ऋचा चड्डा (Richa Chadda) की बायोपिक फिल्म शकीला ऎसी फिल्म थी, जो सबसे उपजाऊ क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी. लेकिन, क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होने के बावजूद शकीला का पहले दिन का कारोबार २५ लाख में सिमट गया. इसके ज़्यादातर शो कैंसिल करने पड़े. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. अब ऋचा चड्डा की एक दूसरी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर गणतंत्र दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित की जानी है. इस दिन, किसी अक्षय कुमार या हृथिक रोशन की फिल्म के रिलीज़ किये जाने की कोई खबर नहीं है, इसलिए उम्मीद यही की जा रही है कि मैडम चीफ मिनिस्टर सोलो फिल्म के रूप में ही प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्देशक जॉली एलएलबी सीरीज की दो फिल्मों के निर्देशक सुभाष कपूर है. फिल्म में सौरभ शुक्ल, मानव कौल और अक्षय ओबेरॉय भी है. लेकिन, किसी भी यह विश्वास नहीं हो पा रहा कि यह मैडम चीफ मिनिस्टर बॉक्स ऑफिस पर डूबेगी नहीं. किसी भी फिल्म को डुबोने के लिए इस भोली पंजाबन का होना ही काफी है. तो इंतज़ार कीजिये २२ जनवरी २०२१ को मैडम चीफ मिनिस्टर का बॉक्स ऑफिस पर डूबने का!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 4 January 2021
शकीला के बाद, मैडम चीफ मिनिस्टर को डुबोयेगी ऋचा चड्डा (Richa Chadda)!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment