निर्माता-निर्देशक श्रीराम राघवन ने, वरुण
धवन के साथ एक्शन फिल्म इक्कीस को फिलहाल के लिए टाल दिया है। उन्होंने एक नई
फिल्म की घोषणा की है, जिसमे नायिका की भूमिका में कैटरीना कैफ होंगी।
लेकिन, फिल्म में कैटरीना का नायक कोई खान या कुमार
नहीं बल्कि, तमिल फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा
मनवा चुके अभिनेता विजय सेतुपति होंगे। यह विजय की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। इस
प्रकार से, विजय सेतुपति दक्षिण के उन तमाम अभिनेताओं की
पंक्ति में खड़े हो जाते हैं, जिनकी फिल्मो का २०२१ में प्रदर्शन होना तय
माना जा रहा है।
यह भी हैं लाइन में ! - विजय सेतुपति, दक्षिण के इकलौते अभिनेता नहीं, जो बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने आ रहे हैं। २०२१ में तो दक्षिण की तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के स्टार सुपरस्टार हिंदी दर्शकों को अपना दीवाना बनाने की कोशिश करेंगे। इनमे से कुछ अभिनेता पहले भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं और फिर से किस्मत आजमाने आ रहे है। क्या इन अभिनेताओं को हिंदी फिल्म दर्शक स्वीकार करेगा ?
विजय द मास्टर - यह लेख जब तक प्रकाशित होगा, तब तक तमिल सुपरस्टार विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर रिलीज़ हो चुकी होगी। यह फिल्म हिंदी में विजय द मास्टर शीर्षक के साथ रिलीज़ हो रही है। विजय की पहले भी कुछ तमिल फ़िल्में हिंदी में डब कर रिलीज़ हो चुकी हैं। इसमे से ख़ास फिल्म पुली रही।इस एक्शन फिल्म में हिंदी दर्शकों के जाने-पहचाने हंसिका मोटवानी और श्रुति हासन के अलावा श्रीदेवी के चेहरे भी थे। इसके बावजूद, यह फिल्म हिंदी दर्शकों को आकर्षित कर पाने में नाकामयाब रही। अब विजय दूसरी बार कोशिश कर रहे हैं कि उनका जादू हिंदी दर्शकों पर चल जाए।
हाथी पर भल्लाल देवा -तेलुगु अभिनेता राना डग्गुबती को हिंदी फिल्म दर्शक बाहुबली के पहले से पहचानता था। उनकी पहली हिंदी फिल्म दम मारो दम थी। बाहुबली के बाद, उनकी द गाजी अटैक, वेलकम टू न्यूयॉर्क और हाउसफुल ४ जैसी फ़िल्में हिंदी में रिलीज़ हो चुकी हैं। इस साल वह फिल्म हाथी मेरे साथी में केंद्रीय भूमिका में नज़र आयेंगे।
प्रभास अब राधे श्याम - राना डग्गुबती के इतर, बाहुबली के बाहुबली प्रभास का पहला परिचय इसी फिल्म से हुआ था। इन दो फिल्मों के बाद, प्रभास की हिंदी बेल्ट में प्रशंसकों का बड़ा जमावड़ा बन चुका था। साहो के हिंदी संस्करण की सफलता इसका प्रमाण है। इस साल प्रभास पहले फिल्म राधे श्याम तथा इसके बाद दीपिका पादुकोण के साथ फिलहाल अनाम फिल्म में नज़र आयेंगे।
आरआरआर से जूनियर एनटीआर- हिंदी बेल्ट में, दर्शकों को बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म में बॉलीवुड के अजय देवगन और अलिया भट्ट तो आकर्षण है ही, तेलुगु फिल्मों के दो बड़े सितारे भी हिंदी दर्शकों के सामने होंगे। फिल्म के एक नायक रामचरण से हिंदी दर्शकों का पहला परिचय २०१३ में रिलीज़ हिंदी फिल्म ज़ंजीर से हुआ था। पर यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म के दूसरे नायक जूनियर एनटीआर पहली बार बड़े परदे पर हिंदी फिल्म दर्शकों के रु-ब-रु होंगे। हालाँकि, हिंदी फिल्म दर्शकों ने उनकी हिंदी में डब तेलुगु फ़िल्में टेलीविज़न पर देखी हैं।
अतरंगी धनुष ! - रामचरण की तरह धनुष भी, २०१३ में हिंदी फिल्म राँझना के ज़रिये हिंदी फिल्म दर्शकों को अपना पहला परिचय दे रहे थे । यह फिल्म सुपरहिट हुई थी । हिंदी दर्शकों में धनुष का एक मुकाम बन गया । पर उनकी दूसरी फिल्म षमिताभ बुरी तरह से असफल हुई थी । इस साल, धनुष अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ आनंद एल राय की ही फिल्म अतरंगी रे से हिंदी दर्शकों के सामने होंगे ।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा - तेलुगु फिल्मों के एक अन्य बड़े अभिनेता अल्लू अर्जुन की टेलीविज़न और यूट्यूब पर डब फिल्मों के कारण बड़ी पहचान बन चुकी है । इस साल उनका भी एक एक्शन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पुष्पा से हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है । इस फिल्म की सफलता के बाद, हिंदी दर्शकों को तेलुगु के इस स्टाइलिस्ट एक्टर की अन्य फ़िल्में देखने का मौक़ा मिलेगा ।
यश का दूसरा केजीएफ़ चैप्टर - कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने २०१८ में सफलता के झंडे गाड़ दिए थे । हिंदी बेल्ट में इस फिल्म के कारण अभिनेता यश का जो क्रेज बना, उसे देखते हुए ही फिल्म के निर्माताओं को इसका सीक्वल बॉलीवुड के संजय दत्त और रवीना टंडन को महत्वपूर्ण भूमिकाओं में ले कर बनाने उत्साह मिला । नतीजे के तौर पर यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ इस साल ज़ल्द ही रिलीज़ होने वाली है ।
विजय देवेराकोंडा फाइटर- शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से हिंदी फिल्म दर्शकों को पता चला था कि यह फिल्म तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी की रीमेक है । इसके साथ ही हिंदी दर्शकों में अभिनेता विजय देवेराकोंडा को देखने की उत्सुकता पैदा हो गई । इसी उत्सुकता का नतीजा हिंदी और तेलुगु भाषा में बनाई जा रही फिल्म फाइटर । यह फिल्म इसी साल रिलीज़ होनी है ।
अभिनेत्रियाँ भी नहीं पीछे - जहाँ दक्षिण के अभिनेता अपनी फिल्मों से बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं को टक्कर दे रहे हैं. वही दक्षिण की कुछ बड़ी अभिनेत्रियाँ परदे पर बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं का साथ देने आ रही है। रश्मिका मन्दाना एक ऎसी ही अभिनेत्री है । वह दो फिल्मों सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू और अमिताभ बच्चन की विकास बहल निर्देशित फिल्म डेडली में हिंदी फिल्म दर्शकों के सामने होंगी । उनके अलावा एक अन्य बड़ी अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी वेब सीरीज द फॅमिली मैन २ में मनोज बाजपेई के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी ।
No comments:
Post a Comment