Sunday, 30 October 2022

बॉलीवुड फिल्में : आपातकाल, इंदिरा गाँधी, सिख हत्याकांड

नेटफ्लिक्स के लिए, अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म जोगी, १९८४ के उन सिख दंगों की पृष्ठभूमि में है, जो तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी की ह्त्या के बाद, दिल्ली तथा देश के दूसरे क्षेर्त्रों में प्रारंभ हुए थे. इनमे सैकड़ों निर्दोष सिखों को अपनी जाने गंवानी पड़ी थी. इस फिल्म में शीर्षक भूमिका में दिलजीत दोसांझ है. ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर जोगी को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.




दिलजीत की पहली फिल्म - पर जोगी अकेली फिल्म नहीं, जो इंदिरा गाँधी हत्याकांड पर है. ऎसी बहुत सी कुछ फ़िल्में बनी है, जो विवादित हुई. इनमे से कुछ सफल हुई, कुछ असफल. पर फ़िल्में बनने का सिलसिला बना रहा. १९८४ के दंगों पर फिल्म जोगी, दिलजीत दोसांझ की पहली फिल्म नहीं, जो १९८४ में हुए इंदिरा गाँधी हत्याकांड के बाद के सिख विरोधी दंगों पर केन्द्रित है. दोसांझ की २०१४ में प्रदर्शित फिल्म पंजाब १९८४ में इंदिरा गाँधी हत्याकांड के बाद सिखों पर ज्यादतियों और पुलिस की एकतरफा कार्यवाही का चित्रण हुआ था. इस फिल्म में किरण खेर ने एक माँ की भूमिका की थी. पंजाब १९८४ के निर्देशक अनुराग सिंह थे. पर यह पंजाबी फिल्म थी.




पहली फिल्म हवाएं - १९८४ के कथानक पर, पहली फिल्म हवाएं थी. इसे पंजाबी फिल्म अभिनेता और निर्देशक अमितोज मान ने बनाया था. इस फिल्म में अमितोज मान के अतिरिक्त बब्बू मान और माही गिल प्रमुख भूमिकाओं में थे. यह फिल्म पंजाबी और हिंदी में बनाई थी. समीक्षक इस फिल्म को सर्वाधिक सत्यापित फिल्म बताते है. यह फिल्म २००३ में प्रदर्शित हुई थी. हॉट स्टार से स्ट्रीम सीरीज ग्रहण का निर्माण शैलेन्द्र कुमार झा ने किया था. यह सीरीज सत्य व्यास के उपन्यास चौरासी पर थी. इस सीरीज में ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गाँधी हत्याकांड और फिर सिख विरोधी दंगों का विस्तार से वर्णन किया गया था. इस सीरीज में पवन मल्होत्रा, जोया हुसैन, अंशुमान पुष्कर और वामिका गब्बी प्रमुख भूमिका में थे. दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब १९८४ के बाद, २०१६ में शिवाजी लोटन की हिंदी फिल्म ३१ अक्टूबर प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म की कहानी भी १९८४ में इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद से प्रारंभ होती थी. सोहा अली खान, वीर दास, लखविंदर सिंह लक्खा और प्रीतम कांगने की प्रमुख भूमिका वाली यह फिल्म कुछ नया दे पाने में असफल हुई थी. इसी साल प्रदर्शित आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का मुख्य चरित्र लाल सिंह भी १९८४ के दंगों की त्रासदी का सामना करता है.




विवादित फिल्में - शोनाली बोस द्वारा अपने ही उपन्यास पर बनाई गई फिल्म अमु, विदेशी फिल्म मेलों में तो दिखाई गई, लेकिन भारत में यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी. इस फिल्म के निर्माण में निरंतर बाधाएं आती रही. निर्माता फिल्म निर्माण से हाथ खींचते रहे. इसके बाद, जब यह फिल्म सेंसर के पास गई तो इस ६ कट्स के बाद भी बालिगों के लिए वाला प्रमाणपत्र दिया गया. इस फिल्म को डीवीडी पर सीधे रिलीज़ कर दिया गया. निर्माता रविंदर राव की पंजाबी फिल्म कौम दे हीरे, इंदिरा गाधी की हत्या को उचित बताने वाली और उनके हत्यारों सतवंत सिंह, बेंत सिंह और केहर सिंह का महिमा मंडन करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म को सेंसर ने प्रमाणित करने से मना कर दिया था. परन्तु, बाद में दिल्ली उच्च न्यायलय के हस्तक्षेप के बाद फिल्म प्रदर्शित की गई. शशि कुमार की फिल्म काया तरन अंगद बेदी, सीमा विस्वास, आदि की उपस्थिति में भी कुछ विशेष प्रभाव नहीं डाल सकी. यह फिल्म चू चू का मुरब्बा अधिक साबित हुई.




बड़े परदे पर इंदिरा गाँधी - इंदिरा गांधी एक ऐसा राजनीतिक व्यक्तित्व थी कि उनका प्रभाव जन सामान्य पर बहुत अधिक था. तभी तो उनकी हत्या के बाद, सिखों के विरुद्ध आम जन का रोष उमड़ पडा और एक दर्दनाक हत्याकांड हो गया. ऊपर हमने १९८४ के इंदिरागांधी ह्त्या कांड और सिख विरोधी दंगों पर बनी फिल्मों का उल्लेख किया है. स्वाभाविक है कि ऐसे चरित्र पर भी कुछ फिल्में बनती. ऐसी फिल्में बनाई भी गई. पर यह अधिकतर फ़िल्में १९७५ के आपातकाल की पृष्ठभूमि पर ही है. हालाँकि, गुलजार की फिल्म आंधी इंदिरा गाँधी की काल्पनिक राजनीतिक यात्रा पर फिल्म थी. गुलजार ने फिल्म में आरती के गेटअप और घटानक्रम को  इंदिरा गाँधी से कुछ इतना मिलता जुलता रखा कि आपातकाल के दौरान फिल्म को बैन कर दिया गया. बाद में जनता पार्टी के शासन में आंधी पूनः प्रदर्शित हुई और बड़ी सफल फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में संजीव कुमार के साथ आरती की भूमिका सुचित्रा सेन ने निबाही थी.




इंदिरा गाँधी की हमशक्ल - सलमान रुश्दी के उपन्यास पर आधारित दीपा मेहता की फिल्म मिडनाइट चिल्ड्रेन में इंदिरा गाँधी के कुशासन का चित्रण हुआ था. फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका सरिता चौधरी ने की थी. मध्रू भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार १९७५ के आपातकाल पर फिल्म थी. इस फिल्म नें सुप्रिया विनोद के इंदिरा गाँधी की भूमिका बखूबी की थी. सुप्रिया विनोद, कदाचित ऎसी इकलौती अभिनेत्री है, जिन्होंने एनटीआर के जीवन पर फिल्म कथानायाकुडू और इसके सीक्वल एनटीआर महानयाकुडू में भी इंदिरा गाँधी की भूमिका की थी. इसी प्रकार से अवंतिका अचरेकर को भी इंदिरा गाँधी से शक्ल मिलने का लाभ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे और रणवीर सिंह की भारत के पहला विश्व कप क्रिकेट जीतने के कथानक पर फिल्म ’८३ में इंदिरा गाँधी की भूमिका करने के रूप में मिला.



अनाम फ्लोर का नाम - अभिनेत्री फ्लोरा जैकब को कोई तब तक नहीं पहचानता था, जब तक उन्होंने निर्देशक राज कुमार गुप्ता की थ्रिलर फिल्म रेड में इंदिरा गाँधी की छोटी भूमिका नहीं कर ली. इस फिल्म के बाद, फ्लोरा को कंगना रानौत की जयललिता बीओपी फिल्म थालैवी में भी इंदिरा गाँधी की भूमिका करने का अवसर मिला. इसी प्रकार से, नरेन्द्र मोदी के जीवन पर फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी में इंदिरा गाँधी की भूमिका किशोरी शहाने के की थी. २०२१ में प्रदर्शित अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम में लारा दत्ता ने इंदिरा गाँधी को परदे पर जीवंत कर पर्याप्त प्रशंसा बटोरी. अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का कथानक १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध पर था. इसलिए फिल्म में इंदिरा गाँधी का चरित्र होना ही था. फिल्म में यह संक्षिप्त भूमिका नवनी परिहार ने की थी.




अब कंगना की इमरजेंसी - अब एक बार पूनः इंदिरा गाँधी और आपातकाल चर्चा में है. थालैवी कंगना रानौत निर्देशित फिल्म इमरजेंसी का कथानक १९७५ का कुख्यात आपातकाल ही है. इस फिल्म में आपातकाल और उस दौर में जनता पर हुए अत्याचार का चित्रण किया जायेगा. फिल्म मे इंदिरा गाँधी की भूमिका केंद्र में होगी. इसलिए इस चरित्र को स्वयं कंगना रानौत कर रही है. इस फिल्म में दर्शकों को तत्कालीन राजनीति के कई परिचित चेहरे, परिचित बॉलीवुड कलाकार करते दिखाई देंगे.

कुछ बॉलीवुड की ३० अक्टूबर २०२२

यशोदा भी सामंता - तेलुगु फिल्म अभिनेत्री सामंता प्रभु की फिल्म यशोदा का कथानक दिलचस्प है. इस फिल्म में सामंता एक गर्भवती महिला यशोदा की भूमिका कर रही है, जिसे डॉक्टरों की सलाह है कि वह अपना स्वस्थ्य ठीक रखने के लिए अपने मानसिक और शारीरिक संतुलन के लिए कुछ दिशा निर्देशों का पालन करे. परन्तु, परिस्थितियां कुछ ऎसी बनती है कि यशोदा को अपने शारीरिक स्वास्थ्य को दांव पर लगा कर खतरा मोल लेना पड़ता है. लेखक निर्देशक हरी-हरीश की साइंस फिक्शन तेलुगु और तमिल भाषा में साथ साथ शूट की गई फिल्म यशोदा को हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित किया जाएगा. इस लिहाज से हिंदी दर्शकों को सामंता का अनोखा रूप देखने को मिलेगा. क्योंकि, हिंदी दर्शकों का सामंता से हालिया परिचय पुष्पा द राइज की सेक्सी ऊ ऊ बोलेगा गर्ल से है. फिल्म यशोदा ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित हो रही है.




मजाक नहीं ! - बॉलीवुड के उद्यंड फिल्मकारों पर नकेल कसती जा रही है. इधर, जबसे बायकाट बॉलीवुड जैसे अभियानों ने बॉलीवुड को नुकसान पहुँचाया और अपने भगवानों का मजाक उड़ाने की कोशिशों का जिस प्रकार से हिन्दुओं ने विरोध किया है, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं में भय पैदा हो गया है. वह किसी भी विवाद से बचना चाहते है. अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड और अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु इसका नवीनतम प्रमाण है. इन दोनों फिल्मों में हिन्दू देवी देवताओं का उल्लेख करने वाले संवादों और दृश्यों को बदल दिया गया है. संवादों में परिवर्तन करके प्रदर्शित किया जा रहा है. थैंक गॉड के चित्रगुप्त, अब सीजी कहलायेंगे. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में हनुमान जी को लड्डू देते हुए दृश्य को मजाक बनने से बचाने के लिए बेक शॉट में परिवर्तित करवा दिया है. राम सेतु पर भी सेंसर की कैंची ने ८ जगह अपना काम दिखाया है. संवाद कि क्योंकि तेरे डैड राम को नहीं मानते है में राम को श्रीराम में परिवर्तित कर दिया है. यह संवाद कि ‘यह देश राम के भरोसे चलता है, इस भरोसे को चुनौती कैसे दोगे’ को हटा दिया गया है. गोला बारी के दृश्य के चलते समय भजन जय श्री राम को हटा दिया गया है. एक अन्य संवाद श्री राम कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे की जगह यह सब कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढाया जाता है कर दिया गया है.




दस दिनों में मात - किसी फिल्म की सफल में कथ्य की भूमिका कितनी अहम होती है, इसका अनुमान १४ अक्टूबर को प्रदर्शित दो फिल्मो तेलुगु फिल्म कान्तार का हिंदी संस्करण और बॉलीवुड की विशुद्ध हिंदी फिल्म डॉक्टर जी के बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह के व्यवसाय के तुलनात्मक अध्ययन से लगाया जा सकता है. कन्नड़ फिल्म सितारे रिषभ शेट्टी की फिल्म कान्तारा और आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी आमने सामने प्रदर्शित हुई थी. ट्रेड पंडितों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कान्तारा का पहला दिन १.२७ करोड़ का हुआ था. जबकि डॉक्टर जी ने तीन गुना से अधिक ३.८७ करोड़ का कारोबार किया था. शनिवार और रविवार डॉक्टर जी ने क्रमशः ३.२२ करोड़ और ५.९४ करोड़ का कारोबार किया. उधर कान्तारा ने भी दर्शकों में पकड़ बनाई. शनिवार और रविवार की कमाई २.७५ करोड़ और ३.५० करोड़ हुई. महत्वपूर्ण सोमवार से प्रारम्भ सप्ताह का पहला दिन था. डॉक्टर जी का कारोबार शुक्रवार की तुलना में गिर कर १.६४ करोड़ हुआ, जबकि कान्तार ने जोर मारा और इस फिल्म ने सोमवार को १.७५ करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद, कान्तारा का कारोबार हर दिन के साथ बढ़ता ही चला गया. फिल्म ने अगले छः दिनों में १.९९ करोड़, १.९५ करोड़, ,९० करोड़, २.०५ करोड़, २.५५ करोड़ और २.६५ करोड़ का कारोबार किया. इस प्रकार से फिल्म ने दस दिनों में २२.२५ करोड़ का कारोबार कर डाला. ग्यारहवें दिन यानि दिवाली के दिन भी फिल्म ने १.९० करोड़ का कारोबार किया. उधर आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी का कलेक्शन तुलनात्मक रूप से लगातार कम होता चला गया. इस फिल्म ने १.६५ करोड़, १.५७ करोड़, १.०२ करोड़, ०.९६ करोड़, १.४८ करोड़ और १.४१ करोड़ के कारोबार के साथ कुल २४.७६ करोड़ का कुल कारोबार किया. साफ है कि कथ्य के सहारे कान्तारा ने डॉक्टर जी को तीसरे दिन ही मात दे दी थी.




भेड़िया की स्त्री फ्लोरा ! - फ्लोरा सैनी की दो हिंदी फ़िल्में सबसे बड़ा बेईमान और ये है ग्रीन सिग्नल एक ही साल यानि २००० में प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, यह फ़िल्में कब आई और कब चली गई, किसी को पता तक नहीं चला. २००४ में प्रदर्शित सोनू निगम की फिल्म लव इन नेपाल से फ्लोरा एक बार फिर चर्चा में आई. पर यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई. कोई डेढ़ दशक बाद, वह फिर हिंदी फिल्मों में सक्रिय होने का प्रयास करने लगी. पर फिल्म स्त्री में उनकी स्त्री की भूमिका को श्रद्धा कपूर के कारण चर्चा नहीं मिली. अलबत्ता इस फिल्म का लाभ फ्लोर को अवश्य मिल गया. वह २५ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया में २०१८ की स्त्री को पूनः करती दिखाई देंगी. भेड़िया, वरुण धवन की भेड़िया मानव भूमिका वाली फिल्म है. इस फिल्म में स्त्री की छोटी भूमिका से फ्लोरा सैनी को कितना बड़ा लाभ मिल पायेगा ? प्रतीक्षा करें भेड़िया की. 




कम दामों पर दृश्यम २ - इसे अभूतपूर्व कहा जाएगा. छुट्टियों के महीनों में बॉलीवुड की कोई फिल्म प्रदर्शित हो और उसकी प्रवेश दरों में २५-३० प्रतिशत की वृद्धि न हो, हो ही नहीं सकता था. तमाम खानों और देवगनो और कुमारों की फ़िल्में इसका प्रमाण है. पर इस बार दृश्य कुछ अलग है. दृश्यम २ को तक दर्शक बुलाने के लिए प्रवेश दरों में छूट देनी पड़ी है. अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम २ के दर्शकों को घटी दरों से लुभाया जा रहा है. २४ और २५ अक्टूबर को अजय देवगन और श्रिया सरन की १८ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म दृश्यम २ के टिकट खरीदने वाले दर्शकों को २५ प्रतिशत की छूट मिली. अर्थात जो टिकट १०० रुपये का था वह ७५ में, २०० का टिकट १५० में और ३०० का २२५ में मिला. क्या आपने उठाया इसका फायदा?




नायिकाओं का मेला चार नवम्बर को  - चार नवम्बर को बड़े परदे पर नायिकाओं का मेला लगा होगा. इस दिन प्रदर्शित होने वाली अधिकतर फिल्मों में नायिका की भूमिका विशेष और विशिष्ट है. इस दिन जाह्नवी कपूर की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म मिली प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर का चरित्र मिली एक बड़े फ्रीजर में फंस जाता है. वह कैसे इस मुसीबत से छुटकारा पाती है, फिल्म का यही रोचक कथ्य है.इस फिल्म में सनी कौशल और मनोज पाहवा की भूमिकाये उल्लेखनीय है. दूसरी फिल्म कॉमेडी फिल्म है. सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्स एल  में यह दोनों अभिनेत्रियों भारी बदन वाली महिलाओं की कहानी है, जो फैशन और कमेंट्री के क्षेत्र में नाम कमाना चाहती है. फ़ोन भूत का भूत कैटरीना कैफ है. फिल्म में कई हास्य प्रसंग हंसाने वाले है. दूसरी फिल्म शाकुंतलम में ऋषि पुत्री शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी पर है. इस फिल्म में सामंता रुथ प्रभु शकुंतला की भूमिका कर रही है. इनके अतिरिक्त दो अन्य फिल्में बनारस और रामराज्य भी ४ नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है.

Friday, 28 October 2022

Happy Birthday Aditi Rao Hydari



As Aditi Rao Hydari turns a year old today, we cannot help but notice her remarkable and elegant personal style. Whether she is wearing a Eliya The Label bodycon dress to a style awards gala in Mumbai or a Sabyasachi sheer embroidered dress to the Cannes Film Festival, Aditi Rao Hydari proves that black really is the new black. She even slipped into a W for Woman Insta saree dress with gold details for an Instagram post to usher in the festive season in India, making it amply clear that she is sticking to the black outfit programme for now. In honor of her birthday, we visit her top five fashion moments this year:

 

 

 


1.
On the eve of Diwali, she wowed in a Manish Malhotra ebony silk sharara set with hand embroidered with vintage zari and flower scenic motifs.

 

 

 

 

 







2. 
She is not the one to play safe. She wowed everyone with a vintage Raw Mango saree at an event for Amazon Prime Video.

 

 

 

 

 

 

 





3.
She slayed in a black bodycon dress from Eliya The Label to a style awards in the city.

 

 

 

 

 








4.
She stunned in a sheer embroidered Sabyasachi dress at the Cannes Film Festival.

 

 

 

 

 








5.
She was seen taking a tour of the charming stone streets at Cannes in a little black dress with the shortest hem she has ever worn.

Disha Patani की बदलती दिशा!

 




Thursday, 27 October 2022

RIHANNA LEADS THE BLACK PANTHER: WAKANDA FOREVER SONG “LIFT ME UP”

 


Rihanna – the global icon, designer, entrepreneur, philanthropist, and the top-selling digital singles artist of all time – makes her highly-anticipated return to the airwaves this Friday with “Lift Me Up,” the lead single from the upcoming Black Panther: Wakanda Forever original soundtrack.

 

 

 

“Lift Me Up” was written as a tribute to the extraordinary life and legacy of Chadwick Boseman by Tems, Oscar winner Ludwig Göransson, Rihanna and Ryan Coogler. The song was recorded in five countries and was produced by Göransson.

 

 

 

The release of “Lift Me Up” ushers in the next era of Rihanna’s iconic career. “Lift Me Up” will be released this Friday, October 28th via Rihanna’s own Westbury Road label in partnership with Roc Nation, Def Jam Recordings and Hollywood Records.

 

 

 

“After speaking with Ryan and hearing his direction for the film and the song, I wanted to write something that portrays a warm embrace from all the people that I’ve lost in my life. I tried to imagine what it would feel like if I could sing to them now and express how much I miss them,” said Tems. “Rihanna has been an inspiration to me so hearing her convey this song is a great honor.”

 

 

 

In Marvel Studios’ Black Panther: Wakanda Forever – one of the most highly anticipated film events of the year – Queen Ramonda (Angela Bassett), Shuri (Letitia Wright), M’Baku (Winston Duke), Okoye (Danai Gurira) and the Dora Milaje (including Florence Kasumba) fight to protect their nation from intervening world powers in the wake of King T’Challa’s death. As the Wakandans strive to embrace their next chapter, the heroes must band together with the help of War Dog Nakia (Lupita Nyong’o) and Everett Ross (Martin Freeman) and forge a new path for the kingdom of Wakanda. Introducing Tenoch Huerta Mejía as Namor, king of a hidden undersea nation, the film also stars Dominique Thorne, Michaela Coel, Mabel Cadena and Alex Livinalli.

 

 

 

Black Panther: Wakanda Forever, directed by Ryan Coogler and produced by Kevin Feige and Nate Moore, opens in theatres Nov. 11, 2022.

 

 

 

The soundtrack, Black Panther: Wakanda Forever - Music From and Inspired By, will be available on November 4 from Roc Nation Records/Def Jam Recordings/Hollywood Records. The soundtrack album producers are Ryan Coogler, Ludwig Göransson, Archie Davis and Dave Jordan. The Black Panther: Wakanda Forever - Original Score, composed and produced by Ludwig Göransson, will be available on November 11 from Hollywood Records.

Monday, 24 October 2022

कुछ बॉलीवुड की २३ अक्टूबर २०२२

अब रामराज्य ! - रामराज्य अर्थात भगवान् राम के सिद्धांतों पर चलने वाले आदर्श राज्य को दर्शाने वाली कुछ फ़िल्में उल्लेखनीय है. १९२६ में अर्थात भारतीय फिल्मों के मूक युग में जीवी साने की फिल्म रामराज्य का जिक्र मिलता है. कदाचित इस मूक फिल्म का कथानक भी भगवान राम के युग का था. इसके बाद, १९४३ में बनी विजय भट्ट निर्देशित फिल्म रामराज्य उल्लेखनीय है. क्योंकि, प्रेम अदीब और शोभना समर्थ की राम और सीता की भूमिका वाली यह फिल्म महात्मा गाँधी द्वारा देखी गई इकलौती फिल्म थी. इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. १९६७ में विजय भट्ट ने एक बार फिर इस विषय को कुमार सेन और बीना राय को राम सीता बना कर दोहराया. इस फिल्म के बाद, रामराज्य शीर्षक के साथ कोई धार्मिक फिल्म नहीं बनी. पर रामराज्य को शीर्षक में शामिल कर २०२० की श्याम भारती की लिखी, निर्देशित और अभिनीत ड्रामा फिल्म मेरा राम राज्य नई क्रांति एक प्रधान मंत्री के माध्यम से देश की राजनीतिक और सामजिक दिशा और दशा बदलने का प्रयास करती बनाई गई. अब इस साल ३१ अक्टूबर को निर्देशक नितेश राय की फिल्म रामराज्य दर्शकों को राम के सिद्धांतों पर चल कर देश को भ्रष्टाचार और सभी सामजिक बुराइयों से छुटकारा दिलाने की बात करती है.




दिवाली २०२३ में दहाड़ेगा टाइगर ! - निर्माता आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के अंतर्गत, २०१२ में प्रारंभ टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी. यशराज फिल्म्स ने, सार्वजनिक माध्यमों से एक पोस्टर जारी करते हुए इसकी घोषणा की. टाइगर फ्रैंचाइज़ी का प्रारंभ टाइगर के प्रदर्शन के साथ हुआ था. इसके साथ ही दो नए चरित्रों टाइगर और जोया का परदे पर आगमन हुआ. पहली टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था. दूसरी टाइगर फिल्म टाइगर जिंदा है २०१७ में प्रदर्शित की गई थी. इस बार टाइगर और जोया की प्रेम कहानी शादी में बदल गई थी. इनका एक बेटा भी था. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया था. अब लगभग छः साल बाद, तीसरी फिल्म टाइगर ३ के दिवाली २०२३ में प्रदर्शित किये जाने की घोषणा हुई है. टाइगर ३ के निर्देशक मनीष शर्मा है. अर्थात यशराज फिल्म्स ने प्रत्येक टाइगर फिल्म के साथ नए निर्देशक को फिल्म की बागडोर थमाई. सलमान खान की फिल्मों को सदैव ही त्योहारों की छुट्टियों का सहारा होता है. पहली टाइगर ईद साप्ताहांत में प्रदर्शित की गई थी. टाइगर जिंदा है क्रिसमस साप्ताहांत में प्रदर्शित हुई थी. अब यशराज फिल्म्स ने टाइगर ३ की मूल ईद २०२३ की तिथि को बदल कर दिवाली २०२३ कर दिया है.




सर्कस को तीन सप्ताह - रोहित शेट्टी निर्देशित कॉमेडी फिल्म सर्कस को, अब तीन सप्ताह का खुला बॉक्स ऑफिस मिल जाएगा. सलमान खान ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को ईद 2023 सप्ताह में रिलीज करने का निर्णय कर ऐसा सम्भव किया है. रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एरर ऑफ़ कॉमेडी यानि कई अंगूर जैसी पुरानी फिल्मों पर आधारित है. सर्कस में  सितारों का जमावड़ा है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े, जेक्वेलिन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जानी लीवर, संजय मिश्रा, बृजेश हीरजी, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, टीकू तलसानिया, मुरली शर्मा, अश्विनी कलसेकर, अनिल चरणजीत, बृजेंद्र काला की भारी भरकम स्टारकास्ट है. फिल्म में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण की मेहमान भूमिका भी बड़ा आकर्षण होंगी.




नाम और तारीख़ बदलते सलमान खान - सलमान खान ने फिल्म का नाम बदलते बदलते प्रदर्शन तिथि भी बदल दी. बात हो रही है सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की. पहले इस फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली था. शायद उन्हें लगा हो कि यह नाम काफी सेक्युलर हो गया है. इसलिए उन्होंने फिल्म का नाम भाईजान रख लिया. पर इस नाम से भी धर्म विशेष की गंध अनुभव होने लगी. बॉलीवुड के हिन्दुफोबिक रुझान को देखते हुए सोशल मीडिया पर जैसा ग़दर मचा हुआ था, उससे बॉलीवुड के भाईजान चकरा गए. फिल्म का टाइटल कभी ईद कभी दिवाली हो या भाईजान इस पर चक्कर लगाने लगे. निष्कर्ष निकला कि भाईजान को ही तोड़ दो. अब भाईजान, किसी का भाई किसी की जान बन गए थे. इसके साथ ही फिल्म के प्रदर्शन कि तिथि भी बदल दी गई. संभव है कि सलमान खान को अपने ईदी देने वाले दर्शकों पर भी अधिक भरोसा था. इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को ३० दिसम्बर २०२२ को प्रदर्शित करने के स्थान पर ईद २०२३ साप्ताहांत में प्रदर्शित करना उपयुक्त लगा.




सरदार की नक़ल है जवान ! - जो दर्शक २१ अक्टूबर को कार्ति की तमिल फिल्म सरदार देख चुके होंगे और जिन्हें शाहरुख़ खान की फिल्म जवान के बारे में जानकारी होगी, तो उन्हें इन दोनों फिल्मों में समानता दिखाई देगी. दोनों ही फ़िल्में स्पाई थ्रिलर फ़िल्में है. दोनों ही फिल्मों में क्रमशः कार्ति और शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिकाएं है. यह दोनों भूमिकाएं बाप बेटे की है. इन दोनों ही फिल्मो में बाप एजेंट या पुलिस वाला है, बेटा गैंगस्टर या देश विरोधी. फिल्म जवान के निर्देशक एटली भी तमिल फिल्म निर्देशक है. संभव है कि कहानी पर विचार करते समय कही सरदार के निर्देशक मित्रन के विचारों में टकराव पैदा हुआ होगा. मित्रन पर इससे पहले उनकी सुपर हीरो फिल्म हीरो की कहानी चुराने का आरोप लग चुका है. पता चला है कि एटली जल्द ही सरदार के निर्माताओं से बात करने वाले है.




सालार में पृथ्वीराज - केजीएफ़ फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक प्रशांत नील की प्रभास के साथ पहली अखिल भारतीय फिल्म सालार अगले साल सितम्बर में प्रदर्शित होगी. पर इस फिल्म का दर्शकों पर प्रभाव निरंतर बढ़ता चला जा रहा है. फिल्म के किसी पोस्टर के जारी होने या किसी स्टारकास्ट के शामिल होने से फिल्म पहले से अधिक चर्चित हो जाती है. बाप और बेटे के बीच टकराव पर इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में मलयालम फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन को भी शामिल कर लिया गया है. आज पृथ्वीराज के जन्मदिन पर इस आशय के पोस्टर के जारी होते ही, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. पृथ्वीराज ने रानी मुख़र्जी के साथ फिल्म अईया से हिंदी फिल्म में प्रवेश किया था. उन्होंने औरंगजेब और नाम शबाना जैसी हिंदी फिल्में भी की. निर्देशक के रूप में उनकी फिल्म लुसिफ़र बहुत चर्चित हुई थी. इसी फिल्म के तेलुगु संस्करण गॉड फादर में चिरजीवी के गॉड फादर के साथ सलमान खान की लम्बी मेहमान भूमिका थी. फिल्म सालार में पृथ्वीराज एक गैंगस्टर वरदराजा मन्नार की भूमिका में है. उनका फर्स्ट लुक पोस्टर बहुत प्रभावशाली प्रतीत होता है.

दिवाली में रोशन होते बॉलीवुड सितारे

पिछले दो महीनों में कुछ बड़ी हिंदी फिल्मों के बुरी तरह से असफल हो जाने के बाद भी बॉलीवुड की दो बड़े बजट की बड़े सितारों वाली फिल्में दिवाली के दौरान बॉक्स ऑफिस पर फड़ जमाये बैठी है. अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म राम सेतु का बजट १५० करोड़ के आसपास का है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जेक्वेलिन फर्नांडेज, नुसरत भरुचा और सत्यदेव प्रमुख भूमिकाओं में है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे है. इस फिल्म में अभिषेक शर्मा की अक्षय कुमार के नेतृत्व में पुरातत्वविदों की टीम राम सेतु की सच्चाई का पता लगाने भेजी जाती है. फिल्म के अंडरवाटर दृश्य विशेष महत्त्व वाले है. इन सभी दृश्यों को दमन और दीव में शूट किया गया है. बजट के लिहाज से, थैंक गॉड का ७० करोड़ का बजट राम सेतु का आधे से भी कम है. निर्देशक इन्द्रकुमार की कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह के साथ नोरा फतेही का आइटम नंबर दर्शकों को भा रहा है. थैंक गॉड की अधिकतर शूटिंग इंडोर और मुंबई में ही हुई है. राम सेतु और थैंक गॉड का एक ही दिन प्रदर्शित होना, बॉक्स ऑफिस पर टकराव को रोचक बना देता है. परन्तु, यह टकराव दोनों ही फिल्मों के कारोबार को प्रभावित भी कर सकता है.





तीन दशकों की दीवाली - इसमें कोई संदेह नहीं कि पिछले तीन दशकों से दिवाली का त्यौहार, बॉलीवुड की फिल्मों के लिए उपजाऊ बन गया है. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हो या शाहरुख़ खान या आमिर खान, दिवाली इनका पसंदीदा त्यौहार है. इन्ही की तरह अक्षय कुमार और अजय देवगन को भी दिवाली पर अपनी फिल्मों का प्रदर्शित किया जाना भाता है. जा सकता है कि यदि ईद में दर्शक सलमान खान को ईदी देते है तो दीवाली पर धमाके करने में शाहरुख खान शीर्ष पर हैं. जबसे दिवाली बॉक्स ऑफिस पर प्रकाश पर्व बना है, शाहरुख़ खान ने ही इसका सबसे अधिक फायदा उठा है. उनकी दिवाली पर बाजीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे,डॉन २, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, रा.वन, वीर जारा और जब तक है जान जैसी ११ फिल्में प्रदर्शित हुई है. इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारोबार करने का मौका भी मिला है. शाहरुख़ खान के बाद, अजय देवगन आते है, जिनकी जिगर, बेदर्दी, सुहाग, तेरा मेरा साथ रहे, गोलमाल रिटर्न्स, आल द बेस्ट, गोलमाल २, सन ऑफ़ सरदार, गोलमाल अगेन जैसी ९ फ़िल्में दिवाली पर प्रदर्शित हुई है. बाकी के सितारों में दिवाली में प्रदर्शित फिल्मों में हृथिक रोशन, आमिर खान और रणबीर कपूर की दो दो फिल्में तथा अक्षय कुमार और सलमान खान की सात सात फिल्में प्रदर्शित हुई है. अब यह बाद दूसरी है कि सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी.




बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा फिल्में - इसके बाद भी दीवाली में, बॉलीवुड की दो हिंदी फिल्मों के अतिरिक्त कन्नड़, तेलुगु, तमिल फिल्म उद्योग से भी नई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर लक्ष्मी को आकर्षित करना चाह रही है. जिस प्रकार से, पिछले दिनों में तेलुगु और कन्नड़ भाषा की कम बजट की कम जाने पहचाने चेहरों वाली फिल्मों कन्नड़ कान्तारा और तेलुगु कार्तिकेय २ को सफलता मिली है, उससे आशा की जानी चाहिए इनमे से कोई फिल्म हिंदी दर्शकों का ध्यान भी आपनी ओर खींच ले.




तेलुगु गंधादा गुडी - निर्देशक अमोघवर्ष जेएस की कन्नड़ फिल्म गंधादा गुडी, कन्नड़ फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार की अंतिम फिल्म है. कन्नड़ सुपरस्टार डॉक्टर राजकुमार के बेटे पुनीत का निधन इसी अक्टूबर में हृदयाघात से हो गया था. परन्तु, उस समय तक वह इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके थे. यह फिल्म पर्यावरण और पारिस्थितिक चिंता करने वाली फिल्म है. इस फिल्म मे पुनीत पर्यावरण की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहने वाले नायक बने है. यह फिल्म २८ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.




मलयालम पदावेत्तु - पदावेत्तु, मलयालम फिल्मों की परंपरा में जातीय राजनीतिक तेवर वाली फिल्म है. इस फिल्म में दलित जाति के दुनिया में अपना स्थान बनाने का संघर्ष निविन पौली, अदिति बालन, शम्मी तिलकन, शाइन टॉम चाको ने निर्देशक लिजू कृष्णा के निर्देशन में दिखाया गया है. यह लिजू की पहली फिल्म है.




हॉलीवुड से ब्लैक एडम - बॉलीवुड की फिल्मों की उपस्थिति में ड्वेन जॉनसन की सुपर हीरो फिल्म ब्लैक एडम सबसे अधिक दर्शकों को अपनी तरफ खींच सकती है. डीसी कॉमिक्स की यह फिल्म २०१९ की सुपर हीरो फिल्म शज़म की स्पिन ऑफ है. जहाँ, बॉलीवुड की फिल्में दिवाली के बाद २५ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है, वही ब्लैक एडम २० अक्टूबर को प्रारंभ वीकेंड में ही हिंदी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में दर्शकों के सामने होगी. ड्वेन की जिस प्रकार की पकड़ हिंदी दर्शकों पर है, कोई संदेह नहीं अगर यह राम सेतु और थैंक गॉड के कारोबार को प्रभावित कर जाए.




