Saturday, 9 January 2021

बढ़ते प्रदूषण पर चिंतित अजय देवगन



तेलंगाना इंडस्ट्रियल फेडरेशन के बैनर तले एक ही दिन में पांच हजार पौधे लगाए गए और इसके साथ ही बुधवार को ग्रीन इंडिया चैलेंज एक नए मुकाम पर पहुंच गई है। कार्यक्रम का आयोजन यदाद्री-भोंगीर जिले के दांडू मायलारम गांव स्थित TSIIC- TIFMSME ग्रीन इंडस्ट्रियल पार्क में हुआ।


प्रोग्राम के लाँच के बाद एनवी फाउंडेशन के संस्थापक और बॉलीवुड के आयरन मैन अजय देवगन ने अपने संबोधन में प्रदूषण की वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। अजय देवगन ने कहा, मैं ग्रीन इंडिया चैलेंज प्रोग्राम शुरू करने और समाज की भलाई के लिए इसे काफी गंभीरता से लेने वाले संतोष कुमार का बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा कि संतोष पहले ही करोड़ों पौधे लगा चुके हैं और बिना किसी व्यावसायिक दृष्टिकोण के दूसरों को भी इस बेहतरीन कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

 

सांसद और ग्रीन इंडिया चैलेंज के संस्थापक जे संतोष कुमार ने कहा कि यह तेलंगाना सरकार के हरित हरम प्रोग्राम का ब्रेन चाइल्ड था और वे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा इस ग्रीन इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाते देख प्रेरित हुए। बाद में उन्होंने ग्रीन इंडिया चैलेंज प्रोग्राम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। संतोष ने हर किसी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की इच्छा जताते हुए कहा कि इससे पर्यावरण में व्यापक बदलाव आएगा। इस संबंध में उन्होंने एनवी फाउंडेशन के योगदान का स्वागत किया साथ ही बेहतरीन उद्देश्य के लिए समर्थन के प्रति अजय देवगन का आभार प्रकट किया।

 

 

गौरतलब है कि हाल ही में ग्रीन इंडिया चैलेंज की एक पुस्तक 'वृक्ष वेदम भी प्रकाशित हुई, जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत से लेकर अब तक किए गए कार्यों से संबंधित लेख और कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।

तेलंगाना इंडस्ट्रियल फेडरेशन के नेताओं और उद्योगपतियों के साथ ही अन्य हरित प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

 

आपको बता दें कि संतोष कुमार द्वारा शुरू की गई इस ग्रीन इंडिया चैलेंज प्रोगाम में अब तक सचिन तेंदुलकर, सुप्रिया सुले, प्रकाश जावड़ेकर, केटीआर, कविता, बॉलीवुड स्टार संजय दत्त, श्रुति हसन, श्रद्धा कपूर, टॉलीवुड स्टार्स चिरंजीवी, नागार्जुन, प्रभास, सुपरस्टार कृष्णा, पवन कल्याण, महेश बाबु, राजामौली, सामंता, पुल्लेला गोपीचंद, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, साई पल्लवी, विजयसाई रेड्डी, चागंती कोटेश्वर राव, स्वामी सरदा पीतादिपति जैसी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं।

चियान विक्रम की फिल्म Cobra का Official Teaser

Friday, 8 January 2021

जतिन खुराना बने मिड डे मोस्ट फ़िटनेस फ़्रीक स्टार


अपने अभिनय के साथ ही अपने फ़िटनेस गोलस  के लिए सोशल मीडिया पर पसंद किए जानेवाले अभिनेता  जतिन खुराना को मिड-ड़े शोबिज़ मोस्ट फ़िट्नेस फ़्रीक स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया । मुंबई के पाँचसितारा होटेल में आयोजित भव्य अवार्ड समारोह में जतिन खुराना के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी , विवेक ओबेराय , अनुष्का गोयनका, सनी लियोनी , श्रेयश तलपदे , डिनो मोरिया सहित बॉलीवुड हस्तियों को सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमति अमृता फड़नवीस भी उपस्थित रही ।

अभिनेता विवेक ओबेराय , अमृता फड़नवीस ने मंच पर जतिन खुराना को इस अवार्डस से सम्मानित किया । जतिन खुराना ने बॉलीवुड में फ़िल्म ये स्टूपिड प्यार से अपने अभिनय कैरियर की  शुरुआत की थी अपनी पहलीं स्क्रीन डेब्यू में ही जतिन खुराना ने फ़िटनेस के प्रति अपनी दीवानगी से दर्शकों को आकर्षित किया । जतिन खुराना ने अपनी दूसरी फ़िल्म जय जवान जय किसान में स्वतंत्रता के लिए अपना सबकुछ बलिदान करनेवाले चंद्रशेखर आबाद की भूमिका निभायी । चन्द्रशेखर आज़ाद की भूमिका को रियल लुक़ देने के लिए उन्होंने अपना वजन भी बढ़ाया। चंद्रशेख़र आज़ाद की भूमिका के लिए जतिन खुराना को प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड से सम्मानित किया गया इस फ़िल्म में  ओम् पुरी , प्रेम चोपड़ा रति अग्निहोत्री जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे ।

जतिन खुराना ने अभी हाल में ही अपनी नयी फ़िल्म तौबा तेरा जलवा की शूटिंग पूरी की हैं फ़िल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल और एंजेला क्रिसलिंग्सकीं शीर्ष भूमिकाओं में नज़र आएँगे । फ़िल्म में राजेश शर्मा , नीरज सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएँगे।

मिड-ड़े के द्वारा मोस्ट फ़िटनेस फ़्रीक स्टार शोबिज़ आयकन स्टार अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर जतिन खुराना ने कहाकि यह पर्दे के पीछे की जाने वाली मेहनत और फ़िटनेस क्रेज़ को अवार्ड मिलना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात हैं आज बॉलीवुड के स्टार्स के फ़िटनेस के फ़ैन्स पूरी दुनिया में हैं मैं हमेशा एक फ़िटस्टार्स की इमेज को पसंद करता रहा हूँ । मैं अपने माता पिता और फ़ैन्स को शुक्रिया कहना चाहता हूँ । बॉलीवुड से आज का यूथ बहुत इंस्पायर्ड होता हैं  मैं चाहता हूँ कि आज की जेनरेशन फ़ैशन के साथ ही हेल्थ और फ़िटनेस को लेकर एक्टिव रहे ।

अपनी नयी फ़िल्म तौबा तेरा जलवा के किरदार के बारे में जतिन खुराना ने बताया की इस फ़िल्म में मैं उतर प्रदेश के युवा बिज़नेस टायकूँन रोमी त्यागीं की भूमिका निभा रहा हूँ दर्शकों को इस किरदार में रोमांस , बिज़नेस लीडर और एक्शन का कोंबिनेशन देखने को मिलेगा।

The poster of the Shortfilm Shameless just is out, the film has been Qualified for Oscar Consideration



This fast-paced dark comedy thriller conveys a sharp and brutal message in just 15 minutes. The film revolves around the life of a work-from-home professional, who constantly uses apps to order consumables, and who wakes up one day to find himself trapped by an exasperated pizza delivery girl.

The film dives deep into the lack of kindness with the emergence of technology, while it also attempts to raise relevant questions on the issues of entitlement, humanity, and lack of empathy toward the disadvantaged. We are becoming distant while we are increasingly social online, where a fake sense of invincibility comes to the fore and frailty or insecurities are masked easily.  

Before being qualified for Oscar consideration, Shameless was a finalist at the recently concluded 3rd edition of the Best of India Short Film Festival 2020 and also it premiered at the New York Indian Film Festival. Hussian Dalal won best actor at the Filmfare Short Film Awards (2019)

Shameless stars Sayani Gupta, Hussain Dalal and Rishabh Kapoor. Directed by Keith Gomes, presented by Shabinaa Khan whose credits as producer, include Bollywood hits, Rowdy Rathore, Gabbar and Laxmi Bomb, it is produced by Ashley Gomes, Keith Gomes and national award-winner Sandeep Kamal, Co-Produced by Girish ‘Bobby’ Talwar, with sound by Oscar-winner Resul Pookutty (Slumdog Millionaire).

Instagram
Making kindness normal, one step at a time! Presenting #ShamelessPoster. #SHAMELESSlyKind #Oscars2021
shameless_shortfilm @hussain.dalal @sayanigupta @captrishabhkapur @keithgomes.w @shabskofficial @talwar_bobby @officialashgomes @resulpookutty @vijaykumarsound @itsovaiskhan @hsuthar @memorialbeach @2ouringsandy @suresh.selvarajan #GoldaSellam

Twitter
Making kindness normal, one step at a time! Presenting #ShamelessPoster. #SHAMELESSlyKind #Oscars2021
@shameless_film @hussainthelal @sayanigupta @Rishabh_Kapur @KeithgomesW @Shabinaa_Ent @BOBBYTAL #AshGomes @resulp #VijayKumar @itsovaiskhan @hsuthar #HuzefaLokhandwala #SandeepKamal #SureshSelvarajan #GoldaSellam

Yash को बॉलीवुड दर्शकों में यश दिलायेगी KGF Chapter 2


२०१८ में, कन्नड़ फिल्मों के इतिहास में नया पन्ना जुड़ गया था. अभिनेता यश की कन्नड़ फिल्म का डब संस्करण केजीएफ़ चैप्टर १ ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में नया इतिहास रच दिया था. इस एक्शन फिल्म ने अपने सामने आई शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को बॉक्स ऑफिस पर पीछे धकेल दिया था.



