शाहरुख़ खान और काजोल की जोड़ी! - हवा में समाचार तैर रहा है कि शाहरुख़ खान और काजोल की सबसे ज्यादा सफल जोड़ी एक बार फिर साथ आ रहे हैं. समाचार यह है कि इन दोनों को करण जोहर की फिल्म में देखा जा सकेगा. परन्तु व्यस्त शाहरुख़ खान को देखते हुए यह सोचना जल्दबाजी होगी कि यह जोड़ी कोई पूरी लम्बाई की फिल्म के नायक नायिका बने होंगे. जानकारों का कहना है कि करण जोहर इस जोड़ी को अपनी आगामी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में ले कर आएंगे. परन्तु, खान और काजोल इस फिल्म के नायक नायिका नहीं होंगे. क्योंकि, रॉकी और रानी के नायक नायिका रणवीर सिंह और अलिया भट्ट है. शाहरुख़ खान और काजोल को दर्शक एक पूरे गीत में देखा पाएंगे. यह रोमांस की याद दिलाने वाला गीत होगा. करण जोहर कि निर्देशन में बनाई जा रही, इस फिल्म में धर्मेन्द्र के साथ शबाना आज़मी और जया बच्चन का त्रिकोण भी होगा.
कुछ न भूल पाने वाला क्लिक शंकर! - जंगली पिक्चरस की फिल्म क्लिक शंकर का कथानक बहुत रुचिकर है. फिल्म का नायक शंकर रिबेरो विरल विशेषता वाला पुलिसकर्मी है. उसकी खासियत है कि वही किसी चीज आवाज़, प्रकाश, घटना को बिलकुल नहीं भूलता. कैमरा की क्लिक की तरह उसकी आँखें सब सुरक्षित कर लेती है. जंगली पिक्चरस, राजी, तलवार, बधाई हो और बरेली की बर्फी के निर्माता हैं. फिल्म का निर्देशन तमिल मारी और मारी २ के निर्देशक बालाजी मोहन करेंगे. इस फिल्म में एक्शन, हास्य और इमोशन का तडका भी होगा. सुमित अरोरा और बिनकी मेंडेज़ द्वारा लिखी गई, इस फिल्म की स्टारकास्ट की घोषणा अभी होनी है. पर यह फिल्म अक्टूबर २०२२ में रिलीज़ की जायेगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, आदि भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी.
पांच भाषाओं में ७७७ चार्ली - ७७७ चार्ली दिलचस्प एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म का नायक अपने अकेलेपन नकारात्मकता में उलझा हुआ जीवन जी रहा है. ऐसे समय में उसके जीवन में एक छोटा कुत्ता चार्ली आता है. उस कुत्ते के साथ उसकी सोच बदलाने लगाती है. वह अपनी उलझनों से बाहर आने लगता है. निर्देशक किरणराज के की फिल्म चार्ली के नायक पप्पी चार्ली के साथ रक्षित शेट्टी हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करेगी. अन्य भूमिकाओं में संगीता श्रृंगेरी, राज बी शेट्टी, बॉबी सिम्हा और हनी यादव है. यह फिल्म १० जून २०२२ को कन्नड़ और मलयालम के अलावा तमिल, तेलूगु और हिंदी में भी प्रदर्शित की जाएगी. क्या हिंदी दर्शकों को यह ड्रामा फिल्म आकर्षित कर पायेगी?
कब प्रदर्शित होगा अवतार २ का ट्रेलर! - जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार २ के प्रदर्शन की तिथि के साथ साथ फिल्म का ट्रेलर कब और कहाँ देखा जा सकेगा की, घोषणा कर दी गई है. डिज्नी की अवतार २, इस साल १६ दिसम्बर २०२२ को पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित होगी. एवेंजरस एन्डगेम के प्रदर्शित होने से पहले तक दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का कीर्तिमान स्थापित करने वाली अवतार, आज से १३ साल पहले १८ दिसम्बर २००९ को प्रदर्शित हुआ था. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करते हुए २८४.७२ करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया था. इसीलिए दुनिया के दर्शकों को फिल्म के दूसरे हिस्से की बहुत अधिक प्रतीक्षा थी. इस फिल्म का ट्रेलर सबसे पहली बार सिनेमाकॉन २०२२ में देखा जा सकेगा. इस फिल्म के टुकडे सोशल मीडिया पर बिलकुल नहीं दिखाए जायेंगे. अवतार २, के सिनेमाघरों में कई संस्करण देखने को मिलेंगे. यह फिल्म सिनेमा के इतिहास में कई भिन्न तकनीक, मसलन आईमैक्स ३ डी. पीएलएफ, हाई रेज, हाई एफपीएस, आदि में देखी जा सकेगी. यह फिल्म दुनिया की १६० भाषाओं में डब कर प्रदर्शित की जाएगी. बेशक इसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भी होगी. इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज २ के साथ दिखाया जाएगा.
भारी पड़े रॉकी भाई ! - रॉकी भाई रॉक कर गए. शुक्रवार २९ अप्रैल को प्रदर्शित बॉलीवुड की फिल्म हीरोपंथी २ की दोनों हाथों से बन्दूक चलाने वाली हीरोपंथी पर रॉकी भाई की मशीन गन भारी पड़ गई. अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह कॉकपिट पर बैठे रह गए, केजीएफ २ के यश बॉक्स ऑफिस ले उड़े. हीरोपंथी २ ने पहले वीकेंड में १५.२५ करोड़ का कारोबार किया. जबकि, रनवे ३४ बॉक्स ऑफिस पर १४.७५करोड़ का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई. हालांकि इस फिल्म की शुरुआत सिर्फ ३ करोड़ से हुई थी. उधर कन्नड़ फिल्म का हिंदी डब संस्करण तीसरे वीकेंड में भी सबसे ज्यादा १८.७५ लाख का कारोबार कर गया. बॉलीवुड फिल्मों रनवे ३४ और हीरोपंथी २ के सन्दर्भ में ख़ास बात यह रही कि जहाँ हीरोपंथी २ का पहला दिन सबसे अच्छा रहा था. पर इसका दूसरे और तीसरे दिन का कारोबार नीचे चला गया. इस लिहाज़ से रनवे ३४ ने शनिवार और रविवार को अच्छा कारोबार करते हुए, दर्शकों का प्यार मिलने की पुष्टि कर दी.