Sunday 10 January 2021

कुछ बॉलीवुड की १० जनवरी २०२१



पठान में रॉ एजेंट डिंपल कपाडिया- पिछले दिनों खबर दी गई थी कि बॉबी गर्ल डिंपल कपाडिया को पठान की स्टार कास्ट में शामिल कर लिया गया है। दो दिन पहले उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी। शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की प्रमुख भूमिका वाली इस स्पाई फिल्म में डिंपल कपाडिया की भूमिका एक रॉ एजेंट की है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में डिंपल की भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है, लेकिन, उनकी भूमिका इस लिहाज़ से महत्वपूर्ण लगती है कि वह पठान को एक बड़े मिशन में मदद करती हैं। हॉलीवुड फिल्म टेनेट में अपने अभिनय के लिए निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान से प्रशंसा पाने वाली डिंपल के दिन बदल गए लगते हैं। वह अमेज़न प्राइम विडियो पर प्रसारित होने वाली फिल्म तांडव में सैफ अली खान के सामने होंगी। फिल्म ब्रह्मास्त्र में उन्हें रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन के साथ लिया गया है।

एंटी हिन्दू फिल्म से आमिर खान के बेटे का डेब्यू -राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में हिन्दू परंपरा का मज़ाक उड़ाने वाले आमिर खान के बेटे जुनैद भी पिता की परंपरा पर चल रहे प्रतीत होते हैं । जुनैद की डेब्यू फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है । इस फिल्म का टाइटल महाराज रखा गया है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनाई जाने वाली इस पीरियड फिल्म का कथानक १८६२ का विख्यात महाराज लिबेल केस पर है । इस मामले में वल्लभाचार्य सम्प्रदाय के धार्मिक नेता जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज द्वारा वल्लभ संप्रदाय के मूल्यों पर सवाल उठाता एक लेख लिखने वाले पत्रकार करसन दास मूलजी पर मामला दायर किया गया था । इस फिल्म में महाराज की भूमिका पाताललोक वाले जयदीप अहलावत कर रहे हैं । जुनैद पत्रकार करसनदास मूलजी की भूमिका कर रहे हैं । ज़ाहिर है कि इस खान बेटे को भी हिन्दू धर्माचार्यों का मज़ाक उड़ाने का मौका मिलेगा । बंटी और बबली २ से फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शरवरी वाघ नायिका की भूमिका करेंगी । इस फिल्म की शूटिंग मढ आइलैंड में फरवरी २०२१ से शुरू हो जायेगी ।

कार्तिक आर्यन का रियल धमाका ! - बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कीर्तिमान जैसा स्थापित कर लिया है। उन्होंने अपनी निर्माणाधीन फिल्म धमाका की १४ दिनों की शूटिंग १० दिनों में ख़त्म कर ली। यह पूरा शूट एक होटल में किया गया। इसी होटल में कास्ट और क्रू के सभी सदस्य, पूरा होटल बुक कर ठहराये गए थे। चूंकि, फिल्म एक न्यूज़ रिपोर्टर और उसके द्वारा एक टेरर अटैक की लाइव कवरेज की थी, इसलिए फिल्म को कुछ हिस्सा छोड़ कर, एक न्यूज़ रूम में ही फिल्माया जाना था। इसलिए होटल में ही न्यूज़ रूम बनाया गया। शूटिंग के लिए पूरे सेट को बायो-बबल के अन्दर रखा गया था। इसमे पूरा स्टाफ कवर था। होटल में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की अनुमति नहीं थी। शूटिंग की जगह पर होटल स्टाफ भी नहीं आ सकता था। फिल्म का कुछ हिस्सा (हेलीकाप्टर दृश्य, आदि) ही लोकेशन पर शूट होना है। धमाका, दक्षिण कोरिया की फिल्म द टेरर लाइव (२०१३) की रीमेक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन टीवी पत्रकार की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशक नीरजा वाले राम माधवानी कर रहे हैं।

सुहेलदेव नहीं बनेंगे अजय और अक्षय- श्रावस्ती के वीर राजा सुहेलदेव की वीरता का जिक्र १७वी शताब्दी में फारसी भाषा में लिखी ऐतिहासिक प्रेमकथा पुस्तक मिरत-ए-मसूदी में मिलता है। राजा सुहेलदेव ने ग़ज़नी के सुल्तान के सेनापति ग़ाज़ी सैय्यद सलार को, १०३४ में बहराइच के निकट हुए भीषण युद्ध में परास्त कर मार गिराया था। सुहेलदेव की इस वीरगाथा को प्रसिद्द लेखक अमिश त्रिपाठी ने अपनी अंग्रेजी में लिखी गई पुस्तक लीजेंड ऑफ़ सुहेलदेव: द किंग हु सेव्ड इंडिया में उतारा है। इस पुस्तक पर फिल्म का निर्देशन सेंथिल कुमार करेंगे। सेंथिल कुमार, दक्षिण के फिल्म और टेलीविज़न एक्टर हैं। सुहेलदेव उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी। सुहेलदेव के लिए, पहले तानाजी द अनसंग वारियर के तानाजी अभिनेता अजय देवगन से संपर्क किया गया था। लेकिन, अजय देवगन ने फिल्म से इनकार कर दिया। इसके बाद, इस फिल्म का प्रस्ताव अक्षय कुमार के पास गया। उन्होंने भी फिल्म को तारीखों की समस्या के कारण नकार दिया। हालाँकि अजय देवगन ने फिल्म नकारने का कोई कारण नहीं बताया था, अक्षय कुमार ने इसमे तारीखों की किल्लत और स्क्रिप्ट का झोल ज़रूर शामिल कर दिया। अब फिल्म के निर्माता स्क्रिप्ट पर दुबारा काम कर, फिल्म को आज की जनरेशन के अभिनेता के अनुरूप बनाने की कोशिश में है।

रणबीर कपूर अब डेविल नहीं एनिमल !- शाहिद कपूर के साथ तेलुगु अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी ने बॉलीवुड में कदम रणबीर कपूर के साथ फिल्म डेविल से रखा था । परन्तु, अब इस टाइटल को बदल कर एनिमल कर दिया गया है। निर्माताओं का डेविल को एनिमल बनाना मज़बूरी थी।डेविल टाइटल निर्माता साजिद नाडियाडवाला के पास रजिस्टर है। साजिद के निर्देशन में पहली हिंदी फिल्म किक मे सलमान खान के किरदार देवी लाल सिंह का नाम उपनाम डेविल था। साजिद नाडियाडवाला इस टाइटल के साथ सलमान खान को लेकर एक सुपर हीरो फिल्म बनाना चाहते है।  सलमान ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। इसलिए, साजिद का भूषण कुमार को यह टाइटल देने का सवाल ही नहीं उठता था। एनिमल  एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। रणबीर कपूर, इस फिल्म की शूटिंग ब्रह्मास्त्र और लव रंजन की अनाम फिल्म पूरी करने के बाद ही शुरू कर पायेंगे।  


No comments:

Post a Comment