विजय सेतुपति करेंगे गाँधी टॉक - पिछले दिनों खबर थी कि तमिल फिल्म विक्रम वेधा को हृथिक रोशन और सैफ अली खान के साथ हिंदी में रीमेक किया जाएगा। इस फिल्म में माधवन ने पुलिस अधिकारी विक्रम और विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका की थी। विक्रम वेधा ने विजय सेतुपति के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए हैं। वह इस समय संतोष शिवन की फिल्म मुम्बईकर और कैटरीना कैफ के साथ श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म मेरी क्रिसमस के अलावा निर्देशक राज और डीके की वेब सीरीज भी कर रहे हैं। अब उन्हें जी स्टूडियोज ने अपनी अगली फिल्म गाँधी टॉक के लिए अनुबंधित कर लिया है। यह मूक फिल्म गाँधी के सिद्धांतों को आज के युग में अजमाने वाले युवाओं पर होगी। इस डार्क कॉमेडी फिल्म में विजय का साथ अदिति राव हैदरी दे रही है। यह अदिति के साथ विक्रम की दूसरी दूसरी फिल्म है।
सिनेमाघरों में दिखेंगे अमिताभ और इमरान के चेहरे ! -कैसी विडम्बना है कि कभी बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्मों को सिनेमाघरों का मुंह देखने के लाले लग रहे हों। उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो को सिनेमा का पर्दा नहीं मिला। यह फिल्म नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम हुई। इसके बाद, खबर यह थी कि उनकी इमरान हाश्मी के साथ थ्रिलर फिल्म चेहरे भी किसी ओटीटी प्लेटफार्म से ही स्ट्रीम होगी। लेकिन, इमरान हाश्मी निर्माताओं के इस फैसले के खिलाफ थे। इमरान की फिल्म मुंबई सागा को ओटीटी पर भी दर्शक नहीं मिले थे। इसलिए वह चाहते थे कि चेहरे का बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो हश्र हो, पर यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित हो। अब इमरान की इच्छा पूरी होने जा रही है। रूमी जाफ़री के निर्देशन में रहस्य रोमांस फिल्म २७ अगस्त को प्रदर्शित होगी।
गणतंत्र दिवस २०२३ को फाइटर ! - हृथिक रोशन के साथ बैंग बैंग और वॉर जैसी सुपरहिट एक्शन फ़िल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने जब फिल्म निर्माता बनने का निर्णय लिया तो फिल्म के नायक हृथिक रोशन ही बनाए गए। बैंग बैंग मे हृथिक की नायिका कैटरीना कैफ थी तो वॉर में उनकी जगह वाणी कपूर ने ले ली थी। उम्मीद की जाती थी कि सिद्धार्थ की निर्माता और निर्देशक के रूप में पहली फाइटर की नायिका कैटरीना कैफ या वाणी कपूर में से कोई होगी। लेकिन, सिद्धार्थ ने फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण का चुनाव कर काफी लोगों को चौंका दिया। पर इसमे चौकाने जैसा कुछ नहीं। दीपिका पादुकोण से समय सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म पठान में शाहरुख खान की नायिका की भूमिका कर रही है। इस प्रकार से दीपिका पादुकोण और हृथिक रोशन की जोड़ी पहली बार परदे पर आने जा रही है। इस एक्शन फिल्म की शूटिंग कई विदेशी लोकेशन पर होगी। सिद्धार्थ आनंद के साथ वायकॉम १८ स्टूडियोज की फिल्म फाइटर को २०२३ में गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित किया जाएगा। सभी जानते हैं कि गणतंत्र दिवस वीकेंड हृथिक रोशन की फिल्मों के लिए भाग्यशाली है।
गॉडफादर चिरंजीवी के सलमान खान - मलयालम भाषा की २०१९ में प्रदर्शित फिल्म लुसिफ़र का चिरंजीवी के साथ रीमेक किया जा रहा है। यह फिल्म तेलुगु या तमिल में होगी या आजकल के चलन के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज़ होगी? चिरंजीवी की इस फिल्म चिरु १५३ का शीर्षक गॉडफादर रखे जाने पर विचार किया जा रहा है। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान भी अभिनय करेंगे। फिल्म में उनकी महत्वपूर्ण विस्तृत मेहमान भूमिका होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान खान ने तारीखें दे दी हैं। इससे ऐसा लगता है कि गॉडफादर को अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा करेंगे। फिलहाल तो चिरंजीवी ही इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बाद में इसमें सलमान खान भी शामिल हो जायेंगे।
करीना कपूर बनाएंगी फिल्म - बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, अपने २० साल लम्बे फिल्म करियर के बाद, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने जा रही है। वह, बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर के साथ फिल्म बनाएंगी। करीना और एकता की, बतौर निर्माता पहली फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे। हंसल मेहता को टीवी सीरीज स्कैम १९९२ से काफी सराहना मिली है। एकता कपूर, करीना कपूर और हंसल मेहता का एक साथ यह पहला प्रोजेक्ट होगा। हंसल मेहता और एकता कपूर, इस से पहले बोस डेड ऑर अलाइव का निर्माण कर चुके हैं। करीना कपूर ने एकता कपूर की फिल्म वीरा दे वेडिंग में अभिनय किया था। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी। हंसल मेहता इस समय, स्कैम १९९२ की सीक्वल सीरीज स्कैम २००३ का निर्माण कर रहे हैं।
रोड ट्रिप पर प्रियंका, कैटरीना और आलिया - फरहान अख्तर ने, १० अगस्त २०२१ को अपनी निर्देशित पहली फिल्म दिल चाहता है की २०वी वर्षगाँठ मनाई। इस मनाते समय फरहान अख्तर ने अपने प्रशंसकों को एक फिल्म की घोषणा कर चौंका भी दिया। उनकी यह फिल्म रोड मूवी होगी। दिल चाहता है उनकी पहली फिल्म भी थी और रोड मूवी भी। तीन नायकों वाली यह फिल्म काफी सफल हुई थी। इसके बाद, फरहान अख्तर ने ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा का भी निर्देशन किया था। यह भी नायक प्रधान रोड मूवीज थी। दिल चाहता है में जहाँ आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना नायक थे, वहीँ ज़िन्दगी न मिलेगी दो बारा में खुद फरहान अख्तर के साथ हृथिक रोशन और अभय देओल विदेश की सड़कें नाप रहे थे। डॉन २ के बाद किसी फिल्म को निर्देशित कर रहे फरहान अख्तर की फिल्म जी ले ज़रा नायिका प्रधान रोड मूवी होगी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट प्रमुख भूमिका करेंगी। इस फिल्म को खुद फरहान अख्तर अपनी बहन ज़ोया अख्तर और रीमा कागती के साथ लिखेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी तथा २०२३ में प्रदर्शित की जाएगी ।