तमिल प्रिंस - अनुदेव निर्देशित तमिल फिल्म प्रिंस एक्शन रोमांस ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में एक स्कूल अध्यापक शिवकार्तिकेयन अपने स्कूल की विदेशी अध्यापिका से रोमांस करने लगता है. अब इन दोनों को अपनी शादी के लिए संघर्ष करना है. इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन की रोमांस यूक्रेन सुंदरी मारिया रयबोशाप्का बनी है. यह संगीतमय फिल्म २१ अक्टूबर को प्रदर्शित हो जायेगी.




मोहनलाल बने मॉन्स्टर - निर्देशक वैशाख की, २१ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म मॉन्स्टर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के कारण चर्चित हो रही है. दृश्यम सीरीज के मोहनलाल की फिल्म मॉन्स्टर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में मोहनलाल एक सिख पुलिस अधिकारी बने है.




कार्ति की सरदार- कार्ति की तमिल स्पाई थ्रिलर फिल्म जल्द ही बहुत चर्चित होने जा रही है. इस फिल्म में कार्ति की दोहरी भूमिका है. पोंनियिन सेल्वन १ में दर्शकों को अपने अभिनय से प्रभावित कर चुके कार्ति को इस फिल्म के द्वारा हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने का अवसर मिल सकता है.




घातक टकराव -हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं की फिल्मों के दिवाली के दौरान प्रदर्शित होते देखना दिलचस्प होगा. यह इसलिए कि पिछले कुछ समय से दक्षिण की फ़िल्में हिंदी बेल्ट में अपना सिक्का जमाये हुए है. हिंदी की कई बड़ी फिल्मों को दक्षिण की इन फिल्मों के कारण बॉक्स ऑफिस पर भारी हानि हुई है. बॉलीवुड फिल्मों की त्रासदी यह है कि दो बड़ी फिल्मों का टकराव हो रहा है. यह टकराव अधिकतर किसी एक फिल्म को हानि पहुंचाता है. 


Sunday, 23 October 2022

राष्ट्रीय सहारा २३ अक्टूबर २०२२

 



Wednesday, 19 October 2022

राम सेतु और थैंक गॉड पर भारी पड़ेगा ब्लैक एडम



Warner Bros. India का ड्वेन जॉनसन की सुपरहीरो फिल्म ब्लैक एडम को एक दिन पहले अर्थात कल २० अक्टूबर से प्रदर्शित किया जा रहा है. इस फिल्म को अंग्रेज़ी के अतिरिक्त तीन भारतीय भाषाओँ तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित किया जा रहा है. इसे एक चतुर प्रयास कहा जा सकता है.

 

इस सप्ताह से दिवाली का सप्ताह प्रारम्भ हो रहा है. हालाँकि, बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में थैंक गॉड और राम सेतु दिवाली के बाद २५ अक्टूबर से प्रदर्शित हो रही है. परन्तु, दक्षिण की अधिकतर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में २१ अक्टूबर से प्रदर्शित की जा रही है. इस लिहाज से हॉलीवुड का ब्लैक एडम एक कदम आगे है.

 

वास्तव में, हॉलीवुड फिल्में और अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने भारत में बड़ी संख्या में दर्शक बटोरें है. उनकी एक्शन फंतासी सुपरहीरो फ़िल्में भारतीय दर्शकों को विशेष पसंद है. इसलिए, ऐसा दर्शक दिवाली के बाद की प्रतीक्षा नहीं करेगा. वह सामान्य भारतीय दर्शकों से भिन्न सोच वाला है. ऐसे दर्शक २० अक्टूबर को सिनेमाघरों में अवश्य जाना चाहेंगे.

 

ब्लैक एडम को दिवाली पर्व के प्रारम्भ होने से एक दिन पहले प्रदर्शित किया जाना लाभदायक हो सकता है. ब्लैक एडम सुपरहीरो फिल्म होने के साथ साथ ड्वेन जॉनसन की भी फिल्म है. इस फिल्म में ड्वेन का साथ एल्डिस हॉज, नूह केन्टीनो, सराह शाही, मरवान कंजरी, आदि दे रहे है. दर्शकों को, फिल्म में पूर्व जेम्स बांड पियर्स ब्रोसनन डॉक्टर फैट की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म के निर्देशक जौमे कलेट- सेरा ने हाउस ऑफ़ वैक्स, रन आल नाईट, द कम्यूटर अरु जंगल क्रूज जैसी फ़िल्में बनाई है.

 

 ब्लैक एडम के प्रदर्शन के साथ अगर और यदि जुड़े हुए है. यदि ब्लैक एडम दर्शकों के बीच हिट हो गई तो थैंक गॉड और राम सेतु के सामने संकट खड़ा हो जायेगा. अपनी ओर छुट्टी के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ब्लैक एडम से २१ साबित होना होगा. अन्यथा, माउथ पब्लिसिटी वाले दर्शक डीसी कॉमिक्स के ब्लैक एडम  की तरफ खिसक जायेंगे.

Sunday, 16 October 2022

राष्ट्रीय सहारा १६ अक्टूबर २०२२