Sunday, 31 January 2021

कुछ बॉलीवुड की ३१ जनवरी २०२१



अक्षय कुमार और परेश रावल की ओह माय गॉड २ !- क्या अक्षय कुमार और परेश रावल एक बार फिर धार्मिक कठमुल्लापन का पर्दाफाश करने जा रहे हैं? लगता ऐसा ही है। निर्माता आश्विन यार्दी ने अपनी २०१२ की हिट फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड की सीक्वल फिल्म ओएमजी २ बनाए जाने की तैयारी कर ली है। वह लगातार अक्षय कुमार और परेश रावल के संपर्क में है। २०१२ की फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण और परेश रावल ने एक नास्तिक की भूमिका की थी। सीक्वल फिल्म की कहानी क्या होगी, अभी पता नहीं चला है। लेकिन, यह फिल्म भी कॉमेडी होगी और धार्मिक बुराइयों पर चोट करेगी। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ल ही करेंगे। अक्षय कुमार और परेश रावल की दिल की बाज़ी, कायदा कानून, मोहरा, इन्साफ, मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी, अंगारे, बारूद, आरजू, हेरा फेरी, आँखें, आवारा पागल दीवाना, आन मेन एट वर्क, ऐतराज़, गरम मसाला, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, भागम भाग, भूल भुलैया, वेलकम, दे दना दन, ओह माय गॉड और खिलाड़ी ७८६ के ८ साल बाद फिर जोडी बन रही है।

फरार यमी गौतम - चौंकने की ज़रुरत नहीं ! बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री यमी गौतम कहीं फरार नहीं हुई हैं। आजकल, वह भूत पुलिस की शूटिंग में व्यस्त हैं। अ थर्सडे और दसवी की शूटिंग भी उन्हें करनी है। ऐसे में उनके फरार होने का कोई सवाल नहीं है। अलबत्ता, फरार उनकी अगली फिल्म का नाम ज़रूर है। फरार, निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की सोशल ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म आजकल की पत्रकारिता और एक अपराध पत्रकार के इर्दगिर्द घूमती है। अपराध पत्रकार की भूमिका यमी गौतम कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू होगी। फरार, यमी गौतम की इस साल की चौथी फिल्म है, जिसकी वह शूटिंग कर रही है। अनिरुद्ध रॉय चौधरी को अपनी पहली फिल्म पिंक से काफी प्रशंसा मिली है। उनकी एक सीरीज फॉरबिडेन लव रूल्स ऑफ़ द गेम जी५ से स्ट्रीम हो रही है।

रणदीप हूडा का भी डिजिटल डेब्यू - रणदीप हूडा का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। वह अपनी पहली वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में इंस्पेक्टर अविनाश की भूमिका करेंगे। यह फिल्म रियल लाइफ पुलिस अधिकारी उत्तर प्रदेश के अविनाश मिश्र के साथ घटी घटनाओं पर केन्द्रित है। इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं। नीरज पाठक ने सनी देओल के साथ राईट या रॉंग और भैयाजी सुपरहिट जैसी फिल्मे की है। अब इंस्पेक्टर अविनाश में प्रमुख बदलाव की खबर है। खबर है कि सीरीज में, जो भूमिका दक्षिण की स्टार अभिनेत्री नयनतारा करने वाली थी, उसे अब उर्वशी रौतेला को सौंप दिया गया है। वह फिल्म में अविनाश मिश्र की पत्नी पूनम मिश्र की भूमिका कर रही है। इस सीरीज की दूसरी भूमिकाओं में महेश मांजरेकर, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, अमित सियाल, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, प्रियंका बोस और अभिमन्यु सिंह भी है।

ज़ुनैद मेमन की तीन सुपरनॅचुरल फ़िल्में- फिल्म उद्योग से कुछ वर्षों तक दूर रहने के बाद, फिल्म निर्माता ज़ुनैद मेमन अपने नॉमद फिल्म्स लिमिटेड बैनर के तहत तीन फीचर फिल्मों के निर्माण के लिए तैयार हैं. चार सौ से अधिक टीवी विज्ञापनों और लगभग ११ फीचर फिल्मों का निर्माण कर चुके ज़ुनैद चीजों को अपरंपरागत रूप से करते है । जुनैद सुपरनॅचुरल जेनर का पर्याय बनना चाहते  हैं । वह रामसे ब्रदर्स की ट्रेंड सेटर डरावनी फिल्मों की तरह सुपरनेचुरल शैली की फिल्मे बनाना चाहते हैं। वह इन तीन फिल्मों के अलावा भी कुछ और फिल्मों की घोषणा २०२१ के मध्य तक करेंगे।

No comments: