२०१८ में, कन्नड़ फिल्मों के इतिहास में नया पन्ना जुड़ गया था. अभिनेता यश की कन्नड़ फिल्म का डब संस्करण केजीएफ़ चैप्टर १ ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में नया इतिहास रच दिया था. इस एक्शन फिल्म ने अपने सामने आई शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को बॉक्स ऑफिस पर पीछे धकेल दिया था.
अब इस फिल्म के दूसरे चैप्टर कोलार गोल्ड फील्ड (केजीएफ़) चैप्टर २ का टीज़र इतिहास रच चुका है. इसे १५ घंटों के अन्दर ३० लाख से ज्यादा पसंदगी मिल चुकी हैं. इसे अब तक २ करोड़ ६८ लाख ४२ हजार २५६ लोग देख चुके हैं और इसमे लगातार वृद्धि ही होती जा रही है. २ मिनट १६ सेकंड का यह टीज़र अपने आप में शानदार और शाहकार है. इसके एक्शन हॉलीवुड की टक्कर में तो हैं ही, इसमे भावनाओं का चित्रण भी हुआ है.
दिलचस्प तथ्य यह है कि प्रशांत नील के निर्देशन में फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ की निर्माण लागत हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर की नहीं, बॉलीवुड की फिल्मों के टक्कर की भी नहीं है. इस शाहकार फिल्म के निर्माण में सिर्फ १५० करोड़ खर्च हुए हैं. इतनी बड़ी फिल्म को इतनी छोटी रकम में बना ले जाना उदाहरण है. जबकि, फिल्म यश और श्रीनिधि शेट्टी के अलावा बॉलीवुड से संजय दत्त मुख्य विलेन अधीर की भूमिका में तथा रवीना टंडन तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी की भूमिका में हैं. यह फिल्म ज़ल्द ही परदे पर आयेगी.
आज केजीएफ़ चैप्टर १ और २ के एक्टर यश का जन्मदिन है. वह आज ३५ साल के हो
गए. फिल्म में मशीन गन से धुंआधार गोलिया चलाएं के बाद सुलग रही नाल से उनका
सिगरेट सुलगाने का टशन उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों का सुपरस्टार बनाने जा रहा है.
उन्हें जन्मदिन की बधाईयाँ.
No comments:
Post a Comment