Sunday 24 January 2021

कुछ बॉलीवुड की २४ जनवरी २०२१



आनंद एल राय और जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म- फिल्म निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय ने, अपनी नई फिल्म का ऐलान, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाने की सूचना के साथ किया। इस फिल्म का टाइटल गुड लक जेरी रखा गया है। फिल्म में मुख्य  भूमिका में जाह्नवी कपूर हैं। अतरंगी रे के बाद, जाह्नवी कपूर और आनंद एल राय की यह लगातार दूसरी फिल्म है। अलबत्ता, जहाँ अतरंगी रे के निर्देशक आनंद एल राय ही थे, वही गुड लक जेरी के निर्देशक आनंद एल राय नहीं बल्कि सिद्धार्थ सेनगुप्ता हैं। पंजाब में शुरू पंकज मत्ता की लिखी इस फिल्म के पहले शिड्यूल की शूटिंग मार्च तक चलेगी। इस फिल्म में अन्य भूमिकाओं में दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह, मीता वशिष्ट, सोनम शर्मा और नीरज सूद भी है।

सूरज बडजात्या के निर्देशन में पहली बार अमिताभ बच्चन- सूरज बडजात्या के निर्देशन में पहली बार अमिताभ बच्चन के अभिनय करने की खबर है। सूरज बडजात्या की अगली फिल्म अमिताभ बच्चन के चरित्र के इर्दगिर्द घूमेगी। यानि काफी कुछ कभी ख़ुशी कभी गम, एक रिश्ता, बागबान, बाबुल और पिकू जैसा होगा। कुछ समय पहले, सूरज बडजात्या ने सलमान खान के साथ फिल्म का ऐलान किया था। क्या सूरज बडजात्या की अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म भी वही है ? अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन, सलमान खान सूरज बडजात्या के प्रिय अभिनेता है। सूरज के करियर की शुरुआत ही सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से हुई थी। सूरज ने प्रेम रतन धन पायो तक सलमान खान के साथ आधा दर्जन के करीब फ़िल्में बनाई है। हो सकता है कि सलमान खान को इस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया जाए। लेकिन, सूरज की फिल्म की शूटिंग फरवरी २०२१ से शुरू होनी है। जबकि, सलमान खान आज भी ३-४ फ़िल्मों से अनुबंधित हैं। कुछ भी हो अगर ऐसा हुआ तो सलमान खान और अमिताभ बच्चन बागबान के बाद, फिर एक साथ नज़र आने जा रहे हैं।

क्या पहली नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर है कंगना रानौत की धाकड़?- अभिनेत्री कंगना रानौत ने अपनी फिल्म धाकड़ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए दावा किया कि धाकड़ भारत की पहली नारी केन्द्रित एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में कंगना रानौत एक भारतीय एजेंट अग्नि की भूमिका कर रही है। लेकिन, फिल्म के पोस्टर में वह बन्दूक नहीं, बल्कि जापानी हथियार समुराई चलाती नज़र आ रही है। कंगना का धाकड़ को नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर फिल्म बताने का दावा पूरी तरह से सही नहीं है। क्योंकि, शुरूआती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने नाडिया जैसी एक्शन की फीयरलेस क्वीन दी थी। दक्षिण की विजयशांति और वाणी विश्वनाथ जैसी अभिनेत्रियाँ अपनी एक्शन फिल्मों के कारण ही पहचानी गई। बॉलीवुड से सोनाक्षी सिन्हा की अकिरा और रानी मुख़र्जी की मर्दानी भी नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर फ़िल्में थी। हाँ, धाकड़ को लेकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर हैरतंगेज़ समुराई एक्शन के लिए याद की जायेगी। इस फिल्म का निर्देशन रेज़ी घई कर रहे हैं। फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता के नाम उल्लेखनीय हैं।

डिज्नी की सीरीज में मिस मार्वल के पिता बनेंगे मोहन कपूर- डिज्नी प्लस पर आने वाली, मार्वेल की सीरीज मिस मार्वेल में पाकिस्तानी और हिन्दुस्तानी मूल के अभिनेता अभिनेत्रियों का जमावड़ा है। इस फिल्म में नवोदित अभिनेत्री इमान वेल्लानी मिस मार्वल उर्फ़ कमला खान की भूमिका कर रही हैं। इसी सीरीज में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मोहन कपूर को भी लिया गया है। वह सीरीज में कमला खान यानि मिस मार्वल के पिता युसूफ खान की भूमिका करेंगे। मिस मार्वल का चरित्र एक अमेरिकी पाकिस्तानी है। चूंकि, सीरीज का सम्बन्ध पाकिस्तान से है, इसलिए फिल्म में एशियाई मूल के कलाकारों को भी शामिल किया गया है। इस सीरीज में मोहन कपूर के अलावा अरामिस नाइट, सागर शैख़, रिश शाह, जेनोबिया श्रॉफ, मैट लिंट्ज़, यस्मिन फ्लेचर, लेत नाकि, अजहर उस्मान, ट्रविना स्प्रिंगर और निमरा बुचा को भिन्न भूमिकाओं में देखा जा सकेगा। मोहन कपूर हिंदी फिल्मों और सीरियलों के जाने पहचाने नाम है। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट के रूप में काम किया है।

गाँधी जयंती में सिद्धार्थ आनंद और हृथिक रोशन की फ़िल्में - निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को हृथिक रोशन के साथ अपनी फ़िल्में गाँधी जयन्ती साप्ताहांत में प्रदर्शित करना फलदायक रहता है। इस जोड़ी की पहली फिल्म बैंग बैंग गाँधी जयंती वीकेंड पर २ अक्टूबर २०१४ को प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड ३६५ करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है। इन दोनों की दूसरी फिल्म वॉर भी एक्शन फिल्म थी। यह फिल्म २ अक्टूबर २०१९ को प्रदर्शित हुई  थी। इस फिल्म ने अब तक ४७५.५ करोड़ का कारोबार कर लिया है। अब सिद्धार्थ आनंद निर्माता भी बन गए हैं। उनकी बतौर निर्माता- निर्देशक पहली फिल्म फाइटर ३० सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी। बैंग बैंग में हृथिक रोशन की नायिका जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और वॉर में वाणी कपूर थी। जबकि फाइटर के लिए दीपिका पादुकोण को लिया गया है। हृथिक और सिद्धार्थ की दो फिल्मों के कारोबार को देखते हुए, यह कहा जा सकता है कि फाइटर भी बॉक्स ऑफिस पर गज़ब का कारोबार करने जा रही है।  

No comments:

Post a Comment