Sunday, 30 May 2021

BMC के वृक्ष अभियान के साथ Hema Malini


हाल ही में आये ताउतड तूफान ने मुम्बई के पर्यावरण को काफी क्षति पहुंचाई. इस तूफान के चलते पूरे शहर में 2363 पेड़ ज़मींदोज़ हो गये थे तो वहीं बड़ी संख्या में पेड़ों की टहनियां भी टूट कर गिर गईं. एक सर्वे से पता चला कि गिरनेवाले 70 फ़ीसदी पेड़ नॉन नेटिव यानि वहां के मूल प्रजाति के पेड़ नहीं थे.

 

बीएमसी ने कृषि संबंधी स्थानीय मौसम, मिट्टी के मिजाज, उमस आदि का अध्ययन करते हुए 41 नेटिव यानि मूल प्रजाति के पेड़ों की ऐसी सूची तैयार की है जिन्हें  मुम्बई में लगाया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि ये पे़ड कोंकण पट्टी का भी हिस्सा हैं. इन पेड़ों में वड, पिम्पल उम्बर, कांचन, कडम्बा, गुंज, पलास, नीम, महोगनी, किंजल, सीता, अशोक, उन्दल, नागकेश्वर, चम्पा, श्रीवन, शिरिष, करांज, बकुल, बेल, ताम्हण, हिरदा, बेहडा, नारियल, अमला, खेर, तेतू, आम, पुत्रन्जीवा, वाइट ऑल्मंड, बिब्बा, परिजातक, रीता, संदल, फणस, चाफा आदि का शुमार है.

 

विश्व पर्यावरण दिवस से कुछ दिन पहले बीएमसी से जुड़े के वेस्ट वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर श्री विश्चास मोटे ने मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फाउंडेशन के साथ मिलकर 'बी अ ट्री पैरेंट - अडॉप्ट अ प्लांट' नामक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत के वेस्ट वॉर्ड में स्थित इमारतों की सोसायटियों और रहिवासियों को हाल ही में गिरे 348 पेड़ों में से एक को गोद लेने की आग्रह किया गया है. उल्लेखनीय है कि बीएमसी के गार्डन विभाग से सलाह-मशविरा करके इन्हें फिर से रोपित किया जा रहा है.

 

इस अभियान का मकसद लोगों को पेड़ों की विभिन्न तरह की मूल प्रजातियों, उनके खिलने के मौसम, उनके बढ़ने के तरीकों और मुम्बई में ग्रीन कवर को बढ़ाने से संबंधित उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराना भी है.

 

मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फाउंडेशन की संस्थापक अनुषा श्रीनिवासन अय्यर कहती हैं, "इन पेड़ों को बीएमसी के गार्डन विभाग के सहयोग से लगाया जा रहा है जिनमें ताम्हण, जामुन और बादाम जैसे फूलों वाले पेड़ों का भी शुमार है. पानी का स्तर अधिक होने की वजह से पेड़ों के जड़ों को पानी की तलाश में अधिक नीचे तक नहीं जाना पड़ता है. इसके मद्देनजर हमारा मानना है कि ऐसे में उन पेड़ों को लगाया जाना चाहिए जो 30 फुट से अधिक ऊंचाई तक न बढ़े. हम स्थानीय लोगों से पेड़ों के अभिभावक बनने की गुजारिश कर रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें किसी भी तरह की मदद चाहिए होगी तो हम उनका मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हैं. विश्वास मोटे जी हमेशा से ही पर्यावरण से संबंधित परियोजनाओं में मदद के लिए तत्पर रहते हैं. हमें इस बात की खुशी है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अब हम आम लोगों को भी शामिल कर रहे हैं. हमारा भविष्य पर्यावरण के अस्तित्व से ही तो जुड़ा है."

 

इस अभियान की शुरुआत आज सुबह 11 हेमा मालिनी की मौजूदगी में हुई. बीएमसी के कर्मियों की मदद से हेमा मालिनी ने उसी जगह पर ताम्हण (जरूल) का पौधा लगाया जहां पहले 45 फुट का एक विशालकाय पेड़ हुआ करता था. इस मौके पर स्थानीय नगर सेवक श्रीमती रेणु हंसराज, बीएमसी के सहायक आयुक्त (के वेस्ट वॉर्ड) विश्वास मोटे, मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फाउंडेशन की अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, वृक्ष अभियान के शान लालवानी, अडॉप्ट अ फॉलन ट्री पिट के नोडल अफसर और बीएमसी के स्टाफ श्री योगेंद्र काचावाला भी मौजूद थे. इस मौके पर मौजूद रहकर अभियान के लिए अभिनेत्री और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी अपना समर्थन दिया.

