Sunday 3 January 2021

कुछ बॉलीवुड की ३ जनवरी २०२१



तीन दशक पहले की याद: रजनीकांत को माम्मूटी का सन्देश !- पिछले दिनों, फिल्म अभिनेता रजनीकांत रक्तचाप में तीव्र उतार चढाव के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किये गए थे। उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंतित उनके प्रशंसको और साथ फ़िल्में कर चुके कलाकारों के शुभकामना सन्देश सोशल मीडिया पर तैरने लगे। लेकिन, सबसे ज्यादा मर्मस्पर्शी साबित हो रहा था मलयालम फिल्म सुपरस्टार माम्मूटी का ट्विटर सन्देश। माम्मूटी ने ट्वीट किया- गेट वेल सून सूर्या..अनपुदन देवा। रजनीकांत के लिए माम्मूटी का यह सन्देश मर्मस्पर्शी क्यों हैं? इसे जानने के लिए ३० साल पीछे जाना होगा। ५ नवम्बर १९९१ को निर्देशक मणिरत्नम की क्राइम ड्रामा फिल्म दलपति प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत ने झुग्गी में पले अनाथ बच्चे सूर्या तथा माम्मूटी ने शहर के डॉन देवराज उर्फ़ देवा की भूमिका की थी। यह फिल्म इन दोनों की ज़बरदस्त दोस्ती की दास्तान थी।  फिल्म बड़ी हिट हुई। इसके बावजूद यह दोनों फिर कभी स्क्रीन पर साथ नहीं आ सके। रजनीकांत के स्वस्थ्य की कामना करते समय माम्मूटी ने अपने और रजनीकांत के प्रशंसकों के दिलों में दलपति के दो गहरे मित्रों की याद ताज़ा कर दी थी।

सैफ के विक्रम के गैंगस्टर वेधा हृथिक रोशन - सबसे पहले शाहरुख़ खान, तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे । इस फिल्म के निर्माता नीरज पाण्डेय ने फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका के लिए सैफ अली खान का चुनाव किया था। गैंगस्टर वेधा की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान को चुना गया था। मूल फिल्म में यह भूमिकाये क्रमशः आर माधवन और विजय सेतुपथी ने की थी। लेकिन, शाहरुख़ खान की दो शर्तों कि माधवन ही विक्रम बने तभी वह वेधा की भूमिका करेंगे। दूसरी शर्त यह थी कि हिंदी रीमेक फिल्म का निर्देशन मूल निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री के बजाय खुद नीरज पाण्डेय करे। बात यही ख़त्म हो गई। फिर शाहरुख़ खान की जगह आमिर खान आ गए। अगर यह जोड़ी कारगर हो जाती तो आमिर सैफ की जोडी दिल चाहता है (२००१) के बाद फिर बनती। पर आमिर खान ने सैफ अली खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया। अब ताज़ा खबर है कि विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में वेधा की भूमिका करने के लिए हृथिक रोशन राजी हो गए हैं। फिल्म का निर्देशन नीरज पाण्डेय नहीं, बल्कि मूल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही हिंदी संस्करण निर्देशित करेंगे। अगर सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिग अगले साल के मध्य से शुरू हो जायेगी।



शाहरुख़ खान की पठान का पहला शिड्यूल पूरा ! - यशराज फिल्म्स की फिल्म पठान का पहला शिड्यूल पूरा हो गया है। मुंबई में हुए इस शिड्यूल में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण ने हिस्सा लिया। इस शिड्यूल में दीपिका पादुकोण का काम सिर्फ ५ दिनों का था। शाहरुख़ खान ने २० दिनों तक शूटिंग की । अभी फिल्म मेंफिल्म के विलेन यानि जॉन अब्राहम की एंट्री नहीं हुई है। वह अगले महीनेविदेशी शिड्यूल में अपना काम पूरा करेंगे। यशराज फिल्म्स के कैंप मेंजॉन अब्राहम की ११ साल बाद वापसी हो रही है। इस कैंप के लिए जॉन अब्राहम ने धूमकाबुल एक्सप्रेस और न्यूयॉर्क जैसी चर्चित फ़िल्में की हैं। पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने यशराज फिल्म्स के लिए सबसे बड़ी हिट फिल्म वॉर (२०१९) निर्देशित की है।

जनवरी में रिलीज़ होगी विजय की विजय द मास्टर- दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों के हिंदी भाषा में डब हो कर, पूरे देश में एक साथ रिलीज़ होने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है। इसका नवीनतम उदाहरण एक्टर दलपति विजय की तमिल फिल्म मास्टर है। इस फिल्म का तमिल संस्करण सेंसर हो चुका है। इस फिल्म को सेंसर ने युए प्रमाणपत्र के साथ पारित किया है। फिल्म को हिंदी में डब किया जा चुका है। इसे अगले हफ्ते सेंसर के लिए भेजा जाएगा। हिंदी में मास्टर को विजय द मास्टर टाइटल के साथ रिलीज़ किया जाएगा।  विजय और विजय सेतुपति की प्रमुख भूमिका वाली यह फिल्म १३ जनवरी २०२१ को पूरे भारत में एक साथ रिलीज़ होगी। विजय की यह पहली फिल्म होगी, जो एक साथ पूरे भारत में रिलीज़ की जा रही हैं। हालाँकि, विजय की बहुत सी फ़िल्में हिंदी में डब की गई है। पर इनमे से ज्यादातर को टीवी पर टेलीकास्ट किया गया है।

नीतू सिंह ने पूरी की जुग जुग जियो- १९७० और १९८० के दशक की हिट-सुपरहिट फिल्मों की नायिका नीतू सिंह ने, ऋषि कपूर से शादी के बाद, फिल्मों को धीरे धीरे कर अलविदा कह दी थी। लव आजकल, दो दूनी चार और बेशरम जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ नज़र आई। ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद, नीतू सिंह ने वापसी की ऋषि कपूर के परम मित्र अनिल कपूर के साथ फिल्म जुग जुग जियो से। वह इस फिल्म में अनिल कपूर की अलग हो चुकी पत्नी की भूमिका कर रही हैं। पिछले दिनों, उन्हें जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब कोरोना से छुटकारा पाने के बाद, नीतू सिंह ने वापसी कर ली है। उन्होंने, अब चंडीगढ़ में फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है।  

No comments: