Monday 18 January 2021

समुराई चलाती धाकड़ एजेंट Kangana Ranaut


अभिनेत्री कंगना रानौत ने अपनी फिल्म धाकड़ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए दावा किया कि धाकड़ भारत की पहली नारी केन्द्रित एक्शन थ्रिलर फिल्म है.


इस फिल्म में कंगना रानौत एक भारतीय एजेंट अग्नि की भूमिका कर रही है. लेकिन, फिल्म के पोस्टर में वह कोई बन्दूक नहीं, बल्कि जापानी हथियार समुराई चलाती नज़र आ रही है.


कंगना रानौत का धाकड़ को नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर फिल्म बताने का दावा पूरी तरह से सही नहीं है. क्योंकि, बॉलीवुड ने नहीं तो शुरूआती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने नाडिया जैसी एक्शन फिल्मों की फीयरलेस क्वीन दी थी.


दक्षिण की विजयशांति और वाणी विश्वनाथ जैसी अभिनेत्रियाँ अपनी एक्शन फिल्मों के कारण ही पहचानी गई. बॉलीवुड से सोनाक्षी सिन्हा की अकिरा और रानी मुख़र्जी की मर्दानी भी नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर फ़िल्में थी.


हाँ, धाकड़ को लेकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर हैरतंगेज़ समुराई एक्शन के लिए याद की जायेगी. इस फिल्म का निर्देशन रेज़ी घई कर रहे हैं. फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता के नाम उल्लेखनीय हैं.

No comments:

Post a Comment