अब इस फिल्म के दूसरे चैप्टर कोलार गोल्ड फील्ड (केजीएफ़) चैप्टर २ का टीज़र इतिहास रच चुका है. इसे १५ घंटों के अन्दर ३० लाख से ज्यादा पसंदगी मिल चुकी हैं. इसे अब तक २ करोड़ ६८ लाख ४२ हजार २५६ लोग देख चुके हैं और इसमे लगातार वृद्धि ही होती जा रही है. २ मिनट १६ सेकंड का यह टीज़र अपने आप में शानदार और शाहकार है. इसके एक्शन हॉलीवुड की टक्कर में तो हैं ही, इसमे भावनाओं का चित्रण भी हुआ है.

 



दिलचस्प तथ्य यह है कि प्रशांत नील के निर्देशन में फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ की निर्माण लागत हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर की नहीं, बॉलीवुड की फिल्मों के टक्कर की भी नहीं है. इस शाहकार फिल्म के निर्माण में सिर्फ १५० करोड़ खर्च हुए हैं. इतनी बड़ी फिल्म को इतनी छोटी रकम में बना ले जाना उदाहरण है. जबकि, फिल्म यश और श्रीनिधि शेट्टी के अलावा बॉलीवुड से संजय दत्त मुख्य विलेन अधीर की भूमिका में तथा रवीना टंडन तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी की भूमिका में हैं. यह फिल्म ज़ल्द ही परदे पर आयेगी.



आज केजीएफ़ चैप्टर १ और २ के एक्टर यश का जन्मदिन है. वह आज ३५ साल के हो गए. फिल्म में मशीन गन से धुंआधार गोलिया चलाएं के बाद सुलग रही नाल से उनका सिगरेट सुलगाने का टशन उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों का सुपरस्टार बनाने जा रहा है. उन्हें जन्मदिन की बधाईयाँ.

Thursday, 7 January 2021

यश की फिल्म KGF Chapter2 का ज़बर्दस्त TEASER

विद्युत् जामवाल ने उरूमी में दिखाया अपना कौशल



कलारिपयट्टू की विरासत को वापस लाने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो उसके हकदार हैं, एक्शन स्टार विद्युत जामवाल, उन्हें दुनिया के टॉप 10 मार्शियाल आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है। विद्युत् ने अपने YouTube चैनल द्वारा एक फिटनेस गतिविधि का लोकार्पण किया। अपने चैनल के जरिए विद्युत ने कई ऐसे स्टंट परफॉर्म किए जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, इन स्टंट्स को वहीं व्यक्ती बखूबी निभा सकता है जो परिपक्व हो।

 

विद्युत् जामवाल के इस वीडियो में वे उरूमी का प्रयोग कर बहुत ही खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आए। उरुमी को विश्व के सबसे  जानलेवा हथियारों में से एक माना जाता है। इसमें महारत हासिल करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसका इस्तेमाल करते वक्त कई ज़ख्म लगने की संभावनाएं होती हैं। इस हथियार का इस्तेमाल करते समय विद्युत भी कई बार ज़ख्मी हुए।

 

विद्युत् का मानना है कि " यह विडियो मेरे लिए बहुत ही खास है क्योंकि मुझे दुनिया के सबसे घातक हथियार  उरूमी को आगे लाने का अवसर मिला। मैंं सभी से निवेदन करता हूं कि बिना उचित प्रशिक्षण के घर पर इसे आजमाने से बचें।

 

विद्युत ने देश के सर्वोच्च फिटनेस आइकॉन्स के रूप में शानदार सफलता हासिल की है। जिस तरह की हैरान कर देने वाली जीवनशैली में वो ढले हैं, उसे फिटनेस के प्रति उत्सुक रहनेवालों ने भी अपनाया है। स्वस्थ जीवनशैली को आसानी से सच करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है।

Believe it or not! Nora Fatehi was labelled “talentless” by a casting director


For someone that is ruling all the hearts in India? Unfathomable, but true! In a candid chat with Kareena Kapoor Khan, the sensational Nora Fatehi shares a jaw-dropping experience of her early days in India where a casting director called her talentless. Screaming at her and saying the industry doesn’t want people like her, the casting director almost made Nora want to pack her bags and leave the country. The ethereal beauty has faced many stereotypical challenges, has been type casted and yet risen above it all to emerge as one of the most beloved and sought-after artists.


थैंकगॉड में Ajay Devgan, Rakul Preet Singh और Siddharth Malhotra



अजय देवगन (Ajay Devgan), राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की तिकड़ी निर्देशक इंद्रकुमार (Indrakumar) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म थैंकगॉड में बनने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग २१ जनवरी २०२१ से शुरू हो जायेगी. थैंकगॉड ऐसा पहली बार होगा कि निर्देशक इंद्रकुमार, अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह की चौकड़ी जमाने जा रही है.



हालाँकि, अजय देवगन ने इंद्रकुमार के साथ धमाल और मस्ती जैसी फ़िल्में की है. अजय देवगन और राकुल प्रीत फिल्म दे दे प्यार दे में साथ काम कर चुके हैं.



लेकिन, अजय देवगन, पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म करेंगे. अलबत्ता, उनकी दे दे प्यार दे की नायिका राकुल प्रीत फिल्म मरजावा (२०१९) में साथ आ चुके हैं.



परन्तु, सिद्धार्थ मल्होत्रा और राकुल प्रीत सिंह को पहली बार इंद्रकुमार के निर्देशन में अभिनय करने का मौका मिल रहा है.

Bollywood hails the trailer of Richa Chadha's Madam Chief Minister



It’s been only a day since Richa Chadha launched the trailer of her upcoming film ‘Madam Chief Minister’ and the political drama has already seemed to have sent Twitter into a frenzy. Friends and peers of the actress stepped up to hail her for packing a punch in the impactful first reel of the film. The story that encapsulates the rise of a dynamic young woman in the world of politics, Chadha stands out for rendering the film with grit. The film boasts of a powerful ensemble starting with Saurabh Shukla, Manav Kaul, Akshay Oberoi, and Shubhrajyoti.

Amongst the first to tweet was beau Ali Fazal, who Chadha calls her harsh critic. He wrote, “And here it is!! The much-needed trailer for the new dawn the new year.. stellar cast and no doubt the performances. May you rule the skies saathi. Bohot achha laga. (Sic.)”

Manoj Bajpayee tweeted, “Very powerful and engrossing!!! Best wishes

@RichaChadha."

Konkona Sensharma sent her warm wishes saying, “All the best for this!!

@RichaChadha"

Ali Fazal tweeted, And here it is!! The much-needed trailer for the new dawn the new year.. stellar cast and no doubt the performances. May you rule the skies saathi. Bohot achha laga. #MadamChiefMinisterTrailer #MadamChiefMinister

Vineet Kumar Singh tweeted, “Bohot badhiya mere dost. Puri team ko meri shubhkamanaye..,” tagging Richa in his tweet.

Siddharth said, “What an actor you are @RichaChadha"

Nimrat Kaur wrote, “Riveting and so powerful @RichaChadha !!! Absolutely loved it. More power and brilliance to you!!!! #MadamChiefMinister"

Alankrita Srivastava tweeted, “Killing it @RichaChadha More power to you  #MadamChiefMinister All the best! Shine on.”

Pulkit Samrat wrote, “WOW!! SUCH A POWERFUL TRAILER!! SUCH A POWERFUL CHARACTER AND SUCH POWERFUL PERFORMANCES!!!!  Looking forward to this one!! #MadamChiefMinister @RichaChadha"

Satyajeet Dubey tweeted, “Kaafi dhaansu feels.

This girl is a powerhouse of talent @RichaChadha #MadamChiefMinister”

Meera Chopra tweeted, “Wowwww @RichaChadha i loveee this, such a tailor-made role for u. Solid start for new years with such great actors @saurabhshukla_s

 #manavkaul. All the best team!!”

Kavita Kaushik wrote, “Kya Dhansu trailer hai by god kamaal karti ho @RichaChadha..."

Shruti Seth tweeted saying, “More power to you @RichaChadha Congratulations!!!!”

द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग रद्द


 

हाल ही में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती फूड पोइज़न के कारण बीमार थे और एक सप्ताह के बाद फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री पैर में गंभीर मोच से जूझ रहे थे। अब कश्मीर में भारी बर्फबारी और हवाई अड्डों को बंद करने के कारण 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग फिर से रद्द हो गई।

 

जब हमने अग्निहोत्री से बात की, तो उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में चकित कर दिया कि देहरादून और दिल्ली हवाई अड्डे के कर्मचारी हमे कम्फर्ट महसूस करवा रहे थे। दिल्ली हवाई अड्डे पर उन्होंने पूरे एक्सेस सामान को छोड़ दिया, जो कि लाखों रुपये का था, यह कहते हुए कि यह हमारी तरफ से काम्प्लमेन्टरी है। यहां तक कि उन्होंने टर्मिनलों और हवाई अड्डों के बीच यात्रा करने के लिए हमारे लिए एक विशेष बस की व्यवस्था की, न केवल एक बार, बल्कि तीन बार क्योंकि उड़ान स्थगित हो रही थी। मुझे एहसास हुआ कि हम एक सामाजिक कारण के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म बना रहे हैं और हर नागरिक चाहता है कि यह फिल्म बनाई जाए।"