 

इस अभियान को लॉन्च करते समय हेमा मालिनी ने कहा, "हम सभी को पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन करने की कोशिश करती रहनी चाहिए. हमारी ज़िंदगियां मातृ भूमि के साथ जुड़ी हुईं हैं और ये हमारा फ़र्ज़ बनता  है कि हम उसे बचाएं. किसी पेड़ को बचाना उसी दिशा में उठाया गया एक अच्छा कदम है."

Disney+HotstarVIP पर आज से सलमान खान का एनीमेशन 'दबंग'


 

सलमान खान का फिल्म दबंग में चुलबुल पाण्डेय का चरित्र अब एनीमेशन की दुनिया में धूम मचाने आ गया है. यह चरित्र कॉसमॉस माया की सीरीज दबंग में नज़र आएगा.


इस सीरीज की स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आज से शुरू भी हो गई है. इस सीरीज में बच्चों को सलमान खान हास्य और एक्शन के अनोखे रूप में दिखाई देंगे.


गर्मियों की छुट्टी में यह सीरीज बच्चो के लिए किसी तोहफे से कम नहीं.

इन्दू की जवानी के Ryan Stephen का निधन



फिल्म निर्माता और लेखक रयान स्टीफेन के निधन हो गया है. वह ५० साल के थे. कोरोना पीड़ित हो जाने के कारण गोवा के अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था.


रयान स्टीफेन ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी. उन्होंने मुंबई से प्रकाशित जी मैगज़ीन की लिए पत्रकार जीवन की शुरुआत की. शोटाइम और स्टार डस्ट में भी रहे. वह वेब पोर्टल मज़ा मीडिया के फिल्म सलाहकार थे.


एमटीवी, ज़ूम, जी और ९ एक्सएम चैनलों के साथ भी काम किया. जिस्म, पाप, रोग और एल ओ सी कारगिल के पीआर भी स्टीफेन थे. उन्होंने बतौर निर्माता दो फ़िल्में लघु फिल्म देवी और इस साल रिलीज़ फीचर फिल्म इन्दू की जवानी का निर्माण किया.


स्टीफेन के निधन पर, इन्दू की जवानी की अभिनेत्री किअरा अडवाणी और अभिनेता आदित्य सियाल, देवी की अभिनेत्री और स्टीफेन की अच्छी दोस्त काजोल, निर्देशक अबीर सेनगुप्ता, मनोज बाजपेई, अनुराग कश्यप, आदि ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्हें श्रद्धांजलि.

राष्ट्रीय सहारा ३० मई २०२१

 









कुछ बॉलीवुड की ३० मई २०२१



टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ़िल्में - वॉर की बड़ी सफलता के बाद, टाइगर श्रॉफ की अगले साल रिलीज़ फिल्म बागी ३ (२०२०) कोरोना महामारी की मार झेल गई थी। तबसे टाइगर श्रॉफ की फिल्मों के बारे में बहुत कम सुनने को मिलता है। परन्तु ऐसा नहीं है कि कोरोना ने टाइगर का करियर निगल लिया है। वह आज भी सबसे विश्वसनीय एक्शन हीरो है। कभी ऎसी विश्वसनीयता अक्षय कुमार को मिली थी। टाइगर की विश्वसनीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की बतौर निर्माता पहली फिल्म रेम्बो के देसी रेम्बो टाइगर श्रॉफ ही बन रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित (ढिशूंग) धवन कर रहे हैं। टाइगर की दूसरी एक्शन फिल्मों में हीरोपंथी २, गनपत और बागी ४ के नाम भी शामिल है।




आल वीमेन हश हश- अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज हश हश को महिलाओं की महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा लिखी और अभिनीत सीरीज कहा जा सकता है। तनूजा चंदा के क्रिएटिव डायरेक्शन में, इस सीरीज को कोपल नथानी ने निर्देशित और जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। महिला दिवस के दिन घोषित इस इस सीरीज में जूही चावला, कृतिका कमरा, करिश्मा तन्ना, सोहा अली खान, आयशा झुल्का और शहाणा गोस्वामी सशक्त महिला चरित्र कर रही है। यह सभी चरित्र रहस्य की धुंध में घिरे हुए हैं। सीरीज की सभी कहानियाँ हर चरित्र खुद ही कहेगा।



