Wednesday, 12 January 2022

अल्लू अर्जुन का टशन पुष्पा द राइज !

 


अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखना चाहता था. लेकिन, अल्लू अर्जुन के स्टारडम ने मुझे १४ जनवरी तक इंतज़ार करने नहीं दिया. इसलिए मैंने पूरी फिल्म तेलुगु भाषा में इंग्लिश सब टाइटल के साथ एक झटके में देख डाली.


फिल्म की कहानी लाल चन्दन की लकड़ी की तस्करी पर एक ट्रक ड्राईवर के चन्दन तस्कर बनने की इस कहानी में अल्लू अर्जुन छाये हुए हैं. उनका क्या टशन है. हर हावभाव तालियाँ बटोरू है. दाढ़ी पर नीचे से ऊपर को हाथ फेरना, पांव पर पांव रख कर बैठना, दांतों के बीच तलवार दबाना, विशिष्ट तरीके से नृत्य करना और चलाना दर्शकों को निगाह हटाने से रोकता है.


फिल्म का हर दृश्य बेहद दिलचस्प है. इसीलिए फिल्म जंगल में फिल्माए जाने के बावजूद बोर नहीं करती. तेज़ रफ़्तार एक्शन दर्शकों की सांसे रोक देता है. चन्दन के तस्करों का पुलिस से दो हाथ आगे रहना बड़ा दिलचस्प लगता है.


अल्लू अर्जुन के एक्शन दृश्य ख़ूब है. उनकी संवाद अदायगी लाउड होने के बावजूद चरित्र को जीवंत करती है. बाकी कलाकार उन्हें बढ़िया सहयोग देते है.


पुष्पा की प्रेमिका श्रीवल्ली की भूमिका में रश्मिका मंडाना सेक्सी लगी है. पुष्पा के दोस्त केशव की भूमिका में जगदीश प्रताप बंदरी प्रभावित करते हैं. लगभग फिल्म के अंत में एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका में फहद फाजिल छा जाते हैं. पुष्पा और भंवर सिंह का टकराव तनाव पैदा करता है. फिल्म के दूसरे हिस्से में यह दोनों कमाल कर सकते है.


सुकुमार का निर्देशन कल्पनाशील और दिलचस्प है. फिल्म की जान बैकग्राउंड म्यूजिक है. कैमरा का सञ्चालन फिल्म को हैरत अंगेज़ ऊँचाई तक ले जाता. एक्शन दृश्य खतरनाक और दर्शनीय बन पड़े है. 


इस फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन बॉलीवुड अभिनेताओं के लिए बड़ी चुनौती बन गए है . उनके सामने कोई खान या कुमार फीका नज़र आता है. #alluarjun #pushpa #pushpahindi #rvcjmovies @alluarjun @rashmika@fahadhfaassil

Tuesday, 11 January 2022

ओह माय घोस्ट सनी लियॉन

 


२०२१ के आखिरी महीने सनी लियॉन के लिए बड़ी व्यस्तता के रहे.


वह सूटकेस में कपडे पैक कर एक देश से दुसरे देश उड़ रही थी. वह कभी दुबई होती, कभी भारत में मुंबई तो कभी सिक्किम और फिर चेन्नई में नज़र आती.


इस व्यस्तता में ही सनी लियॉन ने अपनी बड़ी भूमिका वाली पहली तमिल फिल्म ओएमजी : ओह माय घोस्ट की शूटिंग पूरी कर ली.


इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सनी लियॉन की हास्य प्रतिभा का प्रदर्शन हो सकता है.


इसमें सनी लियॉन को तमिल फिल्मों के सतीश, दर्शन गुप्ता, मोत्ताई राजेंद्रन, रमेश तिलक, थंगा दुराई, आदि प्रतिभाशाली एक्टरों का साथ मिला है.


फिल्म के लेखक निर्देशक आर युवान हैं.   

ओ हसीना के लिए शम्मी जी ने कभी रिहर्सल नहीं की- हेलेन

 


सारेगामापा के आगामी शनिवार को टेलीकास्ट होने वाली कड़ी में दर्शकों को स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है। इस कड़ी में मशहूर एक्ट्रेस एवं डांसर हेलन स्पेशल जज बनकर आ रही है। इस कड़ी में प्रतिभागी अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन तो करेंगे ही, हेलेन भी उन्हें कुछ दिलचस्प जानकारियाँ देंगी।


इस कड़ी में फिल्म ‘तीसरी मंजिल‘ के गीत ‘ओ हसीना जु़ल्फों वाली जाने जहां‘ पर व्रज और राजश्री की जबर्दस्त परफॉर्मेंस देखकर हेलन मंत्रमुग्ध हो जाएंगी। इस प्रदर्शन पर होस्ट आदित्य नारायण हेलन से ‘ओ हसीना ज़ुल्फों वाली जाने जहां‘ गाने में उनके आइकॉनिक लुक और डांस परफॉर्मेंस के बारे में पूछते हैं 


बताते चलें कि तीसरी मंजिल के इस गीत में हेलेन मुख्य नृत्यांगना थी । फ्रेम में शम्मी कपूर और आशा पारेख के साथ ड्रम पर बैठा एक युवा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है। यह युवा सलीम खान थे । सलीम खान मशहूर लेखक जोड़ी सलीम- जावेद में एक हैं । वह सलमान खान के पिता है । इस समय हेलेन उनसे विवाहित हैं।


इस गीत को याद करते हुए हेलन स्वर्गीय शम्मी कपूर की यादों में खो जाती है। इसे याद करते हुए हेलेन ने शम्मी कपूर के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया।


उन्होंने कहा, ‘‘व्रज और राजश्री का बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस है! मैं तो पुरानी यादों में खो गई और इसने मुझे आज शम्मी जी की याद दिला दी। शम्मी जी, क्या आप सुन रहे हैं (हंसते हुए)। यदि आज वो यहां होते तो आपकी परफॉर्मेंस देखकर बहुत खुश होते। हमने बहुत-सी फिल्मों में साथ में काम किया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि वो बहुत बड़े शरारती थे और सेट पर हम सभी को खूब हंसाते थे। हालांकि हमने 8-10 बार इस गाने की रिहर्सल की थी, लेकिन शम्मी जी का अपना स्टाइल था। वो कभी कोई रिहर्सल नहीं करते थे। इस गीत पर भी उन्होंने कोई रिहर्सल नहीं किया ।‘‘

सिद्धार्थ रॉय कपूर और नागराज मंजुळे का मटका किंग

 


सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागराज मंजुळे एक साथ मिलकर अस्थाई शीर्षक मटका किंग नामक सीरिज को बना है |

भारत में सट्टेबाजी को मटका के नाम से भी जाना जाता है, मटका किंग इसी विषय पर आधारित सीरीज है |यह सीरीज 1960 और 90 के दशक के बीच की सच्ची घटनाओं और रतन खत्री के जीवन से प्रेरित है। उन्हें भारत में जुये के खेल को लाने वाले यानी उसके गुरु के रूप में जाना जाता था. उन्हें 'मटका किंग' कहा जाता था। यह 60 और 70 के दशक के मुंबई के कामगार वर्गों की संस्कृति को दर्शाता है, उनके जीवन और खत्री द्वारा संचालित सट्टेबाजी व्यवसाय के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति को दर्शाता है।

सीरीज मटका किंग एक ऐसे व्यक्ति की जीवन यात्रा है, जिसका मिशन धन पर हावी होना और उसे अपने अधीन करना है। यह दिखाता है कि कैसे पैसा अनौपचारिक अर्थव्यवस्था के माध्यम से चलता है और एक राष्ट्र की शक्ति संरचना को बनाए रखता है।

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, "नागराज मंजुळे की 'सैराट' पिछले दशक की मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसलिए मैं इस आकर्षक कहानी को बताने के लिए उनके साथ सहयोग करके बहुत खुश हूं, हमें उम्मीद है कि यह भारत और दुनिया भर के दर्शकों को यह बहुत पसंद आएगी |"

इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित नागराज मंजुळे का कहना है कि  “मैं ओटीटी के इस नए अवसर के साथ एक बहुत ही अनोखी और दिलकश कहानी बताने और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूँ. दरअसल हम दोनों एक समान रचनात्मक सोच रखते है | मैं आशा करता हूं कि दर्शक मटका किंग की दुनिया का उतना ही आनंद लेगी जितना हम इसे बनाने की प्रक्रिया का आनंद ले रहे है |"  

हृथिक रोशन का वेधा लुक




१० जनवरी २०२२ को बॉलीवुड अभिनेता हृथिक रोशन ४८ साल के हो गए.


उनका जन्मदिन मनाने के लिए बॉलीवुड ने तो बधाइयाँ दी. उनके जन्मदिन पर उनकी इस समय शूट हो रही फिल्म विक्रम वेधा में उनके वेधा चरित्र का फर्स्ट लुक भी जारी हुआ.


गायत्री-पुष्कर जोड़ी द्वारा निर्देशित फिल्म विक्रम वेधा में वेधा एक गैंगस्टर है. उनके सामने पुलिस अधिकारी की भूमिका सैफ अली खान कर रहे है.


यह फिल्म तमिल हिट विक्रम वेधा की रीमेक है. तमिल फिल्म में वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने की थी. पुलिस अधिकारी विक्रम माधवन बने थे.


हृथिक रोशन, अग्निपथ के बाद, दूसरी बार गैंगस्टर की भूमिका कर रहे है.


 @iHrithik #SaifAliKhan @radhika_apte@ rohitssaraf @iyogitabihani @PushkarGayatri #BhushanKumar @Shibasishsarkar @sash041075 

@chakdyn @TSeries @RelianceEnt @FFW_Official @StudiosYNot 

@APIfilms #VedhaFirstLook #VikramVedha #HappyBirthdayHrithikRoshan 

पंकज त्रिपाठी ने शुरू की क्रिमिनल जस्टिस ३ की शूटिंग

 


अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मना कर लौटे पंकज त्रिपाठी @pankajtripathi ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट (@applausesocial) के लोकप्रिय कोर्ट रूम ड्रामा वेब-शो, क्रिमिनल जस्टिस की तीसरी किस्त क्रिमिनल जस्टिस ३ की शूटिंग शुरू कर दी है ।  इस तीसरी क़िस्त मेंभी  वह   माधव मिश्रा की भूमिका कर रहे रहे हैं।


क्रिमिनल जस्टिस ३ दर्शकों की प्रतिक्रिया और दर्शक संख्या की दृष्टि से पहले दो सीज़न में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है । जानकारी के अनुसार क्रिमिनल जस्टिस ३ को बड़े पैमाने पर शूट किया जा रहा है। इसमें नए और पुराने किरदारों का मिश्रण एक नई कहानी में पिरोया हुआ होगा । 


क्रिमिनल जस्टिस पंकज के बहुत करीब फ्रैंचाइज़ी है। २०१९ में पहले सीज़न से शुरू हुई यात्रा को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली कि २०२२ में तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू हो गई है। माधव मिश्रा का चरित्र कुछ हद तक पंकज त्रिपाठी की तरह चाहे कुछ भी हो जाए, हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहने वाला ईमानदारी और प्रतिभाशाली व्यक्ति है।


क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 3 का निर्देशन रोहन सिप्पी कर रहे है । अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित क्रिमिनल जस्टिस ३, २०२२ के अंत में डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी ।

Sunday, 9 January 2022

राष्ट्रीय सहारा ०९ जनवरी २०२२

 



२०२२ में बॉलीवुड में ख़ास !


२०२२ में इंदिरा गाँधी की भूमिका में फ़ातिमा शैख़ - 
निर्देशक मेघना गुलजार के जन्मदिन पर अभिनेता विक्की कौशल ने, अपने सोशल मीडिया अकाउंट में मेघना गुलजार, सान्या मल्होत्रा और फ़ातिमा सना शेख के साथ अपना चित्र शेयर करते हुए मेघना गुलजार को जन्मदिन की बधाई देते हुए, अपनी फिल्म सैम बहादुर के बारे में कुछ सूचनाये भी शेयर की। सैम बहादुर की निर्देशक मेघना गुलजार है। इस फिल्म में सैम मानेकशा की भूमिका विक्की कौशल कर रहे हैं। फिल्म सैम बहादुर में सान्या मल्होत्रा को सैम मानेकशा की पत्नी सीलू मानेकशा और फ़ातिमा सना शेख को इंदिरा गाँधी की भूमिका करने के लिए शामिल किया गया है। इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं। कुछ समय पहले सान्या मल्होत्रा और फ़ातिमा सना शेख के संबंधों को लेकर अफवाहें उडी थी। यह दोनों इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देने के बजाय हंस कर टाल देते हैं। यहाँ बताते चलें कि सान्या मल्होत्रा और फ़ातिमा सना शेख ने फिल्म दंगल में पहलवान फोगाट बहनों की भूमिका की थी। इसके बाद यह दोनों फिल्म लूडो में दिखाई दी। एक चोकलेट की विज्ञापन फिल्म भी यह दोनों कर चुकी हैं।


२०२२ में छोरी २ - अमेज़न प्राइम वीडियो पर, छोरी के हॉरर की सफलता इसके निर्माताओं के लिए उत्साहजनक रही. रिपोर्टों के अनुसार, नुसरत भरुचा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म छोरी को सभी डिजिटल प्लेटफार्म के मुकाबले नंबर वन की सफलता मिली। इस फिल्म को समीक्षकों ने 'समाज का दर्पण', 'शानदार', 'जटिल' 'कमज़ोर लोगों के लिए नहीं, आदि प्रशंसात्मक शब्दों के कारण 'टॉप पायदान' पर स्थापित कर दिया। इस फिल्म गर्भवती महिला 'साक्षी' की भूमिका निभाने वाली नुसरत भरुच्चा के अभिनय की भी सराहना हुई। उन्हें बोल्ड अभिनेत्री का खिताब दिया गया। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित छोरी उनकी मूल मराठी फिल्म 'लपाछप्पी' पर आधारित है। छोरी की सफलता और दर्शकों के मिले प्यार से उत्साहित, निर्माताओं ने फिल्म फ्रैंचाइज़ी के रूप में कहानी को आगे ले जाने और अगले अध्याय को भी अपने प्रशंसकों को दिखाने का फैसला किया है। सीक्वल का अस्थायी शीर्षक 'छोरी २ रखा गया है. छोरी २ की कहानी छोरी की समाप्ति के बाद से आगे बढ़ाई गई है। फिल्म में कुछ प्रमुख पात्रों को वापस लाएगा और साथ ही नया डर पेश करेगा। विशाल फुरिया ही छोरी २ के निर्देशन की कमान संभालेंगे तथा नुसरत भरुचा ही मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा ही होंगे ।


२०२२ में विजय दिवस की कहानी 'पिप्पा' - पाकिस्तान के विरुद्ध, १९७१ के युद्ध में भारत की विजय का परिणाम था बाग्लादेश का निर्माण। इसी युद्ध को दर्शाने वाली फिल्म है ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा। १९७१ के युद्ध में भारत की विजय को हर साल १६ दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है। इस साल इस युद्ध की ५०वी वर्षगांठ है।  इस दिवस को मनाने के लिए निर्माता आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स ने अपनी फिल्म 'पिप्पा' के रिलीज की तारीख की घोषणा की । बॉर्डर पर तैनात सेना और उनके परिवार वालो की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह ऐतिहासिक वॉर ड्रामा ९ दिसंबर २०२२ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।


२०२२ में पांच भाषाओं में ब्रह्मास्त्र ! - भारत की पहली फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। इस पोस्टर ने, भारतीय फिल्म दर्शकों के दिलों की धड़कने कुछ ज्यादा तेज़ कर दी है। इसलिए सबको फिल्म के टीज़र/ट्रेलर की प्रतीक्षा है। ब्रह्मास्त्र फ्रैंचाइज़ी तीन भागों में बननी है। अगले साल ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही पहली फिल्म का टाइटल ब्रह्मास्त्र पार्ट १: शिव है। इस फिल्म में रणबीर कपूर शीर्षक भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाडिया की भूमिकाएं विशेष हैं। अन्य भूमिकाओं में मौनी रॉय और अलिया भट्ट हैं। ब्रह्मास्त्र को भारत की कुछ उन फिल्मों में शामिल किया गया है, जो २०२२ में अपनी अखिल भारतीय अपील से दर्शकों को आकृष्ट कर सकेंगी। यही कारण है कि ब्रह्मास्त्र के तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ के पोस्टर आर आर आर के निर्देशक एस एस राजामौली ने प्रस्तुत किये। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब कर प्रदर्शित की जायेगी।


विजय देवराकोंडा का हिंदी डेब्यू २०२२ - करण जोहर और पुरी जग्गनाथ की फिल्म लाइगर  की टैग लाइन साला क्रॉस ब्रीड दिलचस्प है।  दरअसल, यह फिल्म लायन और टाइगर के मिले जुले अंश की कहानी है। इस फिल्म में तेलुगु फिल्म स्टार विजय देवराकोंडा शीर्षक भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में उनकी नायिका अनन्या पाण्डेय हैं। फिल्म में विजय देवराकोंडा अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ माइक टाइसन से बॉक्सिंग रिंग मे जूझते दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशक पुरी जग्गनाथ है। लाइगर से विजय का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। यह फिल्म २५ अगस्त २०२२ को प्रदर्शित होगी। फिल्म की झलकियाँ ३१ दिसम्बर २०२१ को देखने को मिलेंगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी।


२०२२ के बर्लिन फेस्टिवल में गंगुबाई -पिछली ९ अगस्त को, फिल्मकार संजय लीला भंसाली को फिल्म इंडस्ट्री में २५ साल हो गए। इन २५ सालों में, संजय लीला भंसाली ने ९ फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी नवीनतम फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी का ७२वे बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा। इस फिल्म में अलिया भट्ट ने गंगुबाई की शीर्षक भूमिका की है। फिल्म में अजय देवगन एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म को ७ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होना था। लेकिन, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर से टकराव टालने के लिए संजय ने फिल्म की रिलीज़ को टाल दिया। अपनी फिल्म को बर्लिन फेस्टिवल में शामिल किये जाने से खुश संजय लीला भंसाली कहते हैं, "क्यों नहीं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में मुख्य धारा की हिंदी फ़िल्में भेजी जाती। फिल्म के दूसरे निर्माता पेन के जयंतीलाल गाडा है। गंगुबाई काठियावाड़ी १८ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी।


२०२२ में एनटीआर जूनियर बोलेंगे हिंदी - एनटीआर जूनियर ने एसएस राजामौली की भव्य फिल्म 'आरआरआर' के संवाद खुद हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ सहित चार भाषाओं में डब किये । राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म सुपरस्टार एनटीआर जूनियर की पहली बहुभाषी पैन-इंडिया फिल्म है | दुनिया भर में स्टारडम हासिल करने वाले अभिनेता एनटीआर जूनियर ने अपने उच्चारण, स्वर और आवाज के मॉड्यूलेशन को सही तरह से पकड़ने का हर संभव प्रयास किया ताकि उनकी बोलचाल की बोली तीन भाषाओं (तमिल, कन्नड़ और हिंदी) में अपरिचित न लगे। एसएस राजामौली चाहते थे कि एनटीआर जूनियर सभी ४ भाषाओं में डब करे और इस चुनौती को उन्होंने स्वीकार कर लिया | अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर सुपरस्टार एनटीआर जूनियर ने अपने निभाये हुए किरदार को अपनी आवाज दी और यह पता चला है कि उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिंदी की अच्छी समझ रखते हुए डबिंग की है | कुछ समय पहले, एनटीआर जूनियर 'आरआरआर' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी त्रुटिहीन हिंदी से नेशनल मीडिया में छा गए थे जहां उन्होंने राजामौली के साथ काम करने और एक स्वतंत्रता सेनानी के किरदार को निभाने के अनुभव को बताते हुए मीडिया का दिल जीत लिया |


२०२२ में दक्षिण का खलनायक- टाइगर श्रॉफ की अगले साल क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होने जा रही फिल्म गनपत पार्ट १ के खलनायक के रूप में दक्षिण के अभिनेता रहमान को लिया गया है। रहमान मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों के लोकप्रिय खल अभिनेता है।  गनपत उनकी पहली हिंदी फिल्म है। गनपत में टाइगर की नायिका कृति सेनन है। टाइगर श्रॉफ का कृति सेनन के साथ फिल्म हीरोपंथी से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। एक्शन फिल्म गनपत के निर्देशक विकास बहल हैं। विकास बहल की क्वीन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। टाइगर श्रॉफ की २०२२ में दो फ़िल्में गनपत पार्ट १ और हीरोपंथी पार्ट २ क्रमशः क्रिसमस और ईद वीकेंड पर प्रदर्शित हो रही हैं।


2022 का सबसे बड़ा टकराव- २०२२ का सबसे बड़ा टकराव सुनिश्चित हो गया है। बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्डा का केजीएफ़ चैप्टर २ से टकराव होगा। पिछले दिनों घोषणा की गई कि आमिर खान, करीना कपूर खान और नाग चैतन्य की फिल्म लाल सिंह चड्डा १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होगी। यह आमिर खान की आदत के मुताबिक का टकराव है। क्योंकि, कन्नड़ सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का प्रदर्शन भी १४ अप्रैल २०२२ के लिए पहले से निश्चित था। इस प्रकार से हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म का टकराव कन्नड़ सुपरस्टार यश की अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म से होगा। विशेष बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों के कथानक में १९८० के दशक यानि इंदिरा गाँधी के कार्यकाल का जिक्र है। केजीएफ़ चैप्टर २ में रवीना टंडन ने भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की भूमिका की है. आमिर खान की लाल सिंह चड्डा में भी तत्कालीन राजनीतिक चरित्र देखने को मिलेंगे। 

फिल्म उद्योग में भगदड़

भारतीय फिल्म उद्योग में भगदड़ मच गई  है। कोरोना के नए रूप ओमीक्रॉन के जोर पकड़ते ही, जनवरी में रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर  खतरा  मंडराने लगा था।  जब, शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी की ३१  दिसंबर की रिलीज़ को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया तो ऐसा लगा था कि जर्सी के निर्माता  २४ दिसंबर को प्रदर्शित क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म  '८३ की असफलता से घबरा गए थे।  फिर भी आशंका जताई जा रही थी कि जनवरी को प्रदर्शित की जाने वाली चार  बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित होंगी! उस समय आर आर आर के निर्माताओं ने दृढ़ता से बताया था कि आर आर आर अपने निश्चित समय पर ही रिलीज़ होगी। 


बढ़ते मामले - पर  भारत में ओमीक्रॉन के  १४३१ मामले प्रकाश में आते ही दहशत फ़ैल गई।  यह दहशत  इसलिए भी थी कि ओमीक्रॉन के मामले  एक दिन ५० प्रतिशत की रफ़्तार से बढे थे।  विशेष रूप से महाराष्ट्र और दिल्ली मे दशा खराब थी।  महाराष्ट्र में तो १० मंत्री और ४० विधायक कोरोना के शिकार हो गए थे।  दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्णाटकतमिलनाडु और विदेशी बाजार में कोरोना का आतंक छाया हुआ था।  यह क्षेत्र ही जनवरी में प्रदर्शित होने जा रही बड़ी फिल्मो के व्यवसाय की दृष्टि से महत्वपूर्ण थे।


अनिश्चित काल के लिए आर आर आर - रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन की हिंदी, तेलुगुतमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होने वाली फिल्म आर आर आर का बजट ४०० करोड़ है।  इस फिल्म के आक्रामक प्रचार में फिल्म के निर्माता ५० करोड़ खर्च कर चुके हैं।  इतने भारी भरकम  फिल्म को उतने ही विस्तार वाले प्रदर्शन की जरूरत है।  आर आर आर के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्णाटक के बाजार बहुत  आवश्यक है।  महामारी के विस्तार के बाद, इन राज्यों मै  प्रतिबन्ध लगाया जाना स्वभाविक है। आर आर आर को भारी पैमाने पर अमेरिका बाजार में प्रदर्शित किया जाना था।  पर विदेशी बाजार भी इस महामारी से बहुत प्रभावित है।  सीमित और प्रतिबंधित बाज़ार  में अपनी फिल्म को रिलीज़ करना, किसी प्रकार से समझदारी नहीं होती।


क्या राधे श्याम भी ? - कोरोना के बढ़ते मामले भांपते ही राधे श्याम के निर्माताओं ने राधे श्याम के प्रदर्शित की तिथि बदलने का मन बना लिया था। राधे श्याम का बजट भी कुछ कम नहीं।  प्रभास और पूजा  हेगड़े अभिनीत यह रोमांटिक फिल्म ३५० करोड़ के बजट से बनी है।  यह फिल्म भी हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और  मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित होनी है।  इस महँगी और अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म को भी सकारात्मक बाजार की जरूरत है।  फिलहाल  तो ऐसा लगता है कि राधे श्याम भी आर आर आर  की राह पर अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने जा रही है।


पृथ्वीराज और अटैक भी ? - अपुष्ट समाचारो के अनुसार अक्षय  कुमार की फिल्म पृथ्वीराज और जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक, जो क्रमशः २१ और  २८ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही थी, को अनिश्चित- काल के लिए टाल  दिया गया है। हालाँकि, राधे श्याम, पृथ्वीराज  और अटैक की रिलीज़ आगे बढाने का अधिकारिक फैसला नहीं हुआ है।  लेकिन, अगर कोरोना के मामले बढे तो इन सभी फिल्मों को आगे की तारीखों पर नजर लगानी होंगी।  इससे अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो सकती है। इस समय भी हर दूसरे हफ्ते दो से अधिक फिल्मों का टकराव हो रहा है।  जनवरी में रिलीज़ होने वाली सभी फिल्मों के रिलीज़ न हो पाने से, जबरदस्त संकट पैदा हो सकता है।  कोई शक नहीं अगर कुछ बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होती नज़र आयें।


बेकारी का संकट ! - जनवरी २००२  में भारत की चार बड़ी फिल्मों की रिलीज़ से फिल्म उद्योग बहुत उत्साहित था। ख़ास तौर पर आर आर आर और राधे श्याम से भारी भरकम कारोबार की उम्मीद की जा रही थी, जो २०२१ में घाटा उठाये उद्योग को सांत्वना दे सकता था।  पर अब यह संभावना ख़त्म होती लग रही है।  इस से, फिल्म उद्योग का प्रदर्शन सेक्टर ख़ासा प्रभावित होगा।  पिछले दो सालों से लगातार बंद झेल रहा प्रदर्शन क्षेत्र को इस घटना से बड़ी हानि होने जा रही है।  इस क्षेत्र में बेकारी का खतरा गहरा सकता है।  सिनेमाघरों, ख़ास तौर पर एकल पर्दा थिएटरों के बंद हो जाने से, इस सेक्टर में काम करने वाले तमाम कर्मचारी स्थाई रूप से बेकार हो जायेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म उद्योग इस संकट से कैसे उबरता है।

Saturday, 8 January 2022

पेरिस से रोमान्स का 'अरमान' YOU

 


अरमान मलिक अपने सोशल मीडिया इस गाने का कुछ संकेत देने के बाद आखिरकार अपना इंग्लिश सिंगल 'YOU' सबके सामने लेकर आ गए है | हम सब के चहेते गायक अरमान का यह चौथा इंग्लिश सिंगल है जो रोमांस की दुनिया की राजधानी पेरिस में फिल्माया गया है | यह गाना अपने दिल में रहने वाले एक खास इंसान के तलाश की भावना को दिखा रहा है, ब्रिज ऑफ अलेक्जेंड्रे III और एफिल टॉवर जैसे आकर्षण गाने में चार चाँद लगा रहे है। अरमान ने इसे अपने करियर का सबसे रोमांटिक गाना बताते हुए इसे उन लोगों को समर्पित किया है जो संकोच के वजह से अपने का इजहार नहीं कर पाते है |

 

 'YOU' एक प्रेम कहानी है (एक गीत के रूप में) जिसे सभी अपने जीवन में चाहते है। यह गाना सुन्दर शहर में फिल्माए अपने वीडियो के माध्यम से प्यार के एहसास को दिखा रहा है |  इसमें अरमान मालिक और इम्मा डेक्लर्क की शानदार केमिस्ट्री देखने लायक है, 'YOU' युवा प्रेम को दर्शाता है |  जहा एक तरफ दुनिया में प्यार को स्वार्थी बना दिया वही अरमान का यह गाना एक सुनहरी सी प्रेम कहानी के रोमांस को बता रहा है |

 

'YOU' के रिलीज पर अरमान मालिक का कहना है कि  "मुझे बहुत खुशी हो रही है कि श्रोताओं के सामने 'YOU' लेकर आया हूँ, मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे प्रशंसक इसके रिलीज से पहले ही इसे लेकर बहुत उतावले दिखाई दिए | संगीत मेरे लिए एक रचनात्मक कला है और प्यार को लेकर मेरे जो विचार है उसे मैंने 'YOU' के माध्यम से अभिव्यक्त किया है  |  मैं यह सुनने के लिए बहुत अधिक उतावला हूँ कि श्रोता मेरे करियर के सबसे महत्वाकांक्षी और रोमांटिक गीतों में से एक के बारे में क्या सोचते है। मेरे संगीत में प्यार हमेशा दिखाई देता है, जिसके साथ मैं खो जा जाता हूँ | यह गाना 'YOU' उन सभी के लिए है जो बहुत काम बोलते है और प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर पाते।"

 

अरिस्टा रिकॉर्ड्स (सोनी म्यूजिक यूएसए) द्वारा प्रस्तुत और अरमान मलिक द्वारा गाया गया, 'यू' अरमान के यूट्यूब चैनल और अन्य सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

जन्नत जुबैर और सिद्धार्थ निगम की 10 करोड़ रिंगटोन



सिद्धार्थ निगम और जन्नत ज़ुबैर की प्यारी सी रील जोड़ी ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है | दोनों की सुपरहिट जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है , इनके गाने रिंगटोन को 100 मिलियन व्यूज मिल चुके है और लगतातार श्रोताओं के बीच अपना जादू बिखेर रहा है | प्रीतिन्द्र द्वारा गाया हुआ यह गाना बेहद ही खुबसूरत रूप से  सिद्धार्थ और जन्नत पर फिल्माया गया है | रजत नागपाल द्वारा संगीत और विक्की संधू द्वारा लिखित यह रिंगटोन गाना एक पंजाबी पॉप गीत है, जिसमें बहुत ही खूबसूरत तरीके से कपल के बिच की प्यारी सी नोक झोंक को दिखया गया है | इस हिट गाने का मुख्य आकर्षण प्रीतिन्द्र की दिल को छू लेने वाली आवाज और रील जोड़ी यानी सिद्धार्थ और जन्नत के ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री का जादू है |

 

गाना रिंगटोन की सफलता पर प्रीतिन्द्र कहते है कि "मुझे बेहद खुशी है कि रिंगटोन ने केवल दस महीनों में इस तरह का मुकाम हासिल कर लिया है | रजत नागपाल को इस अनमोल गीत के लिए बधाई देता हूँ । इस गाने की खास बात यह है कि इसका संगीत आज के जमाने की तरह बनाया गया है जो हमेशा चलता रहेगा । 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के कई हिट गानों में यह भी चमक रहा है यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है |"

 

गाने में अपना जादू बिखेरने वाले सिद्धार्थ निगम का कहना है कि  "जन्नत और मेरे बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है, जिसके वजह से यह खूबसूरत गाना बना है | मुझे खुशी है कि इसे 100 मिलियन व्यूज मिल चुके है और यह गाना सोशल मीडिया पर राज कर रहा है | इस गाने में काम करना मेरे लिए कमाल का था जो दर्शकों के बीच छा गया है | 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा यादगार और मजेदार रहा है।"

Wednesday, 5 January 2022

‘भौकाल’ 2 में एस.एस.पी नवीन सिखेरा की भूमिका में मोहित रैना



आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आई है। मोहित रैना अपनी उसी पुरानी एस.एस.पी नवीन सिखेरा की साहसी भूमिका में नजर आयेंगे।

 

अब शांति नहीं, सर्वनाश होगा, एक्शन से भरपूर ‘भौकाल’ 2 का टीज़र विश्वास दिलाता है कि वह दर्शकों को यूपी की कानूनरहित धरती मुजफ्फरनगर की दुनिया में लेकर जायेगा।

 

एस.एस.पी नवीन सिखेरा और उसकी टीम इस नये जमाने के क्राइम थ्रिलर के एक बिलकुल नये सीजन में अनियंत्रित कहर का सामना करने को तैयार है। इसे लिखा है आकाश मोहिमेन, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने। 


बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग में अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ 2 का निर्देशन जतिन वागले ने किया है।