Sunday, 31 January 2021

ओटीटी पर फिर बड़ी फिल्मों का सिलसिला



पहले यह खबर थी कि अक्षय कुमार की पीरियड जासूसी फिल्म बेल बॉटम ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए बेच दी गई है। यह खबर फिल्म प्रदर्शकों के लिए सदमे की तरह थी। कोरोना की मार से जूझ रहे, हिंदी फिल्मों के प्रदर्शकों को यह उम्मीद थी कि बॉलीवुड के बड़े सितारों की फ़िल्में हिंदी बेल्ट के सिनेमाघरों को उसी तरह से उबारेंगी, जैसे दक्षिण में विजय की तमिल फिल्म मास्टर ने उबारा था। अक्षय कुमार की बेल बॉटम का स्ट्रीम होना, एक मौका खोने के समान था। इसलिए अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी से गुज़ारिश की जाने लगी कि बेल बॉटम ओटीटी के बजाय सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाए।

अब ओटीटी पर नहीं बेल बॉटम! - हालाँकि, अब यह कहा जा रहा है कि बेल बॉटम सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित की जायेगी। ओटीटी प्लेटफार्म के साथ डील निरस्त कर दी गई है। लेकिन शक की पर्याप्त गुंजाईश है। बेशक तमिल प्रदेश में दर्शकों ने विजय की मास्टर के लिए सिनेमाघरों को भर दिया था। परन्तु, हिंदी बेल्ट अभी भी सहमा हुआ है। हॉलीवुड की डब फिल्मों के शो भी निरस्त किये जा रहे हैं। उधर अक्षय कुमार एक के बाद एक फ़िल्में साईन करते जा रहे है और शूटिंग भी पूरी कर रहे हैं। उनकी सूर्यवंशी, बेल बॉटम और अतरंगी रे जैसी फिल्मों को सिनेमाघर की दरकार है। अक्षय की आधा दर्जन के करीब फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में है। ऐसे में सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्मों का हमला जैसा हो जाएगा। सलमान खान, अजय देवगन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आमिर खान और शाहरुख़ खान जैसे सितारों की फ़िल्में भी इसी साल रिलीज़ होनी है। क्या दर्शक इन सब अभिनेताओं के बजाय सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म देखना चाहेगा ? इसलिए पूरी गुंजाईश है कि बेल बॉटम या अक्षय कुमार की कोई दूसरी या तीसरी फिल्म ओटीटी से प्रसारित हो।

अक्षय कुमार ने बनाया था सिलसिला - दरअसल, ओटीटी प्लेटफार्म पर बड़ी फिल्मों का पहला सिलसिला अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी के डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर प्रसारित होने की खबर के साथ ही बना था। हालाँकि, उनसे भी पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज़ हो चुकी थी। तबसे अब तक नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम विडियो, डिज्नी प्लस हॉट स्टार और जी ५ पर दसियों छोटी बड़ी हिंदी फ़िल्में सीधे प्रदर्शित की जा चुकी हैं। उपरोक्त प्लेटफार्म से अब तक गुलाबो सिताबो के बाद दिल बेचारा, लक्ष्मी, चोक्ड, चिंटू की बर्थडे, घूमकेतु, मिसेज सीरियल किलर, मस्का, बमफाड़, व्हाट आर द ऑड्स, अतीत, शकुंतला देवी, सड़क २, लूडो, खाली पीली, खुदा हाफिज, लूटकेस, दुर्गामती, लक्ष्मी बम, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और कुली नंबर १, आदि फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी है।

२०२१ में भी - बॉलीवुड के पहचाने सितारों की फ़िल्में ओटीटी से स्ट्रीम होने का सिलसिला २०२१ में भी बना हुआ है।  अब तक भिन्न प्लेटफार्म से अर्जुन रामपाल की नेल पोलिश, पंकज त्रिपाठी की सच्ची घटना पर फिल्म कागज़, काजोल की फिल्म त्रिभंग टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी स्ट्रीम होने लगी है। प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की फिल्म द वाइट टाइगर २२ जनवरी से नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होने लगी है। कम बजट और अचर्चित चेहरों वाली दर्जन भर फ़िल्मे भी ओटीटी पर दर्शक जुटा रही है। परन्तु, ओटीटी प्लेटफार्म को भी बॉलीवुड के बड़े सितारों की फिल्मों का इंतज़ार है। वह इन सितारों की फिल्मों के लिए मोटी रकम देने को भी तैयार है।

मुंबई सागा भी प्लेटफार्म पर - जिस समय, मीडिया में अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म पर जाने की खबर सुर्ख हो रही थी, उससे कुछ दिन पहले अक्षय के परम मित्र जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा के भी ओटीटी प्लेटफार्म से प्रसारित होने की खबरें आ चुकी थी। मुंबई सागा में सितारों की भरमार हैं। जॉन अब्राहम के अलावा गैंगस्टर फिल्मों के बड़े आकर्षण अभिनेता सुनील शेट्टी, इमरान हाश्मी, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर, रोहित रॉय, अमोल गुप्ते, समीर सोनी, गुलशन ग्रोवर और महेश मांजरेकर के अलावा काजल अगरवाल फिल्म में भिन्न भूमिकाये कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया भी संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, आदि महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन की हर्षद मेहता पर फिल्म द बिग बुल का भी ओटीटी दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। 

No comments: