Thursday, 14 January 2021

कश्मीर की रानी दिद्दा बनेंगी #Kangana Ranut



कंगना रानौत की मणिकर्णिका की वापसी होने जा रही है. कंगना रानौत एक बार फिर भारतीय वीरांगनाओं की वीर गाथा को परदे पर उतारने जा रही है. उन्होंने निर्माता कमल जैन के साथ मणिकर्णिका को फ्रैंचाइज़ी फिल्म में बदल दिया है. अब वह मणिकर्णिका फ्रैंचाइज़ी के तहत वीरांगनाओं पर फ़िल्में भी बनाएंगी और उनमे खुद उन वीर चरित्रों को निबाहेंगी भी. इस बार वह कश्मीर की उस रानी पर फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसने महमूद ऑफ़ गजनवी को एक नहीं दो दो बार परास्त किया था. फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा में कश्मीर की इस रानी का चित्रण है. उसने युद्ध में महमूद ऑफ़ गजनी को दो बार परास्त किया था. हालाँकि, उसका एक पैर पोलियो के कारण बेकार हो चुका था. कंगना रानौत और उनकी टीम का इरादा एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बड़े बजट की फिल्म बनाने का है. कंगना रानौत का इरादा, भारतीय इतिहास के उन पृष्ठों, ख़ास तौर पर जिनमे उन वीरांगनाओं का उल्लेख है, जिन्हें बिसरा दिया गया है. कंगना रानौत इस समय तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. उनकी जयललिता बायोपिक फिल्म पूरी हो चुकी हैं. आजकल वह तेजस और धाकड़ पर काम कर रही है. इन फिल्मों पर काम पूरा करने के बाद ही वह रानी दिद्दा का चोला धारण करेंगी. इसलिए उनकी इस फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२२ में ही शुरू हो पायेगी. 

No comments: