सिनेमाघरों को १०० प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति मिली।
सूर्यवंशी २०२१ की पहली बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्म हो सकती है।
सूर्यवंशी २६ मार्च को रिलीज़ होगी।
भारत सरकार ने जैसे ही सिनेमाघरों को १०० प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी, बॉलीवुड के बड़े सितारों ने करवटें लेनी शुरू कर दी। हालाँकि दक्षिण के सितारों ने अपनी फिल्मों को पचास प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ ही प्रदर्शित करना शुरू कर दिया था।
अब बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की झाड पोंछ भी शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की विश्वकप १९८३ जीतने की दास्ताँ पर फिल्म ’८३ के मार्च और अप्रैल में रिलीज़ किये जाने की अफवाहें गर्म है।
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ सबसे आगे है। अगर कुछ अनहोनी न हुई तो रोहित शेट्टी के निर्देशन में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी २६ मार्च को प्रदर्शित हो जायेगी। हालाँकि, अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
बताते चलें कि सूर्यवंशी को मूल रूप में २४ मार्च २०२० को प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया। अब अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी होली के त्यौहार के बाद प्रदर्शित की जा सकती है। क्या यह फिल्म अक्षय कुमार को २०२१ की पहली सफलता देगी ?
No comments:
Post a Comment