हैवह वास्तविकता है या उसके दिमाग की उपज है ! भारत मेंइंग्लिश और हिंदी में रिलीज़ की जा रही द इनविजिबल मैन का निर्देशन लेह हैंनेल ने किया है। इस फिल्म की दूसरी खास भूमिकाओं को एल्डिस हॉजस्टॉर्म रीडहेरिएट डायर और ओलिवर जैक्सन-कोहेन ने किया है। यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ की जा रही यह फिल्म भारत के हॉरर फिल्मों को  पसंद करने वाले दर्शकों के लिए शैतानी तोहफे जैसा है। 
विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्सके लिए प्रशिक्षु  
विधु विनोद चोपड़ा की कश्मीरी पंडितों पर फिल्म शिकारा के बादअब दर्शकों को, भारत के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत पर फिल्म द ताशकंद फाइल्स बनाने वाले विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली फिल्म द कश्मीर फाइल्स का इंतज़ार है।  यह फिल्म भी  कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के दुखद और भयावह नरसंहार और उनको भगाए जाने की कहानी है। विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लिया है। विवेक का इरादा अपनी फिल्म के क्रू में कश्मीरी लोगों को शामिल करने का है। इसलिये उन्होंने,  फिल्म के प्रोडक्शन के विभिन्न विभागों में काम करने के लिए पांच प्रतिभाशाली लोगों को शामिल करने का फैसला किया है। इन लोगों को उनकी काबिलियत के अनुसार निर्देशनछायांकनसंपादनफिल्म मार्केटिंगआदि देखने वाली टीम मे शामिल किया जायेगा। विवेक के आई एम बुद्धा फाउंडेशन में युवाजरूरतमंद लोगों को प्रशिक्षित किया जाता है। विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म द ताशकंद फाइल्स में मिथुन चक्रवर्तीनसीरुद्दीन शाहपंकज त्रिपाठीश्वेता बासु प्रसादपल्लवी जोशी और विनय पाठक जैसी  प्रतिभाएं शामिल थी। लेकिनद कश्मीर फाइल्स मेविवेक ने मुख्य जिम्मेदारी अनुपम खेर के चरित्र को सौंपी है। चूंकिफिल्म को इसी साल रिलीज़ होना हैइसलिए विवेक अपनी टीम का जल्द ही ऐलान कर शूटिंग शुरू देंगे। इस फिल्म का बजट २० करोड़ के आसपास बताया गया है।
ऋचा चड्डा अब मैडम चीफ मिनिस्टर
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की नगमा खातून और फुकरे की भोली पंजाबन ऋचा चड्डा का बाजार आज कल काफी नरम है। उनकी ज़्यादातर फ़िल्में असफल हो रही है या रिलीज़ ही नहीं हो पा रही है। कैबरेघूमकेतु और शकीला जैसी फ़िल्में सिनेमाघरों का मुंह तक नहीं देख पाई। सेक्शन ३७५पंगाआदि फ़िल्में दर्शकों का ध्यान खींच पाने में असफल हुई। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उघड़ी फोटो डाल कर सुर्खियां बनाने की कोशिश करने वाली ऋचा चड्डा, अब मुख्य मंत्री बनने जा रही है। लेकिनउनका यह मुख्य मंत्री रील लाइफ में होगा। वह सुभाष कपूर की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में एक सूबे के मुख्य मंत्री की भूमिका कर रही है। इस फिल्म का ४० दिनों का शिड्यूल, लखनऊ में पिछले साल नवंबर-दिसंबर में पूरा किया जा चूका है। सुभाष कपूरपत्रकार से फिल्मकार बने हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन में राजनीतिक हस्तियों से मिलने का मौक़ा मिलता रहा है। मैडम चीफ मिनिस्टर इसी अनुभव का परिणाम है। सुभाष इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले कुछ सालों से लगातार काम कर रहे थे। मैडम चीफ मिनिस्टर ऋचा चड्ढा की पहली राजनीतिक पृष्टभूमि वाली फिल्म नहीं। उनकी २०१८ में प्रदर्शित और सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म दास देव भी उत्तर प्रदेश की राजनीती पर  केंद्रित फिल्म थी। पिछले साल हीनिर्देशक अनुभव सिन्हा ने उनके साथ फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है का ऐलान किया था। अनुभव की फिल्म भी उत्तर प्रदेश की राजनीति पर केंद्रित है।  अब मैडम चीफ मिनिस्टर इस कड़ी की तीसरी फिल्म बन गई है। सुभाष कपूर नेमैडम चीफ मिनिस्टर से मानव कौलअक्षय ओबेरॉय और सौरभ शुक्ला को भी जोड़ा है। यह फिल्म १७ जुलाई २०२० को प्रदर्शित की जाएगी।
बैले डांसरों पर नेटफ्लिक्स की फिल्म
पिछले साल९२वे ऑस्कर पुरस्कारों मेंभारत की प्रविष्टि के तौर पर भेजी गई भारत के रैपर की ज़िन्दगी पर फिल्म गली बॉयज के बादएक फिल्म बैले डांसरों पर बनाई जा रही है। यह फिल्म भी भारत के बैले डांसरों की रियल लाइफ पर है। दो बैले डांसर आसिफ और निशुकामगार परिवार के बच्चे हैं। लेकिनवह मिटटी- गारा ढोते हुएज़िन्दगी गुजारने के बजाय कुछ बड़ा करना चाहते हैं। इसके लिए वह बैले डांस के क्षेत्र में उतरते हैं। उन्हें अपना लक्ष्य पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उनका यह लक्ष्य उस समय करीब लगाने लगता हैजब उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय बैले ट्रेनर  से प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौक़ा मिलता है। इसके बावजूदउन्हें अपना लक्ष्य पाने के लिए तमाम कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। निर्देशक सूनी तारपोरवाला की फिल्म यह बैले में मुंबई के इन दो बैले डांसरों के संघर्ष का चित्रण हुआ है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की यह फिल्मसूनी की २०१७ की  इसी टाइटल वाली डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है। यह बैले मेंआसिफ और निशु की भूमिका नए चेहरों अचिन्त्य बोस और मनीष चुहान तथा ट्रेनर की भूमिका अ रूम विथ अ व्यू के जूलियन सेंड्स ने की है। यह बैले की कोरियोग्राफी श्यामक डावरसिंडी क्लैस और विट्ठल पाटिल ने की है।  फिल्म के निर्माता आदित्य रॉय कपूर के लिए यह बैले की कहानी लिखने वाले सूनी तारपोरवाला ने मीरा नायर की ऑस्कर पुरस्कार नामांकित फिल्म सलाम बॉम्बे के अलावा मिसिसिपी मसाला और द नेमसेक की कहानियां भी लिखी है।

भंसाली के साथ प्रीतशील की तिकड़ी

मेकअप आर्टिस्ट और डिज़ाइनर प्रीतिशील सिंह ने अपनी तरह की तिकड़ी जमाने जा रही है। वह फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की लगातार तीसरी फिल्म के लिए बतौर मेकअप आर्टिस्ट और डिज़ाइनर काम करने जा रही है। संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव-मस्तानी के लिए प्रीतिशील ने पहली बार मेकअप डिपार्टमेंट की कमान सम्हाली थी। इसके बाद भंसाली की फिल्म पद्मावत की मेकअप डिजाइनिंग भी प्रीतिशील ने की। अब वह उनकी तीसरी फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी की भी मेकअप डिज़ाइनर की भूमिका निभा रही है। पंजाबी फिल्म नानक शाह फ़कीर के लिए, क्लोवर वूटों  के साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली प्रीतिशील सिंह ने हैदर, मॉम, १०२- नॉट आउट, ठाकरे, शिवाय, हवाईजादा, हाउसफुल ३, रंगून, ब्रदर्स, पार्च्ड, रोमियो अकबर वाल्टर, पति पत्नी और वह, मुल्क, छिछोरे, मलाल, अन्धाधुन, पंगा और हाउसफुल ४ जैसी फिल्मों के मेकअप डिपार्टमेंट का काम देखा है। उनके द्वारा डिजाईन की गई विग काफी चर्चित हुई है। उनके द्वारा फिल्मों के किरदारों के लिए बनाई गई विग, किरदार के अनुरूप भिन्न होती है। इस वजह से दर्शकों को परदे पर किरदारों में खासियत महसूस होती है। दक्षिण की तमिल फिल्मों के युवा सुपरस्टार विजय जोसफ की फिल्म विसिल का मेकअप डिपार्टमेंट सम्हालने वाली प्रीतिशील, विजय की दूसरी फिल्म मास्टर का मेकअप डिपार्टमेंट भी सम्हाल रही है। संभव है कि प्रीतिशील, विजय के साथ भी ऎसी ही दूसरी तिकड़ी जमा ले!