 

पुनीत इस्सर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, 'द कश्मीर फाइल्स' 2021 में रिलीज़ होने वाली है।

Wednesday, 6 January 2021

Madam Chief Minister की रील लाइफ मायावती है ऋचा चड्डा

Monday, 4 January 2021

वेब सीरीज तांडव (Tandav) का ट्रेलर

 


शकीला के बाद, मैडम चीफ मिनिस्टर को डुबोयेगी ऋचा चड्डा (Richa Chadda)!



ऋचा चड्डा (Richa Chadda) की बायोपिक फिल्म शकीला ऎसी फिल्म थी, जो सबसे उपजाऊ क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी. लेकिन, क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होने के बावजूद शकीला का पहले दिन का कारोबार २५ लाख में सिमट गया. इसके ज़्यादातर शो कैंसिल करने पड़े. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. अब ऋचा चड्डा की एक दूसरी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर गणतंत्र दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित की जानी है. इस दिन, किसी अक्षय कुमार या हृथिक रोशन की फिल्म के रिलीज़ किये जाने की कोई खबर नहीं है, इसलिए उम्मीद यही की जा रही है कि मैडम चीफ मिनिस्टर सोलो फिल्म के रूप में ही प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्देशक जॉली एलएलबी सीरीज की दो फिल्मों के निर्देशक सुभाष कपूर है. फिल्म में सौरभ शुक्ल, मानव कौल और अक्षय ओबेरॉय भी है. लेकिन, किसी भी यह विश्वास नहीं हो पा रहा कि यह मैडम चीफ मिनिस्टर बॉक्स ऑफिस पर डूबेगी नहीं. किसी भी फिल्म को डुबोने के लिए इस भोली पंजाबन का होना ही काफी है. तो इंतज़ार कीजिये २२ जनवरी २०२१ को मैडम चीफ मिनिस्टर का बॉक्स ऑफिस पर डूबने का!

Sunday, 3 January 2021

'द कश्मीर फाइल्स' के सेट पर अनुपम खेर का डबल सेलिब्रेशन


हैप्पी न्यू ईयर २०२१ ! कोविड-१९ महामारी के बीच, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने उत्साह के स्तर को कम नहीं होने दिया और नए साल का स्वागत 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ कम जश्न के साथ किया। अनुपम खेर ने नए साल का जश्न मनाया और विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की मेजबानी में शानदार फैंसी डिनर पार्टी के साथ आयोजन किया।

 

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, "हम पिछले एक महीने से बहुत कठिन इलाक़ों और बहुत कठिन ठंड के मौसम में बहुत कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। बहुत सारे लोग आहत हो रहे थे, मिथुन (चक्रवर्ती) दा बीमार पड़ गए थे और मेरे लिगामेंट में फ्रैक्चर हो गया है। इसलिए लोग बेहद थके हुए थे, लेकिन नए साल पर हमने शूटिंग के दौरान जश्न मनाने का फैसला किया, लेकिन फिर हमने सोशल बबल बनाने का फैसला किया और फिर हमने सोशल बबल पार्टी  के साथ अनुपम जी का  रैप  अप पार्टी  मनाई, हमारे लिए जैसे डबल बोनांजा था. बोनफायर टेरेस पर और रात्रि के 12 बजे डिनर पार्टी कर के और सभी को शुभकामनाएं देने के बाद हम बस चले गए और हम अगले दिन सुबह 5 बजे शूट के लिए रिपोर्ट करना था। "

 

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि  'द कश्मीर फाइल्स' दुनिया को, खासकर उनके देशवासियों को कश्मीरी हिंदुओं की दुर्दशा के बारे में बताने की दिशा में एक छोटा सा कदम है। अभिनेता अनुपम खेर की एक महत्वपूर्ण भूमिका में,' द कश्मीर फाइल्स' को 2021 में रिलीज़ होगी। 

राष्ट्रीय सहारा ०३ जनवरी २०२१

 




कुछ बॉलीवुड की ३ जनवरी २०२१



तीन दशक पहले की याद: रजनीकांत को माम्मूटी का सन्देश !- पिछले दिनों, फिल्म अभिनेता रजनीकांत रक्तचाप में तीव्र उतार चढाव के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किये गए थे। उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंतित उनके प्रशंसको और साथ फ़िल्में कर चुके कलाकारों के शुभकामना सन्देश सोशल मीडिया पर तैरने लगे। लेकिन, सबसे ज्यादा मर्मस्पर्शी साबित हो रहा था मलयालम फिल्म सुपरस्टार माम्मूटी का ट्विटर सन्देश। माम्मूटी ने ट्वीट किया- गेट वेल सून सूर्या..अनपुदन देवा। रजनीकांत के लिए माम्मूटी का यह सन्देश मर्मस्पर्शी क्यों हैं? इसे जानने के लिए ३० साल पीछे जाना होगा। ५ नवम्बर १९९१ को निर्देशक मणिरत्नम की क्राइम ड्रामा फिल्म दलपति प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत ने झुग्गी में पले अनाथ बच्चे सूर्या तथा माम्मूटी ने शहर के डॉन देवराज उर्फ़ देवा की भूमिका की थी। यह फिल्म इन दोनों की ज़बरदस्त दोस्ती की दास्तान थी।  फिल्म बड़ी हिट हुई। इसके बावजूद यह दोनों फिर कभी स्क्रीन पर साथ नहीं आ सके। रजनीकांत के स्वस्थ्य की कामना करते समय माम्मूटी ने अपने और रजनीकांत के प्रशंसकों के दिलों में दलपति के दो गहरे मित्रों की याद ताज़ा कर दी थी।

सैफ के विक्रम के गैंगस्टर वेधा हृथिक रोशन - सबसे पहले शाहरुख़ खान, तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे । इस फिल्म के निर्माता नीरज पाण्डेय ने फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका के लिए सैफ अली खान का चुनाव किया था। गैंगस्टर वेधा की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान को चुना गया था। मूल फिल्म में यह भूमिकाये क्रमशः आर माधवन और विजय सेतुपथी ने की थी। लेकिन, शाहरुख़ खान की दो शर्तों कि माधवन ही विक्रम बने तभी वह वेधा की भूमिका करेंगे। दूसरी शर्त यह थी कि हिंदी रीमेक फिल्म का निर्देशन मूल निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री के बजाय खुद नीरज पाण्डेय करे। बात यही ख़त्म हो गई। फिर शाहरुख़ खान की जगह आमिर खान आ गए। अगर यह जोड़ी कारगर हो जाती तो आमिर सैफ की जोडी दिल चाहता है (२००१) के बाद फिर बनती। पर आमिर खान ने सैफ अली खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया। अब ताज़ा खबर है कि विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में वेधा की भूमिका करने के लिए हृथिक रोशन राजी हो गए हैं। फिल्म का निर्देशन नीरज पाण्डेय नहीं, बल्कि मूल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही हिंदी संस्करण निर्देशित करेंगे। अगर सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिग अगले साल के मध्य से शुरू हो जायेगी।



शाहरुख़ खान की पठान का पहला शिड्यूल पूरा ! - यशराज फिल्म्स की फिल्म पठान का पहला शिड्यूल पूरा हो गया है। मुंबई में हुए इस शिड्यूल में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण ने हिस्सा लिया। इस शिड्यूल में दीपिका पादुकोण का काम सिर्फ ५ दिनों का था। शाहरुख़ खान ने २० दिनों तक शूटिंग की । अभी फिल्म मेंफिल्म के विलेन यानि जॉन अब्राहम की एंट्री नहीं हुई है। वह अगले महीनेविदेशी शिड्यूल में अपना काम पूरा करेंगे। यशराज फिल्म्स के कैंप मेंजॉन अब्राहम की ११ साल बाद वापसी हो रही है। इस कैंप के लिए जॉन अब्राहम ने धूमकाबुल एक्सप्रेस और न्यूयॉर्क जैसी चर्चित फ़िल्में की हैं। पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने यशराज फिल्म्स के लिए सबसे बड़ी हिट फिल्म वॉर (२०१९) निर्देशित की है।

जनवरी में रिलीज़ होगी विजय की विजय द मास्टर- दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों के हिंदी भाषा में डब हो कर, पूरे देश में एक साथ रिलीज़ होने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है। इसका नवीनतम उदाहरण एक्टर दलपति विजय की तमिल फिल्म मास्टर है। इस फिल्म का तमिल संस्करण सेंसर हो चुका है। इस फिल्म को सेंसर ने युए प्रमाणपत्र के साथ पारित किया है। फिल्म को हिंदी में डब किया जा चुका है। इसे अगले हफ्ते सेंसर के लिए भेजा जाएगा। हिंदी में मास्टर को विजय द मास्टर टाइटल के साथ रिलीज़ किया जाएगा।  विजय और विजय सेतुपति की प्रमुख भूमिका वाली यह फिल्म १३ जनवरी २०२१ को पूरे भारत में एक साथ रिलीज़ होगी। विजय की यह पहली फिल्म होगी, जो एक साथ पूरे भारत में रिलीज़ की जा रही हैं। हालाँकि, विजय की बहुत सी फ़िल्में हिंदी में डब की गई है। पर इनमे से ज्यादातर को टीवी पर टेलीकास्ट किया गया है।

नीतू सिंह ने पूरी की जुग जुग जियो- १९७० और १९८० के दशक की हिट-सुपरहिट फिल्मों की नायिका नीतू सिंह ने, ऋषि कपूर से शादी के बाद, फिल्मों को धीरे धीरे कर अलविदा कह दी थी। लव आजकल, दो दूनी चार और बेशरम जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ नज़र आई। ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद, नीतू सिंह ने वापसी की ऋषि कपूर के परम मित्र अनिल कपूर के साथ फिल्म जुग जुग जियो से। वह इस फिल्म में अनिल कपूर की अलग हो चुकी पत्नी की भूमिका कर रही हैं। पिछले दिनों, उन्हें जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब कोरोना से छुटकारा पाने के बाद, नीतू सिंह ने वापसी कर ली है। उन्होंने, अब चंडीगढ़ में फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है।  

बॉलीवुड २०२१ : सिनेमाघरों के साथ ओटीटी पर भी रिलीज़ होंगी फ़िल्में ?



ऐसा लगता  कि २०२१ के बॉलीवुड पर कोरोना महामारी का प्रभाव नज़र आता  रहेगा। सिनेमाघरों को लम्बे समय तक क्षमता के ५० प्रतिशत तक ही खुलना है । बॉलीवुड के बड़े अभिनेता ऐसे माहौल में अपनी फ़िल्में रिलीज़ करने में घबरा रहे हैं । ऐसे में, हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस पर भी दक्षिण की फिल्मों और सुपरसितारों का दबदबा कायम रहेगा । कोरोना महामारी के बाद मिली छूट में सिनेमाघर खुलने पर दक्षिण के अल्लू अर्जुन, रामचरण, जूनियर एनटीआर, आदि की फ़िल्में रिलीज़ हुई । इन्हें बॉलीवुड की फिल्मों के मुकाबले ज्यादा दर्शक मिले भी । कुछ यही सिलसिला २०२१ में भी बने रहने की संभावना है ।

दक्षिण के सितारों का दबदबा - जब तक यह लेख प्रकाशित होगा तमिल/तेलुगु और हिंदी फिल्मों के निर्देशक रामगोपाल वर्मा की साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म १२क्लॉक रिलीज़ होगी । इस दिन बॉलीवुड की अर्जुन रामपाल और मानव कौल अभिनीत ड्रामा फिल्म नेल पॉलिश और सीमा पाहवा की पहली निर्देशित फिल्म रामप्रसाद की तेरहवी प्रदर्शित होंगी । पर किसी खान या कुमार की फिल्म के लिए उन्हें फरवरी के मध्य तक प्रतीक्षा करनी होगी । रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड के बड़े सितारों वाली पहली फिल्म अक्षय कुमार की अतरंगी रे होगी । पर आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म में उनकी भूमिका मेहमान की है। फिल्म के नायक तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष हैं । अक्षय कुमार के नायक वाली पहली फिल्म बेल बॉटम २ अप्रैल को ही प्रदर्शित होगी । परन्तु, यहाँ भी दबदबा दक्षिण के अभिनेताओं का ही होगा । तमिल सुपरस्टार विजय की एक्शन फिल्म विजय द मास्टर १३ जनवरी को रिलीज़ हो जायेगी । यह फिल्म भारी भरकम बजट से बनी फिल्म है । बाहुबली फिल्मों के भल्लाल देवा राणा डग्गुबती की फिल्म हाथी मेरे साथी १५ जनवरी को प्रदर्शित हो सकती है ।

किसकी कितनी फ़िल्में - बेल बॉटम के बाद, बॉलीवुड के बड़े सितारों की फ़िल्में प्रदर्शित होने का सिलसिला थोड़ा तेज़ हो सकता है । परन्तु, कब किस एक्टर की फिल्म प्रदर्शित हो सकती है, बता सकना ज़रा मुश्किल है । लेकिन, इतना तय है कि इस साल सभी खानों और कुमारों, देवगनो की फ़िल्में रिलीज़ होंगी । शाहरुख़ खान की कम से कम एक फिल्म पठान २०२१ में प्रदर्शित होगी । सलमान खान की कब से रिलीज़ होने की बात जोह रही फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ईद वीकेंड पर रिलीज़ होगी । सलमान खान कुछ फिल्मों में मेहमान भूमिका में भी नज़र आ सकते है । आमिर खान की करीना कपूर के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा, अक्षय कुमार की बेल बॉटम के अलावा पृथ्वीराज, सूर्यवंशी और बच्चन पाण्डेय भी २०२१ में रिलीज़ होनी हैं । वरुण धवन की कम से कम एक फिल्म जुग जुग जियो, टाइगर श्रॉफ की दो फ़िल्में हीरोपंथी २ और गणपत, अजय देवगन की भी दो फ़िल्में मैदान और आर आर आर, रणवीर सिंह की ८३ और जयेश भाई ज़ोरदार, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र, शाहिद कपूर की जर्सी का २०२१ में दर्शकों को इंतज़ार है।

इन फिल्मों का इंतज़ार - कुछ बड़े सितारों और बड़े बजट की ऐसी फ़िल्में थी, जिनका दर्शकों को २०२० में ही इंतजार था। लेकिन, महामारी के कारण यह फ़िल्में २०२० में प्रदर्शित नहीं हो सकी । अब दर्शकों को इनका २०२१ में बेसब्री से इंतज़ार हैं । इन फिल्मों में रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र, शाहरुख़ खान की फिल्म पठान, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा, अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज और सूर्यवंशी शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा, रणवीर सिंह की ८३ और जयेशभाई जोरदार तथा सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई विशेष उल्लेखनीय है । लेकिन, इन सब पर भारी पड़ेगी एसएस राजामौली की जूनियर एनटीआर और रामचरण की पीरियड फिल्म आरआरआर । यह फिल्म २०२१ की पहली तिमाही में प्रदर्शित हो सकती है । दक्षिण के कुछ दूसरे अभिनेताओं की फिल्मों की भी हिंदी बेल्ट के दर्शकों को प्रतीक्षा है । इनमे अल्लू अर्जुन की पुष्प, यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २, प्रभास की फिल्म राधे श्याम, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं ।

ओटीटी पर फ़िल्में - कोरोना के दौर में छोटी बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने का एक नया माध्यम ओटीटीपी बड़ी तेज़ी से उभरा है । अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो से शुरू यह सिलसिला वाया लक्ष्मी (बोम्ब) कुली नंबर १ तक जारी है । इस बीच शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, सड़क २, दिल बेचारा, लूडो और खाली पीली जैसी फ़िल्में भी ओटीटी से स्ट्रीम होने लगी । एक समय राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, सूर्यवंशी और मैदान के भी ओटीटी पर रिलीज़ होने की खबरें लगभग पुख्ता मान ली गई थी । कोई शक नहीं अगर, २०२० से रुकी फिल्मों के साथ लगातार बन रही फिल्मों के कारण पैदा रिलीज़ डेट की समस्या कुछ दूसरी बड़ी फिल्मों को ओटीटी पर पहुंचा दे ।


Friday, 1 January 2021

रवि तेजा (Ravi Teja) की एक्शन थ्रिलर क्रैक


तेलुगु फिल्म अभिनेता रवि तेजा की एक्शन थ्रिलर फिल्म क्रैक का ट्रेलर नए साल के मौके पर रिलीज़ किया गया. यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के अकेले ही बुरे लोगों से लोहा लेने की लगती है. गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित इस फिल्म के एक्शन कमाल के लगते हैं. पूरी फिल्म रवि तेजा के सीनियर इंस्पेक्टर वीरा शंकर के इर्दगिर्द घूमती है. इस फिल्म में श्रुति हासन और वरलक्ष्मी शरदकुमार के अलावा कृष्णा मुरली पोसानी, सुधाकर कोमकुली, आदि की भूमिकाये भी हैं. यह फिल्म कोरोना महामारी के बाद कई बार रुक रुक कर शूट हुई है. फिल्म को ८ मई २०२० को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन, अब यह १४ जनवरी २०२१ को रिलीज़ होने जा रही है.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल की घोषणा


टी सीरीज ने २०२१ का प्रारम्भ बड़े स्टाइलिस्ट तरीके से किया। आज सुबह सुबह निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी की शीघ्र फ़्लोर पर जाने वाली फिल्म एनिमल की घोषणा एक वीडियो जारी कर की गयी। कबीर सिंह वाले संदीप वंगा रेड्डी के निर्देशन मे फिल्म एनिमल मे रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका मे है। वीडियो मे सुनाई दे रही रणबीर कपूर की आवाज से यह फिल्म पिता पुत्र के सम्बन्धों को नयी दृष्टि से देखने वाली फिल्म लगती है। फिल्म की शूटिंग मई २०२१ से शुरू हो जायेगी।