निर्देशक किशोर तिरुमाला की तेलुगु फिल्म रेड एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म हमशक्ल सिद्धार्थ और आदित्य की है, जो एक ही शहर में रहते हैं. होता यह है कि एक हमशक्ल के हाथों एक आदमी का खून हो जाता है. वह उस व्यक्ति को मरा छोड़ कर भाग जाता है. पुलिस जांच में एक हमशक्ल पकड़ा जाता है. पुलिस जब यह समझ रही होती है कि अब यह मामला सुलझ गया, तभी दूसरा हमशक्ल भी पकड़ा जाता है. अब पुलिस चकरा जाती है कि असली खूनी कौन है. इस फिल्म में हमशक्ल की भूमिका राम पोथेनेनी ने की है. परदे पर उनका निवेदा पेथुराज, मालविका शर्मा, अमृता अय्यर, संपत राज, आदि दे रहे हैं. यह फिल्म आठ भारतीय भाषाओं में रिलीज़ हो रही है. इनकी रिलीज़ की तारीखें भी अलग अलग हैं. तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रेड को १४ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किया जाएगा. मलयालम में यह फिल्म २२ जनवरी, बंगाली, भोजपुरी, मराठी की तारीख़ को अभी अंतिम नहीं किया गया है. तमिल संस्करण सीधा ओटीटी पर रिलीज़ होगी. हिंदी भाषा में यह फिल्म इस महीने के आखिर तक रिलीज़ हो जायेगी.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 9 January 2021
आठ भाषाओं में तेलुगु फिल्म रेड (Red)
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment