Sunday 10 January 2021

अब अखिल भारतीय फिल्मों का दौर !



जब, कोरोना काल में, बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क जाने के भय से कांप रहे हैं, तब एक क्षेत्रीय भाषा की फिल्म मास्टर, बॉक्स ऑफिस का सामना करने के लिये तैयार है। यह फिल्म १३ जनवरी २०२१ को पूरे भारत के बॉक्स ऑफिस को खंगालना चाहती है। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म मास्टर बड़े बजट की, विजय के अलावा विजय सेतुपति, मालविका मोहनन और एंड्रिया जेरेमिया सितारों वाली फिल्म है।  इस फिल्म को तमिल भाषा के अलावा तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है। यानि विजय अपनी फिल्म विजय द मास्टर से बॉलीवुड के सुपरसितारों को बता रहे हैं कि चुनौती स्वीकार करना सीखो।

दक्षिण की अखिल भारतीय चुनौती- बॉलीवुड के बड़े सितारों को विजय और मास्टर जैसी चुनौती पूरे साल और आगे भी मिलती रहेगी। दक्षिण की तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में हिंदी में डब हो कर या मूल शूट हो कर रिलीज़ होती रहेंगी। यह सभी फ़िल्में बॉलीवुड के सुपरस्टारो को दक्षिण के सुपर सितारों की चुनौती होगी कि आओ देखते हैं, तुम्हारे बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ता है! ऐसी चुनौतीपूर्ण एक नहीं कई फ़िल्में है, जो आगामी महीनों में एक से अधिक भाषाओं में प्रदर्शित होती रहेंगी।

मलयालम कुरूप- मलयालम फिल्म सुपरस्टार दुलकर सलमान की फिल्म कुरूप की खासियत यह है कि यह फिल्म सच्ची घटना और चरित्र पर फिल्म है। कुरूप, सबसे लम्बे समय से फरार हत्या के अभियुक्त सुकुमार कुरूप पर फिल्म है। इस फिल्म में सलमान ने कुरूप की भूमिका की है। निर्देशक श्रीनाथ राजेंद्रन की फिल्म कुरूप मलयालम भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ की जायेगी।

२६/११ के बलिदान पर फिल्म- २६/११ के आतंकवादी हमले मे आतंकवादियों का मुक़ाबला करते हुए शहीद हुए स्पेशल एक्शन ग्रुप के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बॉयोपिक फिल्म मेजर हिन्दी और तेलुगु मे साथ साथ शूट हो रही यह फिल्म २०२१ की गर्मियो मे प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म में संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका अभिनेता अदिवि शेष कर रहे है।

हिंदी में हाथी मेरे साथी -राणा डग्गुबाती, तेलुगु दर्शकों के अलावा हिंदी दर्शकों में भी लोकप्रिय है। वह कुछ बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। बाहुबली के बाद उनकी कुछ फ़िल्में हिंदी में भी डब कर रिलीज़ हुई है। अब उनकी तेलुगु फिल्म अरण्य को तेलुगु के अलावा तमिल में कादान और हिंदी में हाथी मेरे साथी टाइटल के साथ रिलीज़ किया जा रहा है।

प्रभास की फ़िल्में - हिंदी बेल्ट में राणा डग्गुबाती से कही अधिक प्रभास लोकप्रिय है। तेलुगु फिल्मों का यह बाहुबली अभिनेता हिंदी दर्शकों में किसी खान या कुमार की तरह लोकप्रिय है। बाहुबली के बाद उनकी दूसरी फिल्म साहो, तेलुगु के अलावा हिंदी में भी शूट हुई थी। अब उनकी तमाम आगामी फ़िल्में उनकी अखिल भारतीय छवि को ध्यान में रख कर हिंदी सहित दूसरी भारतीय भाषाओं में भी बनाई जा रही है। ऐसी एक फिल्म पूजा हेगड़े के साथ राधे श्याम है। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज़ की जाएगी ।

राजामौली का स्वतंत्रता संग्राम- बाहुबली फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली की आगामी फिल्म आरआरआर का पूरे भारत के दर्शकों को इंतज़ार है। यह फिल्म भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से पहले, दक्षिण में अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध पर आधारित फिल्म है। दो योद्धा दोस्तों की कहानी आरआरआर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म में तेलुगु फिल्म उद्योग के दो बड़े सितारे रामचरण और जूनियर एनटीआर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और अलिया भट्ट की भूमिका भी ख़ास है।

स्टाइलिस्ट अल्लू अर्जुन -तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। अल्लू अर्जुन की दर्जनों डब फ़िल्में हिंदी दर्शकों ने देखी है। अल्लू अर्जुन उनके जाने पहचाने अभिनेता बन चुके हैं। इसीलिए उनकी तेलुगु फिल्म पुष्पा को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में एक साथ रिलीज़ किया जा रहा है।

यश का दूसरा चैप्टर- कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रशांत नील निर्देशित एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने २०१८ में शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को धूल चटाई थी। इस सफलता से उत्साहित हो कर इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे हिस्से केजीएफ चैप्टर २ को कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी एक साथ रिलीज़ करने का मन बनाया है।  इस फिल्म में संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा की भूमिका में हैं। रवीना टंडन श्रीमती इंदिरा गाँधी की रील लाइफ कर रही हैं।

मैदान और थलेवि - दक्षिण की अखिल भारतीय सफलता से उत्साहित हो कर कुछ बॉलीवुड फिल्मों को भी हिंदी के अलावा दक्षिण की भाषाओं में भी रिलीज़ किया जा रहा है। अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म मैदान को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म में दक्षिण की अभिनेत्री प्रियमणि अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में है। कंगना रानौत की जयललिता  बायोपिक फिल्म थलेवि हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ की जायेगी।

No comments: