Tuesday, 6 July 2021

रॉकी और रानी की पारिवारिक रोमांस त्रिकोण कहानी



धर्मा प्रोडक्शन्स के करण जोहर पांच साल बाद, निर्देशन के क्षेत्र में उतरने जा रहे हैं. जोहर द्वारा निर्देशित पिछली फिल्म यह दिल है मुश्किल २०१६ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन अहम् भूमिका में थी तथा शाहरुख़ खान मेहमान भूमिका में थे.


करण जोहर के निर्देशन में पांच साल बाद बनने जा रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी उनकी पहले की फिल्मों की तरह पारिवारिक और सितारों से भरी फिल्म है. इस फिल्म से रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की गली बॉयज जोडी एक बार फिर बनने जा रही है.


फिल्म में कभी ख़ुशी कभी गम के बाद, जया बच्चन को एक बार फिर शामिल किया गया है. धर्मेन्द्र और शबाना आज़मी, करण जोहर के निर्देशन में पहली बार अभिनय करेंगे. ख़ास बात यह है कि प्रेम की पृष्ठभूमि पर इस पारिवारिक फिल्म का कथानक धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी के त्रिकोण पर काफी निर्भर है.


इस फिल्म की शूटिंग पांच या छः महीने के शिड्यूल में सितम्बर से शुरू होगी. करण जोहर की इस घोषणा के बाद यह तय हो गया है कि करण जोहर की ऐतिहासिक फिल्म तख़्त अब नहीं बनेगी.

Monday, 5 July 2021

Priya Anand की ख़्वाबों में एंट्री


सारेगामा ओरिजिनल की प्रस्तुति, म्यूजिक वीडियो ड्रीम मे एंट्री आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है।  इस गीत को ज्योतिका टांगरी ने  गाया है। गौरव दासगुप्ता के संगीतबद्ध और विश्वास राणे के लिखे इस एल्बम की खासियत है अभिनेत्री प्रिया आनंद।  वह एक स्वप्निल संसार जैसी लगती है।



इस एल्बम की कहानी अपनी अच्छी दोस्त शादी में आई कुछ सहेलियों के नृत्य गीत, ख़ुशी मनाने की है. सहेलियों में एक प्रिया आनंद भी है.





प्रिया आनंद, मूल रूप से दक्षिण की फिल्मो की अभिनेत्री हैं . उनका फिल्म डेब्यू तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वामनं से २००९ में हुआ था . उनकी पहली हिंदी फिल्म श्रीदेवी की वापसी फिल्म इंग्लिश विन्ग्लिश (२०१२) में हुआ था. उनकी एक दूसरी हिंदी फिल्म फुकरे रिटर्न्स थी.



प्रिया के  लिए बॉलीवुड का अनुभव काफी कड़वा साबित हुआ था. इसीलिए वह तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों तक सीमित रह गई. उनकी दो तमिल और दो कन्नड़ फ़िल्में निर्माण के विभिन चरणों में हैं.




Cosmos-Maya releases brand new title song for leading kids’ TV show ‘Selfie With Bajrangi’

 


Cosmos-Maya released a brand-new title audio signature for their superhit show Selfie With Bajrangi. The show is awaiting the release of its next season really soon, and the makers celebrated the success and creative transition of the series with all-new earworms in Hindi, Tamil and Telugu penned and composed by music industry veterans Sameer Anjaan and Raju Singh respectively, with popular Bollywood singer Shaan humming the Hindi version of the tune.

  

Selfie With Bajrangi has been entertaining millions of kids in India and is currently in the top performing kids shows on leading channels on Indian TV and is a kids’ favourite on digital platforms as well. The show has already released over a massive 300 episodes within 4 years, which only reflects how the makers are passionate about this kind of content, and how the show has performed so well that channel partners and platforms have taken on more and more episodes, as it continues to rule the ratings game and the hearts of kids.


Ketan Mehta, founder of Cosmos-Maya says, “SWB has very organically grown as a brand to become a kids’ favourite among homegrown Indian animated shows, owing to its light, friendly elements and fun environment. Every young kid has sought to have a divine friend like Bajrangi, who understands him and sticks around with him through thick and thin, helping him out through the most impossible situations. SWB taps into the creative genepool and the innate cultural intricacies of Indian storytelling, which is one of the reasons this show has worked very well with today’s kids and families alike, because even our audience’s parents approve of such contemporary role models, and their quirky style of emotive, educative and entertaining storytelling. The new title song by Shaan, Sameer, and Raju reflects everything great about this beautiful relationship between Ankush, Bajrangi and our viewers.”

  

Selfie With Bajrangi came into being from the idea that a mythological character could be transmuted into a contemporary setting in a slice-of-life fantasy genre. This genre was amplified by the coming of SWB and eventually created space for shows like Gadget Guru Ganesha, a similar show about the relationship between a set of orphans and the eponymous mystical being.

 

The show chronicles the adventures of a nine-year-old boy Ankush and his special friendship with the mystical kid Bajrangi who looks like and possesses powers like Lord Hanuman and is invisible to everyone except the protagonist. Bajrangi understands Ankush deeply and knows everything going on in his young friend’s life. Although Bajrangi mostly hangs out with and helps his buddy Ankush in his adventures, he has a friendly attitude toward any good child around who wishes to have a close friend such as him.

 

Anish Mehta, CEO of Cosmos-Maya says, “SWB is geared to grow as a full-bodied 360-degree IP with its reach across online and offline business avenues, to eventually become a valuable asset for partner brands to connect with. We already have ongoing collaboration discussions with multiple brands in the ed-tech, e-commerce and the licensing and merchandising space, especially toys and kids apparel. The show has the makings of a flagship cartoon series and our studio and channel partners are working closely to get it there.”

  

Dheeraj Berry, Chief Creative Officer at Cosmos-Maya and creative director of the show says, “Ankush aur Bajrangi dono hain number 1 – this hook of the song works wonderfully to capture the essence of our two characters’ relationship as well as the love kids have for them. The song heralds the arrival of the next season of Selfie With Bajrangi with the festive fervour and fanfare that the show deserves, and also celebrates the audience who watches this show and makes it one of the top shows on Indian kids TV. The upcoming season will have more diverse narratives than ever before with multiple creative theme buckets taking our characters across multiple geographies within India, exploring newer avatars across new episode genres and crossovers with other uber-popular characters from parallel kids’ favourite shows from Cosmos-Maya.”


Commenting on his collaboration with Selfie With Bajrangi and the ability to reach so many young minds, Shaan says, “I have a soft spot for animated series, especially kids' cartoons and that's what brings me on board for another one with Cosmos-Maya for the latest season of SWB. The added incentive, of course, was to work with the legendary Sameer Ji and the super talented Raju Singh. I had a great time recording this new title track for this amazing hit show, it's catchy and fun and I am confident that the kids will fall in love with the energetic new tune.”

Sunday, 4 July 2021

राष्ट्रीय सहारा ०७ जुलाई २०२१

 



बॉलीवुड के कितने रावण राम और सीता !



पिछले दिनों, अभिनेत्री करीना कपूर खान, सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही थी। उस समय यह खबर सुर्ख हो रही थी कि करीना, अलौकिक देसाई की फिल्म सीता द रिइनकार्नेशन में सीता की भूमिका कर रही है। पर यह उनके ट्रोल होने का कारण नहीं था। वह ट्रोल हुई थी इसके साथ जुडी उस खबर पर कि आम तौर पर ७ से ८ करोड़ लेने वाली करीना कपूर ने, सीता द सीता द रिइनकार्नेशन  के लिए १२ करोड़ का पारिश्रमिक माँगा था। इस पर, सोशल मीडिया हरकत में आ गया कि वह सीता जैसी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भी अपनी फीस बढ़ा रही थी।


विवादों में घिरे सैफ भी- कुछ ऐसा ही, उनके पति सैफ अली खान के साथ भी हुआ था। उन्हें तानाजी द अनसंग वारियर के निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में रावण की भूमिका के लिए लिया गया था। बड़ा विवाद यह नहीं था कि सैफ अली खान को रावण की भूमिका के लिए क्यों लिया गया। बल्कि, सैफ का वह बयान था, जिसमे उन्होने फिल्म में रावण को सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से दिखाए जाने का दावा किया था।  इसके साथ सैफ अली खान बुरी तरह से ट्रोल होने लगे। बाद में सैफ को अपने  इस बयान पर सफाई देनी पड़ी।


भावनाओं से जुड़े चरित्र - करीना कपूर खान और सैफ अली खान को सीता और रावण की भूमिका करने पर विवादों में खींचा जाना सही था या नहीं, यह एक अलग विषय है। क्योंकि, किसी चरित्र के लिए किसी ख़ास एक्टर को लेने का निर्णय उस फिल्म के निर्माता - निर्देशक का होता है। पर इसमे कोई शक नहीं धार्मिक चरित्र आम दर्शकों, ख़ास तौर पर हिन्दुओं के अधिक निकट और भावनाओं को छूने वाले होते है। इसी कारण से इन चरित्रों को करने वाले कलाकारों को फिल्म की घोषणा के साथ ही सुर्खियाँ मिलने लगती है।


करियर ख़त्म था करीना का ! - करीना कपूर को ही लीजिये। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद, करीना कपूर का बाज़ार बिलकुल ख़त्म होता लग रहा था। उनकी इकलौती फिल्म लाल सिंह चड्डा का उल्लेख भी, फिल्म के चड्डा आमिर खान के कारण हो रहा था। दूसरी किसी फिल्म के लिए उनके नाम का ज़िक्र अगर होता भी तो फिल्म उठ नहीं पाती, बल्कि उठ जाती थी। लेकिन, अलौकिक देसाई की फिल्म सीता ने करीना कपूर को नया जीवन दे दिया था। पर फिल्म के लिए १२ करोड़ मांग कर वह खुद अपने जाल में फंस गई। हालाँकि, फिल्म के लेखक विजयेन्द्र प्रसाद और अलौकिक देसाई को करीना में ही सीता दिखाई दे रही है। लेकिन, अगर विरोध बढ़ा तो उनकी जगह अलिया भट्ट दिखाई दे सकती है।


सेलुलॉइड की सिताएं ! - कोई शक नहीं कि धार्मिक चरित्रों की अपार महिमा है। सीता के नाम के साथ जुड़ते ही, करीना कपूर के ख़त्म हुए करियर ने एक बार फिर अंगडाई लेनी शुरू कर दी है। अभिनेत्री कृति सेनन अभी तक कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव की नायिका तक ही सीमित थी। लेकिन, ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष पाते ही, वह एक झटके में अखिल भारतीय आकर्षण वाले अभिनेता प्रभास की नायिका बन जाती हैं। यह कृति की एक बड़ी छलांग है। अभी यह तो नहीं कहा जा सकता है कि नितीश तिवारी की फिल्म रामायण में सीता की भूमिका दीपिका पादुकोण करेंगी।  लेकिन, इतना तय है कि करियर के ढलान पर सीता की भूमिका दीपिका को बड़ा सहारा दे सकती है। क्योंकि, यह फिल्म तीन हिस्सों में बनाए जाने की खबर है।


प्रभास और महेश बाबू के राम ! - रामायण के चरित्र, खास तौर पर राम, रावण और सीता सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इन धार्मिक चरित्रों को निभाने वाले कलाकार आसानी से दर्शकों की दृष्टि में आ जाते हैं और उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता मिल जाती है। यही कारण है कि बॉलीवुड और टॉलीवूड के बड़े कलाकर भी इन भूमिकाओं को करने के लिए उत्सुक है। अखिल भारतीय आकर्षण वाले तेलुगु फिल्म सुपरस्टार प्रभास ने, राम के चरित्र पर फिल्म आदिपुरुष को तत्काल स्वीकार कर लिया। नितीश तिवारी की तीन भागों में बनाई जा रही फिल्म रामायण में राम की भूमिका एक अन्य तेलुगु सितारे महेश बाबू के करने की खबर हैं। अभी अलौकिक देसाई की फिल्म सीता द रिइनकार्नेशन में राम की भूमिका के लिए किसी अभिनेता का नाम तय नहीं हुआ है।


तीन बड़े रावण - राम चरित्र पर फिल्मों में ख़ास होता जा रहा है रावण का चरित्र। इस चरित्र के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पंक्तिबद्ध नज़र आते है। ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के राम और कृति सेनन की सीता के खिलाफ रावण की हुंकार सैफ अली खान भरेंगे ही। अलौकिक देसाई की फिल्म सीता द रिइनकार्नेशन में रावण की भूमिका के लिए रणवीर सिंह से संपर्क किये जाने की खबर है। लेकिन, सबसे दिलचस्प होता जा रहा है नितीश तिवारी का रावण। उनकी रामायण त्रयी में रावण की भूमिका में हृथिक रोशन को लिया जाना सुनिश्चित माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म से अवतार के आर्टिस्टों को जोड़ा गया है।


बॉलीवुड सितारों का बड़बोलापन - इसमे कोई शक नहीं कि धार्मिक चरित्र करने वाले बॉलीवुड सितारे विवादों में घिर जा रहे हैं। उनका बडबोलापन इसका बड़ा कारण है। उस समय आम लोगों के दिमाग में इन सितारों का धर्म और कर्म दोनों सामने आ जाते है। इस मामले में दक्षिण के सितारे हमेशा विवादों से दूर रहते आये हैं। इसीलिए वह रामायण के राम और सीता बनने के बावजूद विवादों में नहीं घिरते। यही कारण है कि अपनी महाभारत के संस्करण में कृष्ण की भूमिका के लिए उत्सुक आमिर खान को फिल्म को डिब्बा बंद करने के लिए मज़बूर होना पड़ता है। 

कुछ बॉलीवुड की ४ जुलाई २०२१



किल बिल के रीमेक में कृति सेनन ! - अब फिर खबर गर्म है कि निर्देशक अनुराग कश्यप, क्वेंटिन टारनटिनो की २००३ में प्रदर्शित अपराध एक्शन फिल्म किल बिल के हिंदी रीमेक की पटकथा लेखन और निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण निखिल द्विवेदी करेंगे। निखिल इस समय नागिन के आधुनिक संस्करण पर भी काम कर रहे हैं। लेकिन, किल बिल का हिंदी रीमेक बनाए जाने की खबर पिछले तीन सालों से उभरती, डूबती और फिर उतरती रही है। २०१८ के शुरू में किल बिल का हिंदी रीमेक निखिल द्विवेदी और अनुराग कश्यप की जोड़ी के द्वारा बनाए जाने की खबर फैली थी। उस समय तक निखिल ने वीरा दी वेडिंग का निर्माण कर लिया था. अनुराग कश्यप सेक्रेड गेम्स सीजन २ का निर्देशन कर रहे थे। उस समय यह भी खबर थी कि शाहरुख़ खान, मुख्य खल नायक की भूमिका कर सकते हैं। फिलहाल, इस रीमेक में काम करने के लिए कृति सेनन से बातचीत भी चल रही है। वह, किल बिल की भाड़े के तीन हत्यारिरों से बदला लेने वाली उमा थर्मन अभिनीत ब्राइड की भूमिका करेंगी। 


धनुष की पहली अखिल भारतीय फिल्म ! - नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही तमिल फिल्म जगमे थंडीरम के हिंदी संस्करण को पूरे भारत में देखा जा रहा है। छोटे मोटे गैंगस्टर सुरिली की भूमिका में धनुष ने हिंदी दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।  आनंद एल राय की फिल्म राँझना से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले धनुष की अब पहली अखिल भारतीय फिल्म की घोषणा हुई है। अभी इस फिल्म के शीर्षक की घोषणा नहीं हुई है। पर इस फिल्म को २००७ की संगीतमय तेलुगु फिल्म हैप्पी डेज और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म फ़िदा के निर्देशक शेखर काम्मुला निर्देशित करेंगे। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिंदी में भी शूट किया जाएगा। भारी बजट से बनाई जाने वाली इस फिल्म का टाइटल तथा दूसरे विवरण अभी नहीं दिए गए हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू हो जायेगी।


कार्तिक आर्यन अब शहजादा ! - पहले, करण जोहर द्वारा फिल्म दोस्ताना २ से और बाद में शाहरुख़ खान द्वारा फिल्म फ्रेडी से बाहर किये जाने के बाद, कार्तिक आर्यन के उदास प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर ! वह निर्देशक रोहित धवन की फिल्म शहजादा में शीर्षक भूमिका करने जा रहे हैं। देसी बॉयज और डिशूम के निर्देशक रोहित धवन की यह फिल्म तब खास बन जाती है, जब इस फिल्म के तेलुगु फिल्म आला वैकुंठापुरुमालू की हिंदी रीमेक होने का पता चलता है। तेलुगु इंडस्ट्री में स्टाइलिस्ट एक्टर के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। लॉकडाउन में ढील के बाद, जब सिनेमाघर खुलने शुरू हुए थे, तब अल्लू अर्जुन की आला वैकुंठापुरुमालू के हिंदी डब संस्करण ने सिनेमाघरों में भरपूर दर्शक खींचे थे। क्या इस फिल्म के रीमेक के नायक बन कर, कार्तिक आर्यन दर्शकों के प्रिय अभिनेता बन पायेंगे ? फिल्म में लुका छुपी में कार्तिक की नायिका कृति सेनन मूल में पूजा हेगड़े वाली भूमिका कर रही हैं। फिल्म में कार्तिक के पिता की भूमिका परेश रावल कर रहे हैं।


स्कैम ने बदल दिया प्रतीक गाँधी का करियर ! - क्या आप गुजराती फिल्मे देखते हैं ? नहीं ! क्या आपने २०१८ में प्रदर्शित फिल्म लवयात्री और मित्रों देखी ? शायद नहीं!! लेकिन, देखी होती तो ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लाइव पर २०२० में स्ट्रीम स्कैम १९९२ के हर्षद मेहता को पहचान जाते कि वह लवयात्री का विलेन प्रतिक गाँधी है। लेकिन, इसमे कोई शक नहीं गुजराती फिल्मो के अभिनेता प्रतिक गाँधी के करियर के लिए हंसल मेहता निर्देशित वेब सीरीज स्कैम १९९२ बड़ा जैकपॉट साबित हुई है। जो काम ९ गुजराती फिल्मे और दो हिंदी फ़िल्में नहीं कर सकी, वह इस इकलौती वेब सीरीज ने कर दिया है। प्रतिक गाँधी को फिल्मों में पहचाना जाने लगा है। वह आज के व्यस्त अभिनेताओं में शामिल हो गए हैं। उनके पास के पांच प्रोजेक्ट विशेष उल्लेखनीय हैं। वह वह तिग्मांशु धुलिया की वेब सीरीज सिक्स सस्पेक्ट के अलावा विद्या बालन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, तपसी पन्नू के साथ वह लड़की हैं कहाँ, हार्दिक गज्जर की फिल्म रावण लीला और हॉरर कॉमेडी फिल्म अतिथि भूतो भव कर रहे हैं।


चार बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे अक्षय कुमार !- अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के साथ फिल्म अतरंगी रे पूरी करने के बाद निर्देशक आनंद एल राय अब रक्षा बंधन में जुट गए हैं। वह इस फिल्म को भी अक्षय कुमार  के साथ बना रहे हैं। यह फिल्म एक भाई और उसकी चार बहनों की परिवार और संवेगों की कहानी है। इस फिल्म में बड़े भैया अक्षय कुमार की चार बहनों की भूमिका फिल्म दर्शकों के लिए बिलकुल ताज़ा चार नए चेहरे कर रहे हैं। अक्षय कुमार की रील लाइफ पहली बहन की भूमिका विधु विनोद चोपड़ा की ज़बरदस्त फ्लॉप फिल्म शिकारा की नायिका सादिया खतीब कर रही हैं। इस फिल्म के फ्लॉप हो जाने से, सादिया को पहचानने वाले दर्शकों की संख्या नाम मात्र भी नहीं है। इस फिल्म से बॉलीवुड को एक अन्य दीपिका मिलने जा रही है। ऑल्ट बालाजी के शो हु इज योर डैडी सीजन २ की पिंकी दीपिका खन्ना दूसरी बहन की भूमिका कर रही हैं। अन्य दो बहने मॉडल स्मृति श्रीकांत और दिल्ली की थिएटर एक्ट्रेस सहजमीन कौर हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका टॉयलेट एक प्रेम कथा की भूमि पेडणेकर हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है।


अब भाईजान बनी सलमान खान की फिल्म - सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को नया टाइटल दिए जाने के समाचार कई दिनों से सोशल मीडिया पर तैर रहे थे। आज इस पर अंतिम मोहर लग गई। आज सलमान खान ने, अपनी निर्माता साजिद नाडियाडवाला और वरदा नाडियाडवाला की फरहाद समजी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के नए शीर्षक का खुलासा कर दिया। इस फिल्म का नया शीर्षक भाईजान होगा। भाईजान के विशेषण से प्रसिद्द सलमान खान की फिल्म का ऐसा टाइटल देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सलमान खान की इस पारिवारिक फिल्म की कहानी तीन भाइयों की है। फिल्म में भाईजान की भूमिका खुद सलमान खान कर रहे हैं। भाईजान के दो भाई आयुष शर्मा और ज़हीर इक़बाल है। आयुष शर्मा, वास्तविक ज़िन्दगी में सलमान खान के बहनोई हैं, जबकि ज़हीर इक़बाल उनके दोस्त के बेटे। फिल्म में पूजा हेगड़े को सलमान खान की नायिका के लिए चुना गया है। पूजा की सलमान खान के साथ यह पहली फिल्म होगी। हृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहन जोदड़ो से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली पूजा हेगड़े ने हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार के साथ जोडी बनाई थी। वह फिल्म राधे श्याम में प्रभास और सर्कस में रणवीर सिंह की नायिका है। भाईजान की शूटिंग नवम्बर से कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में एक बंगले में की जायेगी।  भाईजान का पहला परिचय ईद में २१ जुलाई को देखने को मिल सकता है। फिल्म को दीवाली २०२२ में रिलीज़ किये जाने की योजना है।


Saturday, 3 July 2021

फातिमा सना शैख़ से निकाह करेंगे आमिर खान !


एक्टर आमिर खान दूसरे तलाक़ की ओर अग्रसर है. खबर है कि वह अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को अलुमिनी देकर बाय बाय करने जा रहे हैं .


इन दोनों का विवाह १६ साल तक चला. किरण से पहले आमिर खान ने अपनी बचपन की  दोस्त रीना  दत्ता से  शादी कर दो बच्चे पैदा किये थे. सोलह साल बाद, आमिर खान का दिल किरण राव पर आ गया. दो बच्चों की माँ रीना बूढ़ी लगने लगी. उन्होंने रीना को तलाक देकर अपनी असिस्टंट और अपने से आठ साल छोटी किरण राव से विवाह कर लिया.


अब उन्होंने किरण को भी अलविदा कह दिया है तो लोगों की निगाहें उनकी भावी तीसरी पत्नी की ओर हैं . खबर है कि वह अपनी दंगल गर्ल फ़ातिमा सना शेख से निकाह करेंगे. फ़ातिमा आमिर से २७ साल छोटी हैं.


दंगल के निर्माता आमिर खान ही थे. वह आज भी फ़ातिमा को सपोर्ट कर रहे हैं. उसके और उसका अम्मी अब्बा के लिए महंगा फ्लैट खरीद दिया है. उनका पूरा खर्च आमिर खान ही उठाते हैं. वह फ़ातिमा को फिल्मों के लिए भी प्रमोट करते हैं. यशराज फिल्म्स की पीरियड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में फ़ातिमा को आमिर के कहने पर ही लिया गया था. फिलहाल सना के पास कोई भी फिल्म नहीं है.


Sunday, 27 June 2021

राष्ट्रीय सहारा २७ जून २०२१

 





सिनेमाघरों का लॉकडाउन खोल पायेगी अक्षय कुमार की बेल बॉटम !



अक्षय कुमार की जासूसी थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम २७ जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। पहले इस फिल्म के हाइब्रिड यानि सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी और वीडियो ऑन डिमांड पर रिलीज़ होने की खबर थी। लेकिन, जब निर्माताओं ने यह देखा कि कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है और सिनेमाघरों को लॉक डाउन से पूरी तरह से छूट मिल सकती है तो उन्होंने फिल्म को ओटीटी के साथ साथ रिलीज़ करने के स्थान पर केवल सिनेमाघरों में रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया। क्या यह बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं का चतुराई भरा निर्णय है ?


लोकप्रिय जॉनर वाली फिल्म -बेल बॉटम एक स्पाई थ्रिलर जॉनर की फिल्म है। फिल्म में, अक्षय कुमार एक अंडरकवर एजेंट की  भूमिका कर रहे हैं।  यह एजेंट, निजी ज़िन्दगी में एक व्यवसाई है। परन्तु, भारत की जांच एजेंसियों के लिए भी काम करता है। १९८० के दशक के एक भारतीय एजेंट की कहने बताई जा रही फिल्म में अक्षय कुमार मिशन में जाते रहते हैं। ख़ास बात यह है कि उनके यह मिशन विमान अपहरण की घटनाओं के ही होते हैं। इस फिल्म में लारा दत्ता तत्कालीन प्रधान मंत्री की भूमिका में नजर आयेंगी।  फिल्म में देशभक्ति का ज़बरदस्त तडका होगा।


बेल बॉटम के प्रति जिज्ञासा - ज़ाहिर है कि ऐसा विषय उत्सुकता और जिज्ञासा पैदा करने वाला है। ऐसे विषय दर्शकों को सहज सिनेमाघरों तक खींच लाने वाले साबित हो सकते हैं। शायद इसी कारण से बेल बॉटम की रिलीज़ का हिंदी फिल्मों के लिए विशेष महत्त्व है। विशेष तौर पर प्रदर्शन के क्षेत्र में यह बड़ी फिल्मों की वापसी जैसा है, जो सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस ला सकती है। हालाँकि, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को ओटीटी और विडियो ऑन डिमांड के साथ साथ सिनेमाघरों में सीमित पर्दों मे प्रदर्शित किया गया था। लेकिन, यह प्रयोग असफल रहा था। इसके बावजूद निर्माताओं के साथ साथ फिल्म प्रदर्शकों को भी लगता है कि अक्षय कुमार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पाने में सफल होंगे।


अक्षय कुमार की इमेज - पिछले कई फिल्मों से अक्षय कुमार की इमेज भारत कुमार की जैसी हो गई हैं। यानि फिल्मों में उनका चरित्र देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाया जा जाता है। उनका यह रूप रंग दर्शकों को पसंद भी आता है। हालाँकि, ऐसा नहीं कि अक्षय कुमार इसी प्रकार की लीक पर बनी फिल्मों को ही कर रहे हैं। इस समय अक्षय कुमार की बेल बॉटम के अलावा तीन अन्य फ़िल्में भी रिलीज़ के लिए तैयार है। एक फिल्म सूर्यवंशी है। इस फिल्म में वह परंपरागत ईमानदार, वर्दी की रक्षा करने वाला और एंग्री यंग मैन जैसी भूमिका कर रहे हैं। यह ठेठ मसाला फिल्म है। आनंद एल राज की फिल्म अतरंगी रे रोमांस फिल्म है। पर इस फिल्म में अक्षय कुमार की लम्बी मेहमान भूमिका है। दूसरी फिल्म पृथ्वीराज का कथानक ऐतिहासिक है। डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म में अक्षय कुमार अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका कर रहे हैं। खबर यह भी है कि उनकी एक अन्य फिल्म बच्चन पाण्डेय भी पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार का गैंगस्टर चरित्र है. यह खालिस मसला फिल्म है।


लॉक डाउन खुलने के बाद ! - बेल बॉटम की विशेष बात यह है कि फिल्म की शूटिंग महामारी के दौरान ही पूरी की गई थी। यह पहली फिल्म थी, जिसे पहला लॉकडाउन खुलने के बाद, अक्षय कुमार ने पूरा किया था। वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी की निर्मित फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार का साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता दे रही हैं। फिल्म को असीम आरोरा और परवेज़ शैख़ ने लिखा है। फिल्म के निर्देशक रंजित एम् तिवारी हैं। रंजित की पहली फिल्म लखनऊ सेंट्रल थी, जो २०१७ में प्रदर्शित हुई थी।


दक्षिण से चार फ़िल्में - अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के बाद, दूसरी कई बड़ी फ़िल्में इसी साल प्रदर्शित होनी है।  अलबत्ता, प्रयोग की धार बेल बॉटम पर चढ़ी हुई है। हालाँकि, बेल बॉटम की सफलता या असफलता का बहुत प्रभाव आगामी फिल्मों पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि, इस समय दक्षिण की कुछ बड़ी फिल्में  अभिनेता यश की एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १, अल्लू अर्जुन की पहली हिंदी फिल्म पुष्पा, प्रभास की पुनर्जन्म रोमांस फिल्म राधे श्याम और निर्देशक एसएस राजामौली की स्वतंत्रता संग्राम फिल्म आर आर आर की हिंदी दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा है। इन फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की सर्कस, लाल सिंह चड्डा, हीरो पंथी २, जर्सी, मैदान, धाकड़, अटैक, गंगुबाई कठियावाड़ी, आदि भी इस साल रिलीज़ हो सकती है। अगर, कोरोना ने फिर फन नहीं फैलाया तो बॉलीवुड के रुंआसे चेहरे पर हंसी खिल सकती है। 

कुछ बॉलीवुड की २७ जून २०२१



हार्डी संधू के साथ परिणीति चोपड़ा ! - नेटफ्लिक्स पर, २६ फरवरी २०२१ को स्ट्रीम फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीती चोपड़ा के अभिनय की प्रशंसा हुई थी ।  इस रहस्य रोमांच फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने क्क्य था । परिणीति चोपड़ा, अब रिभु दासगुप्ता की अगली फिल्म में भी प्रमुख भूमिका करने जा रही है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म भी परिणीति चोपड़ा की भूमिका पर निर्भर होगी. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक भारतीय एजेंट की भूमिका में होंगी, जो आतंकवादी कार्यवाही में बंधकों को बचाती है। फिल्म में परिणीति को काफी सख्त एक्शन करने होंगे । रिलायंस एंटरटेनमेंट की इस फिल्म में क्रिकेटर से गायक और अभिनेता बने हार्डी संधू की भूमिका ख़ास है। हार्डी फिल्म ८३ मे मदन लाल की भोमिका कर रहे हैं। अन्य भूमिकाओं में दिब्येंदु भट्टाचार्य और रजित कपूर के नाम भी उल्लेखनीय है।


दो भागों में अल्लू अर्जुन की पुष्पा ! - हिंदी पेटी में, तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा अब दो हिस्सों में देखने को मिलेगी । इस फिल्म के टीज़र इंट्रोडक्शन ऑफ़ पुष्पा राज को पूरे देश में बहुत पसंद किया गया था. इसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने यह निर्णय लिया कि पुष्पा को दो भागों में प्रदर्शित किया जाए. फिल्म का दूसरा भाग भी २०२२ तक प्रदर्शित कर दिया जाएगा. यानि कि पुष्पा भाग १ के बाद पुष्पा भाग २ देखने के लिए अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों को आधिक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी. अभी तक फिल्म का जो कैलेंडर तय किया गया है, उसके अनुसार पुष्पा का पहला भाग १३ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित किया जाएगा । पुष्पा के दोनों भागों के निर्माण में २५० से २७५ करोड़ का खर्च आएगा। पुष्पा में, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पहली बार अल्लू अर्जुन की नायिका बन रही है । रश्मिका मन्दाना की विशुद्ध हिंदी फिल्म मिशन मजनू है ।


शूटिंग के बाद जैक्वेलिन की फिल्म का ऐलान !- इस साल जनवरी में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ की एक  हॉलीवुड फिल्म की घोषणा हुई थी। यह फिल्म एन्थोलॉजी फिल्म बताई गई थी।  फिल्म का टाइटल विमेंस स्टोरी था।  छह कहानियों वाली फिल्म को दुनिया की छह महिला निर्देशक निर्देशित करने वाली थी। इस फिल्म की कहानी में जैक्वेलिन की को एक ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा के साथ अभिनय करना था। लीना यादव द्वारा निर्देशित इस फिल्म का शीर्षक शेयरिंग अ राइड था। घोषणा के बाद, इस फिल्म के बारे में फिर कोई जानकारी नहीं दी गई।  लेकिन अब दिलचस्प समाचार सामने आया है। जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ की पुलिस भूमिका वाली कहानी शेयरिंग अ राइड की शूटिंग, वास्तव में २०२० में ही अक्टूबर में पूरी हो चुकी थी। अलबत्ता, फिल्म की घोषणा देर से की गई। ऐसा क्यों किया गया ! कोई बोलने को तैयार नहीं।


राजकुमार गुप्ता की फिल्म के जासूस सलमान- सलमान खान, राजकुमार गुप्ता की फिल्म में एक भारतीय जासूस की भूमिका करेंगे । फिल्मों में एजेंट बनना, सलमान खान के लिए कुछ नया नहीं है । टाइगर सीरीज में वह भारतीय एजेंट ही बने हैं । परन्तु, राजकुमार गुप्ता की फिल्म की खासियत यह है कि यह फिल्म रियल लाइफ जासूस पर है। रविन्द्र कौशिक, भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एजेंट थे। उन्हें पाकिस्तान की सेना के अन्दर घुस कर जासूसी करने का काम सौंपा गया था। उन्होंने १९७९ से १९८३ के बीच इस काम को बहुत अच्छी तरह से अंजाम दिया था। उन्हें ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता था। सलमान खान इसी जांबाज़ रॉ एजेंट की भूमिका करेंगे। यह फिल्म सलमान खान के ३२ साल के फिल्म करियर में पहली बायोपिक फिल्म होगी। राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म का नाम फिलहाल ब्लैक टाइगर रखा गया है । सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग भाईजान के पूरी होने के बाद शुरू करेंगे ।


हृथिक रोशन की फाइटर पांच भाषाओं में- इस साल, ११ जनवरी को, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खुद के निर्माता बनने की घोषणा करते हुए अपने बैनर मार्फ्लिक्स की घोषणा की थी। उस समय उनके द्वारा हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ एक्शन फिल्म टाइगर बनाने की घोषणा भी की गई थी। अब इस बारे में काफी विवरण प्राप्त हुआ है। सिद्धार्थ की यह फिल्म हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ ही बनेगी। यह हृथिक और दीपिका की एक साथ पहली फिल्म होगी। इस फिल्म को वायकॉम १८ के साथ बनाया जाएगा। ख़ास बात यह होगी कि टाइगर का निर्माण हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी किया जाएगा । अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज़ की जाने वाली यह फिल्म २५० करोड़ के भारी बजट के साथ बनाई जायेगी। फिल्म में हृथिक रोशन वायु सेना के पायलट की भूमिका में होंगे। इससे पहले वह फिल्म लक्ष्य में थल सेना के अधिकारी की भूमिका कर चुके हैं। दीपिका पादुकोण की भूमिका को गुप्त रखा जा रहा है। टाइगर की शूटिंग हृथिक और दीपिका के पास की फ़िल्में पूरी हो जाने के बाद २०२२ में ही शुरू हो सकेगी।


वायकॉम १८ की ज़बरदस्त वापसी ! - वायकॉम १८ स्टूडियो अपनी ज़बरदस्त वापसी की तैयारी में हैं। पिछले चार सालों में वायकॉम १८ की बनाई ज़्यादातर हिंदी फिल्में औंधे मुंह गिरी थी। अब ऐसा लगता है कि इस स्टूडियो ने हिट फ़िल्में देने के लिए कमर कस ली है। इस दिशा में उनका पहला बड़ा कदम आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा होगी। स्टूडियो ने, करण जोहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स से सहकार कर कई बड़ी फ़िल्में बनाने की तैयारी भी कर रखी है। सिद्धार्थ आनंद के साथ हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ऐसी ही एक फिल्म है। धर्मा प्रोडक्शन्स की अगले दो साल की फ़िल्में वायकॉम १८ के सहकार से ही बनाई जायेंगी। बैनर का इरादा कुछ दूसरे निर्माताओं के साथ  सिनेमा और डिजिटल माध्यम के लिए फ़िल्में और सीरीज बनाने का है।

Friday, 25 June 2021

तेलुगु भाषा में पहली देसी सुपर हीरो फिल्म हनुमान का मुहरत

 





पुलिस की भूमिका में Ragini Dwivedi



सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच के दौरान नशीली दवाओं के घेरे में बॉलीवुड की फ़िल्मी हस्तियाँ तो थी ही दक्षिण की फ़िल्मी हस्तियाँ भी अछूती नहीं रही। इनमे से एक कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी भी थी।


पिछले साल सितम्बर में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने, बेंगलुरु से जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमे से एक अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी भी थे।


नशीली दवाओं के व्यापार के सिलसिले में रागिनी को १४५ दिनों से ज्यादा जेल की सलाखों के पीछे रहना पडा। अब रागिनी छूट कर आई हैं तो अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। उनके पास इस समय आधा दर्जन से ज्यादा फ़िल्में हैं।


कार्वा ३ के बाद, रागिनी ने फिल्म जोहनी वॉकर साइन की है। ख़ास बात यह है कि फिल्म में रागिनी एक सख्त मिजाज़ पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही है।


क्या पुलिस अधिकारी की भूमिका करते समय रागिनी ने कर्णाटक पुलिस और नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के सख्त मिजाज अधिकारियों से कोई प्रेरणा ली होगी ? जोहनी वॉकर इस लिहाज़ से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि यह फिल्म कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ होगी।

तुलसी कुमार के इस कदर को दस करोड़ दर्शक



तुलसी कुमार लम्बे समय से अपनी गायकी के बल पर अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उनके हर गीत और वीडियो चाहनेवालों पर अलग ही जादू बिखरते हैं।


अब, तुलसी कुमार दूसरी बार दर्शन रावल के साथ टी-सीरीज़ के लिए एल्बम 'इस क़दर' लेकर आयी हैं । यह कम समय में ही काफी हिट साबित हुआ है।


इस कदर को यूट्यूब पर दस करोड़ दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है। इससे इस गाने के लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता हैं। इस गाने का निर्देशन अरविंद खैरा ने किया है और इसमें तुलसी कुमार के साथ दर्शन रावल दिख रहें हैं।

सलार के खल नायक होंगे John Abraham !



केजीएफ़ चैप्टर १ और २ के निर्देशक प्रशांत नील के, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली अभिनेता प्रभास के साथ एक एक्शन फिल्म सलार बनाने की खबरे काफी पहले से हवा में है।


अब ताजा खबर यह है कि सलार में, प्रभास को बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेता जॉन अब्राहम चुनौती देते नज़र आयेंगे। फिल्म में इन दोनों का कई बार सीधा मुकाबला होगा।


वैसे अभी यह सब अनधिकृत ही है। क्योंकि, जॉन अब्राहम, प्रशांत नील या फिल्म के निर्माताओं में से किसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।


लेकिन, अगर ऐसा होता है तो जॉन अब्राहम पठान के बाद लगातार दूसरी फिल्म में खल भूमिका में नज़र आयेंगे ।


प्रभास अखिल भारतीय अपील वाला सितारा बनना चाहते हैं। उनकी तीन फ़िल्में पूजा हेगड़े के साथ रोमांस फिल्म राधे श्याम,  दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ अनाम फिल्म तथा ओम राउत की मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष की भी अखिल भारतीय रिलीज़ होनी है।

टूट गई अक्षय कुमार- परेश रावल जोड़ी!



अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी टूट गई है।


फिल्म दिल की बाज़ी (१९९३) में पहली बार एक साथ आने वाले अक्षय कुमार और परेश रावल ने बाद में कायदा कानून, मोहरा, इन्साफ : द फाइनल जस्टिस, मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी, अंगारे, आरजू, हेरा फेरी, आँखे, आवारा पागल दीवाना, आन: मेन एट वर्क, ऐतराज़, गरम मसाला, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, भागम भाग, भूल-भुलैया, वेलकम, दे दना दन और ओएमजी ओह माय गॉड में काम किया था। २०१२ में प्रदर्शित फिल्म ओएमजी इन जोड़ी की आखिरी फिल्म थी।


पिछले दिनों, ओह माय गॉड २ फिर शुरू करने की खबर आई थी। फिल्म की शूटिंग इन गर्मियों में होनी थी।


परन्तु, अब इस सीक्वल फिल्म को लेकर काफी हेरा फेरी की खबरें हैं। फिल्म की शूटिंग गर्मियों के बजाय सितम्बर में शुरू होगी। फिल्म में अक्षय कुमार ही अपना पहले हिस्से का श्रीकृष्ण की भूमिका करेंगे।


लेकिन, कांजी लाल मेहता की भूमिका में गुजराती परेश रावल नहीं होंगे। उनकी जगह उत्तर प्रदेश के पंकज त्रिपाठी ने ले ली है ।


पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की पहली फिल्म बच्चन पाण्डेय हैं। अब देखने की बात होगी कि बच्चन पाण्डेय से बनी यह जोड़ी कितनी फिल्मों तक टिकती है।