Saturday, 22 February 2020

Tanvi Dogra Kaise Na Khilay



How often one gets to work with their favourite actor on whose songs you have grown up dancing? For the actor, Tanvi Dogra, this dream turned into reality when she was offered the role of ‘Swati’ – an ardent devotee of Santoshi Maa portrayed by Gracy Singh in &TV’s ‘Santoshi Maa Sunaye Vrat Kathayein’. One of Tanvi’s favourite dance numbers that she performed during her school days was that of Gracy’s ‘Radha Kaise Na Jale’ and the moment she was signed on for the role, opposite Gracy Singh, the actor couldn’t contain her happiness. 

Speaking about it, actor Tanvi Dogra said, “I was in 6th grade when I performed on the song, ‘Radha Kaise Na Jale’ imitating every graceful step of Gracy in the movie ‘Lagaan’. I simply loved the song and how beautifully it was choreographed and performed by Gracy Ji. I simply loved everything about her in that movie. I always wanted to be an actor but never thought that one day, I will get this wonderful opportunity to not only meet Gracy Ji but also work with her. It is truly a dream come true for me. This is honestly a big moment for me, and I am beyond honoured to get to work with my favourite dancing star.” 

Devotion or ‘Bhakti’ is considered as one of the most supreme human emotions. For every God, there is a devotee, and similarly, for every devotee, there is God who supports and guides their devotees to the path of happiness and harmony, in their time of need. God’s constant guidance and presence in a devotee’s life strengthens a disciple’s devotional journey. Such is the story of Santoshi Maa whose presence brings about peace and contentment in her ardent devotee’s life. Capturing this pure connection between ‘Bhakt and Bhagwan’, &TV presents the captivating story, ‘Santoshi Maa Sunaye Vrath Kathayein’. 

Tune into Santoshi Maa Sunaye Vrat Kathayein, every Monday to Friday at 9:00 pm only on &TV

Friday, 21 February 2020

लोला बन कर ५० हजार यूरो कमाएगी Taapsee Pannu


सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने बड़ा ऐलान किया है। वह पिछले तीन सालों से, एक जर्मन फिल्म रन लोला रन के हिंदी संस्करण के लिए स्क्रिप्ट पर काम कारवा रहा थे। अब डॉक्टर विनय छावल और केतन पडगांवकर की यह स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है। इस स्क्रिप्ट पर फिल्म का निर्देशन नेटफ्लिक्स के लिए इनसाइड एज सीजन २ का निर्देशन करने वाले अक्षय भाटिया करेंगे।

५० हजार यूरो के लिए
रन लोला रन (जर्मन में लोला रेंट), १९९८ में रिलीज़ दिलचस्प थ्रिलर फिल्म है। टॉम टयक्वेर निर्देशित इस फिल्म की कहानी लोला की है, जिसे अपने पुरुष मित्र को बचाने के लिए २० मिनट में एक लाख जर्मन मुद्राएं (अब ५० हजार यूरो) कमानी है। लोला की ५० हजार यूरो कमाने की भाग दौड़ ही फिल्म का थ्रिल है। इस फिल्म को समीक्षको द्वारा भी बहुत सराहा गया था। यह फिल्म ७१वे ऑस्कर में जर्मनी की प्रविष्टि थी।

ताहिर राज भसीन के साथ तापसी
रन लोला रन पर हिंदी रीमेक के टाइटल और स्टारकास्ट का ऐलान भी कर दिया गया है। इस हिंदी रीमेक फिल्म का टाइटल लूप लपेटा होगा। हिंदी रीमेक फिल्म में अभिनेत्री फ्रांका पोटेट की भूमिका यानि लोला तापसी पन्नू करेंगी । उनके पुरुष मित्र की भूमिका ताहिर राज भसीन करेंगे। ताहिर राज भसीन को दर्शक मर्दानी के खलनायक और छिछोरे के डेरेक के तौर पर पहचानते हैं।  तापसी पन्नू ने इस साल फिल्मफेयर पुरस्कारों में क्रिटिक अवार्ड जीता है।

उतार-चढ़ाव वाला लूप लपेटा
रन लोला रन को एक ज़बरदस्त उतार-चढ़ाव वाली थ्रिलर फिल्म के तौर पर सराहा जाता है। तापसी पन्नू भी किसी थ्रिलर फिल्म में अपना प्रभाव जमा पाने में कामयाब हो जाती है। हिंदी दर्शकों में भी थ्रिलर लोकप्रिय शैली है। तापसी पन्नू की अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह के साथ फिल्म बदला को कामयाबी मिली थी। लूप लपेटा की शूटिंग अप्रैल से शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म को २९ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किया जाएगा।