जहाँ चार यार ! - इसे एक और महिला चरित्र वाली फिल्म कहा जाना उपयुक्त होगा। क्योंकि, इस फिल्म को कमल पाण्डेय लिख और निर्देशित कर रहे हैं। यह उनकी निर्देशित पहली फिल्म होगी। इस फिल्म की शूटिंग ५ मार्च से शुरू भी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग प्रमुख रूप से गोवा और उत्तर प्रदेश में होगी। इस फिल्म में स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मैहर विज और पूजा चोपड़ा चार यारों की भूमिका कर रही हैं। यह चारों महिलायें घरेलु महिलायें हैं। इस फिल्म से स्वरा भास्कर को तनु वेड्स मनु के ११ साल बाद, निर्माता विनोद बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। वह, शिखा तलसानिया के साथ भी वीरे दी वेडिंग के तीन साल बाद मिल रही है। इस फिल्म के दिसम्बर में प्रदर्शित किये जाने की योजना है।



अगले साल एक विलेन की वापसी - निर्देशक मोहित सूरी ने, अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की छिटपुट शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन, यह फिल्म अब अगले साल फरवरी से पहले रिलीज़ नहीं हो पायेगी। हालाँकि, मोहित सूरी ने, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के साथ फिल्म की शूटिंग गैटी गैलेक्सी में कर दी है। लेकिन, जिस प्रकार से महामारी और लॉकडाउन से फिल्म की शूटिंग में रुकावट आती जा रही है, इसे देखते हुए फिल्म का अगले साल तक टाला जाना स्वभाविक है। एक विलेन रिटर्न्स में एक नहीं दो दो विलेन बताये जा रहे हैं। जहाँ जॉन अब्राहम एक विलेन है तो दूसरे विलेन अर्जुन कपूर है। उनकी रोमांटिक जोड़ी तारा सुतारिया के साथ बन रही है। एक विलेन की तरह एक विलेन रिटर्न्स में भी विलेन तो हैं ही रोमांस भी है. इसीलिए फिल्म  को वैलेंटाइन्स डे वीकेंड ११ फरवरी २०२२ को रिलीज़ करने की योजना है।



अलिया भट्ट की डार्लिंग- बॉलीवुड की तमाम नायिका अभिनेत्री की तरह अलिया भट्ट को भी फिल्म निर्माण का चस्का लग गया है। वह शाहरुख़ खान की निर्माण कंपनी रेड चिलीज के साथ फिल्म का एक डार्क कॉमेडी फिल्म डार्लिंग बनाने जा रही है। इस फिल्म की नायिका खुद अलिया ही होंगी। उनका साथ शेफाली शाह दे रही है। यह फिल्म दो प्रमुख महिला चरित्रों के चारों ओर घूमेगी। पुरुष चरित्र विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू कर रहे हैं। इस फिल्म को अपनी ही पटकथा पर जसमीत के रीन पहली बार निर्देशित कर रही हैं।



दशहरा २०२२ में एनिमल - किसी एक फिल्म में सितारों का उलटफेर देखना हो तो एनिमल को जानना होगा। तेलुगु हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी और इसके हिंदी रीमेक कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी की फिल्म है एनिमल है। इस फिल्म के नायक रणबीर कपूर है। फिल्म में उनकी नायिका की जानकारी बहुत नहीं है। लेकिन, भूषण कुमार और मुराद खेतानी की इस फिल्म में रणबीर कपूर का साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीती चोपड़ा दे रहे है। एक खबर है कि फिल्म में परिणीती चोपड़ा की रणबीर की नायिका हैं। पर यह पुष्ट समाचार नहीं है। इस फिल्म को अगले साल २०२२ में प्रदर्शित करने की योजना है।


स्टार इमेज, करैक्टर को खतरा !



निर्देशक अमोल गुप्ते की बायोपिक फिल्म साइना में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भारत की प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की भूमिका में है। भारत के लिए बैडमिंटन के २४ पदक जीतने वाली साइना नेहवाल की एक दमदार खिलाड़ी वाली इमेज है । परन्तु, इस किरदार को करने वाली परिणीती चोपड़ा अपनी बॉलीवुड की रोमांटिक इमेज के कारण साइना को कमज़ोर बनाती है। वह खुद एक कमज़ोर अभिनेत्री भी हैं । यही कारण है कि साइना नेहवाल पर फिल्म दर्शकों द्वारा नापसंद कर दी गई है ।


गलत चुनाव - ऐसे तमाम उदाहरण है, जिनमे कमज़ोर कलाकारों ने या कलाकारों के गलत चुनाव ने जीवनी फिल्मों में वास्तविक चरित्रों का कबाड़ा कर दिया । निर्देशक जेपी दत्ता ने २००६ में अवध की तवायफ उमरावजान पर उमरावजान फिल्म का निर्माण किया तो उमरावजान उर्फ़ अमीरन की भूमिका लिए ऐश्वर्य राय बच्चन तथा अभिषेक बच्चन उनके प्रेमी नवाब सुल्तान बने।  लेकिन, दर्शक २५ साल पहले की अमीरन रेखा और उनके प्रेमी सुल्तान नवाब फारूख शैख़ को भूले नहीं थे। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन का चुनाव गलत साबित हुआ। कुछ ऎसी ही गलती गुड्डू धनोआ से भी हुई थी, जब उन्होंने २३ मार्च १९३१ शहीद (२००२) में भगत सिंह की  भूमिका के लिए बॉबी देओल को लिया।  एक्शन फिल्मों के फिल्मकार के तौर पर पहचान  रखने वाले गुड्डू भूल गए कि भगत सिंह एक बलिदानी किरदार था, एक्शन हीरो नहीं।  बॉबी देओल का कमज़ोर अभिनय भी फिल्म को ले डूबा।


विद्या बालन ने बचाया ! - मिलन लुथरिया की फिल्म द डर्टी पिक्चर को सिल्क स्मिता की भूमिका में विद्या बालन के सशक्त अभिनय ने बचा लिया। अन्यथा, इस फिल्म में एमजी रामचंद्रन की भूमिका के लिए इमरान हाश्मी और करूणानिधि के किरदार में नसीरुद्दीन शाह के गलत चुनाव ने फिल्म को  डुबो ही दिया था। द लीजेंड ऑफ़ द्रोण में केंद्रीय भूमिका में अभिषेक बच्चन पूरी फिल्म को ले डूबे। इसी प्रकार फिल्म अशोका में सम्राट अशोक के लिए शाहरुख़ खान और राजकुमारी कौरवाकी के लिए करीना कपूर बिलकुल मिसफिट थे । इसी प्रकार से, दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा और तपसी पन्नू और भूमि पेड्नेकर की पश्चिम उत्तर प्रदेश की शूटर दादियों पर फिल्म सांड की आँख कलाकारों के कमज़ोर अभिनय का शिकार हो गई।


सशक्त स्क्रिप्ट, अभिनय का कमाल -लेकिन, अगर स्क्रिप्ट सशक्त हो और कलाकार अभिनयशील हो तो कमाल ही हो जाता है । कुछ ऎसी बायोपिक फ़िल्में है, जो स्टार अभिनेता अभिनेत्रियों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सफल हो गई । सुशांत सिंह राजपूत की महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका वाली फिल्म एमएस धोनी अ अनटोल्ड स्टोरी और प्रियंका चोपड़ा की बॉक्सर मैरी कोम की भूमिका वाली फिल्म मैरी कोम कसी हुई स्क्रिप्ट और इनके कलाकारों की मेहनत और संवेदनशील अभिनय के कारण दर्शकों का दिल जीत पाने में कामयाब हुई । इसी प्रकार से रणबीर कपूर की संजय दत्त की भूमिका वाली फिल्म संजू की सफलता खुद को संजू के किरदार में ढाल लेने का कमाल थी । अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और केसरी भी सुपरस्टार इमेज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सफल हो सकीं ।


कम देखी गई फ़िल्में - कुछ ऎसी फ़िल्में उल्लेखनीय हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर आने का मौका या तो नहीं मिला या बहुत सीमित मिला । नतीजे के तौर पर वास्तविक चरित्रों पर पान सिंह तोमर, गौर हरी, मंजुनाथ, अलीगढ, मैं और चार्ल्स, शाहिद और मंटो जैसी फ़िल्में दर्शकों को आकर्षित कर पाने में नाकाम रही । हालाँकि, इनमे इरफ़ान खान और मनोज बाजपेई जैसे कलाकारों ने अभिनय बढ़िया किया था ।


इमेज का शिकार हर्षद मेहता का किरदार - बॉलीवुड एक्टरों की इमेज किस प्रकार सशक्त वास्तविक चरित्रों को कमज़ोर कर सकती है, इसका उदाहरण दो फ़िल्में हैं । नब्बे के दशक के स्टॉक घोटालेबाज हर्षद मेहता को हाल ही में रील में उतारा गया है। हंसल मेहता की सीरीज स्कैम १९९२ तथा कुकू कोहली निर्देशित फिल्म द बिग बुल हर्षद मेहता के जीवन पर ही थी । जहाँ स्कैम १९९२ में यह भूमिका प्रतीक गाँधी ने ज़बरदस्त तरीके से की थी, वहीँ बॉलीवुड के बड़े सितारों में शुमार अभिषेक बच्चन इस भूमिका में अपनी इमेज के कारण काफी कमज़ोर साबित होते थे । उनकी इमेज हर्षद मेहता पर भारी पड़ती थी ।


क्या होगा ? - अभी कुछ ऎसी फ़िल्में आने को है, जो वास्तविक घटनाओं पर वास्तविक किरदारों वाली फिल्मे हैं। इन ज़्यादातर फिल्मों के कलाकार बॉलीवुड के बड़े और स्थापित अभिनेता अभिनेत्रियाँ हैं । इनमे रणवीर सिंह की कपिल देव की भूमिका वाली फिल्म ८३, फुटबॉल पर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड और अजय देवगन की फिल्म मैदान, युद्ध फ़िल्में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह, अदिवी शेष की फिल्म मेजर और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष तथा कंगना रानौत की राजनीतिक फिल्म थालैवी उल्लेखनीय हैं । क्या यह फ़िल्में सितारों के बावजूद कहानी और पटकथा के बूते पर सफलता हासिल कर पाएंगी ? इन फिल्मों की स्टार अपील फिल्मों को उबारेगी या डुबो देगी ?

Friday, 28 May 2021

क्या एकतरफा प्यार की कहानी है इन्दोरी इश्क ?


समित कक्कड़ निर्देशित शो इन्दोरी इश्क, एक तरफा प्यार की कहानी लगती है. १२वी का कुणाल, अपनी सहपाठिनी तारा से प्रेम करने लगता है. वह उसके सामने अपने प्रेम का इज़हार करना चाहते है, जो वह कर भी देता है.


कॉलेज में पढाई पूरी करने के बाद, कुनाल इंदौर से मुंबई आ जाता है, नेवल कॉलेज ज्वाइन करने के लिए. इधर तारा किसी और के लिए कुणाल को छोड़ देती है. तारा के गम में डूबा कुणाल नशे में डूब जाता है. वह किसी भी तरह से तारा को पाना चाहता है.

क्या वह तारा को पा लेता है ? या यह प्यार एक तरफा ही रह जाता है ? इस सवाल का जवाब इन्दोरी इश्क देख कर ही मिल सकता है.

इन्दोरी इश्क को एमएक्स प्लेयर पर १० जून से देखा जा सकता है.

इस शो में ऋत्विक साहोर, वेदिका भंडारी, आशय कुलकर्णी, धीर हीरा, डोना मुंशी, तिथि राज और मीरा जोशी की भूमिकाये दिलचस्प हैं.

मुन्नी बदनाम हुई रीक्रिएट करेंगी संदीपा धर



डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आज से स्ट्रीम हो रहे शो छत्तीस और मैना में लखनऊ की संदीपा धर एक डांसर की भूमिका कर रही हैं. जो अपने ट्रुप के साथ शादी ब्याह में घूम घूम कर डांस करती है.


हर दिन एक नया एपिसोड प्रसारित होने वाले इस शो छत्तीस और मैना की कहानी मैना और छत्तीस के फेसबुक रोमांस की कहानी है.


इस शो के एपिसोड में संदीपा धर मुन्नी बदनाम हुई गीत को पेश करेंगी. यह गीत सलमान खान की २०१२ में प्रदर्शित फिल्म दबंग का है.


दबंग २ में संदीपा धर ने भी अभिनय किया था. इसलिए, संदीपा के लिए मुन्नी बदनाम हुई करना अपना सपना पूरा करने जैसा था. छत्तीस और मैना में छत्तीस की भूमिका विक्रम सिंह चौहान ने की है.

क्लाइमेक्स हैक्ड कर देता है फिल्म हैक्ड



#Zee5 पर निर्देशक विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म हैक्ड का प्लॉट बॉंधे रखता है।


फिल्म एक हैकर की एक मैगजीन में काम करने वाली समीरा खन्ना के प्रति आसक्ति की कहानी है। फिल्म की पटकथा रिया आनन्द, राजकुमार जंघारे और संदीप प्रभु ने दिलचस्प लिखी है। पर झोल भी कम नहीं हैं ।


यह साफ़ करने की कोशिश नहीं की गई है कि लोगो के छोटे मोटे काम करने वाला हैकर महंगे उपकरण कैसे खरीद पाता है? यही फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी है।


फिल्म में टीवी के मशहूर चरित्र अक्षरा को करने वाली अभिनेत्री हिना खान ने समीरा उर्फ़ सैम की भूमिका की है । उन्होंने अक्षरा की इमेज को भाड़ मे झोंकते हुए कामुकता का प्रदर्शन किया है। 


फिल्म मे हैकर विवेक की भूमिका गुजराती अभिनेता रोहन शाह ने की है । वह रह रह कर डर के शाहरुख़ खान की याद दिला रहे थे । उनका मेकअप भी शाहरुख़ खान की ही फिल्म फैन के चरित्र गौरव चन्दन की याद दिला देता है  


फिल्म को बेमन से समेटने विक्रम भट्ट हिना खान के चरित्र के हाथों से हैकर की हत्या करवा कर कहानी को बिखेर देते है। 

Monday, 24 May 2021

प्रियंका चोपड़ा ने बिलीबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में ढहाई क़यामत !



जोनस दम्पति ने, बिलीबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स २०२१ में जलवा बिखेर दिया. ख़ास तौर इस  जोड़ी की पत्नी और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कयामत ढा रही थी.



वह झीने सुनहरे गाउन में काफी आकर्षक और सेक्सी लग रही थी. रेड कारपेट पर तमाम निगाहें इस जोड़े पर ही थी.



प्रियंका चोपड़ा का वक्ष दिखाता और टांगो से विभाजित गाउन इस जोड़े को आकर्षक बना रहा था. प्रियंका ने बुलगारी की जेवेलेरी पहन रखी थी. उनके बाल खुले हुए थे.



निक जोनस ने शर्ट और पेंट पहना था. उन्होंने बड़े साइज़ की बैगी जैकेट पहन रखी थी. दिलचस्प तथ्य यह था कि यह जोड़ा प्यार मे डूबा नजर आ रहा था. बिलीबोर्ड म्यूजिक अवार्ड के होस्ट निक जोनस ही थे.

Sunday, 23 May 2021

राष्ट्रीय सहारा २३ मई २०२१

 


कुछ बॉलीवुड की २३ मई २०२१



कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति - श्रीराम राघवन की किसी फिल्म की रिलीज़ से पहले इतनी चर्चा कभी नहीं हुई थी, जितनी उनने निर्देशन में शुरू होने जा  रही फिल्म मेरी क्रिसमस की हो रही है। मेरी क्रिसमस की शूटिंग मई या जून में होने वाली थी।  प्ररन्तु, अब जिस प्रकार से कोरोना का कहर टूटा पड़ा है, जिसके काऱण लॉकडाउन की स्थिति है, इस  फिल्म की शूटिंग अगली घोषणा तक टाल  दी गई है। परन्तु, श्रीराम राघवन की फिल्म की चर्चा फिल्म की शूटिंग के अगली तारीखों तक टल के कारण नहीं हो रही।   मेरी क्रिसमस को पहली बार चर्चा मिली, फिल्म की स्टार कास्ट के कारण।  इस तेज़ रफ़्तार रहस्य रोमांच फिल्म में  कैटरीना कैफ नायिका  की भूमिका में है। पर फिल्म में उनके जोड़ीदार कोई  खान अभिनेता या  अक्षय कुमार नहीं, बल्कि  दक्षिण के सुपरस्टार खलनायक विजय सेतुपति हैं।  यह विजय की पहली बॉलीवुड फिल्म हो सकती है।   इससे पहले यह चर्चा थी कि विजय सेतुपति, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा मे बहुत  विशेष भूमिका कर रहे हैं। परन्तु, बाद में उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।  कैटरीना कैफ के आगामी फिल्मों में सूर्यवंशी के अलावा टाइगर ३, फोन भूत और अली  अब्बास ज़फर की अनाम महिला  सुपरहीरो फिल्म है।


अमेज़न प्राइम पर शेरनी !- बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन की, लगातार दूसरी फिल्म अमेज़ॉन प्राइम पर सीधे प्रदर्शित होने जा रही  है। निर्देशक अमित मासुरकर की फिल्म शेरनी एक महिला  वन्यजीव अधिकारी की है।  इस टाइटल भूमिका को परदे पर विद्या बालन कर रही है।  इस ड्रामा फिल्म में, विद्या बालन के कुछ एक्शन भी हैं।  शेरनी विद्या बालन की दूसरी हिंदी फिल्म होगी, जो प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीम होने जा रही है। पिछले साल, विद्या बालन की ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी पर  जीवनी फिल्म शकुंतला देवी भी सिनेमाघरों के बजाय सीधी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हुई थी।  शकुंतला देवी की टाइटल भूमिका भी विद्या बालन ने ही की थी। शेरनी की प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने की तिथि की घोषणा नहीं हुई है।  लेकिन, फिल्म जून में किसी समय स्ट्रीम होने लगेगी।


दो हिस्सों मे अल्लू अर्जुन की पुष्पा  - अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के इंट्रोडक्शन ऑफ़ पुष्प राज की सफलता से उत्साहित फिल्म के निर्माताओं मित्री मूवी मेकर के नवीन येरनेनी और वाय रवि शंकर तथा मुत्तमशेट्टी मीडिया ने घोषणा की है कि उनकी फिल्म पुष्पा दो हिस्सों में प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म का पहला हिस्सा इसी साल  अगस्त या अक्टूबर में अखिल भारतीय प्रदर्शन पाने जा रहा है। इस फिल्म का दूसरा हिस्सा २०२२ में प्रदर्शित होगा। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को अखिल भारतीय स्तर पर पहचाना जा रहा है। अखिल भारतीय दर्शकों में अल्लू अर्जुन की रश्मिका मन्दाना के साथ पहली बार बन रही जोड़ी को देखने की भारी उत्सुकता है। पर फिल्म का दो हिस्सों में रिलीज़ किया जाना, इस उत्सुकता और उत्साह का परिणाम नहीं। निर्माताओं की माने तो कहानी का फैलाव फिल्म को दो हिस्सों में दिखाया जाना न्यायसंगत साबित करता है। इस फिल्म के तमाम चरित्र अपने अपने तौर पर फिल्म को दो हिस्सों में ले जाना ज़रूरी साबित करते हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को एक लघु फिल्म आई एम देट चेंज (२०१४) में निर्देशित किया था। पुष्पा की शूटिंग बड़ी तेज़ी के साथ की जा रही है। निर्माताओं ने फिल्म का बजट भी १५०-२७० करोड़ के बीच नियंत्रित रखा है।


रावण के भाई बनेंगे सिद्धार्थ शुक्ला- निर्देशक ओम राउत की, मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष में चरित्रों की भरमार होना स्वाभाविक है।  यही कारण है कि दर्शकों को इस फिल्म के लिए नए नए नाम सुनाई देते रहते हैं। फिल्म में प्रभास राम,  सैफ अली खान रावण और कृति सैनन सीता की भूमिका में है। इसके बाद, राम के छोटे भाई लक्षमण की भूमिका के सोनू के टीटू की स्वीटी के सोनू सनी सिंह का नाम सामने आया। अब ओम राउत ने रावण के बेटे मेघनाद की  भूमिका में बिग बॉस १३ के प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला के नाम की घोषणा की है। फिल्मों से दूर रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की पिछली फिल्म हम्प्टी  शर्मा की दुल्हनिया थी। वह ऑल्टबालाजी के शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन ३ में नज़र आने वाले हैं।


Tuesday, 18 May 2021

CINTAA DOES INDIA PROUD!

63 countries vote CINTAA representing India to The International Federation of Actors Executive Committee!

 

The pandemic has put a full stop to the Indian entertainment industry that had been at an unprecedented pace otherwise. CINTAA has been in the forefront, aiding and standing up for actor rights even through pandemic.


Now, CINTAA makes global news again with 63 countries voting the Indian actors’ body to The International Federation of Actors (FIA) Executive Committee!


For the uninitiated, The International Federation of Actors (FIA) is a global federation of performers’ trade unions, guilds and professional associations. Founded in 1952, it represents several hundreds of thousands of performers with some 90 member organisations in more than 60 countries around the world. FIA’s main purpose is to voice the professional interests of actors (in film, television, radio, theatre and live performance), broadcast professionals, dancers, singers, variety and circus artists and others.

 

CINTAA has always stood up for the well-being of its members.  In 2016, Senior Joint Secretary & Chairperson -- Outreach Committee, CINTAA, Amit Behl, at the FIA meeting in Brazil, was involved in two very important motions. CINTAA's views and motions since then have always been respected and accepted by FIA and the same goes for this Congress as well.


Now, half a decade since its affiliation to FIA, for the first time in the history of the International Federation of Actors, CINTAA, representing India, has been elected to the executive committee of FIA. With over 150 members, representing 81 countries and with 63 countries exercising voting rights, this marks a landmark step for the Indian actor fraternity, especially since CINTAA has been fighting for the need for performer rights to be heard for the actors in the subcontinent.


CINTAA, with the belief that “The entertainment industry is a global industry with global issues. The response should also be global,” has always been lauded for its progressive thought at the congress.


“There is a huge diaspora of second generation, Asian, Indian, Pakistani and Bangladeshi actors working in the United States of America, in East Africa, in South Africa, in Fiji, in the Caribbean islands, in the UK, in Australia, in New Zealand, in fact, so many other countries, and apart from Japan, which has primarily got more of animated content, since we have so much of content not only in Hindi, but other regional languages as well, with original as well as dubbed and subtitled content. And now it's being streamed across all the streaming platforms and etc. So the need for India to be part of the executive was expressed by the FIA presidium, and we were almost unanimously elected,” elaborates Amit Behl.


More power to CINTAA!


ULLU drops the trailer of Leena Jumani Starrer ‘Paro’



ULLU has become one of the fastest-growing OTT platforms that showcase exhaustive, multi-genre programming of original content. Assi Nabbe Poore Sau, Peshawar, and Paper garnered a lot of appreciation from the audience and now ULLU is all set to launch another story on the social issue of bride trafficking titled “Paro”. The platform dropped the trailer today giving the audiences a sneak peek into this much-awaited series, starring the talented and versatile actor Leena Jumani.

 

The series revolves around bride trafficking which has developed due to gender inequality, poverty & unemployment in most of the North Indian states like Haryana, Delhi, Western UP, and other states where there is a huge gap in the ratio of boys and girls. The local agents scare innocent people to suppress their voices and make money out of their oppression. This has become a business model for them, which is flourishing at a high rate in these areas. The issue arises where the family structure is big but earning members in the family are fewer. So they agree on signing a contract marriage for a few hundred thousand rupees and send their daughters with these agents. The most disgraceful part of this trafficking is that the price of a girl is based on her age, looks, and creed. The trailer shows actor Leena as Paro, getting married to two guys in a span of a week with both men oblivious to this.

 

Speaking on the release of the trailer, Vibhu Agarwal, CEO ULLU shares, “After the launch of ULLU 2.0, we are targeting to showcase stories that revolve around social issues, real-life incidents, heinous crimes that will appear to people across age groups. With this show, we want to convey that bride trafficking is still a prevalent social issue in the rural parts of the country. Every little scene in the show will portray an array of emotions which will make your heart sink.”

 

On playing the lead role of Paro, actor Leena Jumani shares, “My role is of a beautiful village belle Paro who has become a victim of bride trafficking and is forced to get married that too twice, which squeals of agony. When I heard the story, it gave me great pain to know that even in the 21st century, there are women in our country who are forced into such heinous social practices. My character is strong yet woven with delicate emotions which gave me the challenge to play this role. I am grateful to play various different roles in my acting career. Thanks to Vibhu sir and all the others who believed in me.

 

Paro Launches on 18th May 2021 only on ULLU App!