बॉलीवुड को हॉलीवुड की चुनौती - आगामी सप्ताहों में प्रदर्शित होने वाली अधिकतर फ़िल्में एकल रिलीज़ हो रही है। यानि उनके सामने कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं। पर इन तमाम फिल्मों को हॉलीवुड की फिल्मों से कड़ी चुनौती फिल्म रही है। इसे चुनौती नहीं, खतरा कहना ज़्यादा सही होगा। मसलन, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी दिवाली २०२१ वीकेंड पर सोलो रिलीज़ है। मगर इसे कड़ी चुनौती मिल रही है मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्म एटरनल्स से। यह फिल्म सूर्यवंशी के लिए खतरा भी साबित हो सकती है। अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म बच्चन पांडेय भी एक अन्य सुपरहीरो द बैटमैन से टकरा रही है। अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के कार्तिक आर्यन के साथ सीक्वल भूलभुलैया २ को हॉलीवुड की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टियनिवर्से से। यह भी सुपरहीरो फिल्म है। टाइगर श्रॉफ की हीरोपंथी २ शायद इस बार इत्मीनान से नहीं होगी। क्योंकि उसे हॉलीवुड का सुपरहीरो थॉर लव एंड थंडर से ज़बरदस्त चुनौती दे रहा है। यह दोनों ही फ़िल्में हॉलीवुड की फिल्मों से पिछड़ सकती है। दिलचस्प तथ्य यह है कि १९८३ का एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने वाले भारत के सुपरहीरो को चुनौती देने का प्रयास हॉलीवुड की विज्ञानं फंतासी फिल्म मैट्रिक्स ४ रिसरेक्शन और स्पाइडरमैन नो वे होम दे रही है। बेशक यह चुनौती शुरुआत में आमने सामने की नहीं होगी।
मार्वेल की दूसरी सबसे लम्बी फिल्म एटरनल्स -मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ५ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म एटरनल्स इस स्टूडियो की दूसरी सबसे लम्बी फिल्म है। एंजेलिना जोली और सलमा हायेक की खास भूमिका वाली फिल्म एटरनल्स कुल १५६ मिनट यानि २ घंटा ३६ मिनट लम्बी है। यह मार्वेल की सुपर हीरो फिल्म एवेंजरस इनफिनिटी वॉर से ७ मिनट लम्बी है। मगर, यह एवेंजरस एन्डगेम की ३ घंटा १ मिनट की लम्बाई के सामने कहीं नहीं टिकती। इंटरनलस की इतनी लम्बाई फिल्म के नए सुपर हीरो लगते हैं, जिनका दर्शकों से दिलचस्प परिचय फिल्म की लम्बाई को नियंत्रित नहीं कर सकता था। एटरनल्स में एंजेलिना जोली, सलमान हायेक और किट हैरिंगटन के साथ जेमा चान. रिचर्ड मैडेन, कुमैल निन्जियानी, आदि नए सुपर हीरो को परदे पर पेश कर रहे है।
फरदीन खान की वापसी - खबर है कि फ़िरोज़ खान के बेटे और पुराने जमाने की अभिनेत्री मुमताज़ के दामाद फरदीन खान फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। वह हॉलीवुड की फिल्मो की कॉपी करने के लिए बदनाम निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म से वापसी करेंगे। संजय गुप्ता, फरदीन के लिए भी कॉपी फिल्म बना रहे हैं। पर यह फिल्म हॉलीवुड के बजाय वेनेज़ुएला की फिल्म रॉक, पेपर, सीज़र्स (२०१२) की कॉपी होगी। एक व्यक्ति के बेटे का अपहरण कर लिया जाता है। इससे नाराज़ हो कर वह व्यक्ति कहर ढा देता है। इस अपराध कथा को परदे पर फरदीन के साथ रितेश देशमुख निभाने जा रहे हैं। संजय गुप्ता के अनुसार अभी पेपर वर्क चल रहा है। सब ठीक रहा तो फिल्म ज़ल्द ही फ्लोर पर जायेगी। पर यहाँ सवाल यह है कि किसकों है फरदीन खान की वापसी का इंतज़ार !
नीरव मोदी पर फिल्म - शेरनी, शकुंतला देवी, टॉयलेट - एक प्रेम कथा, एयरलिफ्ट और ब्रीद और ब्रीद: इनटू द शैडो जैसी मनोरंजक फिल्मों के निर्माता अबुंदन्शीआ एंटरटेनमेंट ने पत्रकार पवन सी. लाल की पुस्तक "फ़्लॉड: द राइज़ एंड फ़ॉल ऑफ़ इंडियाज़ डायमंड मुग़ल नीरव मोदी को हिंदी सीरीज के रूप में बनाने जा रहे हैं। एकाधिक सीजन तक चलने वाली सीरीज हाई-प्रोफाइल बिज़नेस टाइकून नीरव मोदी के उत्थान और पतन के भिन्न पहलुओं का चित्रण करेगी । इस फिल्म का पटकथा रूपांतरण स्वयं पवन ही कर रहे हैं। वह कहते है, "मेरे लिए यह एक बेहद रोमांचक अवसर है। मैं इस पुस्तक का पटकथा रूपांतरण का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। किसी पुस्तक की संवेदनशीलता को सिनेमाई तरीके से कैद करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन मुझे अबुंदन्शीआ एंटरटेनमेंट पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि वे इस प्रयास के साथ पूरा न्याय करेंगे और फ्लॉड को उचित दृश्य ढांचा देंगे। यह सीरीज नीरव मोदी दर्शकों की शानदार उन्नति और उतने ही नाटकीय पतन की कहानी है, जिसने पूरे हीरा उद्योग को अपने घुटनों पर ला दिया।" अभी सीरीज के लिए कलाकारों तथा दूसरे तकनीशियनों का चयन नहीं हुआ है।
फायर बुझाएंगे सैफ अली खान ! - सैफ अली खान, एक्सेल एंटरटेनमेंट से फिर सहकार करने जा रहे हैं। वह एक्सेल की फिल्म फायर में प्रमुख भूमिका करेंगे। सैफ की एक्सेल के साथ पिछली फिल्म दिल चाहता है थी। शाहरुख़ खान के साथ रईस जैसी फ्लॉप फिल्म बनाने वाले निर्देशक रजत ढोलकिया फिल्म फायर का निर्देशन करेंगे। यह फिल्म मुंबई के दमकल दस्ते की हिम्मत और बलिदान से प्रेरित है। वह फायर में दमकल कर्मचारी की भूमिका करेंगे। सैफ अली खान की फिल्म भूत पुलिस हाल ही में डिजिटल प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम हो रही है। इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।