Sunday 22 May 2022

कुछ बॉलीवुड की २२ मई २०२२

कई पहली बार जग जग जियो! -अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ बनाने वाले निर्देशक राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो भी हास्य से भरपूर पारिवारिक ड्रामा है. यह फिल्म भिन्न पीढ़ी के दो जोड़ों की कहानी है शादी के बाद की कठिनाइयों पर फिल्म है. इस फिल्म की विशेषता कई पहली बार की है. यह फिल्म नीतू सिंह की ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद की पहली फिल्म है. नीतू सिंह के साथ अनिल कपूर की जोड़ी  भी पहली बार बन रही है. अनिल कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म हमारे तुम्हारे १९७९ में प्रदर्शित हुई थी. इसके चार साल बाद प्रदर्शित फिल्म जाने जाँ के बाद नीतू सिंह का फिल्म करियर समाप्त हो गया. इस अंतिम फिल्म में नीतू सिंह के नायक रंधीर कपूर थे, जो रियल लाइफ में उनके जेठ थे. फिल्म की युवा जोड़ी वरुण धवन और किअरा अडवाणी की है. वरुण धवन, किअरा के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रहे है. फिल्म की तीसरी जोड़ी यूट्यूबर प्रजाक्ता कोली और मनीष पॉल की है. यह फिल्म २४ जून २०२२ को प्रदर्शित हो रही है.  



                                                                                                

ओटीटी से बीच तक सान्या मल्होत्रा - सान्या मल्होत्रा की पिछली पांच फ़िल्में शकुंतला देवी, लूडो, पगलैट, मिनाक्षी सुन्दरम और लव हॉस्टल ओटीटी पर दिखाई गई हैं. आज कल सान्या बीच पर दिखाई दे रही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बीच चित्र लगा कर खुद के महा सेक्सी होने का प्रमाण दिया है. परन्तु, सान्या का ठिकाना फिल्मों की शूटिंग में भी है. वह राजकुमार राव के साथ फिल्म हिट द फर्स्ट केस की शूटिंग भी कर रही हैं. यह फिल्म इसी शीर्षक वाली तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है. इसके अतिरिक्त सान्या के एटली की फिल्म भी करने के समाचार है. शायद लायन शीर्षक वाली इस फिल्म के नायक शाहरुख़ खान हैं.  




जयदीप अहलावत के साथ करीना कपूर - कुछ समय पहले, बदला फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष की करीना कपूर खान के साथ फिल्म की घोषणा हुई थी. अब इस अनाम फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है. सुजॉय घोष की कुछ फिल्मों कहानी, बदला और बॉब विश्वास की विशेषता यह रही कि उनकी फिल्म का प्रमुख चरित्र किसी प्रतिष्ठित और वरिष्ठ अभिनेता या अभिनेत्री द्वारा किया जाता है. शेष चरित्रों को का जाने पहचाने चेहरे करते हैं. कहानी में विद्या बालन, बदला में अमिताभ बच्चन और बॉब विश्वास में अभिषेक बच्चन इसका उदाहरण है. इसी लीक पर सुजॉय घोष की यह फिल्म भी दिखाई देती है. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ विजय वर्मा (गली बॉय) और जयदीप अहलावत (राजी, संदीप और पिंकी फरार) को लिया गया है. फिल्म की कहानी क्या है, इसका पता जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की पुस्तक द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स को पढ़ कर ही किया जा सकता है. इस जासूसी कहानी में एक तलाकशुदा महिला के हाथों उसके पूर्व पति का क़त्ल हो जाता है. उसकी लाश को ठिकाने लगाने और रहस्य दबाने में पडोसी उनकी मदद करता है. इसके बाद कथानक में रहस्यमई घटनाएँ होती चली जाती. 





कभी ईद कभी दीवाली शुरू! - सलमान खान की लम्बे समय से चर्चित हो रही फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग आज शुरू हो गई. स्वयं सलमान खान ने इसकी घोषणा करते हुए फिल्म में अपने चरित्र वाला चित्र भी पोस्ट किया. इसे डालते हुए सलमान खान ने लिखा- शूटिंग शुरू. इस चित्र में सलमान खान के चेहरे का कुछ हिस्सा दिख रहा है. बाकी हिस्सा उनके हाथों और थामी हुई रॉड के पीछे छिपा हुआ है. इससे एक दिन पहले अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपना एक चित्र लगते हुए लिखा शूटिंग शुरू. इस चित्र में वह सलमान खान का जानापहचाना ब्रेसलेट थामे हुए हैं. इससे यह पता चालता था कि फिल्म में पूजा हेगड़े ही सलमान खान की नायिका हैं. यह फिल्म सलमान खान की पूजा के साथ पहली फिल्म होगी. इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को भी शामिल किये जाने की घोषणा हुई है. उनके लिए नायिका की तलाश कृति सेनन या शहनाज गिल के रूप में समाप्त हो सकती है. कुछ हफ़्तों पहले कभी ईद कभी दीवाली, साजिद नाडियाडवाला के सलमान खान के साथ खराब रिश्तों तथा साजिद के फिल्म छोड़ देने के कारण सुर्ख़ियों में आई थी. बाद में यह भी पता चला कि फिल्म के निर्देशक फरहद समजी को भी बाहर कर दिया गया है. हालाँकि. अभी इसी पुष्टि नहीं हुई है. फरहद समजी और साजिद नाडियाडवाला की पिछली फिल्म बच्चन पाण्डेय, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई तथा आयुष शर्मा की अंतिम द फाइनल ट्रुथ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खाई थी.




रॉकी भाई इन द मल्टीवर्स ऑफ़ केजीएफ़ - इस साल की सबसे बड़ी हिट भारतीय फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का मल्टीवर्स बनने जा रहा है या कहिये कि कहानी में डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मैडनेस ऑफ़ मल्टीवर्स की तरह का कुछ होगा. क्या होगा, कैसा होगा, इसकी जानकारी तो आगे मिलती रहेगी. फिलहाल तो यह पता चला है कि केजीएफ़ चैप्टर ३ की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज इस बात की घोषणा फिल्म के निर्माता विजय ने करते हुए यह बताया कि फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर से प्रारंभ हो सकती है. उस समय तक निर्देशक प्रशांत नील, अपनी प्रभास के साथ एक्शन गैंगस्टर फिल्म सालार की शूटिंग पूरी कर लेंगे. निर्माता की बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म केजीएफ़ में रॉकी भाई का मल्टीवर्स होगी. यानि फिल्म में रॉकी के अतिरिक्त दूसरी फिल्मों के चरित्र भी शामिल होंगे. यह चरित्र प्रशांत नील की फिल्मों के हो सकते है. हो सकता है कि प्रशांत का सालार रॉकी भाई के साथ दिखाई दे. वैसे कौन से चरित्र होंगे, अभी जानकारी नहीं दी गई है. अगर ऐसा हो जाता है तो केजीएफ़ के चैप्टर भारत के पहली मल्टीवर्स फिल्म में अपना नाम लिखा लेंगे. केजीएफ़ ३ को २०२४ में प्रदर्शित किये जाने की योजना है                                                                           

Saturday 21 May 2022

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का Yoddha गीत का टीज़र

'इश्क पश्मीना' में भाविन भानुशाली और मालती चाहर के साथ जरीना वहाब

कृष्णा शांति प्रोडक्शन की फिल्म 'इश्क पश्मीना' में युवा कलाकार भाविन भानुशाली और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर अभिनय करते नज़र आएंगे। इनके साथ इस फिल्म में जरीना वहाब और बृजेन्द्र काला भी हैं।




भाविन भानुशाली इससे पहले धारावाहिक और फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह धारावाहिक 'दे दे प्यार दे', 'वेल्लापंती' और 'ए. आई. शा: माय वर्चुअल गर्लफ्रैंड' में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी अभिनय और गायन किया है।

 



भाविन भानुशाली कहते हैं कि "फ़िल्म इश्क पश्मीना में मेरा किरदार ही फ़िल्म का हिस्सा होने की मेरी बड़ी वजह है। यह एक चैलेंजिंग रोल था जिसे करने में मुझे बेहद खुशी महसूस हुई। मेरी सह कलाकार मालती के साथ काम करना बहुत ही अच्छा लगा, वो बहुत प्यारी इंसान है। ज़रीना मैम के साथ काम करना मेरे लिए गर्व का अनुभव रहा। उन्होंने हमें कभी एहसास नहीं दिलाया कि वे एक सीनियर कलाकार हैं। मैं बहुत उत्साहित हूँ कि दर्शक इस फ़िल्म को देखें और इस फ़िल्म की कहानी को महसूस करें। मेरी और मालती की भांति अरविंद की बतौर निर्देशक यह पहली फ़िल्म है। वह बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं और उनके साथ काम का मौका मिलना बेहद गर्व का विषय है। फ़िल्म के गीत भी काफी प्रभावशाली हैं और मुझे सभी गीत बेहद पसंद है। यह एक प्यार भरा म्यूजिकल लव स्टोरी है मुझे लगता है कि दर्शक भी मेरी तरह इसे पसंद करेंगे।"

 


 

 अभिनेत्री मालती चाहर ने कहा कि "मैं 'इश्क पश्मीना' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ। भाविन के साथ काम करना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव था, वह बहुत ही अच्छे सह-अभिनेता हैं और हमारे निर्देशक अरविंद एक प्रभावशाली और कड़ी मेहनत से काम करने वाले निर्देशक हैं। जरीना मैम हम सभी के साथ बहुत प्यार और धैर्य से पेश आती थी उनके साथ काम करना सुखद था। जितना हमने मांगा उससे ज्यादा ही हमें मिला। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अनोखा है और मुझे उम्मीद है कि इस फ़िल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार ही मिलेगा।"

 



फ़िल्म के निर्देशक अरविंद पांडे इस फ़िल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं।




 नवोदित निर्देशक अरविंद पांडे ने कहा कि "मैं निर्माता सूर्या मिश्रा और शालू मिश्रा का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे स्वतंत्रता पूर्वक इस फिल्म का निर्देशन करने का अवसर दिया। निर्माताओं के मार्गदर्शन में काम करना बहुत संतुष्टिदायक रहा। वे बहुत सहयोगी और समझदार थे। चूंकि यह मेरी, भाविन और मालती की पहली फिल्म है, हमने इसमें अपना सब कुछ दिया और मेरा मानना है कि यह भावनात्मक रूप से बेहतरीन फ़िल्म है। पूरी कास्ट और क्रू बेहद प्रतिभाशाली थे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है। फ़िल्म कब दर्शकों के बीच पहुंचे इस बात का उत्साह बना हुआ है। इस फ़िल्म की पटकथा भी मेरे द्वारा लिखी गयी है। यह फ़िल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।"

 



 भाविन और मालती के अलावा इस फिल्म में अनुभवी कलाकार अभिनेत्री जरीना वहाब, बृजेंद्र काला, कायनात अरोड़ा, गौरिका मिश्रा, विजय मिश्रा, सुनील यश चौरसिया और विक्रम जैसे सितारे शामिल हैं।



 

वरिष्ठ अभिनेत्री जरीना वहाब का कहना है "कि नई प्रतिभा के साथ नए विचार आती है और ठीक ऐसा ही इस फिल्म 'इश्क पश्मीना' में हुआ है। इसमें भाविन, मालती और अरविंद जैसी नई प्रतिभाएं हैं जो नया सीखने और अपनी छिपी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं। वे मेहनती कलाकार हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वे उत्साह से भरे हुए हैं और मैं भी फ़िल्म के प्रति सकारात्मक हूं कि जितना मैंने फ़िल्म को पसंद किया है दर्शक भी फ़िल्म को उतना प्यार अवश्य देंगे।"

 



 फिल्म 'इश्क पश्मीना' के एडिटर राजेश पांडे हैं, जिन्होंने मैरी कॉम, सरबजीत, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और गंगूबाई जैसी प्रसिद्ध फिल्में की हैं। इसकी सिनेमैटोग्राफी नवीन वी मिश्रा ने की है। 'इश्क पश्मीना' की शूटिंग और संपादन पूरा हो चुका है तथा फ़िल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया चालू है। फिल्म जुलाई के आखिरी हफ्ते में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।




आपको बता दें कि सूर्या मिश्रा और शालू मिश्रा लखनऊ के व्यवसायी हैं। सूर्या मिश्रा की फिल्मों के प्रति गहन रुचि के खातिर फ़िल्म निर्माण की दिशा में अपना कदम रखा है और कृष्णा शांति प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया। फ़िल्म 'इश्क पश्मीना' इनकी पहली शुरुआत है। सूर्या मिश्रा नई प्रतिभाओं के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि नवागंतुकों में कुछ नया और बेहतर करने का जुनून होता है। बड़े बजट और बड़ी टीम से ही नहीं, टीम के जज्बे से ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा सकती है।

Friday 20 May 2022

'फर्स्ट सेकंड चांस' ......'हां जी, ना जी...'

हाल ही में स्ट्रीटस्मार्ट प्रोडक्शन की संस्थापक और सीईओ लक्ष्मी आर. अय्यर ने फिल्म 'फ़र्स्ट सेकंड चांस' का ऐलान किया था. अब इसी फ़िल्म से जुड़े एक बेहद खूबसूरत व दिलचस्प गाने का ऐलान प्रोडक्शन हाउस की ओर से बड़े ही जोशीले अंदाज़ में किया गया है, जो आम गानों से ज़रा हटके है l

 

उल्लेखनीय हैं फिल्म के हाईलाइट इस गाने को अपनी जादुई आवाज़ से हंसिका अय्यर ने संवारा है. इससे पहले उन्होंने 'राब्ता" और 'छम्मक छल्लो' जैसे बेहद लोकप्रिय गानों को अपनी आवाज़ देकर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं l इस गाने को आनंद भास्कर ने स्वरबद्ध किया है जो वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में 'मुन्ना रैप', अमित त्रिवेदी व शारवी यादव के साथ आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक एंथम को अपनी आवाज दी थी l इसके अलावा आनंद ने मोहललाल स्टारर मलयालम ऐक्शन फ़िल्म 'बिग ब्रदर' के लिए ओरू दिनम' जैसे और भी कई गानों को अपनी आवाज दी है l वहीं फ़िल्म के अर्थपूर्ण बोलों को श्रद्धा सहगल ने लिखा है l"

 

संगीतकार भास्कर आनंद कहते हैं, "फर्स्ट सेकंड चांस' के लिए संगीत देना मेरे लिए बेहद अनूठा अनुभव साबित हुआ l मैं उन लोगों के साथ काम करना बहुत पंसद करता हूं जिनका मैं सम्मान करता हूं l इस फ़िल्म से जुड़े तमाम लोग बेहद प्रतिभाशाली हैं. लक्ष्मी आर. अय्यर जितनी अच्छी निर्देशक हैं, वो उतनी ही बातूनी भी हैं! इस फ़िल्म के ज़रिए मुझे केशव पार्थसारथी और श्रवण श्रीधर जैसे दोस्तों के साथ भी काम करने का मौका मिला जिन्होंने संगीत में अपना अमूल्य योगदान दिया है l रसूल पुकुट्टी के साथ काम करना भी एक अलग तरह का अनुभव रहा l एक लम्बे अर्से से मेरी दोस्त रही श्रद्धा सहगल इससे पहले भी मेरे लिए गाने लिखे चुकी हैं l देश की सबसे बेहतरीन गायिकाओं और मेरी सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हंसिला अय्यर‌ ने इस गाने को बहुत शिद्दत से गाया है l अनंत महादेवन और रेणुका शहाणे जैसे बेहतरीन इंसानों और दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव भी मेरे लिए ना भूलने वाला है l यह फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर एंजॉय की जा सकती है l मुझे इस फ़िल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार है ताकि लोग फ़िल्म के संगीत को का भी भरपूर लुत्फ़ उठा सकें l"

 

गीतकार श्रद्धा सहगल कहती हैं, "लक्ष्मी आर. अय्यर द्वारा निर्देशित फ़िल्म फ़र्स्ट सेकंड चांस  में 'हां जी, ना जी में उम्र गुज़ारी, मिलें हम अबकी बारी...' गाने के बोल फिल्म के गाने और फिल्म के मंतव्य को दर्शकों के सामने अच्छी तरह से पेश करते हैं l मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि मुझे इस गाने को लिखने का मौका मिला l भास्कर आनंद द्वारा बड़ी ही खूबसूरती से स्वरबद्ध किये गये इस गाने को ज़रूर सुनिए क्योंकि यह गाना आपके दिलों को छू जाएगा l हंसिका की आवाज़ इस गाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है l जादुई  एहसास कराने वाले इस गाने के बोल बहुत ही अर्थपूर्ण हैं जिसे लोग बहुत पसंद करेंगे l भास्कर आनंद एक बेहद प्रतिभाशाली संगीतकार हैं और मैं शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने इतने संजीदा विषय पर मुझसे गाना लिखवाया और मुझपर पूरा भरोसा जताया l मुझे लक्ष्मी के सेट पर पहले भी जाने का मौका मिल चुका है और काम के प्रति उनका समर्पण और जोश देखकर मैं हैरान रह गयी थी l उनके साथ काम‌ करना किसी ख़ुशनुमां एहसास से कम‌ नहीं होता. हम अनंत महादेवन जी और रेणुका शहाणे जी को पर्दे पर देख-देखकर बड़े हुए हैं और अब उनके साथ काम करने से उम्दा एहसास और क्या हो सकता है भला! इन बेहद अनुभवी और प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है l इस फ़िल्म के कास्ट और क्रू ने फ़िल्म को एक बेहतरीन अनुभव साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह फ़िल्म बेहद पसंद आएगी l"

 

गायिका हंसिका अय्यर ने फ़िल्म‌ में गाना गाने के अपने अनुभव को बांटते हुए कहा, "मैं बता नहीं सकती कि मेरे लिए फ़िल्म के लिए गाना गाने का एहसास कितना अच्छा था l मुझे अब भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने इस फ़िल्म ने गाने के लिए आवाज़ दी है l मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती जब मुझे निर्देशक लक्ष्मी आर. अय्यर की ओर से कॉल आया था l मुझे तब और ख़ुशी हुई जब मुझे बताया गया कि इस फ़िल्म के संगीतकार आनंद भास्कर हैं l वो एक ऐसे इंसान हैं जिनके संगीत, जिनकी आवाज़, उनके जज़्बे की मैं हमेशा से कायल रही हूं l वे एक बहुत ही मेहनतकश इंसान भी हैं l इस गाने के सुंदर, सरल और अर्थपूर्ण बोल लिखने के लिए मैं श्रद्धा सहगल का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी l श्रवण श्रीधर और केशव पार्थसारथी भी बढ़िया इंसान हैं l दोनों किसी भी गाने में‌ जिस तरह का जोश भर देते हैं, वह अद्भुत होता है. प्रथमेश गाने को इस क़दर ख़ूबसूरत बनाने के लिए बहुत शुक्रिया! मैं हमेशा से ही रेणुका जी और अनंत जी की फ़ैन रही हूं, ऐसे में जिस प्रोजेक्ट में दोनों साथ काम कर रहे हैं, उसी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. लक्ष्मी आर. अय्यर का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे 'हां जी, ना जी' गाने का इतना ख़ूबसूरत मौका दिया l"

 

यह फ़िल्म 5 जून, 2022 को  रिलीज होगी जिसमें रेणुका शहाणे, अनंत महादेवन के अलावा देवोलिना भट्टाचार्य, साहिल उप्पल और निखिल सांगा के अभिनय का जलवा देखने को मिलेगा. यह फ़िल्म एक वास्तविक घटना से प्रेरित है जिसे स्ट्रीटस्मार्ट प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं लक्ष्मी आर. अय्यर ने बेहद संजीदा तरीके से इस फ़िल्म का निर्देशन किया है l

ओटीटी के लॉकअप की शेरनी पायल रोहतगी

लॉक अप की शेरनी , जिसकी दहाड़ के सामने सारे कैदियों के छूट जाते थे पसीने, जिसके शातिर खेल के सामने, अच्छे अच्छों की साजिशें नाकाम हो जाती थी, लॉक अप की असल विनर पायल रोहतगी।

 

जी हाँ, शो के बाद हर किसी की पैनी नजर एक्ट्रेस पायल रोहतगी पर हैं कि अब वो क्या खास कर रही हैं? आपको बता दे कि पायल की जिंदगी में लॉक अप के बाद काफी कुछ हो रहा हैं। हाल ही में पायल रोहतगी को ओटीटी की शेरनी के नाम से सिनेमा आजतक अवार्ड से सम्मानित किया गया। शो में एक्ट्रेस कंगना रनौत और प्रोड्यूसर एकता कपूर की फेवरेट पायल रोहतगी को लोगों का प्यार भी बेपनाह मिल रहा हैं।

 

इतना प्यार और सम्मान पाकर पायल बेहद खुश हैं और कहती हैं कि ,"मैंने पूरी सच्चाई और निष्ठा के साथ लॉक अप खेला .लॉक अप के अनुभवों ने मेरी आँखें खोल दी जहाँ मैंने खुद को खुद से आत्मसात किया। कहते है आप अपने पुराने एक्सपेरिएन्सेस से सीखते हैं और हर अनुभव आपको आगे ले जाता हैं।मैने भी इस इस शो से बहुत कुछ सीखा हैं। जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी और उस जर्नी के लेशन्स को आगे ले जाऊंगी। मैं योगा पर पूरा विश्वास करती हूं। मुझमें ठहराव, स्थिरता, शिथिलता, योगा की वजह से हो पाया हैं। मेरी माँ और संग्राम ने जो विश्वास मुझ पर किया मैंने पूरी कोशिश की उसे रखने की। इस समय मैं बेहद खुश हूं , मैं अपने परिवार के साथ हु। और जिंदगी में आगे बहुत कुछ  करने की चाह हैं."

कॉटन वर्ल्ड के वीडियो में राहुल खन्ना की आवाज़

राहुल खन्ना ने अपनी त्वचा में सहज होने का संचार करने के अभियान के लिए एक नए वीडियो के लिए अपनी आवाज़ दी है। यह परिधान ब्रांड कॉटनवर्ल्ड की एक पहल है जो आरामदायक कपड़ों का पर्याय है और इस साल अपनी 35वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मील के पत्थर को यादगार बनाने के लिए, ब्रांड ने अभिनेता राहुल खन्ना के वॉयसओवर के साथ एक अनूठा वीडियो 'इट्स माई नेचर' लॉन्च किया है। गौतम कोहली द्वारा शूट की गई, यह ब्रांड नई फिल्म हर सही मायने में आरामदायक कपड़ों के उत्सव का प्रतीक है।

 

राहुल खन्ना इस अभियान को वॉयसओवर देने के लिए एक व्यक्ति के आदर्श प्रतिनिधि थे जो अपनी त्वचा में आराम की दृढ़ता से बात करते है। वीडियो में ऐसे लोगों को दिखाया गया है जो अपनी शर्तों पर, अपने नियमों पर अपना जीवन जी रहे हैं और पूर्ण आराम के ब्रांड के वादे को दर्शाते हैं। वीडियो में विशेष रुप से छात्र, एमएमए फाइटर, पेशेवर और रचनात्मक दुनिया के लोग, और नर्तक और इनफ्लुएंसर जैसे रचनात्मक कलाकार हैं।

 

इस महत्वपूर्ण अनूठे वीडियो पर प्रकाश डालते हुए, अभिनेता राहुल खन्ना ने कहा, “कंफर्ट इस ब्रांड की नींव में गहराई से बसा है। उनके नए संग्रह में कुसमय वस्त्र हैं, जो उनके आराम और बहुमुखी प्रतिभा की विशेषता है, जो हमें हमारे दैनिक दिनचर्या में स्टाइल प्रदान करते हैं। उनकी नई फिल्म "इट्स माई नेचर" मेरे द्वारा सुनाई गई है। यह एक मुक्तिदायक संदेश है जो बताता है कि हम कौन हैं और हम क्या करते हैं, खुद के साथ सहज रहने के लिए। कहानी सम्मोहक है और फिल्म में कास्ट किया गया हर कोई वास्तविक, संबंधित और अपने और कहानी के अपने हिस्से के प्रति सच्चा है। इस फिल्म के लिए अपनी आवाज़ देना और इन अद्वितीय व्यक्तियों का जश्न मनाना एक शानदार अनुभव था।”

राजश्री की अगली फिल्म की लीड में पलोमा

राजश्री प्रोडक्शन्स ने राजवीर देओल के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए मुख्य भूमिका में अभिनेत्री पलोमा को कास्ट करने की बात पर मुहर लगा दी है। आपको बता दें कि यह फिल्म प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में बननेवाली पहली फिल्म होगी। फिलहाल तो फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। लेकिन ये फिल्म राजश्री की 59वीं फिल्म होगी और जुलाई 2022 में मुंबई में फ्लोर पर जाएगी।

 

 सदाबहार पूनम ढिल्लों और प्रख्यात निर्माता अशोक ठकेरिया की बेटी पलोमा को लीड एक्ट्रेस के लिए कास्ट करके राजश्री फिल्म्स काफी खुश है। फिल्म एक आज के युग की प्रेम कहानी होगी, जो एक भव्य डेस्टिनेशन शादी के दौरान निखरती है।

 

फिल्म के डायरेक्टर अवनीश कहते हैं, ''पलोमा एक बेहतरीन कलाकार हैं और उनकी स्क्रीन पर जबरदस्त उपस्थिति है। वह मेरे किरदार के लिए एकदम फिट हैं। उनकी अपार कार्य नैतिकता और उत्साह उनके साथ प्रतिदिन काम करना रोमांचक बनाता है। पलोमा और राजवीर स्क्रीन पर एक साथ शानदार केमिस्ट्री साझा करते हैं।  वे दोनों अपनी भूमिकाओं में सहजता से घुल-मिल  गए हैं।”

 

 यह फिल्म, प्यार के रिश्तों और उनकी जटिलताओं और सरलताओं की कहानी को दर्शायेगा। राजश्री फिल्म्स हमेशा से नए प्रतिभाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है। अपनी 75 साल की विरासत में, राजश्री ने आजतक कई जाने-माने सितारों को सफल ब्रेक दिए हैं। अवनीश की फिल्म में अभिनय करने वाले राजवीर और पलोमा के साथ, इस विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा।

Sunday 15 May 2022

राष्ट्रीय सहारा १५ मई २०२२

 



बॉलीवुड फिल्मों के न्यू बैडीज

सामान्य रूप से, किसी भारतीय फिल्म की घोषणा होते ही, उसके नायक नायिका के कलाकारों के नाम चर्चा में आ जाते हैं. यानि फला फिल्म किसी खान की है या कुमार की या फिर देवगन की! इन्ही के नाम से फिल्मों को भारी प्रचार भी मिल जाता है. बाद में, इन फिल्मों के खलनायकों, आदि की बात होती है. पर कुछा प्रदर्शित हो चुकी या आगामी फ़िल्में इसका अपवाद दिखाई देती है. इन फिल्मों को प्रचार इनके खलनायक अभिनेता या अभिनेत्री के कारण मिल रहा है. क्योंकि, इन खल भूमिकाओं को बॉलीवुड के हीरो मटेरियल रखने वाले अभिनेता कर रहे हैं.




बॉबी बने खलनायक - राजकुमार संतोषी की रोमांस फिल्म बरसात (१९९५) से अपने फिल्म करियर का शुभारम्भ करने वाले बॉबी देओल एक ऐसे ही अभिनेता है, जिन्होंने हाल ही में नायक से खलनायक का चोला पहनना स्वीकार किया.  एमएक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम में बाबा निराला का नकारात्मक चरित्र करने वाले बॉलीवुड के रोमांटिक नायक बॉबी देओल अब पूर्णकालिक खलनायक बनने की दिशा में जा रहे लगते है. नेटफ्लिक्स की फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ के बाद जी५ की फिल्म लव हॉस्टल में वह क्रूर हत्यारे की भूमिका में दिखाई दिए थे. रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल में उनकी नकारात्मक भूमिका होना बताया जा रहा है. 




चॉकलेटी धाकड़ विलेन - कंगना रानौत की २० मई को प्रदर्शित होने जा रही स्पाई थ्रिलर फिल्म धाकड़ में कंगना रानौत एक एजेंट अग्नि की भूमिका में है. फिल्म में उनके विरुद्ध अर्जुन रामपाल दुष्ट और क्रूर खल नायक की भूमिका कर रहे है. यह वही अर्जुन रामपाल है, जिनका फिल्म करियर प्यार इश्क और मोहब्बत, दीवानापन, दिल है तुम्हारा जैसी रोमांटिक हिट फिल्मों से हुआ था. पर वह कमजोर अभिनय के कारण परदे पर अपनी वह पकड़ नहीं बना सके, जो उन्हें सोलो हीरो फिल्म में जगह दिला सकती. अब देखने की बात होगी कि वह धाकड़ के खलनायक के तौर पर कंगना की एजेंट अग्नि की कितनी तपिश झेल सकते हैं!




पृथ्वीराज का गोरी - अक्षय कुमार की ऐतिहासिक चरित्र पृथ्वीराज की भूमिका वाली पृथ्वीराज में अभी तक खलनायक के भूमिका में चमकने वाले संजय दत्त आक्रमणकारी महमूद गोरी नहीं बने है. इस भूमिका को परदे पर मानव विज कर रहे हैं. मानव विज ने कई चर्चित टीवी सीरियल और फिल्में की हैं. देखने की बात यह होगी कि महमूद गोरी की भूमिका के बाद, वह दर्शकों को कितना याद रहते हैं.




बॉलीवुड के चॉकलेटी विलेन - आज के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह है कि दो दशक से अधिक समय से हिंदी फिल्मों के नायक के रूप में चमकने वाले बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेताओं को भी खल चेहरा रास आ रहा है. इन अभिनेताओं के इस कदम से दर्शक चौंका भी है और प्रसन्न भी है. हालाँकि, जॉन अब्राहम पहले भी इक्कादुक्का फिल्मों में बुरे चरित्र कर चुके है. पर शाहरुख़ खान की पठान में उनका चरित्र शाहरुख़ खान के फिरोज पठान के चरित्र को चमकाने का काम कर सकता है. यह तभी संभव है, जब जॉन अब्राहम के चरित्र को दर्शकों की घनघोर तालियाँ मिलें. यशराज बैनर की इस हालिया फिल्म के अतिरिक्त सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ में बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाश्मी भी खल भूमिका में दिखाई देंगे. वह एक आतंकी जमाल फ़तेह मीर उर्फ़ लायन की भूमिका में अपने शरीर के शानदार प्रदर्शन से सलमान खान से अधिक दर्शकों की प्रशंसा बटोर चुके हैं. बॉलीवुड में रोमांस के ग्रीक गॉड के पर्याय हृथिक रोशन फिल्म धूम २ में नकारात्मक चरित्र कर चुके थे. पर वह दो फिल्मों में पूरी तरह से खल भूमिका में दिखाई देंगे. तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में हृथिक वेधा के खल चरित्र को परदे पर उतार रहे हैं. उनके नीतीश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण की भूमिका करने के समाचार काफी सुर्ख है. उधर रावण की भूमिका स्वीकार कर सैफ अली खान पहले ही सुर्ख़ियों में है. देखने वाली बात होगी कि ओमकारा का लंगड़ा त्यागी, ओम राउत की धार्मिक फिल्म आदिपुरुष में रावण की भूमिका में कितनी रफ़्तार पकड़ पाते हैं!




दक्षिण से खलनायक - अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज में खल चरित्रों की भरमार थी. पर इस भीड़ में भी फिल्म के लगभग अंत में आने के बावजूद अपनी पुलिस अधिकारी की भूमिका से दर्शकों में अपने पहचान बना पाने में सफल होते थे दक्षिण की फिल्मों के सफल अभिनेता फहद फाजिल. उनका गंजा सर दर्शकों को पुष्पा २ की प्रतीक्षा को लंबा बना रहा है. क्या फह्द जैसी लोकप्रियता रहमान को भी मिल सकेगी ? फहद फाजिल तो डब तेलुगु फिल्म के कारण चर्चा में आये थे. मगर, रहमान तो मूल हिंदी फिल्म कर रहे हैं. वह टाइगर श्रॉफ की गनपत सीरीज के पहले हिस्से में खल भूमिका करते दिखाई देंगे.




खलनायक पर भारी नायक ! - पिछले महीने, १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ २ को इस लिहाज से अपवाद कहा जा सकता है. कन्नड़ सुपरस्टार यश की इस सीक्वल फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका में है. संजय दत्त के बुरे चरित्र अधीरा ने हिंदी बेल्ट में कुछ दर्शक जरूर दिए. परन्तु, इसके बावजूद केजीएफ़ चैप्टर २ को संजय दत्त की फिल्म नहीं कहा जा रहा. यह फिल्म अधीरा की उपस्थिति में भी रॉकी भाई की फिल्म है. संजय दत्त फिल्म शमशेरा में डाकू की क्रूर भूमिका कर रहे हैं. कुछ इसी तरह से, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ भी अपने खल चरित्र के कारण मात खा जाती है. इस फिल्म में लैला की भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने की है. परन्तु, लैला की भूमिका इतनी घटिया लिखी गई है कि खुद नवाज़ जैसा अभिनेता भी अपनी चमक खो बैठता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धडाम हो जाती है.